Husband Wife Relationship Quotes In Hindi: इस दुनिया में कोई ऐसा मुक़ाम या मंज़िल ऐसी नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो, बस जरूरत है एक दृढ़ सोच की और अटूट हौसलें की, वैसे तो आज-कल पति-पत्नी एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का खूब ख्याल रखते हैं। इसके लिए वो एक-दूसरे को गिफ्ट्स देकर अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं।
शायरी भी किसी को खास महसूस कराने और अपने प्यार का इजहार करने का बेहतरीन जरिया होती हैं। अक्सर यह होता है कि पति पत्नी भले ही एक दूसरे के सामने तारीफ न करें लेकिन पीठ पीछे भी एक दूसरे की बुराई को नहीं सुन सकते है। प्यार और विश्वास के साथ-साथ हसबैंड-वाइफ रिलेशनशिप में सम्मान होना भी जरूरी है। पति-पत्नी का रिश्ता एक-दूसरे के सपोर्ट से ही आगे बढ़ता है और ऐसे ही कुछ रिश्ते मिसाल कायम कर देते हैं।
पति पत्नी के रिश्तें में प्यार और विश्वास का होना उतना ही आवश्यक है जितना जीने के लिए ऑक्सीजन और पानी की आवश्यकता हैं. पति पत्नी एक दुसरे के सुख-दुःख के साथी होते हैं. परन्तु आज के समय में छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़ा हो जाना या मनमुटाव हो जाना, आम बात है. रिश्तों के अहमियत को समझिये और हमेशा एक संतुलित और बेहतर रिश्ता बनाने का प्रयास करें. आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी हमने इस लेख में कुछ Husband Wife Quotes In Hindi भी साझा किये है जिनको आप पढ़ सकते हो और अपने जीवनसाथी को सुना सकते हो. तो चलिए शुरू करते है आर्टिकल को पढना.
Husband Wife Relationship Quotes In Hindi
Pati Patni Ki Shayari |
एक अच्छा #जीवनसाथी जिंदगी के दर्द को ”कम” कर देता है.
तुम्हे_मानाने का एक अलग ही मजा है,तुम्हारा रूठना भी तो एक_सजा है।
रिश्ता ”बचाने” के लिए झुकना पड़े तो #झुक जाओ,अगर हर बार तुम्हें ही #झुकना पड़े तो रूक जाओ.
एक #अजीब सी दुनिया मे सहारा_लेकरमैं फिर तुम्हें चाहूंगा #जन्म दोबारा लेकर
#शुरुआत में हम एक दूसरे से ”अनजान” थे औरआज हम एक_दूसरे के लिए सब कुछ ‘बन’ चुके है।
Pati Patni Shayari |
#पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं_सींचा,तो घर बन जाएगा बिना_फूलों का बगीचा।
यदि_आप में मेरे साथ है तो मेंआपके लिए पूरी दुनिया से ”लड़” सकता हु।
Husband Wife Quotes In Hindi |
रिश्तों की #खूबसूरती को ”दिल” में सजा लीजिये,अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
कौन_कहता है कि तु बस पिता की #जिम्मेदारी है,तु भी तो जिंदगी है मेरी #तुझसे ही तो मेरी साझेदारी है.
Emotional Husband Wife Quotes In Hindi |
“कौन कहता है कि तु बस_पिता की जिम्मेदारी है, तु भी तो जिंदगी है मेरी तुझसे ही तो मेरी_साझेदारी है
हर एक विवाह में #पति-पत्नी के मध्य पूर्ण विश्वास का ”समावेश” होना चाहिए.
रिश्तों की #खूबसूरती को ”दिल” में सजा लीजिये,अपनों के रूठने से पहले उन्हें मना लीजिये.
प्यार_जताने में माना की थोड़ा #कच्चा हूँ मैं, पर तेरी कसम ”दिल” से सच्चा हूँ।
पति या पत्नी जो #असल में चाहते है, वह है थोड़ी_हमदर्दी, थोड़ी प्रशंसा, थोड़ी सराहना.
मेरे_बीमार दिल का इलाज हो तुम,मेरी हर ख़ुशी का #एहसास हो तुम !!
बड़ी #मुश्किल से हो पाता है तेरी यादों का #कारोबार,फायदा कम है, लेकिन_गुजारा कर ही लेता हूं।
चाहे_पूछ लो सुबह से या शाम सेये धडकनें चलती हैं बस तेरे_नाम से
मेरा ”झुकना” तेरा खुदा हो जाना,अच्छा नहीं इतना_बड़ा हो जाना.
आपका_साथ हम कुछइस तरह 3निभाएंगे,आपके ‘बुढ़ापे’ मे हर कदम परआपका साथ निभाएंगे।
इतनी ”जल्दी” ना कर मनाने की,रूठ जाने पर भी हम तेरे ही हैं।
लड़ते-झगड़ते, #नाराज होते कट जाते हैं उनके रास्ते,जो मियां-बीवी एक-दूसरे की गलती-माफ कर दें हंसते-हंसते।
रिश्तों को #शब्दों का मोहताज ना बनाइये,अगर अपना कोई #खामोश है तो, खुद ही आवाज_लगाइये.!!
पति_पत्नी में कोई रूठे तो इक #दूजे को मना लो,दिल उठे मोहब्बत के #अरमान तो खुलकर बता दो.
तुमने जो ”आजतक” मेरा साथ दिया हैयही साथ में आने वाले साथ ”जन्मो” तक चाहता हु।
Pati Patni Shayari
अपने पति या #पत्नी की तुलना कभी भी दूसरे के #पति या पत्नी से न करें.
#पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,एक दूसरे के लबो की “मुस्कान” बन जाओ !!
जिधर देखूं_उधर नजरों मे तू रहती हैंतेरे बिना मेरी जिन्दगी_अधूरी रहती हैंकैसे रह सकेगे तेरे बिना ऐ हमदमतुझे ना देखूं तो ये ”सांसे” रूकी रहती हैं
है हिम्मत तो ”निभाओ” एक दिन पत्नी का किरदार,बढ़ जाएगी उसके लिए #इज्जत और होगा देवी का_दीदार।
पति और #पत्नी के बीच में सिर्फ प्यार, प्यार और ”प्यार” होना चाहिए.
“तेरी यादों में #अक्सर मैं खो जाता हूँ, झे सोचते_सोचते मैं सो जाता हूँ
#धड़कन मेरी तेरे होने से है,”आशिकी” मेरी तेरे होने से हैबतायें तो कैसे बतायें_तुझकोजिन्दगी की हर_सांस तेरे से है !!
तुझे हम ”इतना” चाहते हैं मेरी जान की तेरे #सिवाय इस ज़िन्दगी से हम कुछ और_चाहते ही नहीं।
बहुत #विनम्रता चाहिए, रिश्तों को ”निभाने” के लिए,छलकपट से तो सिर्फ #महाभारत रची जाती हैं.!!
मियां-बीवी में हो जाए कोई #अनबन,बढ़ने लगे जब_दूरियों की तपन,तब भूल के सारी #दुनियादारी,एक को दिखानी चाहिए ‘समझदारी’।
किसी ने कहा है की #शादी सात जन्मो का ”बंधन” हैलेकिन मुझे तो अब हर #जन्म में तुम्हारा ही साथ चाहिए।
Pati Patni Quotes In Hindi |
पति_पत्नी में कोई रूठे तोइक दूजे को मना लो,दिल में उठे #मोहब्बत केअरमान तो ‘खुलकर’ बता दो।
मुझे बस दो_चीजो से डर लगता हैइक तो तुझे खोने से और #दूसरा तुझे खोने से !!
जो ढल के नयी_सुबह लाये वो रात हैं हम,छोड़ देते हैं लोग रिश्ते_बनाकर,जो कभी न #छूटे वो साथ हैं हम।|
#किस्मत और पत्नी भले ही ‘परेशान’ करती हो,लेकिन जब साथ देती है तो_जिन्दगी बदल जाती है.
बहुत #अजीब से हो गये है,ये रिश्ते ”आजकल” केसब फुर्सत में है परवक्त_किसी के पास नहीं.
मेरे #बीमार दिल का इलाज हो तुम,मेरी हर ख़ुशी का ”एहसास” हो तुम।
दिल की #यादों में सवारू तुझे ,तू दिखे तो आंखों में_उतारू तुझे,तेरे नाम को #लबों पर ऐसे सजाऊ ,सो जाऊ तो ”ख्वाबों” में पुकारू तुझे !!
#खूबसूरत होते हे वो पल ,जब ”पलकों” में सपने होते हे,चाहे जितने भी दूर रहे, अपने तो अपने होते हे.
वो #रोटी भी बना लेता है वो चोटी भी_बना लेता हैवो पति हैं जनाब ‘पन्नी’ को सती भी बना लेता है।
जिन्दगी_तुम्हारे बिना अब कटती नहीं है,तुम्हारी यादें मेरे दिल से #मिटती नहीं है,तुम बसे हो मेरी_आँखों मेंनिगाहों से तेरी #तस्वीर हटती नहीं है.
हम वो नहीं जो_तुम्हें तन्हा छोड देगेंहम वो नहीं जो तुमसें #रिश्ता तोड देगेंहम वो हैं जो #तुम्हारी सासें रूके तोहम भी जीना छोड देगे
पत्नी_रूठ जाती है फिर मान_जाने के लिए,दिल में प्यार चाहिए #रिश्ता निभाने के लिए।
कई #रिश्तों की नींव होती है पति_पत्नी का रिश्ता है
ऐ चाँद #चमकना छोड़ भी दे,तेरी ”चाँदनी” मुझे सताती हैं,तेरे जैसा ही उसका_चेहरा हैं,तुझे देखके वो #याद आती हैं. !!
तुम्हे दिल से ”प्यार” करना और तुम्हे बाहोंमें लेना दोनों अब मेरे #शौक है!!
साँसों की तरह_तुम भी शामिल हो मुझमें,साथ भी रहते हो और #ठहरते भी नहीं.
कुछ और #मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,आप मिले मेरी ”जिंदगी” मुझे मिल गई।
#अहंकार और नासमझी पति-पत्नी के सबसे बड़े_दुश्मन होते हैं.
कुछ लोग #शोहरत पर नाज करते हैं,कुछ लोग ”दौलत” पर नाज करते हैं,हमारे पास तो ”सिर्फ’ आप हैं,इसलिए, हम आप पर नाज करते हैं।
रिश्ता बहुत_गहरा हो या न हो #परन्तुभरोसा बहुत #गहरा होना चाहिये…!!
#धड़कन मेरी तुमसे है,आशिकी मेरी_तुमसे है !बताए तो कैसे_बताए तुम को ,मेरी जिंदगी मेरी सासे #तुमसे है !!
फिजा की #महकती शाम हो तुम,प्यार में #झलकता जाम हो तुम,सीने में छुपाये फिरते है चाहत_तुम्हारीतभी तो मेरी #जिदंगी का दूसरा नाम हो तुम.
जैसा मांगा_उपरवाले से,वैसा तेरे जैसा ‘यार’ मिला,कुछ और नहीं #ख़्वाहिश मेरी,तेरा जो इतना_प्यार मिला।
अगर एक_दूसरे की भावनाओं की #क़दर ना हो तोप्यार, मोहब्बत, #इश्क सब बेकार की बातें लगती हैंऔर पति पत्नी के ”रिश्ते” में अगरएक दूसरे की भावनाओं का #ख़्याल रखा जाए
तो यह_दुनिया एक दूसरे के बिना ‘बेकार’ की बातें लगती है
Husband Wife Quotes In Hindi
पति के_लिए जो छोड़ देती है दुनिया अपनी,लोग उसे कहते हैं #पत्नी।
चाँदनी_चाँद से होती है,#सितारों से नहींमुहब्बत एक से होती हैहजारों_से नहीं.
मेरी एक_बात ध्यान रखनाहम #दुनिया भूला सकते है मगर_तुम्हें नहीं
नही चाहिए सोना_चाँदी,नही चाहिए #मोतियों के हार,चाहूँ तो ‘बस’ इतना चाहूँ,मेरे ”साजन” बस थोड़ा सा प्यार.
हस्बैंड_वाइफ का रिलेशन #सच्चा होना चाहिएसाथ निभाने का इरादा_पक्का होना चाहिएखुद अपने ”हाथों” से लिखता है हर प्यार की कहानीउस कहानी का हर किरदार_अच्छा होना चाहिए
“जिसे तुम समझ सको वो ”बात” है हम,जो नही सुबह_लाये वो रात है हम,तोड़ देते है लोग #रिश्ते बनाकर,जो कभी छूटे ना वो साथ है हम।।
कुछ #ख्वाहिशे हो तुम्हारी तो मुझे_बता देनाक्योकि अब से ”तुम्हारे” सारे सपने मेरे हैऔर तुम्हारा हर दुःख मेरा है।
तेरे शहर का ”मौसम” बड़ा सुहाना लगे, तेरी एक शाम चुरा_लू अगर बुरा ना लगे।
Pati Patni Love Shayari Image |
अब से ”रातें” तेरी दिन मेरा होगा,अब से हर दिन नया #सवेरा होगा।
हम तुमसे लड़ते हैं इसका ”मतलब” ये नहीं कि मुझे सारी शिकायते तुमसे हैं बल्कि मेरी सारी #उम्मीदें तुमसे ही हैं
रात भर ”तारीफ” करता रहा तेरी चांद से,चांद इतना जला कि सुबह तर_सूरज हो गया।
जिन ”रिश्तों” में हम एक दूसरे को नीचा_दिखाते हैंवे रिश्ते एक न एक ”दिन” टूट जाते हैंकितना भी संभाल लोगलतफहमी में रिश्ते #अक्सर छूट जाते हैं
रिश्ते चाहे_कितने ही बुरे हो उन्हें #तोड़ना मत क्योंकि पानी चाहे कितना भी ”गंदा” हो,अगर प्यास नहीं ”बुझा” सकता पर आग तो बुझा सकता है.
प्यार में ”लड़ाई” हो मगर, जुदाई ना होएक दूसरे से #कोई बात, छुपाई ना होरखना संभाल कर, पति_पत्नी का रिश्ताटूट जाते हैं रिश्ते, अगर रिश्तों में सच्चाई ना हो
कितना_चाहते है तुम्हें ये हम ‘कह’ नही पातेबस इतना जानते है #तुम्हारे बिना हम रह नहीं पाते
जिंदगी_तुम्हारे सिवा कटती नहीं,तुम्हारी सब यादे ”दिल” से मिटती नही,तुम इस कदर बस गए हो मेरी_आँखों में,की अब इन #निगाहो से तुम्हारी तस्वीर हटती नहीं.
यादों की ”धुंध” में तेरी परछाई सी लगती हैकानो में गूँजती #शहनाई सी लगती हैतू करीब है तो_अपनापन हैवरना सीने में साँस भी ”पराई” सी लगती है।।
पता नहीं #कितना प्यार हो गया है तुमसेगुस्सा होने पर भी ”तुम्हारी” बहुत याद आती हैं
लफ्ज़ो में ”बयां” नहीं कर सकतामै उसकी_चाहत को,मेरी आँखों में देख लो,मेरी #मोहब्बत बेशुमार है।
तुम से ”ही” डरते है,लेकिन तुम पर ही #मरते हे,तुम से ही है #जिंदगी हमारी,तुम ही हो हमें_जान सी प्यारी.
जब #दिल से हमारा रिश्ता था बहुत_कमाल था,तुमने दिमाग लगाके बड़ा_बवाल कर दिया!!
#दिल बस अब तुझे ही ”चाहता” है,तेरी यादों में ये #खो जाता हैं,लग गयी इसमें_इश्क की आग ऐसीकि तुझे #चूमने को जी चाहता हैं.
सब ”मिल” गया आपको पाकरहमारा हर गम #मिट गया आपको पाकरसवर गई है #जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथआपको अपनी ”जिन्दगी” का हिस्सा बनाकर।।
जब ”शादी” करके तू आई थी,जीवन में #खुशियां लाई थी,जीवन भर ”महके” ये बगिया,यही दुआ तो मांगी थी।
ग़म हो या #ख़ुशी एक दूसरे का साथ देंगेलड़खड़ाए जो क़दम_थामने को हाथ देंगेआओ करते हैं वादा ”ज़िंदगी” भर के लिएएक दूसरे को #मुस्कुराने की सौगात देंगे
एक #गलतफहमी ने सपनों को कर दिया #चकनाचूर,अब मैं कैसे रह_पाऊंगा तुमसे दूर।