Happy Birthday Mama Ji: नमस्कार दोस्तों हमारी जिंदगी में हर रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है जहां एक रिस्ता जो की हमारे माता-पिता हमारी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते होते हैं वहीं कुछ ऐसे रिश्ते भी हैं जो अपने आप में एक मीठा एहसासहोता है जैसे की इनमें से एक रिश्ता है हमारी मां का भाई जिसे हम मामा कहते हैं
और और उनका आज जन्मदिन इसीलिए आज हम उनके लिए Happy Birthday wishes for mamaji in hindi तैयार करके लाए हैं. और इस पोस्ट में हम आपको ऐसे स्टेटस (Shayari) और Image देंगे। जीने आप भेज कर उनके जन्मदिन को और भी स्पेसल बना देंगे। अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आती है. पोस्ट को आप जरूर से शेयर करे क्योंकी हमारे ब्लॉग पर और भी Wishes है। जैसे Birthday Wishes For Sister In Hindi आदि है
Happy Birthday Mama Ji
सूरज ने #रौशनी का जाम भेजा है…
चाँद ने अपनी “चाँदनी” से सलाम भेजा है…
ढेर सारी #मुबारक हो आपको आपका ये 🥗 जन्मदिन…
दिल 💕 के नरम_कोने से हमने ये #पैगाम भेजा है !!!
🥗 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🥗
 |
Happy Birthday Mama Ji |
आज_जो भी चाहो वो सब मिलेगा
दिल के चमन का हर_फूल खिलेगा
साल का हर #दिन खिशियों से मनाये
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
खुदा_बुरी निगाह से #बचाए आपको…
ज़िन्दगी चाँद_सितारों से सजाए आपको…
दुःख होता है क्या ये आप #भूल ही जाओ…
खुदा “ज़िन्दगी” मे इतना खुशियाँ दे आपको !
हैप्पी बर्थडे मामा जी
आपके_ऊपर सदा भगवान का #आशीर्वाद बना रहे।
आप जहां भी रहे, हमेशा खुश रहे।
मेरी तरफ से आपको “जन्मदिन” की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मामाजी।
अब सिर्फ #पार्टी का इंतजार है…???
चाँद_चांदनी लेकर आये
चिड़ियों ने गाना गए
फूलो ने हँस_हँस
#मुबारक हो तुम्हारा जन्म दिन आया !
हैप्पी बर्थडे मामा जी
 |
Happy Birthday Wishes Mama Ji |
में बहुत_खुश हूँ आपको मामा_जी के रूप में पाकर
हम रब से सदा आपकी, “तरक्की” की कामना करते है,
आपके जेसे #मामा जी , हमें बहुत कठिन फल से मिले,
जन्मदिन की शुभ कामनाये मामा जी
#ज़िंदगी की कुछ खास दुआए #लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ “नजराने” ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो #प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
#खुशियों से बिते हर दिन,
हर सुहानी ‘रात’ हो…
जिस तरफ पड़े आपके कदम
वहाँ पर #फूलों कि बरसात हो…
Wish you a very very Happy B’day…
#जन्मदिन का यह खास लम्हें_मुबारक हो आपको,
जीवन के नए_लक्ष्य मुबारक हो आपको…
खुशियां लेकर आई है यह “जिंदगी” आपके लिए जो आज…
उन सभी #खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको !
सूरज #रौशनी ले कर आया,
और “चिड़ियों” न गाना गाया,
फूलों ने हंस_हंस कर बोला,
मुबारक हो #तुम्हारा जन्मदिन आया….
#आसमान की “बुलंदियों” पर नाम हो आपका,
चांद की ‘धरती’ पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी_सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
“जन्मदिन की बहोत बहोत शुभकामनायें”
#खुशियों से भरी जिंदगी मिले आपको,,
चैन और “सुकून” के पल मिले आपको,,
कभी किसी दुख को #सहना ना पड़े आपको…
ऐसा “भविष्य” की जिंदगी मिले आपको…
🥗…हैप्पी बर्थडे…🥗
गुल ने #गुलशन से पैगाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से #सलाम भेजा है,
“आंखों” में देखे सारे ख्वाब पूरे हो
यही हमने दिल से “पैगाम” भेजा है।
‘जन्मदिन की बधाई हो मामाजी’
#सूरज ढेर सारी “रौशनी” ले कर आया,
सुंदर ‘चिड़ियों’ ने गाना गाया,
फूलों और #कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो आपका जन्मदिन आया….
“Happy Birthday Mamu”
#दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके_आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके #जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
“हैप्पी बर्थडे मामु”
Happy Birthday Mama Ji Shayari In Hindi
 |
Happy Birthday Mama Ji Quotes |
आप_सदैव स्वस्थ और प्रसन्न रहें।
भगवान आपको “दीर्घायु” दे।
आप हमेशा #समाज के प्रति अपने #कल्याणकारी रवैया को बरकरार रखें।
आपको जन्मदिन_की अशेष शुभकामनाएं।
हर राखी में #माँ को मामा जी का इंतजार
करते है हम सब उनको बहुत_प्यार
#मां जी आपको जन्मदिन की वधाई हो
मामा जी “खुशिया” के लाते है उपहार
#आसमान की बुलंदियों पर_नाम हो आपका,
चांद की #धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी_सी दुनिया में,
पर #ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…
#उगता हुआ 🌞 सूर्य किरणे दे आपको…
खिलता हुआ #गुलाब महक दे आपको…
हम आपको कुछ देने के ‘काबिल’ नहीं…
देने वाला तो खुदा है,
वो लम्बी “उमर” दे आपको !!!
#मामा जी की हर “ख्वाहिश” पूरी हो,
एक बड़ी सी ‘खुशिया’ की दुकान हो,
रब से #मांगे आप आसमान का तारा,
रब की तरफ़ से, आपका ‘पूरा’ आसमान हो,
उस_दिन खुदा ने भी #जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने #हाथों से बनाया होगा,
उसने भी “बहाये” होंगे आँसू…
जिस #दिन आपको धरती पर भेज कर,
खुद को अकेला_पाया होगा…
हम #अपना दिल झुका के #दिल से दुआ करते हैं
आपको “जिंदगी” भर खुशी देंगे,,
जब भी आपके #राह में अंधियारा आएगा,
आपके लिए “रोशनी” बनकर साथ रहेंगे..
जन्मदिन मुबारक हो मामा जी
आपको_अपने विशेष दिन पर #प्यार,
खुशी, खुशी, समृद्धि, स्वास्थ्य और
#धन की बहुत सारी शुभकामनाएं।
ये वो चीजें हैं जिनकी आपके “जन्मदिन” पर जरूरत होती है।
इस दिन को #मुस्कुराहट के साथ,
दिल को खुशी और बहुत कुछ के साथ भरें।
अंकल को “जन्मदिन” की शुभकामनाएं,
जो इस #दुनिया में सबसे ‘प्यारे’ व्यक्ति हैं।
“जन्मदिन मुबारक मामा जी”
#फूल खिलते रहें “ज़िंदगी” की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम_कदम पर मिले #खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही ‘दुआ’ बार-बार आपको!!
#सूरज ने रौशनी का जाम भेजा है…
चाँद ने अपनी “चाँदनी” से सलाम भेजा है…
ढेर सारी #मुबारक हो आपको आपका ये 🥗 जन्मदिन…
दिल 💕 के “नरम” कोने से हमने ये #पैगाम भेजा है !!!
🥗 जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🥗
 |
Birthday Wishes For Mama Ji |
फूल_खिलते रहें ज़िंदगी की राह में,
हँसी “चमकती” रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ‘खुशी’ की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार-बार आपको!!
#खूबसूरत दुआए भेजे है हमने
जन्मदिन की खास #फिजाये भेजी हमने
“मामाजी” रंग भर दे जो आपकी जिंदगी में
वह खूबसूरत मुबारक_बाद भेजी हमने
#ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ #नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में…..
आज वो #प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे
“खुशियों” से भरी जिंदगी #मिले आपको,
चैन और #सुकून के पल मिले आपको,
कभी किसी दुख को सहना ना पड़े आपको
ऐसा #भविष्य की जिंदगी मिले आपको !
 |
Happy Birthday Mama Ji Shayari In Hindi |
हर-लम्हा आपके हाथों पे #मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
“जिसके” साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
“Happy Birthday My Dear Mamaji”
तो आपको हमारे Happy Birthday Mama Ji कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Happy Birthday Wishes Mama Ji को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।