99+ Masi Quotes In Hindi ( मौसी शायरी, कोट्स इन हिंदी 2023 )

Masi Quotes In Hindi: हेल्लो दोस्तों, आज हम लेकर आये है आपके लिए Masi Shayari इस दुनियां में बच्चो का अपनी माँ के बाद ,अपनी माँ की बहन यानि मौसी से बहुत लगाव होता है तो वह सबसे पहले हमे आकर लाड-दुलार करती है, जब भी वो घर आती है या हम ननिहाल जाते है. 
 
माँ के जेसा प्यार तो हमें कोंई नहीं कर पाता लेकिन मौसी बहुत हद तक हमें वेसे ही प्यार का अनुभव करा देती है. कभी-कभी कोंई बात हम अगर माँ से नहीं कह पाते तो मौसी से हम बोल देते है और मौसी उसका हल जरुर निकल लेती है.. हम इस लेख में आपके लिए ऐसे ही प्यारे से , 
 
नटखट से मौसी के ऊपर Quotes ,shyaari लेके आये है आशा करता हूँ की आपको जरुर पसंद आएगी , पसंद आये तो इसे आप अपने चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे

Masi Quotes In Hindi

जब भी #मासी-बेटी मिल जाती है
धमाल-मस्ती ‘तभी’ से शुरू हो जाती है.
Masi Quotes In Hindi
‘चाय’ और कॉफी मे वही रिश्ता है
जो रिश्ता माँ और ”मौसी” में है।
Masi Shayari
Masi Shayari
कहते हैं “माँ” सी जो हैं
वो मासी कहलाती हैं
मैंने तो_देखा आप में
वही चेहरा है जो मेरी
“माँ” जैसा है …
Masi Shayari
मासी (मौसी)
हाँ वहीँ जो #माँ सी होती है …..!
Masi Ke Liye Shayari
लिपट_जाता हूँ माँ से और मौसी मुस्कुराती है
मैं उर्दू में ग़ज़ल कहता हूँ हिन्दी_मुस्कुराती है
Masi Ke Liye Shayari
रंग ”भरती” वो प्यार के
हाँ एक #तितली ऐसी है।
करती है लाड मुझे वो
#बिल्कुल मेरी माँ जैसी है।
Masi Ke Liye Shayari
शादी के ”बाद” भले मासी दूर चली जाती है
लेकिन वह #दिल से कभी दूर नहीं हो पाती है.
माँ से कोई_बात मनवानी हो तो मैं #मासी के पास जाता हूँ
थोड़ा मक्खन_लगाता हूँ और अपना काम बनाता हूँ.
रिश्ते ‘बदल’ जाते हैं लेकिन #कमजोर नहीं होते
हम कभी भी अपनी_मासी से दूर नहीं होते.
#मासी-बेटी में जब होती है जब_भी मुलाकात
उन दोनों में होती है #अक्सर लम्बी बात.
Quotes For Masi In Hindi
Masi Ke Liye Shayari
किसी को ‘उर्दू’ (मौसी) का स्नेह मिला…
किसी को ”लोरी” सुनाने हिंदी (माँ) आई…
बड़ी #खुशनसीब  है वो जिनके हिस्से में यह जुबाँ आई…
मेरी #मौसी मुझे #दिल से मानती है
मैं हूँ ”मासूम”, ये बात वो जानती है.
देखकर_तुझको सुकून मिल रहा है
होता क्या है #ममत्व यह आज पता लग रहा है
दीदी माँ, मैं मौसी बनी हू
खुशियों की_बहार तुझ संग आई है
खुश रहे तू सदा यह दुआ हमने फरमाइ है
लगे न ”नज़र” तुझे किसीकी
आँख भरकर देखने के बाद
नज़रे हमने_अपनी ही तुझसे हटाई है
हिंदी ”माँ” है मेरी,
और अंग्रेज़ी मौसी लगती है….!
माँ #खाना देती हैं,
और मौसी मुझसे ‘दूर’ ही रहती है….!
Quotes For Masi In Hindi

मौसी भी ”माँ” जैसी होती है पर माँ नहीं होती ‘मौसी’।

मेरी #मासी इस दुनिया में सबसे अच्छी है
मेरी मासी दिल से #अभी भी बच्ची है.
मासी_कभी माँ, तो कभी #दोस्त बन जाती है
कभी डांटती है, तो कभी_प्यार लुटाती है.
कितनी भी कम_उम्र हो उनकी,
मौसी बनते ही वह जाने कैसे?
माँ जैसी #जिम्मेदार हो जाती है।
माँ से एक क़दम आगे चलती है!
और बच्चों में ”हिस्सेदार” हो जाती है।
Masi Shayari In Hindi
जब माँ_डाँट देती है , तब #मौसी के घर सो जाता हूँ ,
जब #हिन्दी मे उलझ जाता हूँ , तब ‘उर्दू’ से लिपट जाता हूँ  !
“मा” सी होती है मासी
कुछ अलग_कुछ उसीके जैसी…
जब #थपथपाये पीठ पर
लगे जैसे है ”माँ’ का हाथ
जब भर ले अपनी बाहोंमें मुझे
लगे माँ के #आँचल का साथ
ढूँढू कभी माँ को अपनी
तो पा लूँ ”सुकून” मासी के पास
रंगरूप में है अलग पर
होता है ‘माँ’ का अहसास.
मेरी #मासी प्यारी मासी, तुम मेरे लिए_बड़ी खास हो
शायद कभी किसी ने #तुमसे कहा नहीं, लेकिन_तुम घर की उल्लास हो.
सुना है हर_जुबां से हमने
कि ‘ईश्वर’ हर जगह हो नहीं सकते
इसलिए मां उसने हर किसी के #नसीब में दी
पर छीन के आंचल मां का मुझसे
मौसी के रूप में “ईश्वर” ने खुद अपनी पहचान दी…..
Masi Shayari In Hindi
Quotes For Masi In Hindi
प्यारे बच्चों
बहुत खुश_किस्मत हो तुम
जो मुझ जैसी #smart मौसी ओर मा यहा तुमको मिलीं है।।
प्यारी मासी_माँ
मैं तुझसे_दूर रहती हूँ पर तेरे #दिल में रहती हूँ
तु मेरी मासी माता है मैं तेरी पहली संतान हूँ
माँ का प्यार ”माँ” के जैसे तुझसे ही मैं पाई हूँ
संग तेरे मेरे बचपन के #दिन को भूल न पाई हूँ
मां और ”मासी”
कल बैठे-बैठे मेरे मन में एक ही ख्याल आया,
जन्म लेते लेते #होठों पर बस दो ही का तो नाम आया।
एक मां तो दूजे को ”मासी” का पहचान दिया,
तभी तो दोनों ने मुझे_ढेर सारा प्यार दिया।
मौसी
बचपन में #बच्चों को सबसे प्यारी लगती है
बच्चों पर पूरा_प्यार लुटाती है
जब भी आते #बच्चे माँ जैसी जिम्मेदारी निभाती है
और अपना पूरा_हक भी जताती है
वो तो वैसी ही रहती, बच्चे बडे़ हो जाते हैं
अब दोनों में भ्रम बढ़ जाते हैं
बच्चे भूल चुके है #प्यार दुलार उसका
पर वो अभी भी अपना हक जताती है|
Masi Par Shayari

”मौसी” दुनिया की सारी खुशी एक तरफ और ”मौसी” बनने की खुशी एक तरफ “

मां – सी
तेरी #गोद में कभी खेला करते थे,
मौसी ‘मौसी’ कह कर,
तुमसे लिपटा करते थे,
पता कहां_था उस घडी,
की बड़े होकर,
तुम्हे ही ‘मां’ कहा करेंगे।
अपने अस्तित्व को मिटा कर,
मां से #बढ़कर हम बच्चों को अपनाया।
तुम्हारी कोख से भले न जन्मे हों,
पर मां का ”प्यार” तुमसे ही पाया।
ईश्वर ने यह कैसा खेल रचाया,
जन्म दिया_किसी के कोख से,
और मां किसी और को बनाया।
तो आपको हमारे Masi Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है  आपको इन Masi Par Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment