Top 58+ Brave Quotes In Hindi 2021 (साहस पर प्रसिद्ध उद्धरण )

Brave Quotes In Hindi: आज इस आर्टिकल में हमने आपको साहस पर कुछ बेहतरीन अनमोल उद्धरण बताएं हैं जो आपके जीवन में साहस लाने में मदद करेंगे। इस दुनिया में जितने भी बड़े कारनामे व इतिहास लिखे गये है वह सब साहस के कारण ही मुमकिन था और जिन्होंने यह साहस (Courage) दिखाया वे बहादुर व्यक्ति ही थे. 

हम सभी के जीवन में मुश्किलें पैदा होती हैं और कई प्रकार के कठिनाईयों से हो कर हमें गुज़ारना पड़ता है।  हमारे जीवन में भी कई बार ऐसे मौके आ जाते है जहाँ हमें पूरी हिम्मत (Courage) के साथ अपनी समस्याओ (Problems) व कठिन हालातो में साहस दिखाना पड़ता है.  

इस बात को याद रखना की मैं बहत जल्द मर जाऊँगा मुझे अपनी ज़िन्दगी के बड़े निर्णय लेने में सबसे ज्यादा मददगार होता है, अगर आपको हमारे कोट्स पसंद आये तो इनको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। 

Brave Quotes In Hindi

सफलता_अंतिम नहीं है, असफलता ‘घातक’ नहीं है: यह उसके मायने_समझने के लिए हिम्मत है। 

Brave Quotes In Hindi
Sahas Quotes In Hindi

तुम भी_कुछ भी करो उसे ”पूरा” करने के लिए हमेशा #हिम्मत की जरूरत पड़ेगी.

#प्राणों का मोह त्याग करना ”वीरता” का रहस्य है।

Brave Quotes In Hindi

साहसी बनो . मैंने #व्यापार में मंदी के कई दौर देखे हैं . हमेशा #अमेरिका इनसे और अधिक ”शक्तिशाली” और समृद्ध होकर निकला है . अपने #पूर्वजों की तरह बहादुर बनो . #विश्वास रखो ! आगे बढ़ो ! ||

Brave Quotes In Hindi
Courage Quotes In Hindi
#साहस का अर्थ यह नही_होता कि आप डरते नही है, 
साहस का ”अर्थ” यह होता हैं कि 
आप डर कि वजह से #रूकते नहीं हैं ।
यह भी पढ़े। 

Courageous Quotes In Hindi

यहां तक कि #बुद्धिमानी से जीनेवाले को ”मौत” से भी डर नहीं लगता है.

Courageous Quotes In Hindi

जो #बहादुर होता है उस से जीत_ज्यादा दिन तक ‘दूर’ नहीं रह सकती।

Courageous Quotes In Hindi

साहसी बनो, मैंने अपने #व्यापार में बहुत असफलताएँ देखी हैं। #बहादुर बनें, जैसे आपसे पहले आपके ”पिताजी” थे। भरोसा रखें और #आगे बढ़ते रहें। 

Courageous Quotes In Hindi

यह ”यकीन” करो की तुम यह कर सकते हो इतना #साहस बताता है की तुमने आधा ”रास्ता” पार कर लिया है.

Courageous Quotes In Hindi
Himmat Quotes In Hindi

सुरक्षित_दूरी पर होते हुए #बहादुर होना आसान है”

प्रसन्नता का #राज स्वतंत्रता है, #स्वतंत्रता का राज साहस है.

नसीब_हमेशा उसी का साथ देता है, जो #निडर रहता है। 

खुश_रहने का रहस्य है ‘स्वतंत्रता’… और #स्वतंत्र रहने का रहस्य है साहस.

Himmat Quotes In Hindi

वीरता_मारने में नहीं है, मरने में है; किसी की #प्रतिष्ठा बचाने में है, प्रतिष्ठा_गाँवाने में नहीं।

यदि_कोई अपना पूरा समय मुझमें_लगाता है और मेरी शरण में आता है तो उसे अपने #शरीर या आत्मा के लिए कोई भय नहीं होना चाहिए.

#मज़बूत बन, मेरे ”दिल” ने कहा; मैं एक सिपाही हूँ; मैंने इससे भी #बुरे मंजर देखे हैं”

सफलता_कभी अंतिम नहीं होती , विफलता कभी #घातक नहीं होती . जो मायने रखता है वो है ”साहस” .

बहादुरी वह #क्षमता है जो आधी ”मौत” तक डराती है . शूरवीर #मृत्यु के डर के बावजूद भी ठीक से #प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं।

उस ”शिक्षा” का क्या मोल है जो हमारे #अन्दर गलत को सही करने का ”जूनून” और निडरता न पैदा कर सके ?

Himmat Quotes In Hindi

साहस_असंभव स्थानों पर ”पाया” जाता है। 

वो लोग #खुश रहते हैं, जो अपने कार्य से #प्रेम करने का साहस रखते हैं। 

तुम्हारी_आँखें तुम्हारी आत्मा की “शक्ति” दिखाती हैं . |

शूरता एक #मांसपेशी की तरह है। उपोग करके ही हम इसे #बलवान बनाते हैं।

एक #योद्धा उसके हाथ में थामे हुए “शस्त्र” की वजह से नहीं अपितु अपनी #बहादुरी की वजह से जीतता है।

किसी के #द्वारा आपको गहरा ”प्रेम” किया जाना आपको #शक्ति देता है और किसी को गहरा #प्रेम करना आपको साहस देता है.

Courage Quotes In Hindi

Himmat Quotes In Hindi

#असफलताओं के बावजूद ”सफलता” के लिए वहीं प्रयास करते हैं जिनके_अंदर वीरता होती हैं.

मैंने ये_जाना है कि डर का ना होना ‘साहस’ नही है , बल्कि डर पर विजय पाना #साहस है. बहादुर वह नहीं है जो “भयभीत” नहीं होता , बल्कि वह है जो इस भय को_परास्त करता है.

यदि हमारे_अन्दर कोई भी प्रयास करने का #साहस नहीं होता तो ज़िन्दगी कैसी होती ?

#साहस यह जानना है कि किस बात से “डरना” नहीं हैं डरने के लिए नहीं_जानते हैं।

Himmat Quotes In Hindi

डर ”बुराई” की अपेक्षा से #उत्पन्न होने वाले दर्द है.

डर के बिना “साहस” की कल्पना भी नहीं कर_सकते.

“डर कहीं और नहीं, बस आपके #दिमाग में होता है।”

जिसे_जीत लिए जाने का ‘भय’ होता है उसकी हार #निश्चित होती है.

उद्देश्य और #दिशा के बिना प्रयास और “साहस” पर्याप्त नहीं हैं.

Himmat Quotes In Hindi
Courageous Quotes In Hindi

केवल_एक चीज है जो किसी #सपने का पूरा होना ”असंभव” बनाती है :

#साहस हमेशा दहाड़ता नहीं है। कभी-कभी “साहस” दिन के अंत में छोटी ‘आवाज़’ होती है जो कहती है कि मैं कल फिर से #कोशिश करूँगा।

अपने शत्रु का #सामना करने के लिए बहुत बहादुरी चाहिए, उतनी ही ‘बहादुरी’ आपको अपने मित्रों का #सामना करने के लिए चाहिए। 

आपका जीवन #महान हो इसके लिए आपका “विश्वास” आपके भय से बड़ा होना चाहिए

Courage Quotes In Hindi

#मुसीबतों में भागो मत, उसका ”सामना” करो।”

उनसे ‘मत’ डरिये जो बहस करते हैं बल्कि उनसे_डरिये जो ‘छल’ करते हैं.

“अगर सबकुछ_खोकर भी कुछ करने की #हिम्मत और सहस बाकि हो, तो ‘समज’ लो की तुमने कुछ भी नहीं खोया।”

डरपोक बुरे #वक़्त में रूककर उसके बीतने का “इंतज़ार” करते हैं वही साहसी व्यक्ति बुरे वक़्त में भी आगे_बढ़ने से नहीं कतराते हैं।

Courage Quotes In Hindi

साहस_सिर्फ आगे बढ़ने की ‘शक्ति’ नहीं है बल्कि यह ‘शक्ति’ न होने पर भी आगे बढ़ते जाना है.

#बुझदिल वो करते हैं जो उनसे ”दुनिया” करवाना चाहती है एवं साहसी वो करते है जो उनका #दिल और दिमाग कहता है।

उससे मत डरो जो “वास्तविक” नहीं है, ना कभी था ना कभी होगा.जो #वास्तविक है, वो हमेशा था और उसे कभी #नष्ट नहीं किया जा सकता.

वह एक “साहसिक” व्यक्ति है जो भाग खड़े नहीं होते, बल्कि वह अपने ‘जगह’ पर कायम रहते हैं और अपने #दुश्मन से निडरता के साथ लड़ते हैं। 

Sahas Quotes In Hindi

मैं उस #आदमी को पसंद करता हूँ जो ”झगड़ते” वक़्त मुस्कुराता है

काकेशियाई_पर्वतारोही कहते हैं कि क्षणभर और झेल लेने की #शक्ति का नाम बहादुरी है। –

‘आशा’ और विश्वास #साहस के बिना अधूरे हैं। 

बहादुर_मिठाइयों पर नहीं पलता, वह रोज़ अपना #दिल खाता है। –राल्फ वाल्डो एमर्सन

Sahas Quotes In Hindi
Brave Quotes In Hindi

किसी के #साहस के अनुपात में जीवन ”सिकुड़ता” या फैलता है।

केवल वे ही जो_बहुत दूर जाने का खतरा उठायेंगे #संभवतया जान पायेंगे कि कोई कितनी_दूर तक जा सकता है।

सच्चा “साहस” वही है जब कोई नहीं देख रहा हो, तो भी सही_चीजें करना।

किसी से गहरा_प्यार होना आपको ‘ताकत’ देता है, जबकि किसी से #गहराई से प्यार करना आपको हिम्मत देता है। 

आशा उन #लोगों के सपने में, ‘कल्पना’ में, और साहस में है जो सपने को #वास्तविकता बनाने की हिम्मत करते हैं।

Sahas Quotes In Hindi

”वीरता” धैर्य और कायरता के बीच_निवास करती है। 

साहस सभी “सद्गुणों” में सबसे बढ़कर है, क्योंकि यदि आपमें #साहस नहीं है, तो आपको दूसरे किसी भी “सद्गुण” का उपयोग करने का अवसर नहीं_मिल सकेगा।

साहसी व्यक्ति कभी भी ना “उम्मीद” नहीं होता वो हारने के बाद भी जीतने की #उम्मीद में प्रयास करता ही रहता है।

तो आपको हमारे Brave Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Courage Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment