Best Maa Beti Shayari – Ladli Beti Shayari | Maa Beti Status

Maa Beti Shayari: दोस्तों दुनिया में कई रिश्ते हैं लेकिन जो रिश्ता एक माँ और बेटी के बीच में होता है वो अनोखा और अटूट ही होता है। बेटी का होना किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।


एक बेटी ही है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं। हर एक माँ अपने बच्चों के लिए, ख़ास कर अपनी बेटी के लिए हमेशा अच्छा ही चाहती है। और वह बेटी ही है जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है। 

माँ बाप का बेटी के साथ जो रिश्ता होता है वो बाकी सभी रिश्तों से अलग ही होता है। अगर आप माँ और बेटी के सुनहरी और प्यार भरे रिश्ते को व्यक्त करने के लिए, हिंदी में माँ बेटी स्टेटस ढून्ढ रहे हो तो आप सही जगह पर हो। यह पर आपके लिए हम  कुछ बेहतरीन Beti Status लेकर आए हैं।

जैसे Maa Beti Shayari, Maa Beti Shayari In Hindi, Status For Beti, Maa Beti Ki Shayari, Ladli Beti Shayari इन Daughter Status in Hindi को आप Whatsapp, Facebook या Instagram पर Status या Caption के रूप में, या Message के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Maa Beti Shayari

#जन्नत का हर लम्हा, #दीदार किया था,
#गोद मे उठाकर जब #माँ ने प्यार किया था।

#मुस्कुराता देख #बेटी को मैंने पूछ लिया?
कहने लगी #पापा ने मुझको #बेटा कहा है.

#घर में रहते हुए #ग़ैरों की तरह होती हैं
#बेटियाँ धान के पौधों# की तरह होती हैं

जीवन का #आधार है
#बेटी नहीं कोई भार है

यह भी पढ़े। 
Pubg Shayari Hindi
Busy Shayari
Shadi Shayari
Mom quotes in hindi
Matlabi Dost Status In Hindi

#माँ-बाप की एक आह पर #छुप-छुप कर रोती है बेटियां,
फिर भी आज के दौर में #गर्भ में जान खोती है #बेटियां।

Maa Beti Shayari In Hindi

जिस #घर मे होती है #बेटियां  रौशनी हरपल रहती है वहां
हरदम# सुख ही बरसे उस #घर  मुस्कान बिखेरे #बेटियां जहाँ.

#माँ अपनी बेटी का हाथ तो #थोड़ी देर के लिए ही पकड़ती
 यही लेकिन उसका दिल# हमेशा बेटी में ही होता है।

उड़के एक #रोज़ बड़ी दूर चली जाती हैं
घर की शाख़ों पे ये #चिड़ियों की तरह होती हैं

एक #माँ एक बेटी की सबसे #अच्छी दोस्त होती है।

एक #बेटी वह होती है जो आपके दिल# को
#प्यार से और आपके दिन #खुशी से भरती है।

सो जा मेरी #प्यारी राजदुलारी  तुझको #सुलाए तेरी माँ
तू है मेरी #राजकुमारी  तुझ पर जान लुटाये तेरी #माँ.

#सब ने पूछा बहु #दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा #बेटी क्या-क्या छोड़ आई.

Status For Beti

तो फिर जाकर कहीँ #माँ- बाप को कुछ चैन पड़ता है
कि जब #ससुराल से घर आ के #बेटी मुस्कुराती है

#बेटी बचाओ और जीवन# सजाओ,
#बेटी पढ़ाओ और ख़ुशहाली# बढ़ाओ

बेटा अंश हैं तो बेटी वंश हैं,
बेटा आन हैं तो बेटी शान हैं.

एक #बेटी की सबसे पहली शिक्षक और
सबसे पहली दोस्त उसको #माँ ही होती है।

चाँद है बेटियां  बेटियां चांदनी है
फूल है बेटियां बेटियां खुशबू है
मिठास है बेटियां बेटियां आस है
फ़रियाद है बेटियां बेटियां आशीर्वाद है.

उन बूढी उंगलियों में कोई ताकत तो न थी मगर
सिर झुका तो कांपते हाथो ने जमाने भर की दौलत दे दी

Maa Beti Ki Shayari

ऐसा लगता है कि जैसे #ख़त्म मेला हो गया,
#उड़ गईं आँगन से #चिड़ियाँ घर अकेला हो गया।

भर कर एक चुटकी सिंदूर की मांग में वो ले गया
घर की रौनक घर वालों के ही सामने

बेटियों की बदौलत पाकर ही घर आबाद है
गर न होती बेटियाँ तो यह संसार बेकार है

#बेटियाँ सब के मुक़द्दर में कहाँ होती हैं,
घर खुदा को जो #पसंद आये वहाँ होती हैं |

#धन पराया होकर भी बेटी होती नहीं #पराई इसीलिए
बिन रोये #माँ-बापबेटी की करते नहीं विदाई

एक #बच्चे की नजर में, माँ एक #देवी है।

Ladli Beti Shayari

हर #बेटी की यही कहानी है,
#शादी के बाद कई #नये रिश्तें निभानी है.

एक #बेटी वह है जिसके साथ आप #हंसते हैं,
#सपने देखते हैं, और पूरे दिल से #प्यार करते हैं।

तेरे लिए ही #मां मैं #जन्नत से आई हूं ,
सच तो ये है #माँ मैं तेरी ही परछाई# हूं

Ladli Beti Shayari

#माँ, बेटे-बेटी से थोड़ा #प्यार और सम्मान चाहती है
उनसे न #दौलत, न कोई साजो-सामान# चाहती है.

माँ और बेटी के बीच मौजूद बिना शर्त के इस
प्यार को कोई भी शब्दों में ज़ाहिर नहीं कर सकता।

इतनी प्यारी मुस्कान पर क्या सौ ज़िंदगी क़ुर्बान नहीं..??
वो कौन होते हैं.. पत्थर के..जो बेटी को मार पाते हैं..

Maa Beti Shayari Pic

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है।

बेटी! वो भार नही किसी का संसार है,
उसके जीवन पर सिर्फ उसका अधिकार है,
शिक्षा उसका असली हथियार है,
बढ़ने दो उसके कदम यही ईश्वर को स्वीकार है।

#Happiness is माँ और बेटी का साथ में समय# बिताना।

ये जरुरी नहीं रौशनी के लिए  घर में #चिराग ही हो,
#बेटियां भी ऐ ज़माने वालों  घर को रोशन करती हैं.

Maa Beti Shayari Pic

#क्यों ऐसे मायूस और कमजोर बनी हुई है,
उठ खड़ी हो नारी, #तेरे साथ खड़ी है ये दुनिया सारी।
बुरी नजर अब भी मुझ पर #असर नहीं करती है
#माँ की दुआएँ उन्हें अब भी बेअसर करती है.

#कल माँ की गोद में, आज मौत# की आग़ोश में,
हम को दुनिया में ये दो #वक़्त बड़े सुहाने से मिले।

मेरी #मां और मैं – हम हंसते हैं, हम रोते हैं,
हम समय की #उड़ान भरते हैं।
हम सबसे अच्छे दोस्त# हैं।

एक #बेटी ऊपर वाले की रेहमत है
और रेहमत कभी भी बोझ# नहीं होती।

Maa Beti Par Shayari

मैंने तुम्हें जीवन का #उपहार नहीं दिया।
जीवन# ने मुझे तुम्हारा उपहार दिया है।

ऊपर जिसका #अंत नहीं उसे “आसमां” कहते हैं,
इस जहाँ में जिसका अंत# नहीं उसे “माँ” कहते हैं।

मुझे पापा# से ज्यादा शाम अच्छी लगती हैं
क्योकि #पापा तो सिर्फ खिलौने# लाते हैं
पर शाम #तो पापा को लाती हैं

#रोशन करेगा #बेटा तो बस एक ही कुल को,
दो दो कुलों की लाज# होती है #बेटियाँ।

जरूरी नही #रौशनी चिरागों से ही हो,
#बेटियाँ भी घर में #उजाला करती हैं…

Maa Beti Par Shayari

एक माँ और #बेटी के बीच का रिश्ता सबसे #अनोखा है,
क्योंकि #माँ भी कभी किसी की #बेटी थी,
जो अलग-अलग #दिशाओं में बढ़ तो सकते हैं, #लेकिन जड़ें एक हैं।

#घरों में यूँ सयानी #बेटियाँ बेचैन रहती हैं
कि जैसे #साहिलों पर #कश्तियाँ बेचैन रहती हैं

Maa Beti Par Shayari

एक #बेटी वह है जिसके साथ आप #हंसते हैं,
#सपने देखते हैं, और पूरे #दिल से प्यार करते हैं।

ना तो परायी है #बेटियां हमारी
#बेटियां ना ही पराया धन है

माँ #बेटे-बेटी को बिना शर्त #प्यार करती है
हर त्यागकर उसकी #ख्वाहिशों को पूरा करती है
इसीलिए दुनिया, #माँ को ईश्वर की तरह #पूजा करती है.

एक बेटी भगवान के कहने का तरीका है
“आप सारी उम्र इस से दोस्ती कर सकते हो”
आज लहरों में एक रवानगी है
हमने कुछ करने की आज ठानी है
बेटी देश का अभिमान है

Maa Beti Status

#बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस# प्यार-दुलार
उसकी #अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निष्ठुर ये संसार

जब आप अपनी #माँ को देख रही होती हैं
तो आप #दुनिया के सबसे सच्चे प्यार# को देख रही होती हैं

घर में जब #बेटियाँ नहीं होंगी
खिलखिलाती# कहानिया नहीं होंगे

माँ, #बेटे-बेटी के लिए हजारों सितम उठाती है
कई दर्द सहती है, तब #बेटे-बेटी को बड़ा कर पाती है
ख्वाहिशों को #त्यागकर उसका भविष्य गढ़ पाती है
तब जाकर बेटे-बेटी को अच्छा# इन्सान बना पाती है.

Maa Beti Status

तेरी #डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख# मिटती नहीं

#सितम करने वालों की वर्दीया जला देना,
जुल्म करने वालों की #तख्तीया जला देना,
बहु जलाने का हक तुम्हें अवश्य हैं,
पहले अपनी आंगन की #बेटियाँ जला देना।

ये कैसे लोग है #बेटियों को कोख में ही मरवाते है,
गिरे हुए कुछ लोग कोख# से ही आते हैं

बेटियां तो वो अनमोल अमूल्य मोती है
जो 2 परिवारों को एक माला में जोडती है.

Maa Aur Beti Shayari

जिस घर में बेटी होती है उस घर का पिता भी राजा से कम नहीं होता,
जिनके घर सब कुछ होता है पर बेटी नहीं होती उनसे बड़ा गरीब कोई नहीं होता।

जहाँ बेटियों को अपने माँ बाप से मिलने के लिए
सास की इजाजत न मिले तो वो घर जेल से काम नहीं होता।

नींद भी भला इन आँखों में कहाँ आती है,
एक अर्से से मैंने अपनी माँ को नहीं देखा।

बालाएं आकर भी मेरी #चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी #माँ की दुआएं भी कितना #असर रखती हैं।

आ री निंदिया मेरी बिटिया की
पलकों में आ
आकर उसकी पलकों में कोई
प्यारा सा गीत गुनगुना

Maa Aur Beti Shayari

वो कैसे #राक्षस होते हैं जो बेटियों को #कोख में ही मरवाते है,
दुःख की बात ये है की ये #राक्षस भी कोख से ही आते हैं।
आज उस #पिता की पलकें ख़ुशी और गम में भीगी थीं।
क्यूंकि आज उसकी बेटी की #विदाई थी जो घर को कल तक #महकाती थी।

#उड़कर एक दिन ये #बड़ी दूर चली जाती हैं
#माँ बाप की शाखाओं पर ये #चिड़िया ही तो होती है।

हर ‪#बेटी‬ के भाग्य में ‪पिता#‬ होता है
मगर हर 3पिता के भाग्य‬ में #बेटी नहीं होती

जब #बेटी पैदा होती है तो वो अपने साथ #रेहमत,
बरकत और #खुशियां लेकर आती है।

जब से मैंने अपनी #बेटी की पहली चीख सुनी है
और उसकी #प्यारी आँखें देखी हैं, मेरा दिल चोरी हो गया।
और यह सबसे सुंदर चोर है।

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी

#बिटिया मेरी कहती बाहें पसार
उसको चाहिए बस #प्यार-दुलार
उसकी #अनदेखी करते हैं सब
क्यों इतना निष्ठुर# ये संसार

Maa Aur Beti Ki Shayari

माँ-बाप की #दुलारी-बेटियाँ ओस की #बूंद-बेटियाँ
दिल का टुकड़ा है-बेटियाँ# घर की रौनक है-बेटियाँ
सच्चा मोती है-बेटियाँ #माँ का श्रृंगार है-बेटियाँ
पिता जा गर्व #है-बेटियाँ 2-2 कुल की लाज है-बेटियाँ
घर का ताज है-बेटियाँ#

Maa Aur Beti Ki Shayari

बहुत #बेचैन हो जाता है जब कभी #दिल मेरा,
मैं अपने #पर्स में रखी माँ की #तस्वीर को देख लेता हूँ।

ये जरुरी नहीं #रौशनी के लिए घर में चिराग# ही हो,
#बेटियां भी ऐ ज़माने वालों #घर को रोशन करती हैं.

कभी #माँ हीं मेरी पूरी दुनिया हुआ करती थी
मेरे साथ खेलने वाला #खिलौना हुआ करती थी
माँ कभी मेरा #पलना, तो कभी बिस्तर हुआ करती थी
मैं उसके पीछे चलता था, वो हीं मेरा रह गुजर हुआ करती थी.

बिन #बिटिया के कैसे बसेगा घर-परिवार
कैसे आएगी #खुशियाँ कैसे बढेगा संसार
गर्भ से लेकर #यौवन तक बस उस पर
लटक रही है हरदम तलवार#.

#ज़िन्दगी में आपको कई चीज़ें# मिलती हैं,
लेकिन एक मां और #बेटी के बीच का रिश्ता कुछ खास# ही होता है।

#बेटी परिवार की बढाती है
शानतभी तो दो #बेटी को खुला
आस मां# उसके होने से ही तो जीवन चलता है
उसके हंसने# से हर काम फलता है |

#मातृशक्ति यदि नही बची तो बाकी यहाँ रहेगा कौन
प्रसव वेदना, #लालन-पालन सब दुःख-दर्द सहेगा कौन
मानव हो तो दानवता# को त्यागो फिर ये उत्तर दो इस
नन्ही से जान के #दुश्मन को इंसान कहेगा कौन

तो आपको हमारे Maa Beti Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Maa Beti Shayari Pic को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment