Best 65+ Peace Quotes In Hindi (शांति कोट्स हिंदी )

Peace Quotes in Hindi : तो नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है, शांति आखिरी शांति क्या है इसका अर्थ व मीनिंग. मानव जीवन भावनाओं से संचालित होता है. 

व्यक्ति में सकारात्मक भावनाओं का जन्म उसे शान्ति एवं सुकून देता है शांति का अनुभव एक ऐसा भाव होता हैं जो मनुष्य को कुछ ना होते हुवे भी संतुष्टि दे जाता हैं। शांति परम और अंतिम सुख हैं यदि कोई समझदार और बुद्धिमान व्यक्ति हैं तो यदि आप उससे पूछेंगे की असल शांति कब और कहाँ और कैसे मिलती हैं. 


उसका ऊतर यही होगा की मृत्यु के बाद ही पूर्ण शांति मिलती हैं लेकिन उसे लाने की जरुरत मनुष्य खुद नहीं दे सकता यदि वो खुद मृत्यु को प्राप्त हो कर शांति का अनुभव करना चाहता हैं ऐसे ही हम आपके लिए कुछ शांति का संग्रह लेकर आएं हैं. आशा हैं आपको पसंद आएगा. धन्यवाद!

Peace
Of Mind Quotes In Hindi

Peace Quotes In Hindi

Peace
Quotes In Hindi

#शांत जीवन के लिए कुछ भी किया जा सकता हैं.

#शांति और न्याय एक ही सिक्के# के दो पहलू हैं।

यह भी पढ़े। 

Peace Of Mind Quotes In Hindi

जो लोग #चुनाव करने के लिए #स्वतंत्र हैं वो हमेशा  #शांति का चुनाव करेंगे

Peace Of Mind Quotes In Hindi

निराश #व्यक्ति अतीत में रहता हैं, चिंतित व्यक्ति #भविष्य में रहता हैं और #शांतचित्त वर्तमान में रहता हैं.

Peace Of Mind Quotes In Hindi

#शांति राजनीतिक या आर्थिक# बदलाव से नहीं सकते, बल्कि मानवीय स्वभाव# में बदलाव से आ सकती है।

Peace Of Mind Quotes In Hindi

Peace
Of Mind Quotes In Hindi

#शांति अपने आप में #पुरुस्कार है.

Peace shayari In Hindi

#हुक्मरानों सजा के दायरे को बढ़ा दो तुम #जुर्म करना है मुझे इस जहां से परे !!

Peace shayari In Hindi

मन की #शांति के लिए आपव्यक्ति को एक बेहतर #इंसान बनना पड़ता हैं.

Peace shayari In Hindi

#शांति से रहने के लिए आपका सबसे पहले खुद पर अटूट #विश्वाश होना अति आवश्यक हैं।

Peace shayari In Hindi

युद्ध# के लिए तैयार रहना #शांति बनाये रखने के सबसे प्रभावी साधनों# में से एक है .||

Slogan On Peace In Hindi

Peace
shayari In Hindi

#शांति तब है जब समय के बीतने से #फर्क नहीं पड़ता ।

Slogan On Peace In Hindi

वास्तविक और स्थाई जीत #शांति की होती है, युद्ध की नहीं.

Slogan On Peace In Hindi

#शांति मनुष्य को सदैव दुखो से #वंचित रखती हैं।

Slogan On Peace In Hindi

Peace
Status In Hindi

#शांति तब है जब समय# के बीतने से फर्क नहीं पड़ता.

#शांति राजनीतिक या आर्थिक# बदलाव से नहीं आ सकते बल्कि मानवीय स्वभाव में #बदलाव से आ सकती है. |

रात फ़िर #बेचैनियों के आग़ोश में सोई है आज कल का दिन फ़िर #चैन की खोज में गुज़रेगा

Shanti Quotes In Hindi

#शांति अपने आप में #ईनाम है

Shanti Quotes In Hindi

Slogan
On Peace In Hindi

अंदर से #शांति आती है. इसकी #तलाश बाहर मत करो.

#शांति शक्ति के बल पर स्थापित# नहीं की जा सकती हैं, इसकों #समझदारी द्वारा उपलब्ध किया जा सकता हैं.

जीवन में #शांति से जीने के लिए दो ही तरीकें है #माफ़ कर दो उन्हें जिन्हें तुम भूल नहीँ सकते भूल जाओ उनकों जिन्हें तुम #माफ़ नहीँ कर सकतें ।

#यदि आप अपने दुश्मन के साथ #शांति चाहते हैं तो आपको उसके साथ #काम करना होगा, तब वो  आपका #साथी बन जाएगा

मन की #शांति अनुकूल परिस्थितियों के द्वारा नहीं, बल्कि आंतरिक #रुपांतर के द्वारा प्राप्त करनी चाहिए।

Shanti
Quotes In Hindi

Shanti Quotes In Hindi

मैं किसी पर #क्रोधित नहीं होता. क्या माँ अपने बच्चों से नाराज हो सकती है ? क्या समुद्र# अपना जल वापस नदियों में भेज सकता है ? ||

जब तक आप अपने दिल की नहीं सुनेंगें, तब तक आप कभी मानसिक #शांति प्राप्त नहीं कर पायेंगें.

मेरी शरण# में रहिये और #शांत रहिये. मैं बाकी सब कर दूंगा।

खुद को सदा #शांत रखने वाला व्यक्ति अपने जीवन में ढेरो सुख #पाने के योग्य हो जाता है।

लोग हमेशा #युद्ध करते हैं जब वो कहते हैं कि उन्हें #शांति प्रिय है .

#शांति तब है जब समय के बीतने से #फर्क नहीं पड़ता.

सिर्फ #शांति के बारे में बात करना पर्याप्त# नहीं है । उसमे यकीन भी करना होगा ।और सिर्फ यकीन करना #पर्याप्त नहीं है । उसपे काम# भी करना होगा ।

Shanti Quotes In Hindi

#आँख के बदले में आँख पूरे विश्व को #अँधा बना देगी।

हम मानते हैं कि #संयुक्त राज्य अमेरिका और बाकी अंतर्राष्ट्रीय# समुदाये पाकिस्तान पर भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद# को हमेशा के लिए ख़तम करने का #दबाव बना सकते हैं . || 

हम यह नहीं #समझते कि हम सबके भीतर कहीं न कहीं एक #सर्वोच्च आत्मा मौजूद है, जो अनंतकाल से #शांति से है.

#शांति एक अंतर्राष्ट्रीय मामला हैं,. यह वस्तुतः दो युद्धों के #मध्य धोखा देने की अवधि हैं.

 जो लोग #चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं वो हमेशा #शांति का चुनाव करेंगे .

Peace Of Mind Quotes In Hindi

मैं #सबसे अच्छे से आसानी से #संतुष्ट हो जाता हूँ . 

#सच्चा धर्म वही हैं जो मानव समाज# को शान्ति के मार्ग पर चलने के लिए #प्रेरित करें.

#शांति अपने आप में #ईनाम है.

#अहिंसा मेरे विश्वास की पहली वस्तु है, यह मेरे मत की #आखिरी वस्तु भी है

हज़ारों मील का सफ़र है #शांति , और इसे एक बार में एक कदम# बढ़ाकर तय किया जाना चाहिए.

जीवन में #शांति से जीने के लिए दो ही उपाय है, छमा# कर दो उन्हें जिन्हें तुम भूल नहीं सकते, भूल जाओ उनकों जिन्हें तुम #छमा नहीं कर सकतें.

Peace Of Mind Quotes In Hindi

Shanti
Quotes In Hindi

हम इसलिए #युद्ध करते हैं कि हम #शांति से रह सकें

Peace Of Mind Quotes In Hindi

वही व्यकित #शांति और सुखमय जीवन जीता हैं #जिसके पास संतोष हैं.

शान्ति, एक #हजारों मीलों की यात्रा हैं और ये सिर्फ एक बार में एक #कदम चल कर मिल सकती है।

#शांति पहली चीज है जो फरिश्तों# ने गाई ।

जब #इंसान उड़ने लगता है तो उसके पैर ज़मीन पर नहीं #घमंड पर चलने लगते हैं !

स्वयं# की बजाय दूसरो पर भरोसा# रखकर आप आपने जीवन में #शांति पाने की शुरुवात नहीं कर सकते।

#शांति की शुरुआत मुस्कराहट# से होती है.

मेरे #गुल्लक के खोटे सिक्के आज भी खिलखिलाते# हैं मलाल उन कागज़ी नोटों को है जिन्होंने चैन #खरीदा है!

Peace Status In Hindi

#शांति शायद ही कभी #शांतिपूर्ण व्यक्ति को नहीं दी जाती.

मैं नहीं जानता कि युद्ध #शांति के बीच का अंतराल है या #शांति युद्ध के बीच का.

यदि हमारे भीतर #शांति नहीं हैं, तो बाहरी स्रोतों से इसे #खोजना व्यर्थ हैं.

#शांति का अर्थ साम्यवाद के विरोध# का नहीं होना है.

शायद  #शांति को  भी  बहुत  ऊँची कीमत#  पर  खरीदा  जा  सकता  है Benjamin Franklin

अगर #शांति चाहते हैं तो लोकप्रियता# से बचिए।

Peace Status In Hindi

Peace
Of Mind Quotes In Hindi

फैसला# चाहे कुछ भी हो। तुम फ़ासले न बनाना।। सियासत# के इस खेल मे। अपना तमाशा न #बनवाना।

कभी भी जल्दी में मत रहो; सब कुछ #शांतिपूर्वक और #शांत भाव से करो.  किसी भी चीज के लिए अपनी आंतरिक #शांति मत खोओ, भले ही आपकी पूरी दुनिया# अस्त-व्यस्त सी लगे.

खुदा और उनके #बन्दों मे मोहब्बत आज भी बेशुमार हैं, पर मस्जिद की दिवारों मे #दरारें अब भी बरकरार हैं।।

जो व्यक्ति बाहर से #शांत दिखता हैं लेकिन अंदर से #शांत नहीं होता, वो व्यक्ति केवल खुद को #शांत दिखाने का ढोंग कर रहा होता है।

#शांति का नाम मधुर प्रतीत होता है, और हर किसी के लिये यह #लाभकारी भी है। लेकिन #शांति और गुलामी के बीच में एक बड़ा अंतर है। #शांति निश्चलता में स्वतंत्रता है, गुलामी समस्त #बुराइयों में सबसे ज्यादा बुरी है, जिसका प्रतिरोध न केवल युद्ध के #द्वारा, बल्कि मरकर भी किया जाना चाहिये।

अपने जीवन की #परिस्थितियों को पुनर्व्यवस्थित करके आप #शांति नहीं पाते हैं, बल्कि यह समझकर पते हैं कि आप सबसे #गहनतम स्तर पर क्या हैं.

तो आपको हमारे Peace Quotes in Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Peace shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment