Best 81+ Environment Quotes In Hindi 2022 ( पर्यावरण पर अनमोल विचार )

Environment Quotes In Hindi: सभी दोस्तों को नमस्कार, हम सब यह जानते है कि हमारे जीवन में पर्यावरण का कितना महत्व है, पर्यावरण की वजह से ही समस्त मानव जीवन का अस्तित्व बना हुआ है, पर्यावरण की सुरक्षा को देखते हुए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) भी मनाया जाता है। 

पृथ्वी की सम्पूर्ण जीवन पर्यावरण पर आधारित है, पुरे ब्रह्माण्ड में, पृथ्वी ही एक मात्र जीवन प्रदान करने वाला ग्रह है जिसमे प्रकृति का सम्पूर्ण सहयोग है. कृति को सुरक्षति रखना हमारी मुख्य जिम्मेदारी है। यदि समय रहते Environment Thought In Hindi पर्यावरण संरक्षण के प्रति उचित कदम नहीं उठाए गए और लोगों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक नहीं किया गया, तो भविष्य में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा, 

पर्यावरण संरक्षण, स्वस्थ जीवन के सर्वप्रथम है. इस पृथ्वी निवास करने वाले हर वो इन्सान को इसकी सुद्धि के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण इत्यादि प्रभावों से बचा जा सके. जिससे लोग पर्यावरण संरक्षण को लेकर इस दिशा में उचित प्रयास करेंगे, तभी भविष्य में आने वाली विकराल समस्या से निपटा जा सकेगा | यदि आप सभी को यह quotes अच्छे लगे तो अपने प्रियजनों और मित्रों को शेयर जरुर करें |

Environment Quotes In Hindi

पर्यावरण_बचाओ पर काफी प्रभावी उद्धरण एवं “सुविचार” यथा दिये गये है –

Environment Quotes In Hindi
”धरती” को अगर है बचाना
पर्यावरण रक्षा का #लक्ष्य बनाना

ये धरती मर रही है क्योंकि_मानवजाति इसे नष्ट कर रही हैं, लेकिन यदि #पृथ्वी मरती है तो तुम भी मरते हो ।

Environment Day Quotes In Hindi
Environment Day Quotes In Hindi

मैं #भगवान में विश्वास करता हूँ, बस में उसे “प्रकृति” के नाम से पुकारता हूँ|

यह भी पढ़े।

Environment Day Quotes In Hindi

हमारा कोई-समाज नहीं होगा अगर हम #पर्यावरण को नष्ट करते हैं ।

Environment Day Quotes In Hindi
World Environment Day Quotes In Hindi

जब होगा इस ”धरती” पर पर्यावरण का सम्मान, तभी होगा “सुरक्षित” सबकी जान।

World Environment Day Quotes In Hindi

#स्कूल-स्कूल ये पाठ पढाये, पर्यावरण की ”रक्षा” कराये।

World Environment Day Quotes In Hindi
ऊँचे वृक्ष ”घने” जंगल ये सब हैं प्रकृति के #वरदान।
इसे नष्ट करने के लिए #तत्पर खड़ा है क्यों इंसान।
World Environment Day Quotes In Hindi

आओ ये #संकल्प उठाए, पर्यावरण को “नष्ट” होने से बचाएँ।

Paryavaran Par Slogan

जब चारों तरफ़_हरियाली छाती है, तब ‘इन्सान’ के जीवन में खुशियां आती है।

Paryavaran Par Slogan

समाज में यह #जागरूकता फैलाये, पर्यावरण की ”रक्षा” कराये।

#पर्यावरण की रक्षा कीजिये, खुशहाल जीवन का ”आनंद” उठाइए!

 #कण-कण करता है यही पुकार, पर्यावरण बचाओ #पर्यावरण बचाओ!

एक ‘पेड़’ से करोड़ों माचीस बनती हैं, लेकिन एक “माचीस” करोड़ों पेड़ों को नष्ट कर सकती हैं|

स्वच्छ-दुनिया और हरी दुनिया,
मैं एक ”दुनिया” का समर्थन करता हूं,
हैप्पी विश्व #पर्यावरण दिवस
Paryavaran Par Slogan

वृक्ष है इस “पर्यावरण” के आभूषण, इनसे होता दूर_प्रदुषण!

पृथ्वी सभी ”मनुष्यों” की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त_संसाधन प्रदान करती है , लेकिन #लालच पूरा करने के लिए नहीं.

अब बोलेगी #चिड़िया डाली-डाली, पहले फैलाओ चारों तरफ_हरियाली!

मैं ”ईश्वर” को प्रकृति में
जानवरों मे “पक्षियों” में और
#पर्यावरण में पा सकता हूँ
अगर ”आपको” प्रकृति को नियंत्रण में रखना है, तो हमेशा_उसका कहना मानिए|

‘पृथ्वी’ हमारी नहीं हैं, हम #पृथ्वी के हैं|

इस तरह से #पर्यावरण बचाएँ, हर ”जन्मदिन” में एक पेड़ लगायें.

Paryavaran Quotes In Hindi
Paryavaran Par Slogan

कुदरत ने #तराशा है और इंसानों ने #संभाला है..

मत काटो इन_पेड़ो को इन में होती है जान, बिन ”पेड़ों” के हो जायेगा हम सब का जीवन सुनसान।

जैसे बर्फ “पहाड़ों” को ढक लेती है, तो उसकी #सुंदरता बढ़ जाती है I

हम #फ़िज़ाओं में कहीं गुम हो गये, जब से हमें “मिज़ोरम” की फ़िज़ाओं की आदत हुई

अगर #मधुमक्खी इस दुनिया से खत्म हो जाती है तो ”मनुष्य” के पास जीवित रहने के लिए सिर्फ 4 साल ही बचेंगे.

मुझे इस बात की “ख़ुशी” है की मैं ऐसे भविष्य में जवान नहीं होऊंगा जहाँ_जंगल न हो.

Paryavaran Quotes In Hindi

प्रकृति का न करे_हरण, आओ बचाएं ”पर्यावरण”।

पर्यावरण को #नुकसान पहुँचाने का हक किसी को नहीं है, क्योंकि “पर्यावरण” का नुकसान है जीवन का अपमान.

पशु-पक्षी हैं धरती की शान, पेड़ हैं #पर्यावरण की जान.

हमारा “पर्यावरण”, जिस दुनिया में हम रहते हैं और ‘काम’ करते हैं, वह हमारे नजरिये और #अपेक्षाओं का दर्पण है।

प्रयास करें कि जब_आप आये थे उसकी तुलना में पृथ्वी को एक बेहतर ”स्थान” के रूप में छोड़ कर जाएं।

प्रकृति का ”मत” करो शोषण, सब मिलकर बचाओ #पर्यावरण.

सब मिलकर यह #अभियान चलाए, पर्यावरण को जीवन के लिए_सुरक्षित बनाए!

Environment Day Quotes In Hindi

Paryavaran Quotes In Hindi

आओ हम सब मिलकर “पर्यावरण” बचाएं, सभी का जीवन #सुरक्षित बनाये।

पानी, पशु, ”पहाड़” और पेड़-पौधे को तुम बचाओ, और अपना #जीवन सुरक्षित बनाओ!

अब सारे_मोर और कोयल भी गाए, आओ पर्यावरण को सब_मिलकर बचाएं!

#समुद्र की हर एक बूँद बहुत_मायने रखती है.

पर्यावरण के ”बिना” सब है बिल्कुल बेकार, पर्यावरण की “रक्षा” के लिए तुम सदा रहो तैयार!

जब पर्यावरण में #हरियाली आएगी, तभी तो लोगो के जीवन में ”खुशिया” छाएगी!

अपने ”पैसो” के लाभ के लिए वर्षा वाले जंगलो को #काटना वैसा ही है जैसे भोजन पकाने के लिए किसी “प्रभावशाली” पेंटिंग को जला देना.

आप वोटर्स को तो #बेवकूफ बना सकते है लेकिन आप पर्यावरण को #बेवकूफ नहीं बना सकते.

Slogan In Hindi On Environment

आओ मिलकर #पर्यावरण दिवस मनाए, इस धरती को सबके_जीने योग्य बनाए!

पक्षी ”पर्यावरण” के संकेतक हैं। यदि वे खतरे में हैं तो हम जानते हैं कि हम भी ”जल्द” ही खतरे में होंगे।

हज़ारों थके, #घबराए हुए, अति सभ्य लोग अब ये जानने लगे हैं कि पहाड़ों पर जाना घर जाना है; वह ”जंगल” एक आवश्यकता हैं।

अहंकार ”सम्भवत”: हमारे पास मौजूद सबसे बड़े #जहरों में से एक है – यह किसी भी पर्यावरण के लिए विषैला है।

एक देश जो अपनी “मिट्‍टी” को नष्ट कर देता है वह स्वयं को नष्ट कर लेता है। जंगल हमारी_भूमि के फेफड़े हैं, वे हमारी हवा को शुद्ध करते हैं और ”लोगों” को नयी ताकत देते हैं।

पर्यावरण #प्रदुषण से बीमारियां भरपूर, पर्यावरण की #रक्षा से इन्हें कर सकते दूर।

अपने ”जन्मदिन” पर एक पेड़ जरुर लगाएँ. मरने से पहले #कम-से-कम 100 पेड़ जरुर लगाएँ.

Slogan In Hindi On Environment

यहाँ #प्रकृति की सभी चीजों में “कुछ” ना कुछ अद्भुत है..

चिड़िया ”पर्यावरण” का एक संकेतक है. अगर वे #मुसीबत में होंगे तो हम यह जानते है की हम भी बहुत जल्दी #मुसीबत में आ जायेंगे.

ग्लोबल_वार्मिग से है खतरे में जान, #पर्यावरण की रक्षा करना सबकी शान।

जबतक मानव अपना_कर्तव्य नहीं समझेगा, तबतक #पर्यावरण पर खतरा मंडराता हीं रहेगा.

जहाँ न #हरियाली हैं, न पेड़ पौधे हैं, न चिड़िया हैं – वहां ”जीवन” एक बोझ हैं|

प्रयास करें कि #पृथ्वी को आप जब आये थे उसकी_तुलना में बेहतर ”स्थिति” में छोड़ जाएं|

अगर हमें पर्यावरण की #गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही #तरीका है, सबको शामिल करना.

प्रकृति में ”गहराई” से देखना शुरू करो, तुम्हें समझ आएगा कि सब_कुछ कितना अच्छा है ।

Slogan In Hindi On Environment

शहर हो या ‘गाँव’ हर जगह हो हरियाली.

अगर हमें #पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार लाना है तो केवल एक ही ”तरीका” है, सबको शामिल करना ।

#अफसोस की बात है, जंगल की तुलना में रेगिस्तान बनाना कहीं ”आसान” होता जा रहा है

अभी_बचाओ, बाद में कमाओ। बेहतर #भविष्य के लिए अभी से जागरूक हों।

जलवायु का ”बदलना” एक गंभीर समस्या है और इसे पूरी तरह से ‘हल’ करने की आवश्यकता है. यह एक बहुत बड़ी #जिम्मेदारी होनी चाहिए.

हर ”आदमी” की जरूरत है
पृथ्वी पर्याप्त_प्रदान करता है
हर आदमी की ‘जरूरत’ को पूरा करें
लेकिन हर आदमी के लालच नहीं
खुद को #बचाने के लिए पर्यावरण बचाओ
धरती, नदियां, तालाब ये प्यारे
सब के सब हैं #दोस्त हमारे
इन सबको संरक्षित रखना
सबको है “सुरक्षित” रखना
यही है अब कर्तव्य हमारा
पेड़ बचाए_जीवन सारा
Environment Thought In Hindi
Paryavaran Quotes In Hindi
पेड़-पौधे #मत करो नष्ट, साँस_लेने में होगा कष्ट।

#मनुष्य अभी भी इस दुनिया का सबसे बड़ा ‘चमत्कार’ है और इस धरती की सबसे बड़ी समस्या भी.

मिज़ोरम की फ़िजा से “ज़िंदगी” को नई लहर मिली, वहां के #दरिया से बहने का नया हुनर मिला, कुछ इस तरह, मैं अपने_ख्वाबों से मिला..

जितने ‘ज्यादा’ पेड़ लगाओगे, पर्यावरण उतना #अच्छा बनाओगे.

हर ”व्यक्ति” को मिले यह शिक्षा, #पर्यावरण की सब करें सुरक्षा.

प्रकृति को कोई_भी धोखा नहीं दे सकता| वो आपको ‘कोई’ भी चीज तब तक नहीं देगी, जब तक आप उसके लिए “संघर्ष” करते हुए पूरी कीमत ना चुका देंगे| 

पूरे दिन जिस भी तरह का #वातावरण हम अपने चारों ओर बनाने में लगे रहते है। वह किसी न ”किसी” न रुप में हमें वापिस जरूर मिलता है। अब ये हमें तय करना है कि हम #बदले में किस तरह का ”environment” पाना चाहते है।

हमें यह #पृथ्वी अपने पूर्वजों से उत्तराधिकार में नहीं मिली ”बल्कि” हमने इसे अपने बच्चों और आने वाली #पीढ़ी से उधार में ली हैं| 

Environment Thought In Hindi

बारिश का ”मौसम” याद दिलाते हैं गरम चाय, #स्वेटर और अरुणाचल “

हमें अपने ”बच्चों” के बच्चों को स्वस्थ स्थान प्रदान करने के लिए #पर्यावरण की रक्षा करनी होगी.

मैं ‘ईश्वर’ को प्रकृति में, जानवरों में, पक्षियों और #पर्यावरण में पा सकता हूँ।

जो देश अपनी ”मिट्टी” को नष्ट कर देता हैं, वो खुद को नष्ट कर देता हैं| जंगल इस भूमि के #फेंफड़े हैं जो हवा को शुद्ध करते हैं और हमें एक ‘नई’ शक्ति देते हैं|

यदि मानवता को लंबे_समय तक रहना है, तो आपको #पृथ्वी की तरह सोचना होगा, पृथ्वी के रूप में ‘कार्य’ करना होगा और पृथ्वी होना होगा क्योंकि ये_वैसी ही है जैसे आप हैं।

पेड़-पौधे हमें मुफ्त में #ऑक्सिजन देते हैं, इसलिए ढेर सारे पड़े लगाओ. क्योंकि जब एक गैस का #सिलेंडर खरीदने में इतने पासे लगते हैं, तो सोचो अगर ”ऑक्सिजन” का सिलेंडर साँस लेने के लिए #खरीदना पड़ेगा तो क्या होगा ?

तो आपको हमारे Slogan In Hindi On Environment कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है  आपको इन World Environment Day को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment