Best 71+ International Women’s Day Shayari In Hindi 2022 ( महिला दिवस शायरी )

Women’s Day Shayari In Hindi: महिला दिवस हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन का उद्देश्य महिलाओं की उपलब्धि को उजागर करना और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना है। हमारे समाज और राष्ट्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ये दिन है उन महिलाओं को विश करने का जिन्होंने आपका संवारा है। 

जैसे आज आप हैं, जहां आज आप हैं वहां आपको पहुंचाया है। तो चलिए बिना देरी किए भेजते हैं उन्हें स्त्रियों के लिए उनकी दी गयी यह परिभाषा आज भी काफी हद तक सही है. जन्म से लेकर मृत्यु तक औरतें दूसरों की बनायी रेखाओं पर अपने जीवन का चित्र बनाती और मिटाती रही हैं. यही कारण है कि आज भी महिलाएं एक इंसान के रूप में सम्मानित जीवन नहीं जी पाती हैं और दोयम दर्जे की बनी हुई हैं. हमारी भारतीय संस्कृति में महिलाओं को बहुत सम्मान दिया गया है और कहा भी गया है कि जहां पर नारी का सम्मान और पूजा होती है वहां पर देवता निवास करते है। 

भले ही कोई लड़की किसी भी परिवेश में पली-बढ़ी हो उसका जीवन गरीबी में बीता हो लेकिन यदि वह ठान लें तो वह अपनी मनमाफिक मंजिल को हासिल कर सकती है, यह हम नहीं कर रहे हैं लड़कियों द्वारा कर दिखाया है। अगर आज इनके सम्मान में कोई कोट्स या शायरी लगाना चाहते है तो आप सही जगह पर आये है यह पर आपको Happy International Women’s Day 2022, Women’s Day Shayari In Hindi, Women’s Day Quotes In Hindi, Shayari On Women’s Day In Hindi, Inspirational Women’s Day Quotes In Hindi, Happy Women’s Day Quotes In Hindi, Unique Women’s Day Quotes In Hindi, Happy Women’s Day Shayari In Hindi मिलेंगे जिनको आप भेज कर महिलाओ को प्राउड फील करा सको। 

Women’s Day Shayari In Hindi

रचना क्या करूँ उसकी दो_चार शब्दों में,
वो तो खुद ही #रचनाकार है संसार की।
Women's Day Shayari In Hindi

औरतें वो नहीं #सुनना चाहती जो आप सोचते हैं 

औरतें वो सुनना-चाहती हैं जो वो सोचती हैं ..
#मुस्कुराकर, दर्द भुलाकर,
रिश्तों में बंद थी #दुनिया सारी
हर पग को ”रोशन” करने वाली,
वो शक्ति है एक नारी
Women's Day Quotes In Hindi

एक #स्त्री से ही नूर है, वरना सबकुछ_बेघर है, 

एक मकान बनता है घर ”उससे”, वरना ये सब झर्झर है।
Women's Day Quotes In Hindi
नारी “दिवस” बस एक दिवस
क्यों नारी के नाम_मनाना है
हर दिन हर पल_नारी उत्तम
मानो, यह न्या ज़माना है
महिला #दिवस की बधाई
Women's Day Quotes In Hindi
आंचल में #ममता लिए हुए
नैनों से आंसु_पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन
फिर क्यों #आहत हो उसका मन
Shayari On Women's Day In Hindi
#बताऊ क्या तुझे ऐ हम-नशीं किस से मोहब्बत है,
मैं जिस ”दुनिया” में रहता हूँ वो इस #दुनिया की औरत है।
Shayari On Women's Day In Hindi
घर में ”रहते” हुए ग़ैरों की तरह होती हैं,
लड़कियां धान के #पौधों की तरह होती हैं।
#नारी में शक्ति अपार हैं,
नारी इस “सृष्टि” का आधार हैं,
नारी का हमेशा #सम्मान करो क्योंकि
नारी ही नर के ”जीवन” का सार हैं. 
#नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की “एकमात्र” आस हो,
हर_जन का तुम्हीं तो आधार हो,
नफ़रत की #दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो,
उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो,
केवल एक_दिन ही नहीं,
हर दिन नारी दिवस बना लो…

आज भी क्यों #कहती रहती है यह दुनिया सारी की नारी_कमजोर है, क्या उन्हें नही पता आज भी नारी के #हाथ में घर चलाने की डोर है।

एक #मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक ‘बार’ कहा था मुझे #डर लगता है !!
औरत हूँ मगर #सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूँ
एक सच के “तहफ़्फ़ुज़” के लिए सबसे लड़ी हूँ !!
है नारी_दुर्गा महाकाली,
लक्ष्मी, #सरस्वती कहलाती है,
इसान को जन्म देने वाली,
वो ‘नारी’ कहलाती है। 
नारी से ही नर है,
वरना #सबकुछ बेघर है,
मकान बनाता घर उससे,
वरना ये भी #झर्झर है।
बेटी, बेहेन, बहु, माँ बनकर,
दुर्लभ ‘कठनाई’ सहती है,
अपनी खुशिया को भूल कर,
किस्मत से #लड़ती रहती है।
Shayari On Women's Day In Hindi
आंचल में #ममता लिए हुए,
नैनों से आंसु_पिए हुए,
सौंप दे जो पूरा जीवन,
फिर क्यों #आहत हो उसका मन।
आप “ईश्वर” की सबसे अनोखी रचना हैं,
आपके बिना मैं #अस्तित्व में भी नहीं आ सकता।
मुझे जन्म देने और
हमेशा मुझे_प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद
आज “जागतिक” महिला दिनानिमित्त
तमाम माझ्या #बहिणींना, युवतींना, किशोरींना,
विविध पातळीवर यशाची उंच झेप घेणाऱ्या महिला साथींना,
शेतामध्ये राबून सोनं “पिकवणाऱ्या” माझ्या
कष्ट करणाऱ्या बहिणींनाही आभाळभर शुभेच्छा…

बेटी-बहु कभी #माँ बनकर सबके ही सुख-दुख को ”सहकर” अपने सब फर्ज़ निभाती है तभी तो #नारी कहलाती है महिला दिवस की हार्दिक बधाई

तुम #चहकती रहो
तुम #महकती रहो
तुम प्रेरणा बनकर
चमकती रहो
कभी बेटी_बनकर
कभी #बहन बनकर
कभी प्रेमिका बनकर
कभी ‘पत्नी’ बनकर
खुशियों की बारिश करती रहो
जीवन के #इस लंबे सफर में
मां बनकर मार्ग दर्शन करती रहो
किस्सा-ए-आदम में एक ओर ही
वहदत_पैदा कर ली
मैनें अपने अंदर अपनी #औरत पैदा कर ली
Inspirational Women's Day Quotes In Hindi
महिलाएं #पुरूषों से ज्यादा समझदार होती हैं,
क्योंकि वो जानती_कम हैं
और समझती ज्यादा हैं.
जिसने बस “त्याग” ही त्याग किए जो बस #दूसरों के लिए जिए
फिर क्यों उसको #धिक्कार दो उसे जीने का अधिकार दो
मैं देखता हूँ जब_मर्द औरत से प्यार करता है,
वो अपनी ज़िन्दगी का बहुत छोटा #हिस्सा देता है,
पर जब #औरत प्यार करती है वो सबकुछ दे देती है।
मन में #ममता और करुणा का भाव लिए,
बड़े ही खूबसूरती के साथ-अपनी सभी,
#जिम्मेदारियां निभाती है परिवार की धुरी_महिला,
चेहरे की रौनक #सूरज सी बढ़ती जाए,
भीतर की ऊर्जा ”सदा” दमकती जाए,
महिला दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं
कुछ लोग_कहते हैं कि औरत का कोई #घर नहीं होता है
लेकिन सच तो ये है कि #औरत के बिना कोई घर नहीं होता है।
अभी #रौशन हुआ जाता है रास्ता,
वो देखो एक “औरत” आ रही है।
Inspirational Women's Day Quotes In Hindi
मां, बहन, पत्नी और बेटी हैं
हमारे #जीवन का आधार
और ”ईश्वरीय” उपहार
माँ-बाप कहते है “लडकिया” पराये घर की होती है
#ससुराल वाले कहते है की ये #पराये घर से आई है
भगवान_अब तू ही बता बेटीया किस ‘घर’ के लिए बनाई है
कुछ #माँगा नहीं कुछ चाहा नहीं
बदला बस “खुद” को की रिश्ता टूट ना जाये कही
जिसने बस #त्याग ही त्याग किए, जो बस “दूसरों” के लिए जिए,
फिर क्यों उसको #धिक्कार दो, उसे जीने का अधिकार दो 
हो #सकता है कि मैं
ऐसा कभी न कहूं-लेकिन
मैं आपको हर #जगह खोजता हूं
जब मैं खुद को ”अकेला” पाता हूं
Happy Women’s Day 2022

मन में ”ममता” और करुणा का भाव लिए बड़ी ही खूबसूरती के साथ अपनी सभी #जिम्मेदारियां निभाती है। परिवार की धूरी महिला चेहरे की “रौनक” सूरत सी बढ़ाती जाए भीतर की ऊर्जा सदा दमकाती जाए।

कम नही ये #महिलाऐं किसी से, साबित करके दिखा देगी, खोल दो #बंधन इनके, हर मंजिल पा जाएंगी।

Inspirational Women's Day Quotes In Hindi
एक #मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई ‘ताबिश’
मैंने इक बार कहा था मुझे_डर लगता है !!

जिसने बस त्याग ही “त्याग” किए जो बस दूसरों के लिए जिए फिर क्यों उसको #धिक्कार दो उसे जीने का अधिकार दो महिला दिवस की शुभकामनाएं।

वह #जन्म देने तुम, वह तुम्हें दे “प्यार” करता हूँ,
वह ”मुस्कन” को सिखाता है तुम, के लिए #मील तक पहुँचने कि,
इसकी हर एक के पीछे औरत,
‘सुंदरता’ का पर्याय, इसका उसे दिन …
!!मुबारक महिला दिवस!!
Happy Women's Day Quotes In Hindi
भारी बोझ “पहाड़” सा कुछ हल्का हो जाए
जब मेरी चिंता बढ़े माँ #सपने में आए !!
नारी #सरस्वती का रूप हो तुम
नारी लक्ष्मी का “स्वरुप” हो तुम
बढ़ जाये जब अत्याचारी
नारी #दुर्गा-काली का रूप हो तुम।

कभी बेटी, कभी ”बहू” और कभी मां बनकर, सभी के सुख #दुःख को सहकर, अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो वह-नारी कहलाती है।

औरत का इस #दुनिया और उस दुनिया में मान है
औरत एक #बहन है एक बेटी है एक ”पत्नी” है
औरत के बिना यह जहाँ_कुछ भी नहीं है
अभी #रौशन हुआ जाता है ‘रास्ता’,
वो देखो एक #औरत आ रही है।
जग ”जननी” हूं, जग पालक हूं।
मैं नारी हूं, न “किसी” से हारी हूं।।
निःशेष लोक जन्मा मेरे उर से
फिर भी मैं ही #कोख में मारी हूं।।
जग जननी हूं, जग_पालक हूं, मैं नारी हूं, न किसी से हारी हूं।।
Happy Women's Day Quotes In Hindi
दिन की रोशनी ”ख्वाबों” को बनाने मे गुजर गई
रात की नींद बच्चे को #सुलाने मे गुजर गई
जिस_घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं
सारी उमर उस घर को ‘सजाने’ मे गुजर गई

Women’s Day Quotes In Hindi

Happy Women's Day Quotes In Hindi

एक औरत की “परिभाषा” नही है आसान, बस इतना ”समझ” लो कि हर फर्ज पर वो हो जाती है कुर्बान।

Happy Women's Day Quotes In Hindi
एक के “घर” की ख़िदमत की और एक के #दिल से मोहब्बत की,
दोनों फ़र्ज़ निभा कर_उस ने सारी उम्र इबादत की।
नारी तुम “प्रेम” हो,आस्था हो #विश्वास हो,
टूटी हुई उम्मीदों की एक_मात्र आस हो
हर जान का #तुम ही तो आधार हो
नफरत की “दुनिया” में तुम ही प्यार हो
उठो अपने अस्तित्व को संभालो
केवल एक ”दिन” ही नहीं
हर दिन के लिए तुम खास हो.
औरत हूँ मगर #सूरत-ए-कोहसार खड़ी हूँ
एक सच के “तहफ़्फ़ुज़” के लिए सबसे लड़ी हूँ !!
औरत #इज्जत की भूखी होती है,
प्यार-मोहब्बत-करने वाले को
शायद भूल जाए
पर “इज्जत” करने वालों को
कभी नहीं भूलती.
सबका #ध्यान रखती हो
सबका दर्द_बांटती हो,
ईंटों के मकान को घर बनाती हो
मैंने तुम जितना #मजबूत किसी को नहीं देखा…
Happy Women’s Day
अगर एक_आदमी का शिक्षित किया_जाता है,
तो एक आदमी ही #शिक्षित होता हैं,
लेकिन जब एक औरत को #शिक्षित किया जाता है
तो, एक पीढ़ी_शिक्षित होता हैं.
Unique Women's Day Quotes In Hindi
अपने हौसले से #तकदीर को बदल दूँ,
सुन ले #दुनिया, हाँ मैं औरत हूँ.
Unique Women's Day Quotes In Hindi
#औरत को जो समझता था मर्दों का खिलौना
उस शख़्स को “दामाद” भी वैसा ही मिला है
Unique Women's Day Quotes In Hindi

दिलों में बस_जाए वैसी मोहब्बत है एक ‘औरत’ और कभी बहन तो कभी ममता की #मूरत है एक औरत।

Happy Women's Day Shayari In Hindi
#नारी से ही नूर है,
वरना ”सबकुछ” बेघर है,
,मकान बनता घर उससे,
वरना ये #झर्झर हैं।
Happy Women's Day Shayari In Hindi

एक औरत #परिवार और समाज की केंद्र_बिंदु होती है।

औरत का इस_दुनिया में मान है
औरत एक #बहन है
एक ”बेटी” है, एक पत्नी है
औरत के बिना यह जहांन कुछ भी नहीं है
हैप्पी वुमेन्स डे।
नारी एक_माँ है उसकी पूजा करो,
नारी एक #बेटी है उसका स्नेह करो,
नारी एक पत्नी है उसको_प्रेम करो,
नारी एक #बहन है उसका सन्मान करो।
औरत #प्यार-मोहब्बत करने वाले को #शायद भूल जाए,
पर “इज्ज़त” करने वालों को कभी नहीं भूलती!
नारी का सम्मान सबका-परम कर्तव्य है!
8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
हज़ारो_फूल चाहिए एक #माला बनाने के लिए
हज़ारो दीपक चाहिए एक_आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंद चाहिए #समुद्र बनाने के लिए
पर एक “स्त्री” अकेली ही काफी है…
घर को #स्वर्ग बनाने के लिए
महिला दिवस की हार्दिक बधाई…

तो आपको हमारे Unique Women’s Day Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है  आपको इन Happy Women’s Day Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment