Best 72+ Poor Quotes In Hindi – गरीबी पर सुविचार कोट्स अनमोल वचन 2021

Poor Quotes In Hindi: इस आर्टिकल में बेहतरीन गरीब गरीबी शायरी स्टेटस दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें. गरीब होना कोई गुनाह नहीं हैं. जो लोग गरीब होते हैं इसमें उनका कोई कसूर नहीं होता हालात ऐसे होते हैं जो वो गरीब होते हैं. 

भारत ही नहीं आज दुनियां में भी गरीबी बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही हैं. गरीब व्यक्ति का जीवन बेहद कठिनाइयों भरा होता हैं. गरीबी को मिटाने का एक ही तरीका है. वो है शिक्षा. गरीबों को शिक्षित और रोजगार देकर गरीबी को मिटाया जा सकता है. पर अब रोजगार के भी लाले पड़े हैं. 

इस दुनिया में असली ज़िन्दगी कौन जीता हैं वो नहीं जो चांदी का चम्मच मुंह में लेकर पैदा होता हैं बल्कि वो जिसने कदम कदम पर दुःख झेला हो, जिन्होंने इस गरीबी से बहर निकलने की ठानी हो. यह गरीबी और बेरोजगारी को और भी बढ़ाएगा. गरीबी लगभग हर युग में रहा है. गरीबी हर देश में रहा है. मेरी समझ से इसे पूरी तरह खत्म कर पाना असम्भव है. अगर आपको Poor People Quotes In Hindi पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ Instagram पर जरूर शेयर करे। 

Poor Quotes In Hindi

गरीबी खुद #अपमानजनक नहीं है, सिर्फ उस “गरीबी” को छोड़कर, जो आलस्य, व्यसन, #फिजूलखर्चों और मूर्खता के कारण हुई हो। 

Poor Quotes In Hindi
घर में #चुल्हा जल सकें इसलिए कड़ी_धूप में जलते देखा है,
हाँ मैंने ग़रीब की साँसों को भी #गुब्बारों में बिक़ते देखा है।
जो #गरीबी में एक दिया भी न जला सका।
एक अमीर का “पटाखा” उसका घर जला गया।
Gareeb Quotes In Hindi

#गरीबों की सेवा ही ”ईश्वर” की सेवा है

Gareeb Quotes In Hindi

गरीबी स्वयं में #अपमानजनक नहीं होती है, यह तब “अपमानजनक” बन जाती है जब यह आलस्य, असंयम,  #फिजूलखर्ची और बेवकूफी के कारण उत्पन्न होती हैं.

यह भी पढ़े। 

Gareeb Quotes In Hindi
अमीरी मोहब्बत को #इज्जत नही देती है,
कभी गरीबों से ”इश्क़” करके जरूर देखना.
Gareeb Quotes In Hindi
Gareeb Quotes In Hindi
अपने #मेहमान को पलकों पे ”बिठा” लेती है,
गरीबी जानती है घर में #बिछौने कम हैं।
Poor People Quotes In Hindi
जब भी #मुस्कुराते हुए देखता हूँ
भूख से लड़ते परेशान_गरीब को,
पैसे और ख़ुशी का कोई #ताल्लुक नहीं,
ये #समझाये कौन किसी अमीर को.

भगवान ”गरीब” को गरीब रखकर ‘आजमाता’ है कि वह_हिम्मत रखता है या नही 

वह #गरीब नहीं जिसके पास कम_धन है, परंतु गरीब वह है जिसकी_अभिलाषाएँ बढ़ी हुई हैं।

घर में ”चूल्हा” जल सके इसलिए कड़ी #धूप में जलते देखा है,
हाँ, मैंने गरीब की सांस को #गुब्बारों में बिकते देखा है.

कई गरीब भूख से मर गए तो कुछ_अमीर आहों से मर गए, और जो लोग इनसे बच गए वो इस “दुनिया” के झूठे रिवाजों से मर गए|

आओ ”गरीबी” को दूर करे, सब मिलकर सहयोग करे.
तभी बनेगा देश महान, जब गरीबी का “मिटेगा” नामोनिशान.
Poor People Quotes In Hindi
अजीब_मिठास हैं मुझ ”गरीब” के खून में भी।
जिसे भी ”मैका” मिलता हैं वो पिता जरूर हैं।

अमीर #गरीब के लिए कुछ भी कर_सकते हैं लेकिन उनके ऊपर से ‘हट’ नहीं सकते . ||

#दौलत है फिर भी ”अमीर” नहीं लगते हो,
क्योंकि आप #गरीबों-सी सोच रखते हो.
कभी_आँसू तो कभी खुशी_बेचीं
हम #गरीबों ने बेकसी बेची
चंद सांसे ”खरीदने” के लिए
रोज़ थोड़ी सी #जिंदगी बेचीं
कभी #कपड़े के तन पर ‘अजीब’ लगती हैं।
अमीर बाप की बेटी #गरीब लगती हैं।
Poor People Quotes In Hindi

कुबेर भी यदि_आय से अधिक व्यय करे तो #निर्धन हो जाता है

जब भी “देखता” हूँ किसी गरीब को #हँसते हुए,
यकीनन खुशिओं का ताल्लुक_दौलत से नही होता..

मोहब्बत भी #सरकारी नौकरी लगती हैं साहब, किसी “गरीब” को मिलती ही नहीं

मैं ‘गरीब’ हूँ’ यह कहकर किसी को पाप_कर्म में लिप्त नहीं होना चाहिए

”जमीन” जल चुकी है “आसमान” बाकी है
दरख्तों तुम्हारा #इम्तहान बाकी है,
वो जो खेतों की ”मेढ़ों” पर उदास बैठे हैं
उन्ही की #आखों में अब तक ईमान बाकी है,
बादलों अब तो बरस जाओ सूखी_जमीनों पर
मकान_गिरवी है और लगान बाकी है।

गरीब हो और गरीब_दिखाई दे यह वह मार्ग जिस पर चलने वाला कभी_ऊँचा नहीं उठ सकता है

Gareeb Shayari
Poor People Quotes In Hindi
जब भी देखता हूँ किसी #गरीब को हँसते हुए।
तो “यकिन” आ जाता हैं।
कि खुशियों का #ताल्लुक दौलत से नहीं होता।
लगता था जहां में सबसे #अमीर था।
जब तक_तू करीब था।
आज तूने ये #भ्रम भी तोड़ दिया।
मैं आज भी ”गरीब” हूं, मैं तब भी गरीब था।।
बच्चा_समझ कर खेलते रहे जो #रिश्तों से
उनके “हालात” ना देखो तो अच्छा है
किसी #गरीब को आज ‘हँसते’ हुए देखा ,
खुशिओं का ताल्लुक_दौलत से कहाँ होता है
थोड़े से #लिबास में ख़ुश रहने का “हुनर” रखते हैं,
हम_गरीब हैं साहब,
अलमारी में तो खुद को #कैद करते हैं।

Gareeb Quotes In Hindi

Gareeb Shayari
गरीबों के ”घर” जो मेहमान आते है,
उनकी स्वागत में पलकें_बिछायें जाते है.
बहुत जल्दी_सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक,
गरीब बच्चा हूँ बात-बात पर ”जिद” नहीं करता।
ऐ खुदा अब_बना दे नया इक जहाँ,
मिल सके #मुफलिसों को भी रोटी जहाँ.

गरीबी बहुत ”कड़वी” होती है, परन्तु यदि वह व्यक्ति को #हास्यास्पद बना दे, तो इससे अधिक कठोर_वेदना कुछ नहीं होती हैं.

मैंने सुना है कि #गरीबों की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका है ये “सुनिश्चित” करना कि आप उनमे से एक_नहीं बन जाते . ||

ये #गंदगी तो महल वालों ने ”फैलाई” है साहब,
वरना गरीब तो सड़कों से #थैलीयाँ तक उठा लेते हैं
Garib Love Shayari In Hindi

कोई #गरीब नहीं है सिवाय उनके जिन्हें परमात्मा_घ्रणा करता हैं.

हर #गरीब की थाली में खाना है,
अरे हाँ ! लगता है यह #चुनाव का आना है।
जिन “अखबारों” को रद्दी समझकर फेक देते है,
कुछ बदनसीब नींद के लिए “बिछौना” बना लेते है.
हमने_कुछ ऐसे भी ‘गरीब’ देखे है
जिनके पास पैसों के #अलावा कुछ भी नही है!
मैं ”गरीब” हूं साहब।।
बाहर गया तो #बीमारी मार देगी।।
और अन्दर_भूख जीने नहीं देगी।
Garib Love Shayari In Hindi

गरीब वे #इन्सान हैं, जो अपने को ”गरीब” मानते हैं, गरीबी गरीब_समझने में ही है।

#मरहम लगा सको तो किसी “गरीब” के ज़ख्मो पर लगा देना
हकीम बहुत हैं बाज़ार में #अमीरों के इलाज़ के खाति

वो गरीब का ”बच्चा” था, इसीलिए #भूखा सो गया| पेट भरा उसका मगर वो तो “अमीर” के घर का कुत्ता था|

हां #अमीर तू है, ये जानता हूं मैं, ‘गरीब’ मैं
हूं मगर ये मेरी_खता तो नही।।

गरीबों के #सिवाय कुछ ही ऐसे इंसान हैं जो “गरीबों” के बारे में सोचते हैं

Garib Love Shayari In Hindi
राहों में #कांटे थे फिर भी वो चलना_सीख गया,
वो #गरीब का बच्चा था हर ”दर्द” में जीना सीख गया।
हलकी #आहट जगा देती है उसको_रातो को
गरीब को बेटी देता है तो #दरवाजे का ख्याल रखना
#अमीर के लिए ये दिन बस #इतवार हैं,
गरीब इंतज़ार कर रहा है #सोमवार का।
माना वो “गरीब” है, थोड़ी गन्दी उसकी_बसती है,
पर सच्ची #मुहब्बत उसके ही दिल में बसती है.
ऐ_सियासत… 
तूने भी इस “दौर” में कमाल कर दिया
गरीबों को गरीब #अमीरों को माला-माल कर दिया
Poor Status In Hindi
Gareeb Shayari

जो #गरीबों पर दया करता है, वो “परमपिता” को ऋणी बना देता हैं.

यूँ #गरीब कहकर खुद की “तौहीन” ना कर,
ए बंदे #गरीब तो वो लोग है जिनके पास ”ईमान” नहीं है।

वह व्यक्ति_गरीब नहीं होता है जिसके पास थोड़ा है, बल्कि वह व्यक्ति_गरीब होता हैं जो अधिक की ”इच्छा” करता हैं

क्या किस्मत पायी उन #रोटियों ने भी हलक का निवाला बनकर, इधर_रईसों से आधी फेंक दी और उधर किसी #गरीब ने आधी में ज़िंदगी गुज़ार ली|

सर्दी, गर्मी, ”बरसात” और तूफ़ान मैं झेलता हूँ
गरीब हूँ… खुश होकर #जिंदगी का हर खेल खेलता हूँ.
Poor Status In Hindi
गुनाह_पेट का था शहर को चल दिए,
मामला ये हुआ के घर से #बेघर हो गए।
वो ‘राम’ की खिचड़ी भी खाता है
रहीम की #खीर भी खाता है
वो #भूखा है जनाब
उसे कहाँ #मजहब समझ आता है…
घटाएं_आ चुकी हैं आसमां पे… और दिन_सुहाने हैं
मेरी “मजबूरी” तो देखो मुझे बारिश में भी #काग़ज़ कमाने हैं
गरीबों के #बच्चे भी खाना खा सके_त्योहारों में,
तभी तो भगवान_खुद बिक जाते हैं बाजारों में।
खाली ”पेट” सोने का दर्द क्या होता #मुझे नही पता,
ना जाने जूठन खा के वो #बच्चे कैसे बड़े हो जाते।
Poor Status In Hindi

ज़रा सी ”आहट” पर जाग जाता है सर्द_रातों में भी, ऐ खुदा अगर तू गरीब को #बेटी दे तो दरवाज़ा भी ज़रूर दे|

#जनाजा बहुत भारी था उस_गरीब का,
शायद सारे #अरमान साथ लिए जा रहा था..!

कहीं #बेहतर है तेरी अमीरी से ”मुफलिश” मेरी, चंद सिक्कों की खातिर तू ने क्या नहीं_खोया है, माना नही है मखमल का #बिछौना मेरे पास, पर तू ये बता कितनी रातें_चैन से सोया है।

#गरीबी लड़तीं रही रात भर सर्द_हवाओं से,
अमीरी बोली वाह क्या #मौसम आया है।
खुदा ने ”बहुत” कुछ छीना है मुझसे,
लगता है वो गरीब_ज्यादा है मुझसे.
Poor Shayari
Garib Love Shayari In Hindi

गरीब वह है, जिसका खर्च #आमदनी से ज्यादा है।

गरीबी नही ”जानता” क्या है मजहब उसका
जो बुझाए पेट की #आग वही है रब उसका…
जब भी देखता हूँ किसी_गरीब को हँसते हुए,
यक़ीनन #खुशियों का तालुक ‘दौलत’ से नहीं होता ।।

#गरीब वह नहीं है जिसके पास कम है, बल्कि_धनवान होते हुए भी जिसकी इच्छा कम नहीं हुई है, वह सबसे_गरीब है।

अजीब सा #जादुई नशा होता है #गरीब की कमाई में,
जिसकी ‘रोटी’ खाकर पथरीले रास्तों पर भी #सुकून की नींद आ जाती है।
Poor Shayari

भारत का आम_आदमी भोजन, प्रकाश, हवा, आश्रय के बिना “जीवित” रह सकता है . ||

किसी भी प्रकार की #गरीबी हमारा ईश्वर से उचित ”सम्बन्ध” जोड़ देती है जब कि हर प्रकार की #अमीरी, चाहे मन की हो या धन की, हमारा उससे “विच्छेद” करा देती है।

हमें केवल पैसे देकर #संतुष्ट नहीं हो जाना चाहिए. धन पर्याप्त नहीं है, #धन तो पाया जा सकता है, पर लोगों को आपके_प्रेम की आवश्यकता है. इसलिए आप जहाँ भी जाए, ‘प्रेम’ का प्रसार करें. – मदर टेरेसा ||

तो आपको हमारे Poor Status In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Poor Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment