Best 70+ Karma Quotes in Hindi | कर्म पर सुविचार और सिद्धांत

Karma Quotes in Hindi: बेस्ट कर्मा कोट्स इन हिंदी एक ऐसी पोस्ट है जिसमे आपको कर्मा पर हिंदी कोट्स पढ़ने को मिलेंगे, कर्मा का क्या मतलब है, अगर हम अच्छे काम करते है तो तो वो हमारे अच्छे कर्मा है

अगर हम बुरे काम करते है तो वो हमरे बुरे कर्मा है. मेरे कहने का मतलब है हम जैसा काम करते है हमें नतीजा भी वैसा ही भुगतना पढ़ता है , अगर हम जमीन में आम का बीज बोते है


तो आम का पौदा ही पैदा होता है ना की सेब का , अच्छे काम से मेरा मलतब ये भी नहीं की आप अच्छे काम तो कर रहे हो लकिन गलत नियत से  अगर आप अच्छे कार्य कर रहें हो तो हमारी सोच हमारी नज़र और सुनने में भी कर्मा का अहम काम है। 

हम जैसा सोचते है वैसा काम करने की कोशिश करते है, अगर आपका मन आप से बोले की अच्छा सोच तो  आप के साथ अच्छा हो तो आज से ही अच्छा सोचना अच्छा देखना अच्छा करना शुरू कर दो उम्मीद है बेस्ट कर्मा कोट्स की यह पोस्ट आपको पसंद आएगी 

Karma Quotes In Hindi

अपना समय यह सोच कर बर्बाद ना करो की दुसरो ने तुम्हारे साथ क्या बुरा किया, तुम्हारी जगह कर्मा को उनको जवाब देने दो |

Karma Quotes In Hindi
karma Quotes in hindi

जो विद्याएं# कर्म का सम्पादन करती है, उन्ही का फल #दृष्टिगोचर होता है.

हर किसी को #कर्म भोगना पड़ता है अच्छा या बुरा #कर्म की पहचान समय ख़ुद देता है।

Bhagavad Gita Karma Quotes In Hindi
Bhagavad Gita Karma Quotes In
Hindi

#कर्म ही धर्म का #दर्शन है. 

Bhagavad Gita Karma Quotes In Hindi
कर्म से ही विजय है भाग्य भी कर्म पर निर्भर है कर्म है तो सफलता तय है।

Best Karma Quotes In Hindi

Best Karma Quotes In Hindi

कर्म पथ पर चलते रहना ही तो जीवन हमारा है रुक जाएंगे जिस दिन हम समझो अंत हमारा है

Best Karma Quotes In Hindi

बहुत ताहजुब नही होता मुझे मेरे हालातो से किसीको जरूर तड़पाया होगा तभी ये हाल है

Best Karma Quotes In Hindi

क्या मिलना है ये कर्म की बात है, क्या लेना है ये धर्म की बात है।

Buddha Quotes On Karma In Hindi

Buddha Quotes On Karma In Hindi

कर्म करो, काण्ड नहीं 😛 आपका प्रेम 💕 अपने आप चलकर आयेगा !!

Buddha Quotes On Karma In Hindi

‘कर्मा’ और ‘प्रेम’ में सबसे बड़ा अंतर यह है कि- प्रेम जितना दिया जाये उतना लौट कर कभी नहीं आता…

Karma Shayari In Hindi

Buddha Quotes On Karma In Hindi

कर्म का सब खेल है यह लौट कर तो आएगा जो आज तुझे रुला रहा कल,कोई और उसे रुलाएगा

Buddha Quotes On Karma In Hindi

Karma Hindi Quotes

जो #काम आ पड़े, #साधना समझ कर पूरा करो।

Karma Hindi Quotes
अपने #कर्म से दोस्ती कर लीजिये, आप बहुत #फायदे में रहेंगे.

Karma Hindi Quotes

आज आप प्रकृति का विनाश करेगें , कल ये आपकी सभ्यता का विध्वंस कर देगी ।

Karma Hindi Quotes

Karma Quotes Hindi

कर्म जीवन का मुख्य विषय हैं, शब्दों का हेर फेर भले ही पकड़ नहीं आता हैं, पर सच में, हर कोई कर्म से पहचाना जाता हैं ।

Karma Attitude Status In Hindi

भलाई# का एक छोटा सा काम #हजारों प्रार्थनाओं से बढकर है ।


Karma Quotes Hindi

Hindi Quotes On Karma

उच्च #कर्म महान मस्तिष्क# को सूचित करते हैं ।

Karma Quotes Hindi

जो जैसा करता है, वैसा भरता है.

Hindi Quotes On Karma
हर व्यक्ति# को उसके कर्म करने की पूरी #आज़ादी है लेकिन कर्म के परिणामों# में चुनाव, उसके हाथ में नही।
Hindi Quotes On Karma

Karma Status In Hindi

जिस दिन आप अपने लिए बोलना सुरु करेंगे, दुनिया आपके पीछे से हटकर आपके सामने खड़ी हो जाएगी।।

Hindi Quotes On Karma

सफलता हमारा परिचय दुनियां को करवाती है और असफलता हमें दुनियां का परिचय करवाती है ।

Karma Status In Hindi
कर्म वो #आइना है जो हमारा असली चेहरा# हमें दिखा देता है।

Karma Status In Hindi

Short Karma Quotes In Hindi

अपने से हो सके, वह काम #दुसरे से नहीं करवाना चाहिए. 

Karma Status In Hindi

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती सोने के सौ टुकड़े करो , फिर भी कीमत कम नहीं होती


Short Karma Quotes In Hindi

Bad Karma Quotes In Hindi

आपकी #कड़ी मेहनत बेकार# नहीं जाती है।

Short Karma Quotes In Hindi
#कर्मो से डरिये ईश्वर से नहीं… ईश्वर #माफ़ कर देता है #कर्म नहीं ।

Bad Karma Quotes In Hindi

Karma Quotes In Hindi One Line

कर्म ही पूजा है और कर्तव्य- पालन भक्ति है।

Karma Quotes In Hindi One Line

मनुष्य# जब असाधारण कार्य# कर दिखाता है, वह यश का #कारण बन जाता हैं

Karma Shayari In Hindi

वह किनारे पर बैठा देखता रहा मंजर लहरों का । बहुत सुकून था उन लहरों के शोर में !

#कर्म तेरे अच्छे है तोह किस्मत# तेरी दासी है , नियत# तेरी अच्छी है तोह,  घर में मथुरा# कशी है 

प्यार से बड़ा कोई धर्म नहीं होता । परोपकार से बड़ा कोई कर्म नहीं होता ।।

जिन ज़ख्मों से हम अंजान थे , वो ज़ख्म दे गए ना जो दर्द हमने सहा था , वो तुम भी सह गए ना ? #कर्मा 

हमारे लिए #चींटी से बढ़कर और कोई उपदेशक# नहीं है। वह काम करती है और #खामोश रहती है। 

सहर के इंतजार में है वो, जो अंधेरे से प्यार करते थे। एक मुद्दत से नहीं देखी है, उन आंखों ने रोशनी, जो कभी किसी की आंखों के महताब हुआ करते थे।

कर्म के दर्पण में #व्यक्तित्व का प्रतिबिंब# झलकता है.  

इंसानियत# दिल में होती है हैसियत में नही, ऊपरवाला कर्म# देखता है वसीयत नही।  

उसकी सहायता जरुर कीजिये, जो खुद अपनी सहायता करने में सक्षम नहीं है 

अपने कर्म को #सलाम करो, दुनियाॅं तुम्हे सलाम करेगी! यदि कर्म को दूषित रखोगे तो, हर किसी को #सलाम करना पड़ेगा! 

काम करने से पहले सोचना #बुद्धिमानी, काम करते हुए सोचना सतर्कता# और काम करने के बाद सोचना #मूर्खता है.  

जो #कर्म यज्ञ के लिए किये जाते हैं, उनके #अलावा हुए कर्मों से बंधन उत्पन्न हो जाते हैं. 

लेने-देने ओर करने #योग्य कार्य यदि तुरन्त नहीं कर लिया जाता तो समय #उसका रस पी जाता है. -नारायण पंडित

इसे समर्पण कर्तव्य हमारा है… ये हमारी परीक्षा जीवन की… यदि अटल रहा!हे कर्मयोगी… निश्चित ही तेरी विजय होगी…📯

कोई मेरा #बुरा करे वह उसका# कर्म है । में किसी का बुरा न करुँ,  वो मेरा #धर्म है  

किसी #काम को करने के बारे में जरूरत से ज्यादा सोचना #अक्सर उसके बिगड़ जाने का #कारण बनता है।

हिसाब रखो आपने अच्छे कर्मों के साथ किये हुये बुरे कर्मों का भी… ईश्वर उसके बदले भी तुम्हें कुछ देगा.!! 

ये जरूरी तो नहीं कि #इंसान हर रोज मंदिर जाए.. बल्कि कर्म ऐसे होने चाहिए की #इंसान जहाॅ भी जाए मंदिर# वहीं बन जाए!! 

काम करने से पहले सोचना #बुद्धिमानी, काम करते हुए सोचना सतर्कता# और काम करने के बाद सोचना #मूर्खता है 

इंसानियत# दिल में होती है हैसियत# में नही,  ऊपरवाला# कर्म देखता है #वसीयत नही। कर्म# करो और फल की #चिंता मत करो. 

किया हुआ #पुरूषार्थ भाग्य का निर्माण करता है. साक्षात #ईश्वर भी पुरूषार्थहीन व्यक्ति को कुछ देने के #अधिकारी नही होते

इस संसार में कोई मनुष्य स्वभावतः किसी के लिए उदार, प्रिय या दुष्ट नहीं होता। अपने कर्म ही मनुष्य को संसार में गौरव अथवा पतन की ओर ले जाते है। 

अगर हमने कभी किसीका बुरा नहीं किया…  जिंदगी में कभी किसीका बूरा नहीं चाहा..  तो साहिब दिल कभी नहीं रोयेगा.. क्यूंकि कर्मा कभी नहीं सोता.. 

ये बात समय रहते ‘जान’ लीजिए। माता पिता ही है हमारे भगवान ये बात आप ‘मान’ लीजिए।। करना है कुछ अच्छा इस जग के लिए ये बात मन मे ‘ठान’ लीजिए।।।

मेरे मालिक बस इतना सा कर्म कर दे। इस दर्द – ए – दिल की सिफारिशें। बस एक तेरे अलावा मुझे । कहीं और ना करनी पड़े।

अगर #मनचाही बात हो जाए तो अच्छा है, ना हो तो और #अच्छा है, ईश्वर# वही काम पूरा करता है जो हमारे# लिए सही है।

भाग्य के #दरवाजे पर सर पीटने से बेहतर है, #कर्मो का तूफ़ान पैदा करें सरे दरवाजे# खुल जायेंगे! 

जीवन# की सबसे बडी #क्षति मृत्यु नही है । सबसे बडी #क्षति तो वह है जो हमारे #अन्दर ही मर जाती है । 

#योगस्थ होकर कर्मो को करो. #नीरस होकर कर्म मत करो. 

जिम्मेदारियों# को निभाना कष्टकारक हो सकता है, लेकिन #जिम्मेदारियों से बचना स्थिति को और ज्यादा दुखदायी बना देता है. 

#भाग्य हमारे कर्म पर निर्भर# करता है। हर कोई अपने #भाग्य के लिए जिम्मेदार है!  

अतीत में ध्यान #केन्द्रित नहीं करना, ना ही भविष्य# के लिए सपना देखना, बल्कि अपने दिमाग को वर्तमान क्षण में #केंद्रित करना।

कर्मा कभी हम पशु पक्षियों को कैद किया करते थे आज खुद घरों में कैद होने पर मजबूर है आज वह आजादी से घूम रहे और हम घरों में कैद हैं। 

जो कर्म विद्या, #श्रद्धा ओर योग से युक्त होकर# किया जाता है, वही प्रबलतर# होता है. 

जो लोग #दूरदर्शी नहीं होते हैं और बहुत ज्यादा #जल्दबाजी में या अनावश्यक# देरी से काम करने के आदि होते हैं. उनका भविष्य मुश्किलों# से भर जाता है.

कार्य #आरम्भ न करने से उद्देश्य सिद्ध# नहीं होता, परन्तु पुरूषार्थ करने से भी जिनके कार्य सिद्ध न हो, वे #भाग्य के मारे होते हैं.

कोई हमें नहीं बल्कि खुद को बचाता है। कोई भी इसे कर नहीं सकता और कोई भी इसे करने की कोशिश ना करे। हमें खुद ही रास्ता चलना चाहिए 

तुम जो भी कर्म #प्रेम और सेवा की भावना से करते हो, वह तुम्हे #परमात्मा की ओर ले जाता है। जिस कर्म में घृणा# छिपी होती है, वह #परमात्मा से दूर ले जाता है।

#अटल सत्य है की जैसे #बछड़ा  सौ गायो में अपनी #माँ को ढूंढ लेता है …. उसी प्रकार #कर्म अपने करता को ढूंढ ही लेता है …आज नहीं तो #कल ॥  

कर्मो से ही #पहचान होती हैं इंसानो की दुनिया में, अच्छे #कपड़े तो बेजान पुतलों को भी पहनाये जाते है #दुकानों में!

कार्य #उद्यम से ही सिद्ध होते हैं , मनोरथ# मात्र से नहीं । सोये हुए शेर के मुख में मृग #प्रवेश नहीं करते । 

व्यक्ति# का कर्म अपने कर्ता को वैसे हीं हजारों #लोगों के बीच में पहचान लेता है, जैसे गाय का #बछड़ा हजारों गायों के बीच में अपनी #माँ को पहचान लेता है. यही #कर्म का सिद्धांत है.

#ईर्ष्या और नफरत की आग में जलते हुए इस #संसार में खुशी और हंसी स्थाई# नहीं हो सकती। अगर आप अँधेरे# में डूबे हुए हैं, तो आप रौशनी की #तलाश क्यों नहीं करते।

अपने कार्य# को पूरा करो और खरे बनकर पेट भरो. #बलवान, क्रियाशील, कर्त्यव्यपरायण,# ईमानदार और मेहनती व्यक्तियों को ही जीवन का सर्वोच्च# आनंद प्राप्त होता है. – ऋग्वेद

दोस्तो आप जो करना चाहते हैं पूरा दिल से कीजिए गलतियां भी होंगी , रुकावटें भी आएंगी , संदेह करने वाले भी होंगे ….. , लेकिन अगर तुम अपने कर्म को सलाम करोगे तो ये दुनिया एक दिन तुम्हें सलाम करेगी ।

तूफ़ान# जीवन में सिर्फ़ अस्त–व्यस्त# करने नही आते, कुछ आपकी #मंज़िलो के रास्ते साफ़ करने भी आते है।  

कर्म ही #धर्म का दर्शन है. समय-समय पर पुरातन #दर्शन की नये संदर्भ में समय के अनुसार #बुद्धिमत्तापूर्ण व्याख्या# की आवश्यकता होती है. बुद्धिमान व्यक्ति. #पैगम्बर और ऋषि, जनसाधारण को पुरातन दर्शन को वर्तमान सन्दर्भ# में ही अपनाने का परामर्श देते हैं. 

कोई भी #व्यक्ति किसी कार्य को सर्वोत्तम# ढंग से करना चाहता है तो उसे अपनी #सम्पूर्ण योग्यता पूरी सामर्थ्य #उसमें लगा देनी चाहिए.

तो आपको हमारे karma quotes in hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन karma shayari in hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment