Tiranga Shayari
#लाल और हरे को एक पट्टे में रहने दो
मेरे हिंदुस्तान# को तिरंगे# सा रहने दो ।
#कश्मीर में सर्दी नहीं होती, मुंबई में #गर्मी में नहीं होती,
हम भी घर जाके हर #त्यौहार मनाते,
अगर हमारे #जिस्म में यह वर्दी नहीं होती..
#भगवा और हरा जब दोनों #शांति(सफेद) से
मिलजुल कर रहें तब जा कर #तिरंगा बनता है।
अगर तिरंगा सम्भालने की #औकात ना हो तो
#26 जनवरी को तिरंगा ना खरीदें क्योंकि
#27 जनवरी को रोड पर पड़ा तिरंगा अच्छा नहीं लगता है।
यह भी पढ़े।
Desh Bhakti Shayari
Army Shayari
Gym Workout Status In Hindi
Big Brother Quotes In Hindi
#अस्तित्व हूं आजा़दी का, हूं प्रतीक #स्वतंत्र आबादी का,
ना जाने कितने इतिहास समेटे बैठा हूं ,
मेरे #अफसानो को गौर से पढ़ो ,
में स्वतंत्र भारत में गर्व से #खड़ा तिरंगा हूं,
ये आन तिरंगा है
ये शान तिरंगा है
अरमान तिरंगा है
अभिमान तिरंगा है
मेरी जान तिंरगा है
Indian Flag Shayari
अगर अपनी #माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के #मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर “गीदड़” कहलाता है
जिद पे आ जाए , तो रुख मोड़ दे तूफानों के .!
तुमने तेवर नही देखे , अभी ‘तिरंगे’ के दीवानों के ..!! “
#शहीदों का कफन हूं, शहादत -ए -वतन हूं,
तीन रंगों में रंगा अमन हूं, #शहादत की आग में जला हूं,
आजादी के #असफ़ार में बड़ी दूर तलक चला हूं,
#सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे #दिल में है
देखना है ज़ोर कितना #बाज़ू-ए-क़ातिल में है
देश की #हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम #सामना करेंगे
आजाद हैं और #आजाद ही रहेंगें
“जय हिन्द” !!
गली – गली में हम #तिरंगा लहराएगें,
आजादी का #पर्व हम शान से मनाएगें।
Indian Flag With Shayari
है अमन की पहचान यह मेरा देश का झंडा,
लहराए आसमान पर यह भारत का तिरंगा।
सो गये जो ओढ़ तिरंगा,
भारत माँ की गोद मे,
होंगे ऐसे वीर पैदा फिर,
सी माँ की कोख में…!!.
नई #कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की,
#अम्बर में लहराए तिरंगा खुश्बू #हिन्दुस्तान की.
#मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा
मरूं तो तिरंगा# कफन हो मेरा
#चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी #आजादी खैरात में
#लहराएंगे अब तिरंगा हम सब सारे #आसमान पर,
भारत का ही होगा नाम# सबकी जुबान पर।
ले लेंगें हम उनकी जान,
जो आंख उठायेगा #हिंदुस्तान पर।।
Shayari On Indian Flag In Hindi
#लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल #फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
#तब ही तो देश आजाद# हुआ ||
सारे जहाँ से अच्छा ‘हिन्दोस्ताँ’ हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये #गुलसिताँ हमारा
जो लड़ा था #सिपाहियों की तरह
ऐसा भारत में कोई Eबादशाह ना हुआ
रूह तो हो गयी थी तंन से जुदा
हाथ ‘तलवार’ से जुदा ना हुआ..
#इंडियन होने पर करिए गर्व
मिलके मनाएं Eलोकतंत्र का पर्व
देश के #दुश्मनों को मिल के हराओ
घर घर पर ‘तिरंगा’ लहराओ
“यह हिन्द जय भारत”
अपनी जान को हम #वतन के नाम कर देंगे,
‘स्वतंत्र’ देश का नाम रौशन कर देंगे।
जब कोई इस देश पर #आंख उठायेगा तो,
हम उसका काम तमाम कर देंगे।।
Tirange Par Shayari
आन देश की ओर #शान देश की
देश की हम सब संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा हुआ #तिरंगा
यह हम सब की पहचान हैं।
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर।
तिरंगें से लिपटकर बदन
कई लोग आज भी आते हैं।
तब जाके हमलोग यू ही नहीं
इस आजादी को मनाते हैं।।
#दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन ‘दुश्मनों’ को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
#भारत माँ के सम्मान को बचा लो
कपड़ा नहीं है मात्र वो एक छोटा सा मेरे #दोस्त,
लाखों की #कुर्बानी ने उस तिरंगे को सींचा है।
#मुझे तन चाहिए न धन चाहिए,
बस अमन से भरा ये #वतन चाहिए,
जब तक जिंदा रहूँ इस #मात्रभूमि के…
लहराएगा अब #तिरंगा सारे आसमान पर
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर
ले लेंगे उसकी जान या #खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख #हिन्दुस्तान पर
Indian Flag Status In Hindi
#खुशनसीब होते हैं वो लोग
जो इस देश पर #कुर्बान होते हैं
जान देके भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करते हैं सलाम उन देश #प्रेमियों को
जिनके कारन इस #तिरंगे का मान होता है
#दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा #रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
इतनी सी बात हवाओ# को बताये रखना
#रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने #दिल में बसाए रखना
#कुछ नशा तिरंगे की आन है
कुछ नशा #मातृभूमि की शान का है
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान# की शान का है
तिरंगा भी सोचता होगा फहराया कम…
और लपेटा ज्यादा जाता हूँ…!!
लिपट कर #बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं…
यूं ही नहीं दोस्तों हम #आजादी मनाते हैं!!!
अब तक जिसका# खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है
जो देश के काम ना आये वो बेकार# जवानी है
“बोलो भारत माता की जय”
आओ #झुक कर करें सलाम उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
कितने #खुशनसीब हैं वो लोग
जिनका खून वतन के काम आता हैं
Tiranga Shayari With Image
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
कोई वर्दी नहीं जंचती, वसन अच्छा नहीं लगता ।
सितारा साथ हो अगर, कफन अच्छा नहीं लगता ।।
दुनियां के अजनबी हैं हम, इन रंग बिरंगो से।
तिरंगा साथ ना हो तो, वतन अच्छा नहीं लगता।।
अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश
पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.
आओ #देश का सम्मान करें ,
शहीदों की शहादत याद करें ,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान हम ‘हिंदुस्थानी’ अपने हाथ धरें .
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करे !
इतनी सी बात हवाओ को बताये रखना
#रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना
लहू देकर की है जिसकी #हिफाजत हमने
ऐसे तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
#शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर #मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
गूंज रहा हैं इस दुनियां में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा है #आसमान में देश का सितारा।
आजादी के दिन हम सब मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे #तिरंगा यह हमारा।।
#मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस #मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना
रौशनी होगी #चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर की है जिसकी #हिफाजत हमने
ऐसे #तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना
सो गए जो ओढ़ के #तिरंगा,
मां के गोद में।
होगें पैदा फिर से,
इस #भारत मां के कोख में।।
Tiranga Par Shayari
आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, #बरसाओ अंगारा
#हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
खूब बहती है, अमन की गंगा बहने दो…
मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो…
लाल हरे रंग में ना बाटो हमको…
मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो
कभी ‘सनम’ को छोड़ के देख लेना,
कभी #शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है #वतन जैसा यारो,
मेरी तरह देश से कभी इश्क# करके देख लेना..
#लहराएगा तिरंगा अब नीले आसमान पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे #उसकी जान या दे देंगे…
तिरंगा है आन मेरी
#तिरंगा ही है मेरी शान
तिरंगा रहे सदा ऊंचा हमारा#
तिरंगे से है #धरती महान मेरी
#आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा
तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ #अंगारा
#हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा
यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा
#आज़ादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी ज़रूरत# पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई #आंच ना आने देंगे |
तेरे साथ चलूँ, तेरे साथ रूकूँ, #तेरे साथ जीऊँ, तेरे साथ मरूँ,
तू उठता रहे हर पल ऊँचा🇮🇳 चाहे मैं सौ-सौ बार गीरूँ।।
तिरंगे का जुनून रूह में इस कदर बस गया
जहाँ भी देखा #सैल्यूट के लिए हाथ# खुद ही उठ गया