Top 25+ Busy Shayari in hindi | Best Busy Shayari with image

Busy Shayari:- दोस्तों भाग दौड़ भरी जिदंगी में आज कल हर कोई बिजी है. इसलिए हम आपको यहां दिल को छू लेने वाली हिंदी शायरी पढ़ना पसंद आएगा. हम Busy Sad Shayari In Hindi के माध्यम से आपके लिए लाएं है

कुछ दिल को छू जाने वाली Busy Shayari In Hindi. जिसे पढ़कर आपकों काफी खुशी होगी. साथ ही आपकों यह भी अहसास होगा कि, हम लोग आजकल कितने बिजी हो गए है, कि अपनों के लिए समय ही नहीं बचा है. 

मुझे उम्मीद है कि आपको यह Busy Person Shayari का कलेक्शन पसंद आयगा. यह शायरी आप अपने मित्र, अपने परिवारजनो के लिये उपयोग कर सकते है. 

हमने यह पर Busy Love Shayari In Hindi का भी ध्यान रखते हुए इस शेरो शायरी हिंदी में पोस्ट की है, विशेष रूप से शायरी प्रेमियों के लिए. आप इन हिंदी शायरी को व्हाट्सएप स्टेटस या फेसबुक आदि पर शेयर कर सकते हैं.

Busy Shayari

मौका मिला तो, हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे,
अभी मोहब्बत में बिजी हूँ, हमें कोई दूर नहीं कर सकता..!

Busy Shayari

आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया
और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया.

न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम,
फिर किन गलियों में आज हो गुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है,
बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम…..

यह भी पढ़े। 
Business Shayari
Block Shayari
Best Shayari On School Life In Hindi
Smoking Status In Hindi

Busy Shayari

Busy ना हों, तब भी सबके लिए सर्व सुलभ मत हो जाइये साहब
वरना हर गुजरते दिन के साथ अपनी अहमियत खोते जायेंगे.

Busy Shayari

मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए,
जो मुझसे नफरत करते हैं,
मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ,
जो मुझे प्यार करते हैं ..

Busy Shayari
Busy Shayari

जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं

थोडा सा व्यस्त क्या हुआ,
 ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है …..
किस्मत ने भी खूब गेम खेली है मेरे साथ,
जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए…

Busy Shayari In Hindi

Busy Shayari In Hindi

में थोडा व्यस्त क्या हो गया,प्रेम का सूरज अस्त हो गया …..


Busy Shayari In Hindi

मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी रोया एक दिन बोला बन्दा तू ठीक है
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ .

Busy Shayari In Hindi

जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बनाता है
तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है.

काश तुझ पर भी लागू होता,
सूचना का अधिकार,
ऐ-जिन्दगी ………..!
मुझे तुझसे कई, सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी….

Busy Shayari In Hindi

मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं
ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है.

Busy Shayari In Hindi

कहने को तो कई अपने थे मेरे ,
पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में ,
उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये,
मेरे लिए मेरे बुरे समय में …..

Busy Shayari In Hindi

वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये,
की गमो को दूर रखना भूल गये ..

Busy Love Shayari In Hindi

Busy Love Shayari In Hindi

जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने,
व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में,
बेखबर इसके मकसद से….

Busy Love Shayari In Hindi

उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ
फ़िर मेने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ

Busy Love Shayari In Hindi
Busy Shayari Love  In Hindi

घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए,
की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए ……

Busy Sad Shayari In Hindi

इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो…….!!
अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो……!!
वह हमेशा आप के लिए वक्त जरूर निकालेगा

Busy Sad Shayari In Hindi

Busy Sad Shayari In Hindi

व्यस्त हम भी होते हे साहब, बस दिल को परवाह होती हे आपकी,
हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं, बस दिल को खबर है आपकी….

Busy Sad Shayari In Hindi

आजकल हर कोई Busy है,
लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है….
जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं.

Busy Sad Shayari In Hindi
Busy Sad Shayari In Hindi

कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है,
दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है,
कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर,
मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है …

Busy Person Shayari

Busy Person Shayari

वक्त आता है तो बदल जाती है हर सूरत…
चाँद भी तो हमेशा अधूरा नहीं रहता.

Busy Person Shayari

जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं,
व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं…

Busy Person Shayari

बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त थोड़ा
सा अपनो को देना बड़ी बात है….

Busy Person Shayari
Busy Person Shayari

आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता हूँ में,
अब हर बात खुद से ही कहता हूँ में …..
सब कहते हे बहुत व्यस्त हूँ में,
पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ में …..

Busy Person Shayari

इतना बिजी कोई नहीं होता,
सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है!¡!¡

तो आपको हमारे Busy Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Busy Love Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment