Best 91+ Goal Quotes In Hindi ( लक्ष्य पर अनमोल सुविचार ) 2021

Goal Quotes In Hindi: दोस्तों लक्ष्य पर अनमोल विचार के इस पोस्ट का उद्देश्य हैं की आप सफलता के शिखर पर पहुचना चाहते हैं आपको प्रेरित करने वाले सर्वश्रेष्ठ अगर जीवन में कोई लक्ष्य नही हो तो कुछ भी पाना असंभव है, लक्ष्य (Goal) ही जीवन को एक दिशा प्रदान करते है, 

ऐसे में उनसे कुछ प्रेरक बातें करके और लक्ष्य पर सुविचार सुनाकर, उन्हें दोबारा उठकर चलने को तैयार किया जा सकता है। यह आपको लक्ष्य तक पहुंचने का रास्ता भी दिखता है कि क्या आप वास्तव में सफल हो रहे हैं। कभी भी अपने लक्ष्य का पीछा छोड़े नहीं. और ये बात हमेशा अपने दिमाग में बैठा ले कोई भी चीज़ आसन नहीं होती उसे आसान बनाया जाता हैं 

अपने कार्य और अपनी योग्यता से मजबूत इरादों से. क्रिकेट के खेल में एक गेंदबाज का लक्ष्य विकेट लेना होता हैं और बैट्समैन का लक्ष्य रन बनाना होता हैं. वो इंसान हमेशा ही असफल होता हैं जो अपने लक्ष्य को बार बार बदलता अहिं और किसी एक लक्ष्य का वो पीछा नहीं करता मंजिल उसी को मिलती हैं जो बार बार अपने रास्ते को बदलते नहीं. हमेशा एक ही मार्ग पर चलते हैं, जो उसे मंजिल की ओर ले जाती हो. 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आपके लिए लाए हैं लक्ष्य पर शायरी, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर उन्हें प्रोत्साहित कर सकते हैं। ये लक्ष्य स्टेटस का उपयोग आप फेसबुक आदि पर डालने के लिए भी कर सकते हैं। 

Goal Quotes In Hindi

Goal Quotes In Hindi
Goal Quotes In Hindi

प्रकृति #जल्दबाजी नहीं करती , फिर भी सारी #चीजें पूरी हो जाती हैं. 

Goal Quotes In Hindi

किसी लक्ष्य को ”प्राप्त” करने के लिए समय सीमा का #निर्धारण अति आवश्यक हैं.

Goal Quotes In Hindi
Target Quotes In Hindi

कुछ ”पाना” है तो सोचो मत और नाही “इन्तजार” करो क्योंकि लक्ष्य आसानी से #हासिल नहीं होता।

Target Quotes In Hindi
लक्ष्य आलस्य के #विरुद्ध परमात्मा के आदेश के ‘अतिरिक्त’ कुछ नही हैं. अतः अपने उद्देश्य / लक्ष्य को प्राप्त करो.
Target Quotes In Hindi

#लक्ष्य हमें जीतने और ”कामयाब” होने के लिए प्रेरित करता है।

Target Quotes In Hindi
एक ”लक्ष्य” एक समय 
सीमा के साथ देखा गया एक_सपना है.
Goal Shayari In Hindi
एक ”लक्ष्य” एक समय 
सीमा के साथ देखा गया एक_सपना है.
Goal Shayari In Hindi
Goal Shayari In Hindi

मेरे लक्ष्य मुझे_प्यारे हैं, भले इसमें से कुछ #असम्भव लगते हैं.

Goal Shayari In Hindi

यदि हम अपना प्रथम_उद्देश्य परमात्मा को प्रसन्न करना बना ले, तो इससे ”अनेक” समस्याएं तुरंत हल हो जाती हैं.

Goal Shayari In Hindi

#लक्ष्य को प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका “निरन्तर प्रयत्न” करना हैं.

यदि आप अपने #लक्ष्य को जल्दी ही पाना चाहते है तो ”सबसे” पहले नीद से उठिए.

#विफलता नहीं , बल्कि दोयम दर्जे का ”लक्ष्य” एक अपराध है ।

हौंसले_बुलंद कर,
रास्तों पे चल दे,
तुझे तेरा #मुकाम मिल जाएगा,
बढ़ कर अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको
#काफिला खुद बन जाएगा !!
अगर अपने ”लक्ष्य” तक पहुँचना चाहते हो 
तो हार ना #मानने का ख्याल अपने_मन में बिठा लो।

वो जो ”सिद्धांत” जाने बिना अभ्यास से प्रेम करता है , उस ”नाविक” के समान है जो जहाज पर बिना पतवार और #कम्पास के चढ़ जाता है और कभी नहीं जानता कि वो_किधर जा सकता है। ||

Lakshya Quotes In Hindi
Lakshya Quotes In Hindi
#लक्ष्य के प्रति निश्चित हो, तो ”रास्ता” मिल ही जाएगा,
वरना रोज #टालने के बहाने तो बहुत हैं।

बिना ”लक्ष्य” का अर्थ है कि मैदान में आप #भागदौड तो करेगे मगर एक भी ”गोल” नही कर पाएगे.

जब कपल्स के #लक्ष्य एक हो जाएँ, तो सफलता का ग्राफ_ऊँचा हीं होता चला जाता है.

बिन #उद्देश्य के जीवन उस डाक ”लिफ़ाफ़े” की तरह है जिस पर पता नही लिखा हो.

अपनी #कल्पनाओं को वास्तविकता में बदलने की ”योग्यता” ही बाहरी सफलता का रहस्य है।

#जिन्दगी में जो चाहोगे वो हांसिल कर लोगे,
बस इतना ”खयाल” रखना की,
मंजिल का काफ़िला कभी लोगो के
दिलों को #तोड़ता हुआ न गुजरे !!

#लक्ष्य की एक ही सबसे बडी_खाशियत है, कि अपने जीवन में लक्ष्य होना।

जो ”लोग” अपने लक्ष्य के प्रति 
खुद को #समर्पित करते है, 
सफलता खुद_चलकर 
उनके #पास आती है !!

उठो, ”जागो” और तब तक नहीं रुको जब तक #लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये”

Lakshya Quotes In Hindi
जिनको ”डर” कर जीने की आदत होती हैं, 
उनको कभी_भी अपने 
लक्ष्य की #प्राप्ति नहीं होती हैं।
बड़े #लक्ष्य को पाने के लिए उसे छोटे-छोटे लक्ष्य में #परिवर्तित करो और एक-एक करने छोटे #लक्ष्य को प्राप्त करो, बड़ा लक्ष्य अपने आप ही मिल जाएगा.

महान काम, जो हम_नहीं कर सकते और तुच्छ काम, जो हम नहीं करना चाहते के बीच सबसे बड़ी_विपत्ति ये है कि हम कुछ भी नहीं कर सकेंगे

जिस #व्यक्ति को दूसरो से ज्यादा 
खुद पर ”विश्वाश” होता हैं, 
उसके लिए अपने #लक्ष्य को प्राप्त करना जरा 
भी #मुश्किल नहीं होता हैं।

#लक्ष्य व्यक्ति के साहस से ”बड़ा” नही होता हैं, हारा वही है जो #लड़ा नही हैं.

#कार्य ही सफलता की ”बुनियाद”  है। 

भाग्य भी ”उन्हीं” का साथ देता है, जो कठिन से #कठिन स्थितियों में भी अपने ”लक्ष्य” के प्रति अडिग रहते हैं।

बुद्धि का विकास_मानव के अस्तित्व का अंतिम #लक्ष्य होना चाहिए 

Target Quotes In Hindi

Lakshya Quotes In Hindi

आप कितने_सफल होते हो.. इसमें आपका ”लक्ष्य” खास रोल निभाता है.

हज़ारों ”मील” की यात्रा एक कदम के साथ_शुरू होती है। |

#लक्ष्य सेट करने से पहले कई #पहलुओं के बारे में सोच लेना चाहिए. जैसे कि #क्षमता, रूचि, संसाधन आदि.

जिस प्रकार एक_घर बनाने के लिए एक योजना का होना #महत्वपूर्ण है उसी प्रकार जिंदगी को बनाने के लिए भी एक #योजना, एक लक्ष्य का होना बहुत जरूरी होता है।

यदि आपको ”रास्ते” का पता नहीं है, तो जरा_धीरे चलें |
महान ध्येय #लक्ष्य महान मस्तिष्क की_जननी है ।

यदि आप अपने_जीवन के लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं, तो आपको #आत्मा के साथ शुरुआत करनी होगी।

याद_रखिए मिलों की यात्रा एक #कदम के साथ ही शुरू होती है। सिर्फ_शुरू करने की देरी है।

#इन्तजार मत करियें, सही ”समय” कभी नही आता हैं.

लक्ष्य_पाने के लिए हर चीज का दो बार_स्रजन आवश्यक है एक बार #मस्तिष्क में दूसरी बात धरातल पर.

बिना किसी लक्ष्य के #सफलता नहीं मिलती. क्युकि वह बिना किसी ”उद्देश्य” के आगे बढ़ता हैं।

Quotes On Lakshya In Hindi

#लक्ष्य भेद के पूर्व तुमकों ”लक्ष्य” बनाना चाहिए.

अगर आपके सामने कोई #लक्ष्य होगा तो खुदबखुद आपकी राह में #अनेकों अवसर आते रहेंगे।

अपने ”स्वयं” के सपने देखें, अपने स्वयं के #लक्ष्यों को प्राप्त करें। आपकी ”यात्रा” आपकी अपनी और अनोखी है।

#फुटबाल की तरह #ज़िन्दगी में भी 
आप तब-तक_आगे नहीं बढ़ सकते 
जब तक आपको अपने #लक्ष्य का पता ना हो.

#जीवन में कोई चीज़ इतनी ”हानिकारक” और ख़तरनाक नहीं जितना #डांवांडोल स्थिति में रहना ।

अनुशासन, #लक्ष्यों और उपलब्धि के #बीच का सेतु है।

#फुटबाल कि तरह ज़िन्दगी में भी आप #तब-तक आगे नहीं बढ़ सकते जब तक आपको अपने_लक्ष्य का पता ना हो।

#आत्मविश्वास और पूरी लगन के साथ बनाया गया #लक्ष्य आपको वहां पहुंचाता है जहां आप_जाना चाहते हैं।

हर ”चीज” का सृजन दो बार होता है, 
पहली बार_दिमाग में दूसरी बार #वास्तविकता में.
Quotes On Lakshya In Hindi
Quotes On Lakshya In Hindi
मेरा_लक्ष्य मेरी किस्मत पर ”निर्भर” करता है,
पर मेरा #रास्ता मेरी हिम्मत पर ‘निर्भर’ करता है।

समय_सीमा के साथ पूरा करने के लिए देखा गया #सपना ही लक्ष्य है।

आपके #लक्ष्य तक जाने का मार्ग आपको आपके_गंतव्य से अलग नहीं करता बल्कि वो आपके #लक्ष्य का अनिवार्य भाग है

जीवन की #विडम्बना यह नहीं है कि आप अपने ”लक्ष्य” तक नहीं पहुंचे, बल्कि यह है कि पहुँचने के लिए आपके पास कोई_लक्ष्य ही नहीं था

#किस्मत भी उन्ही का साथ देती है जो मुश्किल_घड़ी में भी अपनी मजिल को लेकर ”कृत” संकल्प रखते हैं.

काफी समय_पहले से मेरे ध्यान में ये बात है कि #सफलता पाने वाले बैठ कर चीजों के होने का ”इंतज़ार” नहीं करते। वे बाहर जाते हैं और वे चीजें कर डालते हैं। 

लक्ष्य को पाने के लिए मन में #ज्वालामुखी पैदा करनी पढती है, जो ”संघर्ष” को मात देता है, #जीवन में मजा उसी को आता है।

अगर आप ”खुशहाल” जीवन जीना चाहते हैं तो उसे किसी #लक्ष्य से बाँध कर रखिये न कि लोगों या चीजों से

जिसकी_निगाहे केवल अपने 
लक्ष्य पर ”डटी” होती हैं, 
उसे फिर किसी भी #मुसीबत की
खबर नहीं रहती हैं।
Quotes On Lakshya In Hindi

अवरोध वो #भयानक वस्तु है जो हमें तब_दिखाई देती है जब हम अपने #लक्ष्य से भटक जाते हैं।

जीवन तब सबसे ”ज्यादा” सुहाना लगने लगता हैं, जब हम अपने #लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं।

अपने हर #सपने को सांसो में रखों, हर ”मंजिल” को अपने बाहों में रखों, हर जीत आपकी हैं बस अपने #लक्ष्य को अपनी आँखों में रखों।

एक लक्ष्य किसी_समय – सीमा के साथ देखा गया एक_सपना है.

एक #कोशिश और कर बैठ न तू हार कर,
तू है पुजारी कर्म का, थोडा तो #इन्तजार कर,
#विश्वास को दृढ बना, संकल्प को कृत बना,
एक कोशिश और कर_बैठ न तू हार कर !!
जब ”कभी” ज्यादा काली लगने लगे यह_रात,
जब भी तुझे #दिखाई देने लगे अपनी मात,
सिर उठाना, उस ”सूरज” को देखना,
और याद करना #अकेले में खुद से की गई हर बात।

“लक्ष्य के बारे में ”सबसे” ज़रूरी चीज है कि अपने जीवन में #लक्ष्य होना।

आपके_जीवन का महत्व एवं ”अस्तित्व” तभी तक है जब तक आप किसी #लक्ष्य के लिए समर्पित हो । 

हजारों #मील की यात्रा की शुरुआत भी एक_कदम के साथ ही होती हैं.

Quotes On Lakshya In Hindi
#तूफानों से जो लड़ जाए वो_वीर हूं मैं,
हर मुश्किल को जो ”चीर” जाए वो तीर हूं मैं।
कांटे #रास्ते में हैं तो क्या हुआ,
पत्थर अब ”राह” में हैं तो क्या हुआ,
पाना है मुझे अपनी #मंजिल को हर हाल में,
मंजिल के दूर_नजारे हैं तो क्या हुआ।
एक #समय में एक काम करो, 
और ऐसा करते ‘समय’,
अपनी पूरी #आत्मा उसमे डाल दो 
और बाकी सब कुछ_भूल जाओ !!

जब ये #स्पष्ट हो कि लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता तब अपने #लक्ष्य को न बदलें बल्कि अपने प्रयासों को ‘लक्ष्य’ अनुकूल बनायें

अपना घर बनाने के लिए हमें एक_योजना की जरूरत होती है. वही ज़िन्दगी_बनाने के लिए तो यह और भी जरुरी हो जाता है की हमारे पास एक_योजना और लक्ष्य हो.

Goal Status In Hindi
Goal Status In Hindi

अपनी ”क्षमता” के विपरीत जाकर “लक्ष्य” तय करना मूर्खता है.

अच्छी_सोच वाले व्यक्ति को 
उसका #लक्ष्य पाने से 
दुनियां में कोई नहीं रोक_सकता, 
जबकि बुरी_सोच वाले व्यक्ति की 
कोई मदद नहीं कर सकता !!
तू वो है जो तू_बनना चाहता है,
इतनासोचने भर से सफर आधा हो जाता है,
तू वो बनेगा जो तू #बनना चाहता है,
इतना सोचकर_खुद से एक वादा हो जाता है।
आप क्या_चाहते हैं ये जानिए, उसे पाने का पूरा_प्रयास कीजिये और एक बार पा लेने के ”बाद” उसका आदर कीजिये

आप कभी_भी इतने वृद्ध नहीं होंगे कि नया #लक्ष्य तय न कर सकें या फिर नया #स्वप्न न देख सकें।

Goal Status In Hindi
उठो ”जागो” और तब तक मत रुको,
जब तक लक्ष्य की #प्राप्ति न हो जाए !!

याद रखिए #लक्ष्य कभी इन्सान के हौसले और साहस से_बड़ा नहीं होता, अक्सर हारा वही #इन्सान करता है जिसने कभी संघर्ष नहीं किया।

जब किसी #व्यक्ति द्वारा अपने लक्ष्य को इतनी_गहराई से चाहा जाता है कि वह उसके लिए अपना सब कुछ_दांव पर लगाने के लिए तैयार होता है, तो उसका ‘जीतना’ सुनिश्चित होता है। ~ नेपोलियन हिल

तो आपको हमारे Quotes On Lakshya In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है  आपको इन Goal Status In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment