Best 40+ Smile Quotes In Hindi – मुस्कुराहट पर अनमोल विचार

Smile quotes in hindi : खाश आपके लिए हँसी एक ऊपर वाले का एक हसीन तोफा है। जिसे मनुष्य हस्ता हुआ बहुत ही प्यारा लगता है और हशने से वह अपने सारी परेशानी कुछ समय के लिए भूल जाता है। 

इसी लिए हम आपके लिए आज smile quotes in hindi with images लेकर आये है  जिसे आपके जीवन में ख़ुशी के साथ-साथ हमें जवान भी बनाये रखता है, इसलिए हमें जब भी मौका मिले तो हँसी-मजाक कर लेना चाहिए, और साथ  हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए कि चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे, तो आइये जानते है, muskurahat quotes पर अनमोल विचार करते है।
 
  
smile quotes with images
 

तुम्हारी #मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी #तमन्ना है हमारी

 
muskurahat quotes in hindi
 


3मुस्कुराना
हर किसी के बस का नहीं है #मुस्कुरा वही सकता है जो दिल का अमीर हो!

 
 

आप #Smile नही करोंगी तो,
मेरी Smile# बुरा मान जाएँगी.

Also Read:

love quotes in hindi

 “मुस्कान दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा है।”
“हंसना आपको आपकी समस्याओं से ऊँचा उठाता है।”
“अपनी मुस्कान से दूसरों को खुशी देने की कला सीखें।”
“मुस्कान सबसे अच्छी सजा है जीवन की।” 
“एक मुस्कान दूसरे के चेहरे की सबसे खूबसूरत चिंता है।”
 

जिन्दगी# मे सबसे बडा घनवान इंसान वो होता हे,
जो दुसारो को अपनी #SMILE देकार,
उसका दिल #जीत लेता हे,

 
 
muskurahat quotes in hindi
Smile quotes in hindi

मुस्कुराना# एक ऐसा उपहार हैजो बिना मोल के भी #अनमोल है,
इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता,
और पाने वाला #निहाल हो जाता है!

तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी….

क़ुर्बान हो जाऊं #मुस्कराहट पे तुम्हारे,
या इसे देखकर जीने का एक #बहाना ढूंढ लूं

“अगर आप मुस्कान नहीं दे सकते, तो कभी किसी से उम्मीद मत रखें।” 
“मुस्कान करो, क्योंकि आपकी मुस्कान किसी का दिल जीत सकती है।” 
“मुस्कान से आपकी जिंदगी का आकार बदल जाएगा।” 
“मुस्कान एक आदत नहीं, बल्कि एक चमत्कार है।” 
Smile quotes in hindi

चलो मुस्कुराने की वजह ढुंढते हैं,
तुम हमें ढुंढो.. हम तुम्हे ढुंढते हैं..!

Attitude होने से कुछ नही होता, Smile ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

 
Smile quotes in hindi

दृढ़ व्यक्ति वे हैं, जो दूसरों की खुशी के लिए मुस्कुरा सकते हैं.

 

जरा मुस्कुरा के देखो,
दुनिया हँसती नजर आएगी!

“मुस्कान से जगह-जगह चमक उठेगी।” 
“मुस्कान की खुशबू हर जगह महकाएगी।” 
“मुस्कान उन्हें दे जो आपसे बदला नहीं लेना चाहते हैं।”
“मुस्कान दूसरों के साथ आपकी ताल्लुक को मजबूत बनाती है।” 
“मुस्कान एक अनमोल दान है जिसे देने में खोयें नहीं, बल्कि पाएँ गए हैं।”
“मुस्कान का चमकता हुआ चेहरा जीवन में चमत्कार लाता है।”
 
Smile quotes in hindi

क्या लूटेगा जमाना #खुशियो को हमारी, हम तो खुद अपनी #खुशिया दुसरो पर लुटाकर जीते है

 
Smile quotes in hindi

#Attitude होने से कुछ नही होता, Smile# ऐसी दो के लोगों का दिल जीत ले.

Smile Quotes In Hindi 

खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
केजिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे.

 
Smile quotes in hindi

जिन्दगी में हर दम हँसते रहो, हँसना जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस अंदाज में जिओ कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं.

 
 
 

जिन्दगी से जो लम्हा मिले उसे चुरा लो,
जिन्दगी प्यार से अपनी सजा लो,
जिन्दगी यूँ ही गुजर जायेगी,
बस कभी ख़ुद हँसों तो कभी रोते हुए को हँसा लो.

 
 
 

ना कोई राह आसान चाहिए, ना ही हमें कोई पहचान चाहिए,
एक ही चीज माँगते हैं रोज भगवान् से अपनों के चेहरे पे हर पल प्यारी से मुस्कान चाहिए.

 
 
Smile quotes in hindi
Smile Quotes In Hindi
 

हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपकीतो खुदा आपको उससे दुगनी मुस्कान दे.

 
Smile quotes in hindi

क़भी चुपके से मुस्कुरा कर देखना,
दिल पर लगे पहरे हटा कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना.

 
 
smile quotes in hindi with images
 

आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश कर दे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये.

 
 
smile quotes in hindi with images
 

आपके होंठो की हसी हमें जिन्दा रहने की वजह देती है.

 
Smile quotes in hindi

दिल की गहराई में क्यों गम छुपाते रहें,
चार दिन की जिंदगी में सदा मुस्कुराते रहें.

“मुस्कान देकर आप दूसरों की जिंदगी में संचार कर सकते हैं।” 
“मुस्कान से दूसरों को राहत मिलती है और आपको खुशी।” 
“जब आप मुस्कान करते हैं, तो पूरी दुनिया आपके साथ हंसती है।” 
“मुस्कान से आप खुद को और अधिक सुंदर बना सकते हैं।”
“मुस्कान से आप दुनिया को अपनी सबसे अच्छी संदेश दे सकते हैं।”
 
smile quotes in hindi with images

मस्त नजरों से देख लेना था,
अगर तमन्ना थी आजमाने की,
हम तो बेहोश यूँ ही हो जातेक्या जरूरत थी मुस्कुराने की.

 
 
muskurahat quotes in hindi
 

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.

 

Smile Quotes In Hindi

 
muskurahat quotes in hindi

कितना कुछ जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया उदासी के बारे में.

 
muskurahat quotes in hindi

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो,
और जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये,
किसी और चीज की जरुरत नहीं है!

 

 

तो आपको हमारे Smile quotes in hindi with images कैसे लगे। आशा करता हु आपको इन Smile quotes को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे follow करे हमारे instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।  को छोडो, मुस्कुराहट को अपनाओ.

 

Leave a Comment