Business Shayari
जिनको अपने काम पर भरोसा होता हैं,
वो नौकरी करते हैं,
जिनको अपने आप पर भरोसा होता हैं,
वो व्यापार करते हैं…
“ज्यादा सोचने से बेहतर है,
कुछ काम किया जाए”
तू गिरकर उठते रहना
कुछ भी हो बस चलते रहना
ठोकरें कब तक रास्ता रोक पाएगी
अगर कोशिशों में जान है
तो किस्मत भी पलट जाएगी
दिल मेरा जैसे… अखबार हो गया…
पढ़कर फेंक देना… कारोबार हो गया…
यह भी पढ़े।
Exam Shayari
Taj Mahal Shayari
Desh Bhakti Shayari
Chai Lover Status
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
नौकरी करके आप केवल EMI और BILL ही भर सकते हैं
BMW और AUDI के लिये मालिक ही बनना पड़ेगा
कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं ,
जीता वही जो डरा नहीं |
गिरने वाले को होती हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं…
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते है,
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है…
Business Shayari In Hindi
तेरे हौसलों के वार से
रुकावट कि दीवार जरूर गिरेगी
तुम देख लेना सफलता जरूर मिलेगी
ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो
कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ में भी…तू अलग चलकर दिखा…
मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती हैं,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती हैं ,
हौसला मत हार गिर कर ओ मुसाफिर ,
ठोकरें इन्सान को चलना सिखाती हैं…
Business Shayari Photo
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं ,
रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं |
चलना है तब-तक, जब-तक
मंजिल ना मिल जाएं
चाहे आंधी आएं या तूफान आएं
बिज़नस में अपनापन तो हर कोई दिखाता हैं,
पर अपना कौन हैं? ये वक्त बताता हैं…
जो हो गया उसे सोचा नही करते,
जो मिल गया उसे खोया नही करते,
हासिल उन्हें होती हैं सफलता
जो वक्त और हालत पर रोया नही करतें.
चार कदम चलकर ही थक जाता है
और पंहुचना शीर्ष तक चाहता है
तुझे धूल में पैरों को मलना होगा
जो पानी है सफलता तो चलना होगा
बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।
Shayari Businessman
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…
अभी को असली मंजिल पाना बाकी है
अभी तो इरादों का इम्तिहान बाकी है
अभी तो तोली है मुट्ठी भर जमीन
अभी तोलना आसमान बाकी है
सफलता की राहों पर
चलेगा तू, गिरेगा तू
संभालेगा तू आखिरकार
मंजिल तक पहुंचेगा तू
यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।
Business Ki Shayari
समझदार एक मैं हूँ,
बाकि सब नादान,
बस इसी भ्रम में घूम रहा
आजकल इंसान…
अपनी जमीन अपना नया आसमान पैदा कर
मांगने से जिंदगी कब मिली है ऐ दोस्त
खुद ही अपना नया इतिहास पैदा कर
खुल जाएंगे सभी रास्ते
रुकावटों से लड़ तो सही
सब होगा हासिल
तू जिद्द पर अड़ तो सही
कोशिश जारी रख
जरूर सफल तेरा काम होगा
तू बस धैर्य बांधे रख
शीर्ष पर तेरा भी नाम होगा
यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम
उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,
इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना
उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।
ऊँचे ख्वाबों के लिए
दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।