Reality Life Quotes In Hindi: दोस्तों इस दुनिया और जिन्दगी की सच्चाई यही है, यहा हर कोई अपने मतलब के लिए ही एक दुसरे को याद करते है शायद आपको कभी मौका न मिला हो। पर यह बात सच है की हम बहुत सारे झूठ लेकर अपने साथ चलते हैं हम अपनी ज़िन्दगी के मक़सद को समझ कर अपने लक्ष्य प्राप्ति क्र लिए जी जान लगा देंगे।
पढने से हमें जिन्दगी के सचाई के बारे में पता चलता हैं कुछ ऐसी भी बातें होती है जो यूनिवर्सल ट्रुथ होती हैं इसका मतलब कुछ ऐसी बात जो पूरी दुनिया में सचाई हो जिसे कभी झुठलाया नहीं जा सके| दोस्तों इन सब बातो का एक ही मतलब निकलता है की अपनो के साथ समय व्यतीत कीजिए, अच्छे कार्य कीजिए, रिश्तों को बेहतर बनाईए, अपने विचारों को साफ रखिए और जिंदगी खूबसूरती से व्यतीत कीजिए।
पर दोस्तों आपको भी पता होगा आजकल एक अच्छी लाईफ जीना कितना मुश्किल होता है अगर आपने इन अनमोल विचारों को अपने जीवन में अमल किया तो निश्चित ही आपका जीवन बेहतर हो बनेगा। तो दोस्तों अभी पढ़ना शुरू कीजिए इन कोट्स को और एक अच्छे जीवन का संकल्प लीजिए, और अगर ये लाईफ कोट्स आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। जो हर कोई आपको बताना नही चाहता है। हम आशा करते है की आपको ये सभी Deep Reality Of Life Quotes In Hindi तथा Life Reality Motivational Quotes In Hindi आपको जरुर ही पसंद आयेंगे।
Reality Life Quotes In Hindi
#गुमनामी के अँधेरे वहां ख़त्म हो जाते हैं जहाँ “काबिलियत” के चिराग रोशन रहते हैं।
हमे सफल होने के लिए ”वक़्त” मिलता है,पर हम वह वक़्त सफलता के बाद क्या होगा यह_सोचने में लगा देते हैं।
उम्र बीत जाती है ”बाप” की बेटे के लिए और बड़ा होते ही ”बेटा” कहता है अब मैं अपने लिए जीना चाहता हूँ।
#किस्मत की तो बात ही मत कीजिये साहब आप ये बहुत_बदलती है, लेकिन में जिन्दगी के उन लोगो का क्या जो “किस्मत” को भी कभी कभी शर्मिंदा कर देते है।
ज़िन्दगी में #कामियाब होने के लिए एक बात हमेशा याद रखना “कामियाबी” पहचान बढ़ने से नहीं पहचान बनाने से मिलती है।
Deep Reality Of Life Quotes In Hindi |
पूरा दिन हम_खुद को Busy रखकर गुजार देते हैपर इस ”दिल” का क्या करे, जो रात की #तन्हाई में मुझे सोने नहीं देता।
लोग पैसा कमाने के लिए पहले अपना शरीर_खराब करता है फिर ”शरीर” ठीक करने के लिए पैसा_खराब करता है।
ज़रा #संभाल कर रखा कीजिए अपने “ज़ख्मों” को, आज कल लोग मरहम और #महरूम में फ़र्क़ नहीं करते।
वो #खूबसूरत दिन जब दोस्तों के संग_बैठा करते थे, खुशियां ज्यादा और गम कम #बांटा करते थे।
जब आप खुद पर #भरोसा करते है तब ये आपकी ताकत_बन जाता है लेकिन जब आप खुद के #बजाय दुसरो पर भरोसा करते है तब आप और भी ‘कमजोर’ होते जाते है।
कड़वा है #मगर सच है जनाब अपने_कब पराए, और पराए अपने कब_बन जाते है पता ही नहीं लगता।
अरसे हो गए ”उस” अरसे को जब चार दोस्त मिल कर चार_बातें किया करते थे।
कम्बख्त प्यार भी उतना ही #वक़्त तक रहता है जब तक ”तुम्हारे” अंदर हो।
सच है पर #कड़वा है तुम रिश्ते चाहे कितने ही अच्छे से ”निभा” लो पर सब के सगे नहीं बन सकते।
अगर_आप हर समस्याओं और #कठिनाइयों,का ज़िम्मेदार ”दूसरो’ को ही मानते रहेंगे,आप अपनी खुद की #समस्याओं और”कठिनाइयों” को दूर नहीं कर सकते।
अच्छे ”समय” मे खड़े लोगो को कभी भी अपना_ना माने,अपने वो है जो बुरे से बुरे_वक़्त मे भी आपका साथ ना छोड़े।
Life Reality Motivational Quotes In Hindi |
तेवर नहीं मानो ”कपड़े” हैं जैसे ज़रुरत के #हिसाब से बदल जाते हैं।
जो #सीखना चाहते हैं वो अपने अंदर खामियां_ढूंढते हैं, और जो नाकामियाब होते हैं वो दूसरों के ”अंदर” खामियां ढूंढते हैं।
रिश्ते को बनाए रखने में ”मेहनत” दोनों ने की थी बस #फ़र्क़ इतना था की हमने दिल लगा रखा था और उन्होंने ”दिमाग” लगा रखा था।
घाव लगे ”फिर” भी दिखाना मत लोग आएँगे_मरहम के बहाने पर ज़ख्मों पर #नमक लगा कर जाएंगे।
#गलतियां तो होती ही है सीखने में, बिना “लड़खड़ाए” कोई चलना नहीं सीखता।
हारने से #हार नहीं होती उस से तो सीख और #तजुर्बा मिलता है अपितु हार तो हार मान_जाने से होती है।
हार मान ले ये भी_कोई बात है आप ही बता दीजिये अरे अपनो से मिले ”धोखे” को भुला दे इस जिन्दगी में भला आप ही बता_दीजिये कि ये भी कोई बात है।
अचानक निकले_आंसुओं की वजह कभी कभी #जुबान से भी बयां नहीं होती।
Deep Reality Of Life Quotes In Hindi
कभी_मन नहीं मिलता ,तो कभी कोई मन से_नहीं मिलता।
बातें बनाना ”बंद” कीजिए और ज़िन्दगी बनाना #आरम्भ कीजिए।
जिनके “जीवन” का कोई मक़सद नहीं होता उनके अच्छे #मुकद्दा का कोई फायदा नहीं होता।
#सकारात्मक सोच वालों को कोई ज़हर नहीं मार सकता, और #नकारात्मक सोच वालों को कोई दवा_ठीक नहीं कर सकती।
माँ-बाप के दिल में “औलाद” के लिए प्यार ही इतना होता है की वो #बच्चे की गलतियों का क़सूर भी अपनी ‘परवरिश’ को देते हैं।
जीवन में हमारा_अधिक समय “मैं, मेरा और हम” #समझने में बीत जाता है
“आशा” और “विश्वास” कभी गलत नही होतेबस ये हम पर #निर्भर करता है किहमने आशा किससे कीऔर “विश्वास” किस पर किया।
#हिम्मत हर कोई देता है मेरे दोस्त लेकिन जब साथ_देने की बारी आती है तब सभी के सभी अपने हाथ_खड़े कर देते है।
ज़िंदगी एक #सफर है इसे जबरदस्ती नहीं,बल्कि ”जबरदस्त” तरीके से जिए।
अगर #जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ”ताकत” बन जाती है,और वही ”भरोसा” दूसरो पर हो तो ”कमज़ोरी” बन जाती है।
लोग_खुद को नहीं बदलना चाहते हैं पर #किस्मत से उम्मीद रखते हैं…जब #खुद को ही नहीं बदलेंगे तो “किस्मत” कैसे बदलेगा।
मेहनत इतनी #ख़ामोशी से कर मेरे दोस्त की जब तुझको_सफलता मिले तब आपके जीवन के वो लोग भी शोर मचा दे जो सिर्फ कभी_मतलब के लिए अपनी आवाजे निकालते थे।
आँखे चाहे जितनी_मर्ज़ी तेज़ हो कौन अपना और कौन पराया यह तो सिर्फ वक़्त का #चश्मा दिखता है।
जीवन में कई ”उतार” चढ़ाव आते रहते हैं और उनसे #सीखना ही सबसे अच्छा है
कर लेना प्यार ”दिल” से कोई हर्ज़ नहीं बस किसी को #ऊपर वाले से ऊपर रखने की गलती मत करना।
हर किसी से #उम्मीद रखना आपको दुःख के अलावा कुछ नही दे सकता है, इसलिए खुद पर “भरोसा” कीजिये यही आपकी मजबूती बनाते है।
कामयाब लोग “मुश्किलों” से लड़कर आगे बढ़ते हैं और सफलता के नये #इतिहास लिख देते हैं।
सच_बात तो यह है की किसी का भी साथ_आपके साथ हो पर सफलता तो अपने# दम पर ही लेनी पड़ती है।
ज़िन्दगी की “सच्चाई” यही है कि#ठोकर लगने पर ही इंसान चलना_सीखता है।।
कुछ ऐसा कर ”दिखाओ” की दुनिया आप को कोसे नहीं अपितु #किताबों में खोजे।
मुश्किलें आती है #जिन्दगी में तो आने दीजिये क्योकि कम से कम ये उन ”मतलबी” लोगो से तो लाख गुना बेहतर है जो सिर्फ अपना_मतलब आने पर अपनी शकले दिखाते है।
लोगों ने #हमारे बारे में बेवजह गलत ”फेहमी” पाल रखी है या फिर शायद हमने ही चुप रह कर #गन्दी आदत डाल रखी है।
Reality Of Life Quotes In Hindi |
अगर लोग आपके “खिलाफ” है तो ये खुश होने की बात है,क्योंकि #गरीब सोच वाले किसी को आगे बढ़ते हुए ”देख” नहीं सकते।
आज कल ऐसा_दौर चल रहा है जिनके लिए दिल से दुआ #निकलती है उनके दिल से हमारे लिए गाली आती है।
#विशवास वह शाश्त्र है जो विनाश नहीं ”विकास” करता है।
अंधेरे को “हटाने” में वक्त बर्बाद मत करिए #बल्कि दिये को जलाने में वक्त लगाइए,दूसरों को नीचा_दिखाने में नही,खुद को ऊंचा #उठाने में वक्त लगाइए..
ज़िन्दगी हर ”समय” आपसे बात करती हैबस इससे सुनने की #ज़रूरत है।
जिसे #आपका कदर नहीं हैं ना,उसके #साथ रहने से बेहतर हैंकी उसे “इज्ज़त” से छोड़ दिया जाये
अपने सपने_मत मारो क्यूंकि हत्या पाप के #सामान है।
क्या फर्क_पड़ता है, हम कैसे है !जिसने जो ‘सोच’ बना ली,उसके लिए तो वैसे ही है।
सुकून ”ढूंढ” रहा हूँ थोड़ावैसे तो ज़िंदगी ने_दिया बहुत खुश है।।
हकीकत के “रूबरू” हुए तो जाना ये इश्क़ नहीं हसीं #सपना था मेरा।
अमीरों ने भी अपनी एक_अलग अदालत बना रखी है, जहाँ हर #जुर्म खुद कर गरीब को क़सूरवार_ठहराया जाता है।
लोगों की भी एक #खासियत है ये वहाँ बोलते है जहां_चुप रहना होता है,
जहाँ बोलना होता है ये #चुप हो जाते है।
ज़िन्दगी हमेशा_प्लान के हिसाब से नहीं चलती_लेकिनजो समस्याएं आती हैं वो आपकी ”बेहतरी” के लिए आती हैं।।
जहाँ #उम्मीद नहीं होतीवहां ”तकलीफ” की कोई गुंजाइश भी नहीं होती।।
#सीमा में रह कर कभी हद से ज्यादा नहीं_मिल सकता है।
मेरे ”होठों” की मेरी आँखों से एक पल नही बनती, लब #मुस्कुराने को कहते हैं तो आँखे नम हो जाती है।
जिसने #तुम्हारा साथ बुरे ”वक़्त” में दिया होउस इंसान का ‘साथ’ कभी ना छोड़ें।।
रूह #निकल कर राहों में फरार हो गई उसे ”यक़ीन” नहीं हुआ की इतनी सच्चाई के बाद भी किसी को उस से #इश्क़ नहीं हुआ।
मोहब्बत का #इज़हार जग ज़ाहिर हुआ था पर मोहब्बत कब “ख़त्म” हुई मुझे भी खबर ना लगी।
फिक्र है ”सबको” खुद को सही #साबित करने कीजैसे ये ज़िंदगी, #ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
अगर_समझना है इस दुनिया को तो अपनी “जिन्दगी” में पीछे देखो और अगर बेहतरीन तरीके से जीना है #जिन्दगी तो इस जिन्दगी में आगे देखो।
हम सोचते थे #ज़िन्दगी बदलने में बहुत_समय लगेगा ! पर क्या पता था बदलता हुआ समय #ज़िन्दगी बदल देगा !
Reality Quotes On Life In Hindi |
अगर ”ज़िंदगी” में कुछ बुरा हो,तो सब्र रखना , ”क्योंकी” रोने के बादहंसने_का मजा ही कुछ अलग आता है।
लोग आपके ”सपनो” को सिर्फ सपना ही कहेंगे, जब तक आप उन्हें अपने “सपनो” को साकार करके नहीं दिखा देते।
#ज़िन्दगी एक बार ही मिलती है,और इस ज़िन्दगी को एक_अवसर समझो,सीखो और जानो…क्या पता ऐसा ”मौका” दुबारा मिले ना मिले।
जीत_जाओ तो कई अपने #पीछे छूट जाते हैं,और ‘हार’ जाओ तो अपने ही #पीछे छोड़ जाते हैं !!
#मोहब्बत और ईरफ़ोन दोनोंएक जैसा ही है “साहब”,कुछ समय_बाद एक साइडकाम करना बंद कर ही देता हैं
अगर कोई आपसे #उम्मीद करता हैतो ये उसकी_मजबूरी नही आपसे लगाव और ”विश्वास” है।।
अगर आप ”खुली” आँखों से देखे हुए सपनों को साकार कर पाते हैं, तो आप #वास्तव में सौभग्यशाली हैं. और अपनी बुद्धि का ”उपयोग” किये बिना तथा परिश्रम किए बिना ऐसे सपने #साकार नहीं होते.
जीवन में “पैसा” ही सब कुछ नहीं है, जीवन में #पैसा बहुत है।
हर पल एक जैसा नही होता है “साहब” ये तो जिन्दगी है और उथल पुथल का #दूसरा नाम ही तो जिन्दगी है, इसलिए हमें चाहिए की हर_तरह के हालत में खुद को खुश रखे।
हर रिश्ते का #नाम हो ये ज़रूरी तो नहीं ! कुछ बेनाम रिश्ते रुकी हुई ‘ज़िन्दगी” को सांसे दें जाते हैं !
सहूलतों का ”लालच” ले आया हमें अपनों से दूर …पर अपनों के बिना हर “सहूलियत” बेकार लगती है।
क़दम #उठाइए सफल होने के लिए पर #आवाज़ मत कीजिए।
चमत्कार ”मेहनत” करने पर होते हैं #मन्नत करने पर नहीं।
आप जितना ”ज्यादा” अंत से डरेंगे आप उतना ज्यादा_शुरू करने में देरी करेंगे।
आप तैरना एक_नहर में सीख सकते है, परन्तु सबसे बेहतर तैरना केवल एक #समुन्द्र में ही सीख सकते है।
जाने ”वाले” को रोका नही करते,क्योंकि #जाने वाले जाने से_पहलेजा चुके होते हैं।।
एक उम्र ”गुस्ताखियों” के लिये भी नसीब हो,ये ज़िंदगी तो बस_अदब में ही गुजर गई।
जब तक आप ”कुछ” बन नहीं जाते तब तक आपके चाहने वालों को भी आप पर ”शक” होगा, परन्तु जैसे ही आप खुद को साबित कर देंगे तब आप से #नफरत करने वालों को भी आप पर नाज़ होगा।
दुनिया_आपको गिरा सकती है,लेकिन जब तक ”आप” ना चाहो तब तक #हरा नही सकती।
पहचान से मिला_काम थोड़े बहुत समय के लिए साथ रहता है, लेकिन ”काम” से मिली पहचान उम्रभर साथ रहती है।
लोग कहते है उनको कहने_दीजिये उनका काम ही है खुद की #जिन्दगी को छोडकर दुसरो की जिन्दगी में कमिया_निकालना आपका कम ये है की आप अपनी #खूबियों पर ध्यान दीजिये।
सब अपने_बन जाते है जब नाम बन जाता हैं, और पल “भर” में पराया कर देते हैं जब अपना #काम बन जाता हैं।
ज़िन्दगी में इतनी शिद्दत के साथ अपने_किरदार को निभाओ ! कि पर्दा गिरने के बाद भी #तालियां बजती रहें !
ज़िन्दगी “ख़त्म” हो जाती है लोगों की पर लोग जीना ”शुरू” नहीं कर पाते।
जीवन को “ख़ुशी” से बिताना है तो किसी से कभी कोई_उम्मीद मत रखना, और बिना सोचे समझे किसी से #वादा मत करना।
लोग आपकी आंसुओं, दुःख या दर्द को #Notice नहीं करने का दिखावा करते हैं क्योंकि ऐसा करने_पर उन्हें आपके आंसुओं, दुःख या दर्द में #हिस्सेदार बनना होगा. और आंसुओं, दुःख या दर्द का ‘हिस्सेदार’ कोई नहीं बनना चाहता है.
#जिन्दगी हर किसी को समझ नही आती है और जिसको ”जिन्दगी” समझ आ जाती है फिर उसे इस मतलबी_दुनिया में कोई भी अधिक पसंद नही करता है।
ज़िन्दगी में “जख्म” कभी नहीं भरते बस दर्द सहने की #आदत पड़ जाती है।
तरफ़दारों को नहीं #मददगारों को अपना दोस्त बनाइए।
कोई आपका_हक़ तो छीन सकता है पर हक़ का कोई नहीं ”छीन” सकता है।
#जिन्दगी में अपने को अजमाया है मैंनेफूलों से भी धोखा_खाया हैं मैंनेजहाँ लोग पीछे ”छोड़” जाते हैं अपने को,वहां बेमतलब के #रिश्तों को निभाया हैं मैंने
मैं हर गम की ”बैठक” में जिनके साथ बैठा था आज “मुसीबत” के वक़्त उनमे से कोई भी मेरे साथ_खड़ा नहीं है।
Reality Thoughts On Life In Hindi |
कितना भी ”पकड़ो” फिसलता जरूर है ,ये वक्त है साहब_बदलता जरूर है।
अंदाज़े का #इस्तेमाल अंधे करते हैं, कामियाबी पाना चाहते हो तो #आत्मविश्वास के साथ चलना।
उसकी ”परिस्तिथि” कभी खराब नहीं होती, जो #स्तिथि को समझ कर प्रतिकिर्याकरते हैं।
जीवन के इस_खेल को हार कर छोड़ देना आसान है, परन्तु जीत जाना #गौरवपूर्ण है।
जिंदगी में लोग आपका_तब तक ही साथ देंगे जब तक उनका_मतलब पूरा नहीं हो जाता।
बेहतर “जिंदगी” जीने के लिए, सबसे पहले बेहतर_मेहनत करनी पड़ती है।
मुझे समझने की #कोशिश भी नहीं करी ज़माने ने,अब तो ‘सुकून’ मिलता हैं मुझे सिर्फ_महकाने मेंऔर हिसाब तेरे #बेवफाई का कोई मुझसे पूछे तो जर,उन्हें तो लगता_बस आफत मोल उठा रखी हैं तेरे इस ‘दीवाने’ ने
जिस व्यक्ति के #जीवन में कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं होता, वह ”व्यक्ति” अपनी जिंदगी में कभी भी #सफल नहीं होता।
#सीमा में रह कर कभी हद सेज्यादा नहीं मिल_सकता है।
जिन्दगी के हर #एहसास को दिल में बसा लीजिये और इसका_आनंद लीजिये क्योकि आप जिन्दगी में आने वाली “मुश्किलों” को तो नही रोक सकते है लेकिन आप खुद को ”खुश” रख ही सकते है।
#ज़िन्दगी हर समय आपसे बात_करती है बस इससे सुनने की ‘ज़रूरत’ है।
#आजकल सब यही कहते रहते है ”वक्त” नहीं मिलता मुझे समझ नहीं आता की #Busy वक्त हो गया है या आदमी।
“जिसने” भी कहा हैं यह सच ही कहा है की #जिंदगी में माता-पिता के अलावा और कोई भी ‘शक्श’ साथ नहीं देता है।
जब भी कोई #व्यक्ति बहाना बनाता हैंतो उसे खुद पर “शर्मिंदगी” महसूस करनी चाहिए
ये #सचाई के बोल कितने दर्द देते हैंफिर उसी ‘दर्द’ को मर्ज़ देते हैंअगर बाद में कहो तो_गलती कहते हैंपहले कहो तो #खुद्गुर्ज़ कहते हैं|
“खुशियों” का संबंध दौलत से नहीदिल से होता है #जनाब।
#क्युकी वो किसी और को नहीं “स्वयं” को धोखा दे रहा हैं
हम #चीजों को उस तरह से नहीं_देखतेजिस तरह से वे हैंबल्कि हम ”चीजों” की उस तरह से देखते हैंजिस तरह के हम हैं
#शिकायतें करते हुए जिंदगी मत बिताइए, अगर ‘आप’ में सच में दम है. तो अपनी #चाहतों को पूरा करने के लिए कोशिशें करते जाइये.
हर राह मुश्किल होती है इस दुनिया में अगर भरोसा_कमजोर है तो लेकिन अगर “इरादा” पक्का है तो हर मुश्किल बौनी_नजर आती है आपके इरादों के सामने।
जख्म हर ”किसी” को मिलते है इस दुनिया में लेकिन किसी को #मुस्कुराने की आदत होती है भले ही किसी ने उसकी “पीठ” में छुरे ही क्यों न घोपे हो।
Golden Thoughts Of Life In Hindi |
हाथो से #फिसलती गई पल भर भी नही रुकी_महसूस अब जा के हुआ, रेत की तरह है ”जिंदगी”
हमें सुख नहीं_मिल सकता यदि विश्वास #किन्ही और चीजों में करे और अमल #किन्ही और चीजों पर।
जो लोग #खुद से ज्यादा दूसरो पर “भरोशा” करते है सच में वही लोग सबसे_ज्यादा धोखा खाते है
पैसा ”कमाने” के लिए इतना वक्त खर्च ना करो कि पैसे_खर्च करने के लिए जिंदगी में #वक्त ही ना बचे।
अगर आपकी थोड़ी सी “कोशिश” से किसी का कुछ बहुत अच्छा हो रहा है, तो बड़ा दिल ”दिखाइए” और सामने वाले के काम आइये.
जिंदगी को ”पूरी” तरह नहीं समझा जा सकता है, क्योंकि_जिंदगी पल-पल बदलती रहती है. और हर किसी की “जिंदगी” दूसरे से बहुत अलग होती है.
सुन ”जिंदगी” आ बैठ 2 बाते करते है थक गयी होगी तू भी मुझे #भगाते भगाते।
कड़वी बातें ”बोल” देने से लोग आपकी बात समझें या न समझें. आपसे “दिल” से जरुर दूर हो जाते हैं. इसलिए ‘गिनेचुने’ लोगों को हीं कड़वी #सच्चाई बतानी चाहिए और वो भी बड़ी ‘सावधानी’ से.