Ghatiya Log Quotes In Hindi – हेलो दोस्तों आप सब का स्वागत है दोस्तों आज हम इस पोस्ट मे घटिया लोग के बारे में बात करेंगे। तो सबसे पहले जान लेते है की घटिया लोग कैसे होते है, घटिया लोग वो होते है।
जिनको देखकर आपके मन में उनसे दूर भागने का विहार आता हो, और घटिया लोगो की पहचान उनकी नियत बता देती है। ऐसे ही कुछ घटिया लोगो के लिए हमने इस पोस्ट आपके लिए कुछ स्टेटस इन हिंदी लाया हूँ अगर आज आप भी उन धोखेबाजो Matlabi Log के लिए कुछ बेहतरीन शायरी ढूंढने आये है
तो आपका आगमन सही जगह पर हुआ है यहाँ आज आपको कुछ खतरनाक घटिया लोगो के लिये Quotes मिलेंगे। जिन्हे अपने Whatsapp एवं Facebook पर लगा कर उन्हें उनकी पहचान बता सको और उन लोगों का मुँह बंद करवा सको। तो चलिए आपको उन मतलबी लोगों से जुडी शायरी की तरफ लेकर चलते है।
Ghatiya Log Quotes In
Hindi
घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे
Ghatiya Log Quotes In |
एक गन्दा रिश्ता जिंदगी खराब कर देता है। एक घटिया इंसान बदनामी करा देता है।
कभी किसी को गालियां मत देना बेज़्जती उसकी नहीं चीजो़ की होगी। जो गिरा था वो गिरा सही घटिया होना उसकी फितरत होगी।
Ghatiya Log Quotes |
दोस्त बनकर जो धोखा दे, उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.
मुझको छोड़ने की वज़ह तो बता दे मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!
कुछ लोग इतने वाहियात और घटिया होते हैं…कि उन्हें हर शख़्स अपने जैसा ही नज़र आता हैं…!!
घटिया आदमी कब तक पहचान छुपायेगामरना तुझे भी है तू भी ऊपर जायेगामतलब के लिए कितनो को सताएगाघटिया इंसान कब तक तू खुद को बचाएगा।
ना समझ सके ना समझा सके ख़ुद की ही बाते ना दोहरा सके कहानी ही बत्तर थी घटिया थी के ख़ुद की कहानी ना बता सके
लिबास कितना भी कीमती हो। घटिया किरदार को छुपा नही सकता।
गलत लोग सभी की जिंदगी में आते हैं…लेकिन सीख हमेशा सही ही दे जाते हैं…!!
वो घटिया लोग होते हैं… जो ज़ख्मों पर नमक छिड़ते हैं अपनी तो आदत है… सीधे ज़ख्म देने की 😂
न #परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है, जिन्होंने हमें #सताया है और कोई नहीं वो झूठे #लोग हैं।
मतलब नहीं है अब मुझे इस जमाने से#गम भी नहीं किसी अपने के चले #जाने सेक्यूंकिभरोसा नहीं रहा अपनों के प्यार परक्यूंकि हस्ते है अपने अपनों की हार पर
जरा हमारी नजरो से भी देखो . . . कितनी घटिया हो तुम
सिर्फ तू #परवाह करने वाले की खोज करक्यूंकि #मतलबी तो खुद म खुद तेरे को #ढूंढ लेंगे है
कुछ घटिया लोगो ने प्यार को बदनाम कर रखा हैपवित्रता के बंधनो को तोड़ उसे नीलम कर रखा हैखुद के #मतलब के लिए उसे सरेआम #कर रखा है
#गंदी तेरी सोच है खुद को दिखाता तू #महान है,क्यों बनता है #जानवर तू भी एक इंसान# है…
Ghatiya Log
Ghatiya Log |
तेरे होने ना होने का ग़म तो नहीं, पर तेरी हरकतें आज भी effect कर जाती हैं:!?
कुछ #मतलबी लोग ना आते, तो जिंदगी इतनी बुरी# भी ना थी !! मैं सूरज के साथ रहकर भी #भूला नहीं अदब… लोग जुगनू# का साथ पाकर मगरूर हो गये…
कैसे #भरोसा करू गैरों के प्यार पर, यहाँ अपने ही मजा# लेते हैं अपनों की हार पर.
न जाने कैसी#नज़र लगी है ज़माने की अब वजह नहीं मिलती #मुस्कुराने की मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम# करे, जिसने जो बात करनी है #सर-ए-आम करे
घटिया है ये ईश्क- बिश्क… जो ठग लेता है हरेक को…
बडा घटिया हें ये आँसु कभी मेरी बात नहीं मानती। जब मे चाहती थी, तब आती नहीं पर अब मे नहीं चहती, फिर भी ये आ जाती। बिन् बुलाया मेहमान जेसी।
सिर्फ लिबाज़ ही महँगा हुआ हैजनाब, आदमी आज भी दो कौड़ी का है।।
एक बार के लिए दुश्मन को दोस्त समझनाइस घटिया दोस्त से अच्छा होगाक्यूंकि इतनी जख्म तो उसकी दुश्मनी नहीं मिलतेजितने जख्म तेरी दोस्ती ने मुझे दिए है
जैसे जैसे ज़िंदगी में बढ़ते गए, तुझसे भी घटिया लोग मिलते गए….
Ghatiya Log Status |
है क्या कोई तुम सा भी ? सोच ,हरकत और निगाहें सब घटिया !
धोखा देना तो तेरी फितर हैवो तो हम ही कमीने आशिक थेजो एक मतलबी से दिल लगा बैठे ……
घटिया शब्द सुनने को तो बहुत बार सुना था मैंने पर मतलब तब जाना जब वो भरी महफि़ल में इशारा हमारी तरफ कर के चले गए …..
बुरे #वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि जब ये आता है तब #मतलबी दोस्त दूर हो जाते है
घटिया सोच और घटिया लोग किसी को रास नहीं आते
घटिया तेरा सोच उससे घटिया तेरा औक़ात है । हैवानियत है तुझमें ना ही इंसानियत वाली बात है। जिस्म से खेलना और मासूमों को नोच के खाना, क्या यही तेरा हयात का फरहात है ।