Blood Donation Quotes In Hindi: दोस्तो जैसा की आप जानते है 14 जून विश्व रक्तदान दिवस World Blood Donor Day के रुप मे मनाया जाता है. आज का यह आर्टिकल बहुत ही खास हैं क्यूकि आपके द्वारा किया गया दान किसी के जीवन को बचा सकता है. रक्त की आवश्यकता दुनिया भर में बढ़ रही है इस महादान मे 124 प्रमुख देशों को शामिल किया गया।
और सभी देशों से स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की गई. दोस्तों रक्त दान करने से आपको कुछ ख़ास फर्क नहीं पड़ेगा। क्योकि विज्ञान ने साबित किया है कि रक्त दान करना आपके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और आपके द्वारा दान किए गए रक्त की मात्रा कम समय में आपके शरीर में पुन: उत्पन्न होती है। इसलिए रक्त दान करने से बचने का कोई कारण नहीं है।
दोस्तों रक्त दान के बारे में हमने कुछ नारे (Rakt daan par slogan) आदि, आपके लिए लेकर आये है जो की आपको बहुत पसंद आएंगे। अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। धन्यवाद।
Blood Donation Quotes In Hindi
#रक्तदान का छेड़ो ऐसा ‘अभियान’, रक्त की कमी से किसी की “मृत्यु” ना हो पाए।
Blood Donation Quotes In Hindi |
रक्तदान_मानव कल्याण,“रक्तदानी” है महान.
#जीवन को बचाने के समय “रक्त” लाल सोना है.
यदि_करना हो मानव सेवा,रक्तदान ही है उत्तम_सेवा.
“लोग ‘नसें’ काटते हैं, प्यार #साबित करने के लिये पर #सूई कोई नही चुभने देता, “रक्तदान” करने के लिये।”
गांव_शहर सबको समझाएं, #रक्तदान के फायदे बताएं।
मेरा_दिल कहता है एक बात; #रक्तदान करो हरबार।
#रक्तदान इक यज्ञ है, #मानवता के नाम,आहूति #अनमोल है, लगे_ना इसमें कोई दाम.
#खून का यह एक कतरा,है दुसरो के “जीवन” का आसरा
खून_देने के लिए आपको न तो #अतिरिक्त ताकत और न ही अतिरिक्त ‘भोजन’ की आवश्यकता होती है, और आप एक #जीवन बचाएंगे।
#रक्तदान को बनाइये_अभियान |”रक्तदान” करके बचाइये जान ||
#रक्त का हर एक कतरा, जीवन “जीने” का है आसरा.
आपका_छोटा रक्त हिस्सा दूसरों को बड़ी #खुशी दे सकता है।
गांव_गांव पहल करें, #रक्तदान में सहयोग करें।
Blood Donation Slogans In Hindi |
आपका रक्तदान किसी के “चेहरे” को एक कीमती #मुस्कान दे सकता हैं।
#रक्तदान सबसे बड़ा दान,जो है एक “पुण्य” का काम…
आप में से #कुछ ही मिनटों किसी को #जीवन दे सकता है। रक्त_दान करें!#रक्तदान का करो कार्य, इसके बिना नही कोई पुण्य_स्वीकार्य।
मेरा_दिल भी कहता हैं यार,#रक्तदान करो हर बार
आपके 20 मिनट का #रक्तदान, किसी के लिए है #जीवनदान।
#रक्तदान है प्राणी पूजा, इसके जैसा_दान है न दूजा.
“रक्तदान” जरुरतमंदो के लिए #जीवनदान, इससे सेहत को किसी भी ‘प्रकार’ से नहीं नुकसान।”
#जीवन का एक बेहतरीन कार्य “रक्तदान” करना है, रक्तदान करने से #हिचकिचाइए मत !
#रक्तदान करने से नहीं होती “शरीर” में कमजोरी |#रक्तदान में कभी मत करना सोचा_समझी ||
#जमीन पर ही हसीन “जन्नत” उसने है पाईजिस जिस ने भी कर ली #मानवता से सगाईतू ही है #भगवान जमीन का अ मानव प्यारेआगे बढ़कर थाम ले तू हर ‘बेबस’ की कलाई
#रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के “जीवन” का एक जरिया बन सकते हैं।
बना दे हे #भगवान तो सबको अमर ज्ञानीताकि हर धडकन हो जाये_सदा के लिये दानीअर्ज है #परमात्मा से वो बो दे हर जिस्म में इंसानियतताकि हर साँस हो यहां दूजी “साँस की कल्याणीजुड़ जायें_मानव संग यूँ रिश्ता मानव काजैसे बंधी हो कोई #ममता की नालबड़ा अदभुत किया है “विधाता” ने कमाल
कोई भी सब_कुछ नहीं कर सकता, लेकिन हर कोई_कुछ कर सकता है। ”#रक्तदान एक आसान #तरीका है! इसके बारे में ‘डर’ नहीं है।
#ब्लड को डोनेट करें, #इंसानियत को प्रमोट करें।
#रक्तदान आपको ‘स्वस्थ्य’ रखता हैऔर किसी को “जीवनदान” देता है.दोस्तों_रक्तदान जरूर करें !
#रक्तदान का छेड़ो ऐसा ”अभियान”, रक्त की कमी से किसी की #मृत्यु ना हो पाए।
आज का #रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए #रक्तदान जरूर करे।
युवा और स्वस्थ_व्यक्ति के लिए रक्तदान कोई #नुकसान नहीं है बीमार के लिए #रक्तदान जीवन की आशा है जीवन को वापस देने के लिए रक्त_दान अवश्य करें
रक्त दान शायरी
Blood Donation Status In Hindi |
#रक्तदान जो करवाता है,कई ज़िन्दगी वह_बचाता है
“मानवता के मंच से कर दोयह ऐलान, समय_समय पर हम सभी #रक्त करेंगे दान।”
#रक्तदान इक यज्ञ है,मानवता के ‘नाम’,आहूति_अनमोल है,लगे ना इसमें कोई_दाम !
पल दो पल का काम है, #रक्तदान श्रीमान#दिनचर्या में आएगा, नहिं तनिक व्यवधान।।हो जाए आपकी, ”जन्नत” की हर एक हस्ती दीवानीआओ हम लिख चले_धरा पर कोई ऐसी कहानीबिन जले भी आप रब की “आँखों” के नूर हो सकते हो#रक्तदान करके भी आप #मशहूर हो सकते हो
अगर तुम्हारे_रक्त में भी बहती हैं #इंसानियत ,तो तुम जरूर समझते होंगे #रक्त दान करने की अहमियत।
रक्तदान_करो,दुसरे के लिए कुछ_काम करो
”रक्तदान” है महादान, इससे बड़ा न कोई_दान।
#रक्त की हर एक बूंद में बसी है “जीवन” की एक आस, अभी #रक्तदान करें।
#रक्तदान से आपका कुछ भी ‘खर्च’ नही होंगा लेकिन यही आपका #रक्तदान किसी के लिए जीवनदान है
आपके “रक्त” किसी को #जीवन दे सकता है।
बनकर #रक्तदानी जो किसी की जान_बचाताउस पर कभी नही #मुसीबतों का मौसम आताकाल का देवता भी डरता “रक्तदानी” सेआप हर #मुसीबत परेशानी से दूर हो सकते होरक्तदान करके भी आप “मशहूर” हो सकते हो
“रक्तदान” से मिलता हैं एक नया जीवन, तो चलिए फिर देर किस_बात की देने चलते हैं किसी जरुरत #मंद को फिर से एक नया जीवन।
ब्लड_डोनेशन कीजिये, ”समय” समय पर आप,#मन में आये पुण्यता, तन होगा_निष्पाप.
#रक्तदान है जन – जन की सेवा, इससे_मिलती है हमको मेवा।
आपका_रक्तदान, हर ‘जरूरतमंद’ को जीवनदान।
#रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में_काम कीजिये.
“मानवता के हित में काम करिए, इस बार_रक्तदान करिये।”
रक्तदान है जरूरतमंद के लिए #जीवनदान, आओं करें रक्तदान।
#रक्तदान करें और हमेशा के लिए किसी के #चेहरे पर “मुस्कुराहट” के रूप में जीवित रहें
”रक्त” ही जीवन हैं#रक्तदान जरुर करे.
रक्तदान_जान बचाने के लिए एक #सरल और लागत प्रभावी_तरीका है।
#रक्तदान कीजिए क्योंकि आप भी किसी के “जीवन” का एक जरिया बन सकते हैं !
#मानवता के हित में काम_करिए,इस बार #रक्तदान करिये
अब_करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ #रक्तदान।
#रक्त का दान आपके लिए कुछ ”मिनट” का मतलब है लेकिन किसी और के लिए यह #जीवनकाल है
#रक्त का उपहार ‘जीवन’ का उपहार है
आज का #रक्तदाता कल के लिए प्राप्त_कर्ता भी हो सकता है इसलिए #रक्तदान जरूर करे !
#गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र #रक्तदान की करिये बात.
#खुद की एक पहचान बनाये, चलो #रक्तदान कराये।
रक्त दान शायरी |
“रक्तदान” आसान है, कठिन नहीं है यार14-जून के दिन हमें, रहना है तैयार
#रक्तदान एक ‘नैतिक’ कार्य है जो आप को #शामिल करना चाहिए है।
रक्त_दान एक महान सामाजिक_कार्य है, जब भी मौका मिले ‘रक्तदान’ जरुर करे
आज का #रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए “रक्तदान” जरूर करे