Best 99+ Coffee Shayari, Quotes, status (कॉफ़ी शायरी स्टेटस)

Coffee Shayari: वैसे तो भारत में चाय को सबसे अधिक पिया जाता है, भारत का बहुत बड़ा तपता है जो चाय का सेवन करता है, कॉफ़ी एक गर्म और पसंदीदा पेय है. चाय और कॉफ़ी के साथ दिल की बातें, ऑफिस की बातें, बिज़नस की बातें, दोस्तों के साथ बातें करने का अपना ही मजा है. 

लेकिन कुछ ऐसे भी लोग मौजूद है जिन्हें कॉफ़ी पीना बहुत पसंद होता है। भारत में सबसे Famous Business Chain Cafe Coffee Day है। जहाँ आपको अनेकों प्रकार की Coffee मिल जाती है। ऐसा कहा जाता है कि सर्व प्रथम Coffee का Plant 600 ईस्वी में इथियोपिया के एक कफ़ा प्रांत नामक जगह पर खोजा गया था। सारे पशु एक पौधे के गहरे लाल रंग के बीजों को खा रहे थे. जिसकी वजह से सारे पशु पहले से ज्यादा आनन्दित और उर्जावान नजर आ रहे थे. 

फिर गड़रिये ने कुछ बीज स्वयं खाए और उसने भी उर्जा और शक्ति का अनुभव किया. फिर धीरे-धीरे लोग खाने में इसका प्रयोग करने लगे. और तब से इस को कॉफ़ी बनाने में इसका यूज़ होने लगा। तो आज हम कॉफ़ी लवर को Coffee Quotes In Hindi लेकर आये है जिनको वो अपने स्टेटस पर लगा कर। अपने दिन की शुरुवात कर सकते है..

Coffee Shayari

सोचता हु ”कभी” ऐसी सुबह की
शरुआत हो एक सुबह_हमारी कोफ़ी पर
मुलाकात हो।
Coffee Shayari
लोग ”बोलते” हैं कि प्यार बिना #ज़िन्दगी नही,
पर मेरी तो सुबह की #कॉफी  के बिना ज़िन्दगी नही
एक कप_कॉफी और तुम ”काफी” हैं
मेरी दिनभर की #थकान मिटाने को!!!
Coffee Shayari

मंहगीं तो ”फुर्सत” है जनाब, सुकुन तो ”आज” भी सस्ता है,

☕ कॉफी की #प्याली में भी मिल जाता है..
Coffee Quotes In Hindi
Coffee Shayari
कोफ़ी हमें #संजीदा गंभीर
और #दार्शनिक
बनती है।
Coffee Quotes In Hindi
चाय और #कॉफ़ी में फर्क कितना है,
दोस्ती और इश्क़ में “फर्क” जितना है.
Coffee Quotes In Hindi
#तालीम नही हुआ करती “कॉफी” पिने की जनाब
बस इश्क करना #पड़ता हर एक घूँट के साथ!!!
Coffee Quotes In Hindi
Coffee Quotes In Hindi
आज मैंने एक_हसीन ख्व़ाब देखा,
ख़ुद को कॉफ़ी ”पीते” तेरे साथ देखा.
Coffee Quotes In Hindi
काली चाय_पीने वाले हमें कॉफी_पिलाते हैं
जिन्हें इश्क का ई नही #पता वो हमें इश्क सिखाते हैं!!!
Coffee Status In Hindi
जीवन में #रोमांच अच्छा होता है;
कॉफी में स्थिरता और भी ‘बेहतर’.
कोफ़ी का #कड़वापन भी उसे
अच्छा_लगता है
जिसने इतनी ”अजब” से उसका दिल
तोडा है…
हाथो में ”हाथ” हो आप साथ हो,
कोफ़ी पीते हुए, #नजरो से
‘नजरों’ की बात हो।
तीन ही तो_शोक हे मेरे
कोफ़ी,#शायरी और तुम…
कल ”रात” मेने एक हसीन_ख्वाब देखा
खुद को #कोफ़ी के पटरी पर
तेरेसाथ देखा।
कॉफ़ी_पीने वालों  को
चाय की ”क़द्र” ही कहाँ
लव यू कहने_वालों को
इश्क़ की #तालाब ही कहाँ
जैसे हर ”मर्ज़” की
 दवा है होती
वैसे दर्द-ऐ-मोहब्बत को
भुला #देती है कॉफ़ी
कॉफी के ”साथ” मेरा बंधन उतना ही
अटूट हे
जितना की_आपके साथ मेरा बंधन।
जिंदगी तो सिर्फ_कॉफी पिने वालो की हे
प्यार करने वाले तो बस ‘जालिल’ करते हे।
Coffee Status In Hindi
पर्याप्त #कॉफी दी जाये,
तो मैं दुनिया पर राज_कर सकता हूँ.
उदास #रातो में तेज कोफ़ी की चुस्किया
से ज्यादा याद आता है #सर्दियों में।
जिंदगी को #आसान नही बस खुद को_मजबूत
बनाना पड़ता हैं सही ‘समय’ कभी नही आता बस
समय को सही #बनाना पड़ता हैं!!!
हवायें_बुला रही हैं, रोशनी जगा रही हैं,
ताज़गी #महका रही हैं, कॉफी_पुकार रही हैं,
मेरे दोस्त उठो #जल्दी जल्दी,
जब अपने ‘हाथों’ से वो कॉफ़ी बनाती हैं,
तब कॉफ़ी की #स्वाद बढ़ जाती है.

अक्सर_लोगों के मुंह से सुना है #कॉफी से निकलने वाली भाप में प्रिय का ”चेहरा” दिखता है और वह खो जाते हैं कुछ_ऐसे की हो जाती है उनकी

Coffee Status In Hindi
Coffee Status In Hindi
हाथों में #हाथ हो आप मेरे साथ हो कॉफी
पीते हुए नजरों से “नजरों” की बात हो!!!
दोबारा #गर्म की गई कॉफ़ी और
समजोता किया_हुआ रिस्ता
दोनों में पहले जैसी मिठास
कभी ‘नहीं’ आती।
जलती #कैंडल दो कप कोफ़ी और
अँधेरी_रात
आप और हम करे अपने_दिल की
बात….
चाय #पीने वालों तुम्हारी खता ही नहीं,
कॉफ़ी चीज_क्या है तुम्हें पता ही नहीं.
उगता ”सूरज” तुम्हे दुआए दे जाये
इन खिलते फूलो की तुम्हे_महक मिल जाये
हम किस काबिल हे जो #तुम्हे कुछ दे सके
खुदा तुम्हे ‘सारी” खुशिया दे जाये।
उसके #ख़ातिर, चाय से कॉफ़ी के हो गए तुम,
क्या ख़ाक ”इश्क़” में वफ़ा #निभाओगे तुम?
Coffee Status In Hindi

दोस्त के साथ_कॉफी खुशी को कप में #कैद करने जैसा है.

सुनो ! चाय_कॉफी पर
लड़ने वाल प्रेमियों,
चाय ”कॉफी” दोनों पी
सकते है क्या
हाथो में हाथ_तुम्हारा हो
आप हमारे पास हो
‘कॉफ़ी’ पीते हुए
नजरों से नजरों की
#मुलाकात हो
आज ”कॉफ़ी” ने हमें #बेवफ़ा कह दिया,
जब चाहतों का चाय_तुम्हारे साथ पिया.
खुद ”उठकर” अपनी कॉफी बनानी पड़ती हैं
ये तुम्हारा मुँह नही जो “सुबह” से बना मिले!!!
मेरे_दोस्त अपनी #कॉफी की एक घूँट ले लो
और दिन की #परेशानियों को भूल जाओ!!!

Coffee Quotes In Hindi

Coffee Status In Hindi
आज ‘मेने’ एक
हसीन ख़्वाब देखा
खुद को #कॉफी पीते
तेरे साथ देखा।
चाय पर ”बुलाओ” तो कुछ घर जैसा #माहौल बने
ये तेरा कॉफी पर बुलाना_ऑफिस जैसा लगता हैं!!!
उसके ”खातिर” चाय से कॉफी के हो गए तुम
क्या खाफ इश्क में वफ़ा_निभाओगे तूम।
#चस्का जो लग जाये एक बार तो हर
दफा_काम आएँगी
कॉफी हे यारो #मोहब्बत नहीं जो बेवफा
हो जाएँगी।
सुनों ने अपनी_मशगुल जिंदगी से कुछ वक्त
निकाल लेना जब ”कभी” मेरी याद आये तो बिना
बताए मेरे_पास चले आना!!!
देख पगली ”इश्क़” गरम कॉफी की तरह है,
और दिल पारले जी_बिस्कुट,
हद से #ज्यादा डूबोगे तो टूटोगे
Coffee Shayari In Hindi

बिना #कॉफी की सुबह नींद की_तरह होती है.

Coffee Shayari In Hindi
Coffee Shayari In Hindi
गर्म ”कॉफ़ी” से जब उठती भाप है,
ऐसा लगता है #साथ में आप है.
उन्हें ”बहाने” की तलाश थी हमसे मिलने को
मौका देखते ही_हमने भी
बता दिया हम कॉफी #अच्छी बना लेते हे।
कॉफ़ी का “कड़वापन” भी उसे अच्छा लगता हैं,
कितने इतनी अदब से उसका #दिल तोड़ा है.

हवायें_बुला रही हैं, रोशनी #जगा रही हैं,  ताज़गी ‘महका’ रही हैं, #कॉफी  पुकार रही हैं, मेरे ‘दोस्त’ उठो जल्दी जल्दी,

कॉफ़ी पीने से ही #मोहब्बत की शुरूआत हुई,
तुम जब_छोड़ कर गई तो दर्द से “मुलाक़ात” हुई.
सुना है कॉफ़ी_पीने वाले “Flirt” करते हैं,
और चाय ‘पीने’ वाले “Love” करते है,
ऐसी बकवास की बातें कौन लोग करते हैं,
दीवाने तो सिर्फ_इश्क़ करते है.
सुबह-सवेरे #सूरज का साथ है,
चहकते हुए पंछियों की “मधुर” आवाज है,
हाथ में कॉफी का प्याला और यादों में कोई ख़ास है,
गुज़रेगा मेरा दिन यह #खुशनुमां क्योंकि
इसकी_पहली याद आप हैं.

दोबारा_”गर्म की हुई ☕ कॉफी और समझौता किया हुआ रिश्ता, दोनों में पहले जैसी #मिठास कभी नही आती..

Coffee Shayari In Hindi
आज_चाय ने बेवफ़ा कह दिया
तुम्हारे साथ ”कॉफी” जो पी ली थी
रातभर तेरी_यादों के दर्द में जीता हूँ,
सुबह तेरी याद में ”कॉफ़ी” पीता हूँ.

हाथों में #हाथ हो, आप मेरे साथ हो,कॉफ़ी पीते हुए, नजरों से “नजरों” की बात हो.

चाय नहीं वो #कॉफ़ी पीती है,
आज भी मेरे “इश्क़” में जीती है.

अमीरों का ”शौक” हैं कॉफी गरीब तो आज भी #चाय में खुश हैं!!!

मैं देशी_चाय तुम शहर की #कॉफ़ी प्रिये,
तुम कितना मुझे #खिलाओगी इतना काफी है प्रिये.
हर सुबह_हम सब उनको ही
याद करते है
जो इस दिल #कीधड़कन में
हमेंशा है।
Coffee Shayari In Hindi
#ख़ामोशी की ठंड, एक कप कॉफ़ी…और,
मैं..
उदास_रात में तेज कॉफी की तल्खियो में
वो कुछ ज्यादा ही याद आता
हे सर्दियों में “दिनों” में।

आप मेरे #दिमाग में थे, इसलिए मैंने सोचा कि मैं आपके साथ एक कप #Cold_Coffee साझा करूं! सुप्रभात! आशा है की तुम्हारा_दिन अच्छा जाए

चाय प्यार है, कॉफी आधार है, क्योंकि प्यार ”चाय” की तरह है, कभी-कभी_मुश्किल, कभी-कभी इस वजह से, मैं यह सब कॉफी संभाल सकता हूं।

बस दो कप_कोफ़ी ही काफ़ी है,
दिलो की दूरिया ”मिटाने”
के लिए। …
मेरी चाय_मुझे बहुत भाती है
शायद मुझे ”चाय” की सादगी पसंद आती है
मगर दुनिया आज “दिखावे” की ओर ही भागी जाती है
शायद इसीलिए ही काॅफी इतनी #महंगी बेची जाती है
रातभर तेरी_यादों के दर्द में जीता हूँ,
सुबह तेरी याद में ”कॉफ़ी” पीता हूँ.
गर्म_कॉफ़ी से जब उठती भाप है,
ऐसा लगता है ‘साथ’ में आप है.
Shayari On Coffee
Shayari On Coffee
“क्या लेंगे आप, ‘चाय’ या  कॉफी?”
“आप बैठिये साथ, बस_इतना है काफी।”
आओ चलो_पिठ्ठू खेलते है
बचपन को ”फिर” से जीते है
अमीरों की कॉफी_छोड़
अपनी पहाड़ की वो
गुड वाली_चाय
सुडुक सुडुक पीते है…
आज सुबह_मैंने चाय पी है,
मेरी कॉफ़ी में कोई “स्वाद” नहीं तेरे बिन,
थोड़ी सी मिठास_घोल दे लबों से उसमें,
अकेले पीना लगे ‘कड़वा’ मुझे तेरे बिन.
मुझसे #मिलने आओगे क्या तुम
कुछ काम है ”तुमसे”
दो पल मेरे लिए_निकालोगे क्या तुम
कुछ बात_करनी है तुमसे
कॉफी पर मेरे साथ ”चलोगे” क्या तुम
कुछ कहना है तुमसे
अपना सर नेम_मेरे नाम करोगे क्या तुम
तुम #सुबह की कॉफी, तो मैं शाम की चाय हूं,
तुम मेरे दिल की #दस्तक, तो मैं तुम्हारा_पैग़ाम हूं…
हर कोई #इश्क़ अपना
चाय से जताता है
कभी #कॉफी से भी
‘महोब्ब्त’ कर के देखो
कितना मजा आता है
Shayari On Coffee
एक घुँट_कॉफी हो,
या हो चुस्की ”तुम्हारी” यादों की,
थकान तो दोनो ही #बखूबी मिटाते है॥
आज मेरी_कप ने #मुस्कुराकर के पुछा,,,,,
चाय या कॉफी मुझसे मत छुपा ,,,,,
चाय तो है जान_तुम्हारी ,,,,,
पर कॉफी से हो रही है,,,,,
तेरी #थोड़ी-थोड़ी दोस्ती यारी,,,,
चंद दिनो की होती दिखावे की दुनियादारी
सच्चे दिल से ही “निभाई” जाती है रिश्तेदारी ।
अजीब सा_नशा है उनकी #आँखों में…
जब भी देखता हूँ #कॉफी की याद आती है…
इस सर्दी के ”मौसम” में काश तू मेरे साथ होता तो
इस कॉफी को पीने का एक अलग ही_मजा होता हैं!!!
#तालीम नहीं हुआ करती कॉफी
पिने की_जनाब। ..
बस इश्क़ करना पड़ता हे
हर एक_घूंट के साथ।

अगर यह कॉफी है, तो ”कृपया” मेरे लिए थोड़ी चाय ले आयें; लेकिन अगर यह_चाय है, तो कृपया मेरे लिए थोड़ी #कॉफी ले आयें. अब्राहम लिंकन

तो आपको हमारे Coffee Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है  आपको इन Shayari On Coffee को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment