Lion Quotes in Hindi – Lion quotes, Morals quotes, Tiger quotes

Lion Quotes in Hindi : इंसान को हर चीज़ से कुछ अच्छा सीखना चाहिए फिर शेर तो जंगल का राजा है। शेर की कई खूबियां है जो अगर व्यक्ति अपना ले तो वह भी एक बेहतरीन जीवन जी सकता है उन्ही खूबियों का वर्णन करने के लिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं Lion Quotes In Hindi शेर का वैज्ञानिक नाम “पेन्थेरा लियो” होता है. इसका वजन लगभग 225-250 किलोग्राम तक होता है. शेर को उसकी दहाड़ से पहचाना जा सकता है. दहाड़ 5-8 किमी. दूर तक जाता है. 
मूर्तिकला, चित्रकला, साहित्य और फिल्मों में शेर आकर्षक का केंद्र रहा है. पुराने समय में कई राजा शेर के चित्र का इस्तेमाल अपने ध्वज में भी करते थे. लगभग हर शहर के बड़े चिड़ियाघर में आप शेर को देख सकते है. नर शेर के चेहरे और कंधे के पास बाल होते है जबकि मादा शेर को नही होते है. 
दोस्तों आप भी जानते हैं शेर के उसूल शेर का अनुशासन सब उल्लेखनीय है तो क्यों न हम भी आज अपने जान पहचान के सभी लोगों के आगे इन बातों को कह कर ऐलान कर दें की हम भी अब कुछ अपने उसूलों से ज़िन्दगी को जिएंगे। 

इस अर्टिकल में बेहतरीन Lion Quotes In Hindi, Motivational Lion Quotes In Hindi, Lion Shayari, Lion Shayari In Hindi, दिए हुए हैं. शेर पर दिए बेहतरीन विचारों को जरूर पढ़े, लाइक करे और शेयर करें.

Lion Quotes In Hindi

Lion Quotes in Hindi - Lion quotes, Morals quotes, Tiger quotes
Lion Quotes In Hindi

मेरी ख़ामोशी को मेरी कमजोरी मत समझना तुमलोग
क्योंकि शेर तब भी खतरनाक होता है, जब वो दहाड़ता नहीं.

मुझ से ना होगी गुलामी तेरी।। मुझे पिता ने शेरो मैं पाला हैं।।।।

Lion quotes, Morals quotes, Tiger quotes

जीतना चाहे उतना भोकलो कुते शेर की एक दहाड़ ही खाफी है

Morals quotes, Tiger quotes

वो कदम जो पीछे हटा रहा हैं ना समझ की वो घबरा रहा हैं
वो सिंहराज हैं जंगल का बस शिकार का माहौल बना रहा हैं

“वक़्त आने दो
जवाब भी देंगे
हिसाब भी देंगे”

यह भी पढ़े। 
Busy Shayari
Shadi Shayari
Mom quotes in hindi
Matlabi Dost Status In Hindi

Tiger quotes

शेर की तबीयत क्या खराब हुई कुत्तों ने जंगल में हुरदंग मचाना शुरू कर दिया था ।।

Motivational Lion Quotes In Hindi

इंसान की समझ का क्या है साहब!!!
जानवर कह दो तो नाराज हो जाता है
और शेर कह दो तो खुश हो जाता है.

Motivational Lion Quotes In Hindi

शेर ज़ख़्मी है लेकिन शिकार करना नहीं भूला
पंजों से अपने घातक प्रहार करना नहीं भूला।। 

एक शेर हर बहादुर आदमी के दिल में सोता है. 

Motivational Lion Quotes In Hindi

दौड़ में चीता तेज, शरीर में हाथी बड़ा,
लंबाई में जिर्राफ ऊँचा, फिर भी जंगल पर राज,
सिर्फ शेर का ही होता है।

Motivational Lion Quotes In Hindi

जिंदगी जीनी है तो शेर जैसी जियो
जो जबतक जीता है अपनी शर्तों पर जीता है.

Motivational Lion Quotes In Hindi

हम तो वो खूंखार शेर हैं जो इंसान इंसान के साथ-साथ उसके घमंड का भी शिकार कर देते हैं।

Motivational Lion Quotes In Hindi

Motivational Lion Quotes In Hindi

“अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।”

Lion Shayari In Hindi

शेर कितना भी बूढ़ा क्यूं ना हो जाए पर कभी कुत्तों का शिकार नहीं करेगा

Lion Shayari In Hindi

झुण्ड में शिकार तो कुत्ते करते हैं
शेर तो अकेला हीं सब पर भारी होता है.

Lion Shayari In Hindi

मुश्किलों के दौर में हर कोई बहाने की चादर ओढ़ लेता है
पर जो हारी हुई बाजी पलट देता है वही असली शेर होता है.

Lion Attitude Quotes In Hindi

अगर शेर की तरह जीना हैं तो सबसे पहले उसकी तरह निडर बनना सीखो।

Lion Attitude Quotes In Hindi

पनाह में आना ही पड़ता है ,
शेर को भी शेरनी के ये वो मज़बूत रिश्ता है ,
जो उसको शेर बनाती है

Lion Attitude Quotes In Hindi

बलि #हमेशा बकरे कि दी जाती है #शेर कि नहीं।

Lion Attitude Quotes In Hindi
Lion Quotes In Hindi

चुप रहना ताकत है मेरी, “कमजोरी नहीं” अकेले रहना आदत है मेरी “मजबूरी नहीं”

Lion Quotes In Hindi Images

निराश मत हो यार समय खराब हो तो, शेर का भी शिकार हो जाता है

Lion Quotes In Hindi Images

शेर की तरह दहाड़ कर आगे बढ़ तू हर मुश्किल का सामना करता जा तू, गिर भी जा तो शेर की तरह उठकर हारी हुई बाजी को पलटकर रखदे तू।

Lion Quotes In Hindi Images

तेरा पड़ा शेर से पाला हैं ना समझ,
ये मकड़ी का जाला हैं चीर के रख देगा
तुझको ये सुई नहीं हैं भाला हैं

Lion Quotes In Hindi Images

मैंने शेर के साहस के बारें में ज्यादा नही सोचा.
पिंजरे के अंदर वह कम से कम लोगों से सुरक्षित है.

Lion Shayari

Lion Quotes In Hindi Images

शेर कभी भी अपनी ताकत से शिकार नहीं कर पाता उसे अपनी बुद्धि का प्रयोग भी करना पड़ता हैं।

Lion Quotes In Hindi Images
 Lion quotes, Morals quotes,


चौकन्ना एक चीता, हालात जो सब समझ चुका था
ऐसे ही एक जाल में, बहुत पहले खुद फंस चुका था।

इतना धीरे बोल के यु ना अपनी आवाज दबाओ
गला तुम्हरा शेर का जरा दहाड़ के बताओ ||

मेरे दो कदम पीछे हटने को मेरी हार मत मान लेना
क्योंकि शेर झपट्टा मारकर शिकार करने के लिए हीं पीछे हटता है.

जब तक शेर शांत रहता हैं
तब तक ही चहल-पहल रहती हैं
जब वह जाग जाता हैं
तो सभी अपने बिलों में दुपक जातें हैं।

Lion Quotes In Hindi Images
 Lion quotes, Morals quotes,

“मेहनत इतनी खामोशी से करो कि
सफलता शोर मचा दे”

Lion Quotes In Hindi

औकात का तो वक्त आने पर पता चलता है.
रात को गीदड़ कितना भी चिल्ला ले.
सुबह तो शेर का ही दबदबा होता है.

शेर में एक खास बात तो ज़रूर होती है
की वह सिर्फ अपनी शर्तों पर ही जीता हैं।

हमने# तो बड़े-बड़े #शेरों को हराया है तू तो साले #चिट्ठी भी नहीं है.

मसल ने की बात तो दूर रही तुझे बिना फुक मार के भी उड़ा सकते हैं.”

Lion Shayari In Hindi

मैं सच का साथी, तू बना झूठ से जिस जंगल का शेर उस जंगल में, मैं एक बड़ा सा हाथी

दुश्मन चाहे कितने भी क्यों न हो
शेर अकेला हीं उनका शिकार करता है.

शेर जैसा जिगरा लेकर जीते हैं इसलिए किसी के बाप से भी नहीं डरते हैं।

शेर जब शिकार करता है
तो अपने शिकार का धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करता है
और बुद्धिमानी पूर्वक वार करता है. 

सिर्फ़ ताकत से शेर कभी नही शिकार कर पाता है.

शेर कभी भी शिकार करने का सपना नहीं देखता बल्कि शिकार करता हैं, इसलिए आप भी किसी चीज का सपना कम और उसे करने का प्रयास ज्यादा करे।

तू क्या मेरी अकड़ तोड़ेगा कभी शेर की अकड़ को तोड़ने वाला देखा हैं तूने।

अगर इस दुनियाँ में खुश रहना है
तो खुद से दोस्ती करना सीख लो”

नामुमकिन को मुमकिन बना दें इतने दिलेर हैं हम
दुनिया को झुकाना आता है हमें, क्योंकि शेर हैं हम

कुछ लोगो को लगता है कि शेर दहाड़ नही रहा है तो वह सो रहा है लेकिन शेर जब शिकार करता है तो दहाड़ता नही है.

Lion Attitude Quotes In Hindi

“बीते हुए को नहीं बदला जा सकता है,
लेकिन भविष्य आपके हाथ मे है।”

साज़िश और षड्यंत्र के बल पर, हुआ यह सब
वरना आज तक कोई, शेर को मार सका है कब।

शेर का बच्चा कितना भी कमजोर हो वो शिकार ही करता है. घास नही खाता है.

मुसीबतों से डर कर तो हर कोई बैठ जाता हैं,
पर जो मुसीबतों में भी हार नहीं मानता वही असली शेर कहा जाता हैं।

दुनिया उसी के कदमों में झुकती है जो पहचान छोड़ जाता है
जैसे शेर जिस भी जगह से गुजरे अपने निशान छोड़ जाता है.

शेर का पंजा वार करना नहीं भूलता,
शेर कितना भी बूढा हो जाए शिकार करना नहीं भूलता।

“शख्सियत# अच्छी होगी तभी दुश्मन बनेंगे,
वरना बुरे की तरफ# देखता कौन है..”

बड़ी# से बड़ी हस्ती मिट# गयी मुझे झुकाने में,
बेटा तू तो #कोशिश भी मत करना,
तेरी उम्र गुजर जायेगी मुझे #गिराने में।”

Lion Images With Quotes In Hindi

जिंदगी छोटी हो या लम्बी खुद्दारी से भरी होनी चाहिए
चाहे कोई भी दौर हो, शेर जैसी मदमस्त रवानी होनी चाहिए.

शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला
एक बार में सौ को पछाड़ना नहीं भूला।

शेर हो या हिरन जिंदगी को बचाने के लिए दोनों को मेहनत करनी पड़ती है
 दोनों को भागना पड़ता है. शेर अगर नही भागेगा तो शिकार नही कर पायेगा.
हिरन नही भागेगा तो शिकार हो जाएगा.

 दुश्मनी करने की हमारी औकात नहीं,
क्योंकि शेर कभी भी दुश्मनी नहीं करता बल्कि सीधा दुश्मन को खत्म करता हैं।

अगर हर रोज मुश्किलों से सामना हो, तो परेशान मत होना
बस इतना याद रखना, शेर को शिकार थाली में परोसा नहीं मिलता
हर शेर को अपना शिकार खुद करना पड़ता है.

शेर अगर घायल हो जाये तो इसका मतलब ये नहीं की वो कमजोर पड़ गया हैं,
बल्कि शेर घायल होने पर ही सबसे ज्यादा खूंखार होता हैं ।

कद सोच का बड़ा होना चाहिए शेर की तरह,
वरना शेर से भी बड़े जानवर जंगल में रहते हैं
 पर जंगल का राजा तो शेर ही कहलाता है।

तो आपको हमारे Lion Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Motivational Lion Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment