Tiger Shayari: नमस्कार दोस्तों तो कैसे है आप लोग आशा करता हूँ की आप लोग ठीक होंगे। तो आज की जो हमरी पोस्ट है यानि की शायरियां वो है खूंखार मांसाहारी जंगल में रहने वाला एक “#Tiger” आपको बता दे की इस पशु का नाम है
जो की वैज्ञानिक द्वारा दिया गया है जिसे हम “पेंथेरा टिग्रिस” के नाम से भी जानते है टाइगर का शरीर लाल पीले सफेद रंग का मिश्रण है और शरीर पर काली पट्टियाँ भी देखने को मिलती है। आपको बता दें कि टाइगर (पेंथेरा टिग्रिस) भारत का राष्ट्रीय पशु भी है। इसके अलावा यह एक जंगल में रहने वाला एक मांसाहारी जीव भी है।
पूरे वर्ल्ड में टाइगर की संख्या लगभग 6 लाख से भी कम है। जिसमे की 4 लाख टाइगर भारत में पाए जाते हैं। आपको बता दें कि बाघों की 9 प्रजातियों में से 4 विलुप्त हो चुकी है। तो लगभग आप टाइगर के बारे में जान चुके है तो चलिए नीचे दि गयी शायरी को पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Tiger Shayari
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,इसलिए लोग “इज्जत” से नही मेरी #इजाजत से मिलते है।
Tiger Shayari |
“निराश” मत हो यार #समय खराब हो तो, “Tiger” का भी शिकार हो जाता है
बलि हमेशा बकरे कि दी जाती है Tiger कि नहीं।
टाइगर की ताकत सिर्फ़ टाइगर ही जानते है,कमजोर ही दूसरो की बात मानते है.
बड़ा खामोश मिजाज है मेरा गलती मत होने देना खुदसे दिमाग में उतरने पर किसके बाप की नहीं सुनता।
Tiger Quotes In Hindi |
इतिहास_गवाह है खबर हो या “कबर” खोदते #हमेशा अपने ही है।
में मतलबी नहीं जो साथ रहने वालो को धोका दे दू बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नहीं।
हम वो Tiger है जिनकी गुफा में लोगो के पेरो के आने के निशान है जाने के नहीं।
हमारी #खामोशी पर मत जाओ “राख” के नीचे अक्षर_आग दबी होती है।
जिंदगी उन्ही को खुशियाँ देती है,जो हमेशा खुल कर जीते है,ईमानदारी उन्हीं के अंदर मिलती है,जो असली चीते है.
Tiger Shayari Image
Tiger Status |
मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता हैपर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली टाइगर होता है.
झुण्ड में शिकार तो कुत्ते करते हैंTiger तो अकेला हीं सब पर भारी होता है.
जिंदगी उन्ही को खुशियाँ देती है,जो हमेशा खुल कर जीते है,ईमानदारी उन्हीं के अंदर मिलती है,जो असली चीते है.
जिन्दगी उन्हें ही खुशियां देती हैं, जो हर लम्हें को खुलकर जीते हैं।
चुनाव तो जंगल में भी हो सकते हैं,साहब लेकिन शेर के सामने खड़ा होने वाला कोई उम्मीदवार नहीं हैं।
अगर #Tiger की तरह जीना हैं तो सबसे पहले उसकी तरह_निडर बनना सीखो।
#Tiger कितना भी बूढ़ा क्यूं ना हो जाए पर कभी_कुत्तों का #शिकार नहीं करेगा
टाइगर भी शिकार बन जाता है,जब शिकारी इंसान बन जाता है.
माना जिन्दगी में कुछ ज्यादा पाया नही मैंने,पर ख़ुद की_जमीर गिराकर, #महल उठाया नही मैंने.
कुत्ते कितना भी भौंके, कोई फ़रक नहीं पड़ता,लेकीन शेर की एक दहाड़ से पुरा जंगल शांत हो जाता हैं।
Tiger की तरह #दहाड़ कर आगे बढ़ तू हर #मुश्किल का सामना करता जा तू, गिर भी जा तो #Tiger की तरह उठकर हारी हुई “बाजी” को पलटकर रखदे तू।
Tiger Status In Hindi |
बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं,इसलिए लोग इज्जत से नही,मेरी इजाजत से मिलते है।
टाइगर भी शिकार बन जाता है,जब शिकारी इंसान बन जाता है.
खुले #मैदान में हो या फिर बन्द #पिंजरे में हो, शेर_शेर होता हैं आज भी तुम्हारी #औकात नहीं, मेरे ‘मैदान’ में उतरने की।
Tiger Shayari Image |
अपने हौसले को हद से ज्यादा बढ़ाया है,तब अंदर के #टाइगर को “जिन्दा” कर पाया है।