आप हो या आपका दोस्त यह दिन उनके जीवन में बहुत मायने रखता है. क्यूंकि दोस्तों शादी से पहले सबसे जरूरी होता है कार्ड को सभी रेलशनशिप लोगो को बाँटना और उससे भी जरूरी होता है,

उस Invitation कार्ड पर Beautiful शायरी लिखवाना, इसलिए अगर आप भी कोई शादी कार्ड वाली शायरी देख रहे है, तो आप बिलकुल सही जगह आये है, विश करिए विवाह के अवसर पर अपनों को इन बेहतरीन शादी शायरी, Shadi Shayari, Shadi Ki Shayari, Shadi Ki Shayari In Hindi, Shadi Mubarak Shayari, Shadi Card Shayari, Shadi Ki Badhai Message In Hindi से उम्मीद करते है दोस्तों का यह शायरी कलेक्शन आपकों रास आएगा
Shadi Shayari
गंगा की आंचल से सुर-सरिता की धार रहे,
सफल रहे यह जोड़ी जब तक ऐ संसार रहे…!
आप दोनों के जीवन ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ, बस खुशियों का संसार रहे…!!!
खुशियों की देखो आई है बहार
विवाह का प्रसंग आया है व्दार
झूमो नाचो गाओ खुशियां मनाओ
बना बनी पर अपना प्यार लुटाओ।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
सात जन्मों का बंधन है, इन्हें बनाए रखना
मस्त रहों, अपनें परिवार को खुश बनाए रखना
यह भी पढ़े।
ᐅ Gam Bhari Shayari
ᐅ Tareef Shayari For Beautiful Girl
ᐅ I Hate You Shayari
ख़ुश है दूल्हा, खुश हैं दुल्हन,
नया है रिश्ता, नया हैं जीवन,
करते हैं हम शुभ कामना,
शादी करके सुखी हो आपका जीवन…
Shadi Ki Shayari
हमारे अंगना में गूंज रही है मधूर शहनाई।
रुपल”, “मयूर” के मंगल परिणय की शुभ घड़ी है आई …
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार,
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार..!
बांध लगन का धागा , उबटन हल्दी चन्दन का,
तेल चढाकर होगा पूरण, काज तेल पूजन का…!
हैप्पी हो तुमको यह शादी तुम्हारी,
सदा सुखी रहो तुम दुआ है हमारी,
तुम्हारे क़दम चूमे यह दुनिया सारी,
सदा खुश रहो तुम ये दुआ है हमारी…
![]() |
Shadi Ki Shayari
|
सर पे तेरे सजा है सेहरा
बाराती है तैयार पेहन के सूट बूट
सजी धजी घोड़ी , न चले आप बिन
मुबारक हो आप को , शादी का यह दिन
एक दूजे का हर पलं अब से एक दूजे की भरपाई हो,
जीवनं भर ऐसे साथ रहों दों जिस्मं इक परछाई हो…
Shadi Ki Shayari In Hindi
पूूडी खा के रसगुल्ले खाके कॉफ़ी पीके जाना जी
मामा जी की शादी में पक्का पक्का आना जी..!
![]() |
Shadi Ki Shayari In Hindi
|
दो दिल मिले, 2 मिले वंश मिले, सपनों ने श्रृंगार किया
दोनों परिवारों ने संग चलने का स्वीकार किया
दूर कहीं बागों से भँवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा संदेस साथ लाया है
बज रहे हैं ढोल और गूँज रही शहनाइयां
शादी है आज आपकी आपको हो लाख बधाइयाँ
बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
कोल्डड्रिंक पियेंगे पॉपकोर्न खायेंगे
बुआ की शादी में धूम मचाएंगे…!
Shadi Mubarak Shayari
खुशी से झूम उठे हैं हम आज फिर से जब
पता चला हमें के शादी हो रही तुमसे
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
चूड़ी हमेशा खनकती रहे
![]() |
Shadi Mubarak Shayari
|
करबद्ध भाव विभोर कर रहे मनुहार
रजत यामिनी की शादी में आना सपरिवार..!
आपकी जोड़ी सलामत रहे,
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये,
आपको शादी की हार्दिक शुभकामनाएं…
नसीब से शादी हो गई आपकी आज
अब से व्यस्त हो जाएगे आप नई खुशियों के साथ !!
Shadi Card Shayari
यादो की एक टोलीं लेकर
हम यहीं सोचां करतें हैं
शादी करकें भुल न जाना
हम अर्जं यहीं करते हैं
![]() |
Shadi Card Shayari
|
तारों की बारात है, खुशियों की सौगात है,
आज मेरे यार की शादी वाली रात है,
दुआ है मेरी सलामत रहे जिंदगी भर ये रिश्ता,
आपको शादी की लख-लख बधाइयां…!
मिलन है दो परिवारों का रस्म है खुशी मनाने।
का हमें तो इंतजार है बस आपके आने का…!
हर लड़के की ज़िन्दगी में एक ऐसी लड़की जरूर होती है
जिससे वो प्यार तो बहुत करता है पर शादी नही कर सकता
तेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे
तेरे हाथों की मेहँदी महकती रहे
तेरे जोड़े की रौनक सलामत रहे
तेरी चूड़ी हमेशा खनकती रहे