Nanad Bhabhi Quotes In Hindi: जब किसी लड़की की शादी हो कर अपने ससुराल जाती है, जो सबसे पहले उसकी दोस्त बनती है, वह है ननद। ननद और भाभी का रिश्ता, पति-पत्नी के रिश्ते की तरह ही प्यार भरा होता है। नए परिवार में पति के बाद एक ननद ही होती है जिससे भाभी अपने दिल की बात कह सकती है।
इसी तरह उनका रिश्ता मजबूत होता है। ननद-भाभी चाहें, तो मिलकर घर में खुशियां ला सकती हैं। वहीं, ननद भी एक दोस्त के नाते अपनी भाभी के साथ अपना सीक्रेट शेयर करती हैं। ससुराल में अपने पति के बाद उसकी ननद ही होती हैं जिसको वो अपने दिल की सारी बातें बताती हैं.
इस रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए आप ननद-भाभी की शायरी का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको हमारी शायरी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वो सब भी अपने रिश्ते में प्यार भरी शायरी का इस्तेमाल कर के अपने रिस्तो को मजबूत कर सके।
Nanad Bhabhi Quotes In Hindi
Nanad Bhabhi Quotes In Hindi |
भाभी_आप मेरी ही नहीं पूरे घर की हैं जान,दुआ है मेरी रब से पूरे हों आपके_हर अरमान।
आज पेट्रोल_पम्प पे गाड़ी की टंकी फुल क्या ”करवाई” पास खड़ेआदमी की बीवी बोली अपनी #ननद के लिए ये लड़का ठीक हैं!!!
दुनिया के “रीति-रिवाजों” का अलग ही कायदा है,ननद ”भाभी” साथ रहे इसी बात में ही #फायदा है।
हम सबके_पास एक ऐसी ननद ”जरुर” होती हैं जिसके साथबातों में लग कर हम अपना #घर का काम करना भूल जाते हैं!!!
हर #ननद को एक प्यारी भाभी का ‘इंतजार’ रहता हैक्योंकि भाभी के दिल में #भैया के लिए प्यार रहता है.
जब मां ”नाराज” हो, तो भाभी को ”पटाना”,बस पड़ेगा अपनी #नाराजगी को हटाना।
ननद ”भाभी” को एक-दूसरे की जिंदगी को “नियंत्रित” करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. इससे #दोनों के रिश्ते कभी नहीं बिगड़ेंगे.
उपहार और “अपनापन” जैसे दूसरे रिश्तों को मजबूत बनाते हैंवैसे हीं ये तरीके #ननद भाभी के रिश्ते में भी काम आते हैं.
Bhabhi Nanad Love Quotes In Hindi |
अच्छी “ननद” सबको चाहिए पर #बनना नहीं चाहतीयह हकीकत हैं #दुनिया की और यही रीत हैं चलती आती!
मेरी प्यारी “भाभी” मुझे आपसे बस यही कहना है जब से आप अपने ”माईके” गयी हो तब से हमारा घर #सूना-सूना रहने लगा हैं।
बड़ी #खुबसूरत हैं आप अच्छी लगाती हैं आपकीहर मुस्कान बढ़िया #आनन्ददायक होती हैं आपकीबातें चुटकियों में ”आसान” कर देती हैं मेरा हर काम!!!
अगर चाहती हो ”ननद” भाभी के रिश्ते को अच्छे से निभाना,तो कभी घर और #परिवार पर एकाधिकार मत जताना।
#बेटी बहू में कोई भेद नहीं होता, ननद-भाभी का रिश्ता समझाता हैबदलता वक्त रिश्तों के लिए नये मापदण्ड तय कर जाता है.
#उस घर के आँगन में हमेशा खुशियों का बसेरा होता है,जिनके यहां ननंद_भाभी का रिश्ता सबसे मजबूत होता हैं।
भइया-भाभी, ननद-देवर,यही तो हैं ‘घर’ के जेवर,कभी न आएगी #इनमें दूरी,गर दिखाए न एक-दूजे को तेवर।
जब ”ननद” और भाभी एक पक्की #सहेली बन जाती है,तब अपने हर दुःख ”दर्द” को वो आपस में जरूर बाटती है।
ये जो #भाई लोग हम बहनों पे अपना “हुकुम” चलाते हैंऔर हमें डाँट के अपना काम करवाते हैं नउसी का बदला_हम लोग भाभियों से लेते हैंफिर आप लोग बोलते हैं कि ननद बुरी होती है
#ननद और भाभी एक रिश्ता प्यार का_एक दूजेके अहसास का ”दुःख” सुख का साथी गलतफहमियोंसे परे इस रिश्ते को प्यार से प्यारा_बहुत प्यारा बनायेरखना मायका अपना #खुशियों से महकाए रखना!
एक ऐसी ”ननद” जो जिंदगी में हर #मोड़ हर उतर चढावपर आपका साथ दे बड़े ”किस्मत” वालों को मिलती हैं!
ननद-भाभी में न हो कभी तनाव,आगे हमेशा बढ़ती रहे इनकी_नाव,घर की खुशियों में हो इनका अलाव,फिर कैसे होगा इनका #अलगाव।
Nanad Bhabhi Quotes |
अच्छी #ननद/भाभी सबको चाहिए, पर_बनना नहीं चाहती,यही हक़ीक़त है ”दुनिया” की, और यही ‘रीत’ है चलती आती!
#ननद-भाभी को नजरअंदाज करनी चाहिए एक-दूसरे की गलती,इस दुनिया में हर चीज खरे “सोने-सी” नहीं मिलती।
घर में होती है #ननद, तो काम करने में मजे_आते हैं भाभी के,खुले रहते हैं सारे ताले #खुशियों के बिना चाबी के।
भाभी और ”ननद” का रिश्ता होता है कुछ ऐसा,जो #एक-दूजे को जान न पाए,एक-दूजे से कुछ_कह भी न पाए,और दोनों चुप रह भी न पाए।
मायका_सिर्फ मां से नहीं होता,अगर #ननद-भाभी के बीच प्यार हो तो,ससुराल से बढ़कर कोई_संसार नहीं होता।
मैं अपनी #भाभी को बहन की तरह ”प्यार” दूंगी आख़िरकारमैं भी तो किसी की #भाभी होकर यही तमन्ना रखती हूँ!
#भाभी नहीं रहा जाता तुम्हारे बिन,तुम्हारे जाने के ”बाद” गिन रहे दिन,अब जल्दी से #वापस आ जाओ,रात बीत रही तारे गिन-गिन।
ननद ”केवल” आपके पति की बहन ही नहींवो आपकी सच्ची-सहेली भी होती हैं!
मायका सिर्फ_माँ से नहीं होता अगर #ननद औरभाभी के बीच अच्छे_सबंध हो तो भी एक बेटी केलिए मायका_मायका ही रहता हैं!!!
ननद हो आप ”जैसी” तो भाभी को,नहीं होती किसी बात की कमी,खुशियां रहें आपके ”जीवन” में,#आंखों में न आए कभी नमी।
ना #ननद और ना भाभी के बिना_घर में रौनक होती हैजिस घर में दोनों को #मान मिले, वहीं ख़ुशी की चमक होती है.
जिस घर में #बेटी-बहू को मिलता है एक-सा सम्मान,यकीन मानो उसी_घर में बसते हैं असली इंसान।
खुशियों से ”भरा” हो आपका यह सफर,कभी न हो जिंदगी में #दुखों का बसर,आज #ननद की भरी जाएगी मांग,मैं खूब नाचूंगी हिला के कमर।
Nanad Bhabhi Shayari |
माना कि #ननद-भाभी में कभी-कभी नोक-झोंक हो जाती हैलेकिन ”मुश्किलों” में दोनों एक-दूसरे के ”काम” जरुर आती हैं.
#भइया का तुम प्यार हो भाभी,मां-बाप का ”सम्मान” हो तुम,हमारा भी अभिमान हो भाभी,ये मान_संजोये रखना तुम।
माँ के जैसे हर ”छोटी-छोटी” जरूरते पूरी करती है,कभी माँ जैसे डाटें तो कभी ”दोस्त” बन सब समझती है,हाँ’ भाभी’ भी माँ जैसी होती है।।
#ननद और भौजाई एक रिश्ता प्यार काएक दूजे के ”अहसास” का दुःख सुख का साथीगलतफमियों से परे इस ”रिश्ते” को प्यार से प्यारा,बहुत प्यारा बनाये रखना #मायका अपना खुशियों सेमहकाये रखना
ताना ”मरने” वाले लोग सिर्फ ताना मारनाजानते हैं किसी को सही राह “दिखाना” नहीं!
आज #ननद की शादी का ”दिन” आया है,अपने संग सारी खुशियां लाया है,शुक्र करती हूं मैं #भगवान का,उसी ने तुमको_अच्छा इंसान बनाया है।
ससुर के रूप में ”पिता” मिले सास के रूप में ‘माँ’ जेठदेवर के रूप में भाई मिले_ननद और भाभी में सहेली#मिले बस यही होती हैं हर बेटी के पिता की तमन्ना!!!
”भाभी” अपने ममत्व से पूरे आंगन को_महकाती है,दर्द सहकर भी ”उफ” न कह पाती है,ननद, देवर से रखती है एक ही उम्मीद,प्यार दो बस इतना जब उसे #मायके की याद आती है।
जब ”भाभी” आई छोड़कर अपना मायका,घर का हर #फूल दिया महका,ननद रूपी डाली भी डोलने लगी,पूरा परिवार ”झूम-झूम” के चहका।
एक ”दूजे” का हर एक पल एक #दूजे की भरपाई होखुश रहें हम उतने में जितनी हमारी कमाई हो आपरहो मेरे ”साथ” ऐसे जैसे की आप मेरी_परछाई हों!!!
माना की #ननद भाभी में कभी-कभी नोक “झोंक” हो जाती हैंलेकिन मुश्किलों में #दोनों एक दुसरे के काम जरुर आती हैं!
Bhabhi Nanad Love Quotes In Hindi
Nanad Bhabhi Love Quotes In Hindi |
भाभी जब से “आपका” आगमन हमारे इस घर में हुआ है,
कसम से तब से हमारा ”घर” खुशियों से भर गया है।
ननद-भाभी का ”रिश्ता” होता हीं है अनोखा, प्यार और तकरार से भरा.कुछ ननद-भाभी के #रिश्ते बड़े मीठे होते हैं, तो कुछ के खट्टे.ननद-भाभी के रिश्ते_अच्छे हों, तो परिवार की ताकत बन जाते
”भाभी” से कभी नाराज न होना,उसके लिए “दिल” से प्यार न खोना,मां के बाद वही #फर्ज निभाएगी,याद कर उनको जब आएगा रोना।
प्यार और #अपनापन हर रिश्ते को ”मजबूत” बनाते हैं,ननद भाभी के #रिश्ते में भी यही तरीके काम आते हैं।
”भाभी” तू जबसे आई हमारे _आंगन में,खुशियां लाई मेरे_भाई के जीवन में,हर नोक-झोंक को तुम करना नजरअंदाज,माफ कर देना गर #गलती हो जाए अनबन में।
भले ”ननद” भाभी एक-दूसरे से होती हैं अंजान,प्यार से भर देनी चाहिए यह #कड़वाहट की खान,दिल के #जज्बात एक-दूजे को बताकर,घर में लगाओ खुशियों के बागान।
”दुनिया” में सबसे निराली है भाभी मेरी,पूरी करती है हर #ख्वाहिश मेरी,परिवार को रखती है अपनी_पलकों पर,डरती हूं कहीं #नजर न लग जाए उनको मेरी।
जब घर ”छोड़कर” तुम होना पराई,आंखों में आंसू_भर हो तेरी विदाई,उस बहन के सामने रखना अपने जज्बात,जिसके #भाई से हुई तेरी सगाई।
उस घर के #आँगन में हमेशा खुशियों का ”बसेरा” होता है,जिनके यहां ननंद भाभी का #रिश्ता सबसे मजबूत होता हैं।
#नोक-झोंक की जगह जब आ जाएगी ”सूझबूझ”,ननद भाभी के रिश्ते में #प्यार को हर कोई लेगा बूझ।
बहने तो सबको_अच्छी लगाती हैं और उनसे तो #रिश्ताहर हाल में निभ जाता हैं #समझदारी तब हैं जब ननदोंको बहन “बनाओं” और नया रिश्ता निभाओ!!
इनके प्रेम से #भाभी का रचा-बसा संसार है..सासू माँ भी अक्सर ”ढूँढती” बहु में बेटी का प्यार है…
Bhabhi Nanad Quotes |
ननद ”भाभी” एक-दूसरे से अपनापन और #प्यार चाहती हैं,तकरार में भी #कभी न हो दूरी, यही दोनों बार-बार चाहती हैं।
#सखी भी होती है, बहन भी होती है भाभी,स्नेह की मीठी “छुअन” होती है भाभी,हर ननद की पहली_राजदार होती है भाभी,ससुराल की #खूबसूरत डोर होती है भाभी।
प्यार_पाइए और प्यार लुटाइए,आपसी सूझबूझ से #ननद भाभी के रिश्ते को हर दिन ‘मजबूत’ बनाइए.
जब #घर ले आना तुम प्यारी_भाभी,सौंप देना उसको “जिम्मेदारी” की चाबी,करना पड़ता है बहुत त्याग,आसान नहीं यह_ज्ञान किताबी।
कामयाबी #तुम्हारे कदम चूमे #खुशिया तुम्हारेचारों और हो पर ”भगवान” से इतनी प्रार्थना करनेके लिए अपनी ननद को ”कुछ” तो घुस दो!!
आंखों से #बोलकर पति को पटाती है,चुप हो जाए, तो #मां को पटाती है,सेवा करके ससुर को भाती है,और लाड “दिखाकर” ननद को लुभाती है।
भाभी ने अपने_हाथों से बनाकर #खाना है खिलाया,दिन की कड़ी धूप में ”पापड़” भी है सुखाया,चाची, पति, सास, #ननद और लोगों के ताने,कुछ भी तुम्हें चुभने न पाया।
#किस्मत वालों को मिलाती हैं एक अच्छी_ननदजो आपके हर दुःख और #सुख की साथी होती हैं!
भाभी_तुम्हारे हाथ के खाने की अब क्या ही #तारीफ करू मै,पूरा दिन कम पढ़_जायेगा बस यही कहूँगी मै।
#भाभी भी होती है प्यार की #हकदार,गर ”ससुराल” वाले न करे शब्दों के वार,चलती रहेगी जिंदगी की गाड़ी,रिश्तों में आएगी_बहार हर बार।
ननद “भाभी” के रिश्ते में एक खास बात होती है,दोनों के बीच होती बहुत खास #आपसदारी है।
#मुस्कान को ख़ुशी की कहानी-समझ लेनारिश्ते को स्वर्ग की निशानी_समझ लेना उनकेप्यार #मोहब्बत की क्या तारीफ करूँ मैं देवीकहूँ तो तुम ‘ननद’ समझ लेना!
सदा #मुस्कुराता रहे मेरी ननद का चेहरा,खुशियों से भरा हो उसका हर #सवेरा,दुआ मांगती हूं ‘ईश्वर’ से यही,जिस घर जाए, वहां हो खुशियों का बसेरा।
ये जो लोग हम #बहनों पे अपना हुकुम चलातेहैं और हमें_डांट के अपना काम करवाते हैं नउसी का बदला हम लोग “भाभियों” से लेते हैंफिर आप ‘लोग’ बोलते हैं की ननद बुरी होती हैं!
तो आपको हमारे Nanad Bhabhi Love Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है आपको इन Bhabhi Nanad Quotes को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।
ननद भाभी लव कोट्स पढ़कर बहुत अच्छा लगा।
दिए गए तरह तरह सभी के कोट्स बहुत अच्छे हैं।
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद् !