Muskurahat Shayari In Hindi – मुस्कुराहट पर न जाने, कितने आशिक मरे हैं। और पहली बार में ही, अपने दिल को खो चुके है। आपको अपने साथी की मनमोहक खुशियों की तारीफ करने की अनुमति देता है। ये आपका ही हाल नहीं हैं जनाब, यहाँ पूरी महफिल में हर आशिक की यही कहानी हैं।
खुबसूरत चेहरा और उसपर कातिल मुस्कान, बस इतनी ही अदा पर हम हुए थे कुर्बान। भगवान् ने हम इंसानों को ही मुस्कुराने का तोहफा दिया हैं तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। इसलिए आज मैं आपके लिए इस शानदार तोहफे की तारीफ करने के लिए Shayari Muskurahat लाया हु। कुछ यु समझ लो बहुत चैन मिलता हैं देखकर उनकी मुस्कान, इसलिए बस दुआ करते हैं हमेशा बनी रहे उनकी ये मुस्कान जिसमे बस्ती हैं,
मुस्कुराते हुए मुस्कान एक चेहरे की उपस्थिति लाती है। हिंदी में शायरी से पता चला है कि मुस्कुराहट दुनिया भर की भावनाओं के बारे में बात करने का एक शानदार तरीका है। मुस्कुराहट शायरी का सबसे अच्छा संग्रह है। आपकी प्रेमिका को दिखाने के लिए सबसे प्रभावी समाधान है कि उसे पृथ्वी पर सबसे अच्छी मुस्कान मिली है।
हम सभी को अपने दोस्तों, प्रेमिका, प्रेमी या किसी विशेष को प्रभावित करने के लिए इन की आवश्यकता है। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। और हमने कुछ और भी शायरी लिखी है जैसे Trust Shayari In Hindi आदि।
Muskurahat Shayari In Hindi
उनकी हर एक ”मुस्कराहट” जीने का सबब बन जाती है,
वरना तो इस जमाने में बहुत_गम हैं रूलाने को
 |
Shayari On Muskurahat |
शिकन “पेशानी” पे होंठों पर मुस्कुराहट भी है,
तुम ये हुनर जिंदगी का ”लाते” कहाँ से हो।
है #भगवान तेरा एक एहसान_चाहिए..
मेरे अपनो के ”चेहरे” पर हर पल मुस्कान चाहिए
#ज़िन्दगी कम देती है ‘मौका’,
मौका देख खुद ही “मुस्कुरालिया” करो !
 |
Hindi Shayari On Muskurahat |
एक बोसा ”होंट” पर फैला #तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी_उस के बदन में आ गई.
कितना ”कोशिश” करते हैं ..
तुम्हे #छिपा कर रखने की सबसे…..
लेकिन हमारी-मुस्कराहट में.
लोग तुम्हे ”ढूंढ” ही लेते है हमेशा……!!
बेवक्त, बेवजह, बेहिसाब_मुसकुरा देता हूँ
आधे ”दुश्मनो” को तो यूँ ही हरा देता हूँ !
यह भी पढ़े।
मुस्कुराहटें-झूठी भी हुआ करती हैं साहब
इंसान को देखना नहीं बस-समझना सीखो
बहुत ”खूबसूरत” है तुम्हारी #मुस्कराहट,
पर तुम ‘मुस्कुराते’ कम हो,
सोचता हूँ देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम_नज़र आते ही कम हो!
 |
Muskurahat Quotes In Hindi |
कभी_किसी को एक पल की #मुस्कान देके देखो,,
असली ख़ुशी का ”अहसास” तुम्हे उसी दिन होगा..
तुम ”हँसो” तो दिन निकले, #चुप रहो तो रातें हैं,
किस का #ग़म कहाँ का ग़म, सब_फ़ुज़ूल बातें हैं!”
#मोहब्बत का सफर लंबा हुआ; तो क्या_हुआ, थोड़ा तुम चलो,
थोड़ा हम चले, थोड़ा ‘तुम’ चलो;थोड़ा हम चले, फिर #रिक्शा कर लेंगे।।
हमारी #मुस्कुराहट पर न जाना दिया तो ”क़ब्र” पर भी जल रहा है
है आप के ‘होंटों’ पे जो मुस्कान_वग़ैरा
क़ुर्बान गए उस पे_दिल ओ जान वग़ैरा
क़भी चुपके से #मुस्कुरा कर देखना,
#दिल पर लगे हर पहरे को ”हटा” कर देख़ना,
ये ज़िन्दग़ी तेरी_खिलखिला उठेगी,
ख़ुद पर कुछ ‘लम्हें’ को लुटा कर देखना।
#मुस्कुरराने के मकसद न ढूंढो, वर्ना_जिंदगी यू ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी #मुस्कुकरा के देखो, आपके साथ-साथ_जिंदगी भी मुस्कु रायेगी …
सीख ली ‘अदा’ जिसने गम में ”मुस्कुराने” की,
उसे क्या मिटायेंगी ये ”गर्दिशें” ज़माने की !
ऐ मेरे #खुदा तेरा एक अहसान चाहियें,
मेरे अपनों के चेहरों पर “मुस्कान” चाहियें।
थाम लीजिये अपनी #मुस्कुराहट को, कहीं ये #कत्लेआम कर न जाये ….
सबकी नजर है हम_दोनों पर, कहीं ये हम दोनों को ‘बदनाम’ कर न जाए… ।।
होठों से ये 3मुस्कुराहट
कभी होने ना पाए_ओझल
तेरी ‘आंखों’ के आसुओं से
कभी बिखरे ना ये #काजल
#छोटी सी ज़िन्दगी है हँस के जियो
भुला के गम सारे ”दिल” से जियो
उदासी में-क्या रखा है
मुस्कुरा के जियो
अपने लिए न सही
अपनों के_लिए जियो।
चेहरे पर #मुस्कान और दिल में “खुशियाँ” रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर “जिंदगी” हंस के जीता हूँ।
Shayari On Muskurahat
तेरी #मुस्कराहट मेरी पहचान है
तेरी खुशी ही मेरी_जान है
कुछ भी ”कीमत” नहीं मेरी ज़िन्दगी में
तेरा दोस्त होना ही मेरी_शान है.
कितना कुछ_जानता होगा वो शक्स मेरे बारे में,
#मुस्कुराने की बावजूद भी पूछ लिया #उदासी के बारे में।”
किसी के ”चेहरे” की मुस्कराहट की वजह तो बनो
ख़ुशी ही नही #सुकून भी मिलेगा।
#कितना भी आँसू बहा लो
जिसे जो ”कहना” है वो कहता ही रहेगा,
अगर तुम सही हो तो
हँसते रहो, और ग़लत हो तो ”सुधार” करो।
दिल की ”गहराई” में क्यों गम छुपाते रहें
चार दिन की जिंदगी में सदा_मुस्कुराते रहें।
#मुस्कुराहट का रंग हमेशा “खूबसूरत” होता है मुस्कुराते रहिए
अब और क्या_लिखूं उसकी प्यारी “मुस्कान” के बारे मे..
बस कुछ यूं समझ लो #चमकता चाँद है लाखो सितारो मे
वो जो ‘मुस्कुरा’ दे तो
उदासियाँ भी कहती है
माशाल्लाह।
 |
Shayari Muskurahat |
कितनी #कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर_रखने की सबसे.
पर हमारी ”मुस्कराहट” में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है #हंमेशा
”मुस्कराहट” यूँ मेरे दिल के जख्मों को_छुपा लेती है,
माँ जैंसे अपने #बच्चों के ऐबों को सबसे छुपा लेती है….
मेरी #मुस्कराहट का सबब बस इतना है ”दोस्तों”..
हालातों का मारा हूँ..पर #हालातों से कभी हारा नहीं हूँ..
ऐ “ज़िन्दगी” ! तू सच मे बहुत #खूबसूरत है..
फिर भी तू, मेरे अपनो की ”मुस्कराहट” के बिना अच्छी नही_लगत
एक बोसा ”होंट” पर फैला तबस्सुम बन गया
जो हरारत थी मिरी उस के #बदन में आ गई
तु बोले या ना_बोले तेरे बोलने का गम नहीं
तु एक बार मुस्कुरा दे ये सौ बार_बोलने से कम नहीं
भले ही राहे हो #कांटो भरी आपको उठाकर अपनी #बाहों में चल दूंगा
आंच ना आने दूं आप पे एक भी आपकी ”उदासी” को आपकी स्माइल में बदल दूंगा
तुम्हारी बात_लंबी है मीसाले है #दलीले है
हमारी बात ‘छोटी’ है हमें तुमसे_मोहब्बत है
अगर आप उस वक़्त
#मुस्कराते सकते हो
जब आप पूरी तरह_टूट चुके हो तो
यकीन कर लो कि दुनिया में
आपको कभी_कोई तोड़ नही सकता ।
ऐ ”ज़िन्दगी” तू सच में बहुत खूबसूरत है
फिर भी तू मेरे-अपनों की
मुस्कराहट के बिना ‘अच्छी’ नहीं लगती
होठों से ये #मुस्कुराहट,
कभी होने ना पाए_ओझल,
तेरी ”आंखों” के आसुओं से,
कभी बिखरे ना ये #काजल।
तु #बोले या ना बोले तेरे बोलने का_गम नहीं
तु एक बार #मुस्कुरा दे ये सौ बार बोलने से कम नहीं
मुस्कुराना_सहते जाना चाहने की ”रस्म” है
ना लहु ना कोई आंसू_इश्क ऐसा जख्म है
#जिन्दगी में हर दम_हँसते रहो,
हँसना #जिन्दगी की जरूरत हैं,
जिन्दगी को इस_अंदाज में जिओ
कि आपको देखकर लोग कहें,
वो देखों #जिन्दगी कितनी खूबसूरत हैं।
न जाने_कौन सा समय आ गया
यहाँ लोग ‘दुसरो’ के गमो से
खुश होते हैं
तुम जो ”हंसती” हो तो फूलों की अदा लगती हो
जब दोनों हाथों से ”छुपा” लेती हो अपना चेहरा,
लहर का गीत और #कोयल की सदा लगता हो।
आपकी “स्माइल” ने सारा सिस्टम हिला दिया,
कोमा से जागे मरीज़ को #परमानेंट सुला दिया।
#मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं तेरी_मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं,
बन जाये तेरी ज़िंदगी #खुशियों का घर ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह_शाम करते हैं।
Muskurahat Quotes In Hindi
 |
Muskurahat Status In Hindi |
तेरी ”मुस्कान” का दीवाना, खुद ‘खुदा’ हो जाए
बस इतनी दुआ, हम हर_रोज किया करते हैं
मुस्कुराहट इसलिए नही की,
खुशियां ज़िन्दगी में ज्यादा है,
मुस्कुराहट इसलिए है की,
ज़िन्दगी से न हारने का वादा है…
तुम्हारी मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी
मुस्कराते रहना यही आखरी तमन्ना है हमारी।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
अगर मुस्कुराहट के लिए ईश्वर को धन्यवाद नही दिया,
तो आँखों में आये आंसुओ के लिए शिकायत का कोई हक नहीं.
तेरे ”होठों” पर ये जो मुस्कान है,
उसकी “वजह” कही मैं तो नहीं,
तुम बता रही थी किसी से #प्यार है तुम्हे,
कही वो #खुशनसीब मैं तो नहीं।
तेरे #मुस्कुराने का असर ‘सेहत’ पे होता है,
और लोग पूछ लेते हैं.. #दवा का नाम क्या है?
वो तो अपने ”दर्द” रो-रो के सुनते रहे;
हमारी तन्हाइयों से “आँख” चुराते रहे;
और हमें #बेवफा का नाम मिला क्योंकि
हम हर दर्द ”मुस्कुरा” कर छुपाते रहे
तेरी_चाहत भी नहीं,
दिल को #राहत भी नहीं,
चाहे ‘दूर’ रहो या पास,
अब वो पहले सी #ज़िंदगी में मुस्कराहट भी नहीं।
आँख का “आँसू” तो हर कोई बन जाता है यहाँ_पगले,
हम तो बस तेरी #मुस्कराहट बनने की ”आरज़ू” रखते हैं ….!!
वही तो ”सब” से ज़ियादा है #नुक्ता-चीं मेरा,
जो मुस्कुरा के ”हमेशा” गले लगाए मुझे !!
#मुस्कुराहट भी एक ‘अजीब’ पहेली है
छुपा लेती है ”गम” को ऐसे अंदर अपने जैसे कोई_ब्लैक थैली है
जो तुम ”मुस्कुरा” दो बहारें हँसे,
सितारों की उजली #कतारें हँसे,
जो तुम ”मुस्कुरा” दो नज़ारें हँसे,
जवां धड़कनों के इशारे हँसे।
कुछ पुराने_ख्यालों का है इश्क़ अपना
जरा सी ‘मुस्कुराहट’ पर दिल_फिसल जाता है
उनकी हँसी “मुस्कान” होश उड़ा देती है,
उनकी आंखे जहा-भुला देती है,
आएगी आज रात वो #ख्वाबो में दोस्तों,
यही #ख्वाहिश हमें रोज सुला देती है…
आपको कोई_गम ना होने देंगे
आपकी #स्माइल को कभी कम ना होने देंगे
आंसू भी चुरा लेंगे आपकी_आंखों से सारे
आपको ”कभी” भी हम ना रोने देंगे
#ज़िन्दगी में यही देखना ज़रूरी_नहीं है,
कि कौन #हमारे आगे है या कौन ”हमारे” पीछे
कभी यह भी देखना_चाहिये कि, हम किसके
साथ हैं, और कौन #हमारे साथ है.
#अमीरो के चेहरे पर कभी ”मुस्कान” नहीं होती
गरीब के चेहरे पे कभी_थकान नहीं होती
सब कुछ खरीद सकती है #दौलत इस दुनिया में
पर शुक्र है #मुस्कराहट किसी की ”गुलाम” नहीं होती
लोग_कहते हैं कि वक़्त किसी का #ग़ुलाम नहीं होता,
फिर ‘तेरी मुस्कराहट’ पे वक़्त क्यूँ ‘थम’ सा जाता है…!!!
 |
Muskurahat Status |
एक हलकी सी ”मुस्कुराहट” से शुरू हुई #मोहब्बत ,
हज़ार आँसू बहाने पर भी ”खत्म” नहीं होती…
दो ही ”चीजें’ ऐसी हैं, जिन्हें देने में #किसी का कुछ नहीं जाता
एक “मुस्कुराहट” और दूसरी दुआ
हमेशा बाँटते रहिए ! हमेशा_बढ़ती रहेंगी ।
देख लेता हु ”फ़ोन” में,
तेरा हसंता हुआ #चेहरा बार बार
यह इस “जालिम” दुनिया में
हर कोई दर्द_देने ही बैठा हैं
तेरे #मुस्कुराने का असर ‘दिल’ में होता है,
और लोग पूछ लेते हैं की “दवा” का नाम क्या है।
एक #तेरा नाम लेते ही चेहरे पर.. हमारे “मुस्कान” आ जाती हैं.
हम कितनी #मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान_आ जाती हैं
छू ले #आसमान जमीं की ‘तलाश’ न कर,
जी ले जिंदगी #ख़ुशी की तलाश न कर,
तक़दीर बदल जाएगी _खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले वजह की #तलाश न कर…
जिंदगी भी #सुहानी सी लगने लगती हैं …
जब चेहरे पर ”मुस्कान” निकल आती हैं … ।।
आपको ‘मैंने’ कभी यादो मे तो कभी #ख्वाबो मे देखा..
कोरे कागज़ पर लिखी_चाँद लकीरो मे देखा..
”आशिकी” कुछ यूँ है आपसे की,,
आपकी #मुस्कराहट को मैंने खिलते गुलाब मे देखा
जो तुम ”मुस्कुरा” दो बहारें हँसे, सितारों की #उजली कतारें हँसे
जो तुम #मुस्कुरा दो नज़ारें हँसे, जवां #धड़कनों के इशारे हँसे
अब नया-दौर है ये कोई नहीं किसी का,
हर आदमी ”अकेला” हर चेहरा अजनबी-सा,
आँसूं न मुस्कराहट, #जीवन का हाल ऐसा,
अपनी #ख़बर नहीं है, माया का जाल ऐसा।
बहुत #खूबसूरत है तुम्हारी मुस्कराहट,
पर तुम “मुस्कुराते” कम हो,
सोचता हूँ #देखता ही रहूँ तुम्हे,
पर तुम नज़र आते ही_कम हो!
तो आपको हमारे Muskurahat Status In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Muskurahat Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।