Best 120+ Struggle Quotes In Hindi (संघर्ष पर अनमोल सुविचार)

Struggle Quotes in Hindi: (संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार) – संघर्ष किये बिना हम कुछ भी नहीं पा सकते है। मंजिल को पाने के लिए संघर्ष उतना ही जरूरी है जितना हमे जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन की जरूरत होती है। 

आज के दिन में इन्टरनेट पर Life Struggle Quotes in Hindi और Sangharsh Status Hindi का बहुत ज्यादा डिमांड है खासकर की उन लोगों के लिए जो अपने जीवन में व्यक्तिगत परिवर्तन लाना चाहते हैं। संघर्ष हमे अपनी मंजिल तक पहुंचता है। सफलता के लिए हर किसी इंसान को अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ता है। जरूरी नहीं की लोग सफलता के लिए ही संघर्ष करें कुछ लोग अपने स्वास्थ्य के मुश्किलों से भी संघर्ष कर कर के लड़ के बाहर निकलना चाहते हैं। 
 
और ऐसे में कुछ जीवन संघर्ष पर उद्धरण हर किसी को प्रेरणा देती है आगे बढ़ने के लिए और मन में अच्छे विचारों को उत्पन्न करने के लिएैं। कुछ लोग अपने शिक्षा के क्षेत्र में सफल होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तो आज हम इसी पर कुछ ऐसे कथन सुविचार संघर्ष पर सर्वश्रेष्ठ अनमोल सुविचार और कोट्स Struggle thoughts in Hindi लेकर आये है।

Struggle Life Quotes In Hindi

बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है

Struggle Life Quotes In Hindi
Struggle Life Quotes In Hindi

“सफलता के लिए संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए संघर्ष करना और भी #मुश्किल है।”

एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

Sangharsh Status  Hindi
Sangharsh Status In Hindi

लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?

Also Read:
Sangharsh Status  Hindi

संघर्ष हमारा चरित्र बनाता है और चरित्र यह करता है कि हम क्या बनेंगे.

Sangharsh Status  Hindi
Quotes On Struggle In Hindi

एक पल के लिए भी यह मत सोचो की आप कमजोर हो.
हम सभी के अन्दर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.

Sangharsh Status  Hindi

यहाँ सतत #संघर्ष विफलता,
कोलाहल का यहाँ राज है,
अन्धकार में दौड़ लग रही,
मतवाला यह सब समाज है.

Sangharsh Status In Hindi

इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा  है.

Sangharsh Status In Hindi
Sangharsh Status  Hindi

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।

#संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में #दुनिया उसके साथ होती है,
जब-जब जग उस पर हंसा है,
तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…

 
Sangharsh Status In Hindi

दूर तक चलने के लिए लिए अपने क़दमों से ज़ंजीर हटा दीजिए और कभी चलते हुए ध्यान न भटके इसीलिए अपने मुँह पर ताला लगा दीजिए।

Sangharsh Status In Hindi

जब भी आप कुछ हासिल करना चाहते हों,
अपनी आखें खुली रखिये, ध्यान दें,
पक्का कर लें क्या जो चाहते थे ये वही है।

“ज़िन्दगी एक संघर्ष है। लेकिन नज़ारा शानदार है।”

Quotes On Struggle In Hindi
Life Struggle Status In Hindi

जीवन में गिरना भी अच्छा है
औकात का पता चलता है
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है

बिना #संघर्ष शादी एक बिना पके घड़े की तरह है. वह आसानी से बन जाता है पर समय की कसौटी पर खरा नहीं उतरता.

Quotes On Struggle In Hindi

कभी #संघर्ष को ऐसे पढ़कर देखिये,
“संग+हर्ष” बस फिर #दुनिया बदल जाएगी…

“जहाँ संघर्ष नहीं है, वहां शक्ति नहीं है।”

Quotes On Struggle In Hindi
Struggling Quotes In Hindi

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।

आप तब कुछ नहीं कर पाते जब आप खुद को उनकी नज़रों से देखने लगते हैं जो सोचते हैं की आप कुछ नहीं कर सकते।

Struggling Quotes In Hindi

काम करो और संघर्ष करो परन्तु कभी किसी
ऐसी बुरे को पसंद मत करो जिसे तुम बदल नहीं सकते.

जिंदगी जीना आसान नहीं होता , बिना #संघर्ष के कोई महान नहीं होता, जब तक ना पड़े हथौड़े की चोट , पत्थर भी भगवान नहीं होता ।।।

Struggling Quotes In Hindi

सोच अच्छी होनी चाहिए
क्यूंकि नजर का इलाज तो
मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

अब आदत सी हो गई है. समाज के बंधनों की, परंपराओं के बेडियो की, कल्पनाओं के तिरस्कार की, स्त्री के #संघर्ष की. हाँ!! मौन हूं मैं, ना समाज की परंपराएं बदलि, ना कल्पनाओं का संघर्ष समाप्त हुआ. हाँ!! सच पुछो तो, अब आदत सी हो गई है,

Struggling Quotes In Hindi
Life Struggle Quotes In Hindi

#संघर्ष करने वाले को जरूर मिलता है,
#मेहनत का फल और समस्या का हल.

संघर्ष के इस मोड़ पर… जो थाम रही ना हाथ तू… सितारे चमकेंगे अपने किसी दिन… पर अफसोस, रहेगी ना साथ तू…

Struggling Quotes In Hindi

सफलता पाने के लिए संघर्ष करना कठिन है
लेकिन जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है.

कभी समस्या तो कभी समाधान है #जिन्दगी कभी सम्मान तो कभी बलिदान है #जिन्दगी संघर्ष, विघ्न, जिम्मेवारियाँ यही तो खूबसूरती है जीवन की क्योंकि कभी उच्च शिखर तो कभी गहरी ढलान हैं #जिन्दगी…

Life Struggle Quotes In Hindi
Quotes On Struggle In Life In Hindi

जितनी भारी # की ज़ंजीरें आपके क़दमों में बंधी रहेंगी
इनके उतरने पर आपकी #उड़ान उतनी ऊँची होगी।

जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो

Life Struggle Quotes In Hindi

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है

काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो .

Life
Struggle Status In Hindi

Life Struggle Quotes In Hindi
Struggle Quotes In Hindi With Images

सैर कर #दुनिया की गाफिल जिंदगानी फिर कहाँ
जिंदगानी गर रही तो #नौजवानी फिर कहाँ

वक्त की साजिशों में उलझा छोटा सा एक ख़्वाब हूँ, बिखरा नहीं हूँ, थोड़ा सब्र तो करो, बस हालातों में गिरफ़्तार हूँ, लाज़्मीं है मेरा हर रोज समाचार की सुर्खियों में समा जाना, सड़कों पर #संघर्ष करता राष्ट्र का जो सम्मान हूँ !

पूरे संसार में #ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए म

Life Struggle Quotes In Hindi

ना संघर्ष ना #तकलीफ,
तो क्या क्या मजाW है जीने में,
बड़े-बड़े #तूफ़ान थम जाते है
जब आग लगी हो #सीने में.

अपने सपनो को पाने के लिए पीछे पड़ना बहुत #मुश्किल है
लेकिन उन सपनो को भूल जाना और भी #मुश्किल है.

जो #व्यक्ति #संघर्ष की ज़मीन पर ऐड़ी रगड़ कर मंज़िल तक पहुँचता है वह कभी घमंड के बादलों पर सवार नहीं होता।

Quotes On Struggle In Life In Hindi
Real Life Struggle Quotes In Hindi

संघर्ष करना ही हमे जीने की कला को सीखता है।

बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है।
हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं।

जीवन के #संघर्ष में
टूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,
ऐ #जिन्दगी तेरी ठोकरों से
मैं निखरा भी हूँ.

Quotes On Struggle In Life In Hindi

ऐ दोस्त, तेरे #जिन्दगी की राह में संघर्ष आयेगा,
ख़ुशी तब मिलेगी जब लड़कर आगे बढ़ जायेगा.

“#संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो।”

अगर आप किसी का अपमान कर रहे हैं
तो वास्तव में आप अपना सम्मान खो रहे हैं

Quotes On Struggle In Life In Hindi
Quotes
On Struggle 

जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
#जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .

अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो
बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा

अपने जीवन को इतना महान बना दीजिए की आपकी जीवनी सुन कर दूसरे लोगों को महान कार्य करने की प्रेरणा मिले।

Struggle Quotes In Hindi With Images

#संघर्ष करने वाला #व्यक्ति कुछ सीखे या न सीखे,
पर गम होते हुए भी #मुस्कुराना सीख जाता है.

हार मानने से बेहतर है की आप अपनी गलतियां मान ले जिस से अगली कोशिश में आपके सफल होने के आसार बढ़ जाएंगे।

पानी हैं मंजिलें तो राहों का होना ही होगा
कुछ पाने के लिए #जिन्दगी में कुछ तो खोना ही होगा,
बिना #संघर्ष किसे मिलती है #कामयाबी यहाँ
तब तलक तो #जिन्दगी का बोझ ढोना ही होगा।

Struggle Quotes In Hindi With Images

किसी भी #मुश्किल को उसके बनाये गए
लेवल पर हल नहीं किया जा सकता,
उस मुसीबत को उस लेवल से ऊपर
उठने पर ही हल किया जा सकता है।

जिन्होंने आपका #संघर्ष देखा है सिर्फ वही आपकी #कामयाबी
की कीमत जानते है औरों के लिए आपकेवल भाग्यशाली #व्यक्ति हैं

कुदरत का ये खेल पुराना है
हर एक को जीवन का मूल्य चुकाना है,

Struggle Quotes In Hindi With Images
Sangharsh Status 

अगर #मेहनत को अपनी आदत बना लो
तो यकीनन #कामयाबी आपके कदम चूमेगी।

कोई धकेल रहा है, तो कोई कर रहा है #संघर्ष
जन्म से शुरू हुए इस सफ़र को मौत तक पहुँचाना है।

जब लगने लगे की इस मुसीबत का कोई हल नहीं है तो हल को खोजना बंद करें और अपने मष्तिष्क के पिटारे से अपना हल निकालें।

Struggle Quotes In Hindi With Images

बिना #संघर्ष के विकास नहीं हो सकता है .

जीवन का अर्थ केवल #संघर्ष में है .
#जीत या हार भगवान् के हाथ में है .
इसलिए चलो #संघर्ष का जश्न मनाएं .

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
#संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दृश्य आएगा,
डटे रहना मैदान में चाहे कितना भी शोर हो
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

Struggle Motivational Quotes In Hindi

Real Life Struggle Quotes In Hindi
Life
Struggle Status 

जीवन में इतना तो #संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का #आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का #उदाहरण न देना पड़े!

Sangharsh Status In Hindi

#ईश्वर ने आपके #संघर्ष का इनाम तय कर रखा है परन्तु मुसीबतों के कष्ट सहने वाले #व्यक्ति को ही यह इनाम मिलेगा जो कष्ट से पीछा छुड़ा लेंगे उन्हें खाली हाथ ही रहना पड़ेगा।

जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है.

#संघर्ष की राहों में कठिनाइयां तो आएँगी
जीवन का सच यही हमें बतायेंगी,
बढाते रहना कदम सब कुछ सहते हुए
एक दिन ये #जिन्दगी खुशियों से सज जाएगी।

#संघर्ष इनता बड़ा हो कि कोई कहानी बन जायें,
निराश #व्यक्ति भी पढ़े, तो #संघर्ष की राह पर चले.

सभी जीवों में केवल इंसान ही पैसा कमाता है
और कितनी अजीब बात है कि
कोई जीव कभी भूखा नहीं मरता और
इंसान का कभी पेट नहीं भरता

सफलता के लिए #संघर्ष करना कठिन है
पर जीने के लिए #संघर्ष करना और भी #मुश्किल है .

चलना पड़ता है अंगारों पर इतिहास रचाने को
बिना ताकत झोंके तो एक जर्रा भी हिल नहीं सकता,
संघर्ष ही दिलाता है एक इंसान को मुकाम उसका
बिन #मेहनत के कोई फल मिल नहीं सकता।

अपने जीवन मे #नकारात्मक लोगों को जगह मत दो, क्योंकि यह लोग ना खुद आगे बढ़ेंगे और ना ही आपको आगे बढ़ने देंगे

हर ठोकर आपको दर्द देती है, हर दर्द आपको सीख देता है हर सीख आपके भीतर एक अच्छा बदलाव लाती है जिस से ज़िन्दगी पूरी तरह से बदल जाती है।

अगर हम बिना किसी बाधा के हमारे जीवन से गुज़रना चाहते थे, तो हम अपंग होंगे। हम उतना मजबूत नहीं होंगे जितना हम कर सकते थे। हर अवसर को मौका दें, अफसोस के लिए कोई जगह न छोड़ें।

#संघर्ष करते हुए मत घबराना दोस्तों
क्योंकि #संघर्ष के दौरान हीइंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तोसारी #दुनिया साथ होती है

#संघर्ष की कीमत #जिन्दगी से कुछ ज्यादा नहीं,
मगर इससे जो हासिल होता है
शायद तुम्हें उसका अंदाजा नहीं।

#जिन्दगी में #कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई ताकत और #शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है। #कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो।

ताकत #संघर्ष से आता है। जब आप अपने संघर्षों को मजबूत, बेहतर, बुद्धिमान बनने के अवसर के रूप में देखना सीखते हैं, तो आपकी सोच ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता’ से बदलती हूं ‘मुझे यह करना चाहिए।’

#थक कर बैठ गया हूँ, अभी हारा नही हूँ मैं,
मुझ पर तरस मत खाओ, कोई #बेचारा नही हूँ मैं.

हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी को अपने उच्च विचारों से जीने के संघर्ष में प्रोत्साहित करें और यह कोशिश करे यह विचार सत्य के अधिक नजदीक हो.

जब  आप अपने साथी  के  साथ  #संघर्ष  करते  हैं तो  दरअसल  आप खुद से #संघर्ष  कर  रहे  होते  हैं. हर एक गलती जो आप उनमे देखते हैं कहीं न कहीं आपकी  किसी अस्वीकृत कमजोरी  को छूती है.

#संघर्ष वो आहार है जिससे बदलाव आता है, और #संघर्ष से सबसे अधिक लाभ उठाने का समय तब है जब वो ठीक आपके सामने हो.

#संघर्ष इस बात  का  प्रमाण  है कि  आप  अभी  जीते  नहीं  गए  हैं , कि आप  आत्मसमर्पण  करने  से  इनकार  करते  हैं , कि #जीत  अभी  भी  संभव  है , और  ये  कि आप आगे बढ़  रहे  हैं

बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर लुढ़कता हुआ नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है| इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए!

जितना  कठिन  #संघर्ष  होता  है  #जीत  उतनी  ही  शानदार  होती  है . आत्म -ज्ञान  के  लिए  बहुत  #संघर्ष  करना  पड़ता  है .

#संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में #तजुर्बा और ख़ुशी।

यूँ ही नहीं रोशन हुआ है चारों ओर नाम मेरा
जल रही है एक आग जो मैंने अपने #सीने में जलायी थी,
दिन-रात #सहेज कर रखी मैंने उस आग की जलन
उसी जलन में किये #संघर्ष ने मुझे मेरी पहचान दिलाई थी।

एक रेस का #घोडा जो लगातार 1 सेकंड ज्यादा तेज़ दौड़ता है दुसरे घोड़ों से उसका #मूल्य अन्य घोड़ों से लाखों #डोलर ज्यादा होता है। कभी भी दुसरे स्थान पर #समझौता ना करें।

#ईश्वर ने #व्यक्ति को इतना सक्षम बनाया है की वह खुद ही सफलता प्राप्त कर सके फिर भी #व्यक्ति #ईश्वर से बिना #मेहनत के ही भीख मांगना# ज्यादा पसंद करता है।

बीते समय के लिए मत रोइए , वो चला गया , और भविष्य की #चिंता करना छोड़ो क्यूंकि वो अभी आया ही नहीं है , #वर्तमान में जियो , इसे सुन्दर बनाओ

लक्ष्य से लौटने का कोई फायदा नहीं होता क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप अपने लक्ष्य तक पहुँच सकते है।

Struggle Quotes In Hindi With Images

किसी और के साथ अपने #संघर्ष की तुलना मत करो। दूसरों की सफलता से निराश न हों। अपना रास्ता बनाओ और कभी हार मत मानो

मुसीबतों# से तुम जितना दूर भागोगे वह उतनी ही #तुम्हारे करीब आती रहेगी, मगर जिस दिन आप मुसीबतों# पर मात करने जाओगे वह उतनी ही तुमसे दूर# भागने लगेगी।

बदलाव अनिवार्यता के पहियों पर रोल करता हुआ
नहीं आता बल्कि निरंतर #संघर्ष से आता है .
इसलिए हमें अपनी पीठ सीधी कर अपनी स्वतंत्रता के लिए काम करना चाहिए .

छोटे बीज को पता था कि बढ़ने के लिए,
इसे गंदगी में गिरा दिया जाना आवश्यक है,
अंधेरे में ढंका और प्रकाश तक पहुंचने के लिए #संघर्ष।

वो क्या पा लेंगे अपने #ख्वाबों का आसमान
जिनकी# हद बस जमीन तक सीमित है,
यूँ ही नहीं #मिल जाते ऐश और आराम #जिन्दगी में
#संघर्ष ही #कामयाबी की होती कीमत है।

आपको पता नहीं है इस #दुनिया में मुद्दा क्या है? हर किसी #व्यक्ति को अपनी मुसीबत के हल के लिए किसी जादू का इंतज़ार होता है, और हर कोई इंसान जादू को #विश्वास करने से मना करते हैं।

ऐसा करो जिससे न प्राणों में कहीं जड़ता रहे।
जो है जहाँ चुपचाप अपने आप से लड़ता रहे।
जो भी परिस्थितियाँ मिलें काँटे चुभें कलियाँ खिलें
हारे नहीं इंसान, है जीवन का संदेश यही।
सच हम नहीं, सच तुम नहीं सच है महज़ संघर्ष ही।
जगदीश गुप्त

#संघर्ष वह भोजन है जिससे बदलाव आता है
और #संघर्ष से सबसे ज्यादा फायदा उठाने का समय तब है
जब वो ठीक आपके सामने हो

#पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली #महिलाओं के बिना कोई #संघर्ष कभी सफल नहीं हो सकता।

जो मुस्कुरा# रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके #पाँव में छाला होगा,
बिना #संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो #उजाला होगा.

जागती #आँखों के सपने भी जब सोते हुए सताने लगें
बावरा मन भी उन्हीं ख्यालों# में वक़्त बिताने लगे,
तो जरूरत होती है #संघर्ष कर उन ख्वाबों को
हकीकत में हासिल करने की
इस से पहले की वो सभी एक-एक कर
हमारा साथ #छोड़ जाने लगें।

शायद# मेरे लिए यह काम आसान हो, परन्तु मैं इसे बड़ी #आसानी से कर दूं तो आप इसे ज्यादा सम्मानित नहीं करेंगे जितना की तब जब मैं यह #नाटक करूँ की यह काम करने में मुझे कितना #संघर्ष करना पड़ा.

#संघर्ष करने वाले #व्यक्ति कभी भी आराम करने की नहीं सोचते, वे हमेशा प्लान करते हैं ज्यादा से ज्यादा #संघर्ष करने की आराम के बिना क्योंकि वे जानते हैं – समय का कोई छुट्टी दिन नहीं होता।

हमारा #कर्त्तव्य है कि हम  सभी  को  अपने  उच्चतम विचारों  के  अनुरूप  जीने  के  #संघर्ष  में प्रोत्साहित  करें  और  साथ  ही  ये   प्रयास  करें  कि ये  विचार  जितना  संभव  हो  #सत्य के निकट  हों .

#पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है तब #उसका कोई अस्तित्व नहीं होता
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है तो #मोती की तरह चमकती है
आपको भी जीवन में ऐसा #मुकाम हासिल करना है जहाँ मोती# की तरह चमको
क्योंकि भीड़# में पहचान दब जाती है

#भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो #रास्ता आसान होता है, लेकिन यह जरुरी नहीं की #भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चले। इसलिए आप अपने रास्ते# खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता।

#बत्तख पानी के ऊपर कितने चिकने और शांत# तरीके से तैरती है, पर, पानी के अन्दर बिना #आराम के वह अपना पैर हिलती है .. हमारे #संघर्ष के साथ किसी भी चीज की #तुलना नहीं की जा सकती।

हो सकता है मेरे  लिए  काम  #आसान  हो , लेकिन  अगर  मैं  इसे  बड़ी  आसानी  से  कर  दूं  तो  आप  इसे  उतना  नहीं  सराहेंगे  जितना  की  तब  सराहेंगे  जब  मैं  ये  नाटक  करूँ  की आपकी  #मदद  करने  में  मुझे  कितना  #संघर्ष  करना  पद  रहा  है .

जितना अधिक आप #खुद को ठीक करने और प्यार# करने के लिए #संघर्ष कर चुके हैं, उतनी ही #प्रेरणादायक आपकी कहानी दूसरों के लिए होगी जब आप #जीत, जागरूकता और सम्मान से भरे दूसरे #पक्ष से बाहर आ जाएंगे। हार मत मानो। आज आपका #संघर्ष कल आपके ज्ञान का स्रोत है।

छाता बारिश” नहीं रोक सकता परन्तु बारिश” में खड़े रहने का हौसला” अवश्य देता है उसी तरह #आत्मविश्वास”सफलता की #गारन्टी” तो नहीं,परन्तु सफलता” के लिए #संघर्ष करने की प्रेरणा”अवश्य देता है.

आप  लोगों  को  #संघर्ष  की  ज़रुरत  के  बारे  में  बता  सकते  हैं , लेकिन  जब  #कमजोरों  को  ये  दिखना  शुरू  हो  जाता  है  कि वो  हकीकत#   में  एक  बदलाव  ला  सकते  हैं  तो  कुछ  भी  उनकी  #आग  नहीं  बुझा  सकता .

बिता हुआ कल जा चूका है। आने वाला कल अभी नहीं आया है। हमारे पास बस आज का दिन है। चलो शुरुवात करते हैं। – मदर टेरेसा

तो आपको हमारे Struggle Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Sangharsh Status In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment