Best 65+ Honest Quotes In Hindi ( ईमानदारी पर सुविचार ) 2021

Honest Quotes In Hindi: ईमानदारी व्यक्ति के जीवन के प्रमुख नैतिक मुल्यो से एक मूल्य है, जिस पर व्यक्ति का सार्वभौतिक तथा समाजिक विकास निर्भर होता है। कहावत है कि ईमानदारी से बड़ी कोई पूंजी नही हैं यह देवगुण है तथा जिस व्यक्ति के चरित्र में ईमान का गुण होता है वह न केवल सुख के साथ जीवन बिताता है 

ईमानदारी दुनियां में सर उठाकर जीने के लिए सबसे बड़ी चीज़ है, लेकिन ये बहुत कम लोगों में पाई जाती है इसकी सबसे बड़ी वजह है, ईमानदार व्यक्तिओं को बेईमान लोगों की तुलना में लाभ कम होता है, ईमानदारी वह सद्गुण होता है जिसके साथ इन्सान भलेही कम तरक्की से पर संतुष्ट और आनंदी जीवन जी सकता है, 

ईमानदार व्यक्ति हमेशा सच बोलता है और सर उठाकर जीता है, और कभी किसी से नहीं डरता क्योंकि जो सच्चे होते हैं वे जीवन में कभी किसी से नहीं डरते, अक्सर बेईमान लोगों के दिल में भय का वास होता है, आज की दुनियां में ईमानदारी की राह पर चलकर सारे साधन पाए जा सकते है मगर इन साधनों से ईमानदारी को पाना असम्भव हैं. 

Imandari Quotes In Hindi महत्वपूर्ण विषय पर आप कुछ खास व्याक्तियो की व्यक्तिगत राय कोट्स के तौर पर पढने वाले है, जिन्हे खास आपके लिये संकलित किया है। अगर आपको ये कोट्स पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। ताकि वो भी सी ईमानदारी के रस्ते पर चले। और Fake People से दूर रहे। 

Honest Quotes In Hindi

”बेईमानी” के नाम से अच्छा ‘‘ईमानदारी’’ की गुमनामी है।

Honest Quotes In Hindi

एक “ईमानदार” इंसान लगभग हमेशा ‘‘ईमानदारी’’ से ही सोचता है !!

ईमानदार कभी #बेईमान हो नहीं सकता, यहीं बात बेईमान के ‘साथ’ भी लागू होती है..

Honesty Quotes In Hindi

जिस #इंसान के साथ ‘ईमानदार’ रहना सबसे कठिन है, वह आप_ख़ुद है.

Honesty Quotes In Hindi
#बेईमानो में क्यो ढूंढ़ते हो 
बिरासत में मिली है ‘‘ईमानदारी’’ 
यहाँ वहाँ नहीं_भटकती 
Honesty Quotes In Hindi

ऊँची #सड़क का हमेशा सम्मान किया जाता है। ‘‘ईमानदारी’’ और अखंडता को हमेशा #पुरस्कृत किया जाता है।

Imandari Quotes In Hindi
कोई_घोटालों के बिस्तर में भी ”सोता” है चैन से
हम ‘‘ईमानदारी’’ के तकिये में भी रहते बेचैन से
Imandari Quotes In Hindi

याद रखें कि जहाँ भी_आपका दिल है, वहाँ आपको अपना #खजाना मिलेगा।

कभी-कभी लगता है कि ‘‘ईमानदारी’’ का अब कोई महत्व नहीं रह गया है, लेकिन ‘‘ईमानदारी’’ आज भी एक दुर्लभ गुण है.

किसी गलती को #असफलता में बदलने से रोकने के लिए ‘‘ईमानदारी’’ सबसे अच्छा तरीका है।

महंगाई के इस ”दौर” में जहाँ कीमतें आसमान छू रही हैं, वहाँ अगर कुछ #कौड़ियों के भाव बिक रहा है तो वो है जनता का ज़मीर! 

‘‘ईमानदारी’’ आपकी बातों के साथ-साथ
आपके काम में भी_दिखनी चाहिए!

किसी रिश्ते में ‘‘ईमानदारी’’ उस रिश्ते को मजबूत बनाती है.

Honest Shayari
अगर हम ‘‘ईमानदारी’’ के रास्ते पर चलें
तो अंततः ‘‘ईमानदारी’’ की जीत होगी .

अगर आप मूर्ख नहीं हैं तो “ईमानदार” होना खतरनाक है.

कौन ‘व्यक्ति’ वास्तव में कितना #ईमानदार है यह बात_आसानी से नहीं पता चलती है.

ईमानदार_होना दस हजार में से के होना हैं.

‘‘ईमानदारी’’ किसी कायदे कानून की #मोहताज़ नहीं होती।

जहाँ सत्य_उजागर करने के लिए कष्ट उठाया जाता है वहां अंततः #सत्य की जीत होती है . |

एक ईमानदार आदमी जब #बेईमान बनता है ना तो वो बेईमानी भी बड़ी ‘‘ईमानदारी’’ से करता है।

Honest Shayari
Honesty Quotes In Hindi

‘‘ईमानदारी’’ ज्यादातर बेईमानी से कम #लाभदायक होती है. 

‘‘ईमानदारी’’ सिर्फ पैसों की ‘मोहताज’ नहीं होती…
‘‘ईमानदारी’’ हर उस #चीज में होनी चाहिए 
जिसे आप सच्चे दिल से करते हो…।
ईमानदार बनो #दुनिया से नहीं खुद से…
अपने सपनो से बनो…!! 
आज के दौर में “‘‘ईमानदारी’’” बस उन्हीं  
चंद लोगों में_बची हुई है,जिन्हें अभी तक   
“बेईमानी” करने का मौका नहीं मिला है…!! 
तू ‘छोड़’ दे क़ुरान, छोड़ दे #नमाज़ों  को
बस अपनी रूह को तू “बेईमान” मत करना। 

यदि तुमकों ‘‘ईमानदारी’’ वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है, तो तुम महत्वपूर्ण #व्यक्ति के रूप में बन ही जाते हो.

Imandari Quotes In Hindi

Honest Shayari

एक #ईमानदार आदमी हमेशा एक “बच्चा” होता है. |

केवल ”निर्मल” मन वाला व्यक्ति ही
जीवन के #आध्यात्मिक अर्थ को समझ सकता है.
स्वयं के साथ ‘‘ईमानदारी’’ आध्यात्मिक अखंडता की अनिवार्यता है.

अगर आप लम्बे समय तक #व्यापार करना चाहते हैं, तो आपको “ईमानदार” होना हीं होगा.

उस आदमी के अच्छे_चित्र के होने का कोई फायदा नहीं जिसका #चरित्र ही खराब है।

आज कल जूतों की क़ीमत ज्यादा है “इंसान” की कम है, बेईमान की तारीफें ज्यादा है #ईमान की कम है।

Honest Shayari

‘‘ईमानदारी’’ सबसे अच्छी_नीति है !!

जो लोग #ईमानदार होते हैं
जिंदगी में ”अक्सर” रोते हैं
पर, बड़े सुकून से सोते हैं।

‘‘ईमानदारी’’, चरित्र, सत्यनिष्ठा, विश्वास, प्रेम और “वफ़ादारी” एक संतुलित सफलता की आधारशिला है !!

#ईमानदार व्यक्ति का हर काम #खुलेआम होता हैं।

मैं ये नहीं मानता कि सभी #नौकरशाह भ्रष्ट हैं मैं ये कहने में ”संकोच” नहीं करूँगा कि ज्यादातर अधिकारी #ईमानदार हैं . ||

Honest Shayari
एक सच्चा_आदमी किसी से
नफरत नहीं करता.

किसी भी देश की “समस्याओं” का मूल कारण उसके देश के #बेईमान लोग होते हैं.

जो काम से नहीं बातों से भरोसा_जीतना चाहते हैं ऐसे लोग कभी #ईमानदार नहीं होते।

इंसान #ईमानदार होना चाहिए दुकान और मकान तो “बेईमानी” के पैसों से भी खरीदी जा सकती है।

बुज़ुर्गो_द्वारा प्राप्त की गई कोई भी वस्तु इतनी #महत्वपूर्ण नहीं होती है जितनी कि ‘‘ईमानदारी’’ !!

ईमान वाले वे है जो अपनी #अमानतों और प्रतिज्ञा का ध्यान रखते है और अपनी ”नमाजों” की रक्षा करते हैं

Honest Shayari

जिसका #ईमान नही वह इंसान नहीं, ”ईमान” न बेचो, भले ही सब कुछ बेच दो.

#ईमानदार और सच्चे दिल वाला व्यक्ति_स्वयम को सदा हल्का व #तनावमुक्त अनुभव करता है

शान्ति ‘‘ईमानदारी’’ पर निर्भर रहती है और
शपथ इस लोक में तथा #परलोक
दोनों में ”अपरिवर्तनीय” रहती हैं.

जो लोग #ईमानदार हैं उनके साथ ईमानदार रहिये और जो लोग #ईमानदार नहीं हैं उनके साथ भी ईमानदार रहिये.इसी प्रकार ‘‘ईमानदारी’’ सिद्ध होती है.

‘‘ईमानदारी’’ बुद्धिमानी की
पुस्तक का पहला ‘अध्याय’ है
Honest Shayari In Hindi
Honest Shayari

उन लोगों के पास #इंसानियत की जानकारी नहीं जिस इंसान के पास ‘‘ईमानदारी’’ नहीं।

झूठे_मजे में हैं और
सच्चे ‘कठघरे’ में !
झूठे #महफिलों में हैं और
सच्चे तन्हाइयों में!!
‘‘ईमानदारी’’ की राह पर चलते चलते
पहुँच गया हूँ बेईमान_शहर में
हर #कदम पर ठोकर हूँ खाता
गिर जाता हूँ खुद की ‘नज़र’ में

‘‘ईमानदारी’’ एक सक्रीय क्रिया है न एक निष्क्रिय_संज्ञा .सच्चा बनाने के लिए अपने राह से #बहार आओ और जो बात आप अपने आप से करते हैं उससे_शुरुआत करो.

Honest Shayari In Hindi
Honest Quotes In Hindi

शान्ति ‘‘ईमानदारी’’ पर निर्भर रहती है और शपथ इस लोक में तथा “परलोक” दोनों में अपरिवर्तनीय रहती हैं.

ख़ुद के साथ_पूरी तरह से ईमानदार होना एक #अच्छा प्रयोग है !

मैं जीतने के लिए #बाध्य नहीं हूं, लेकिन मैं सच बोलने के लिए #बाध्य हूं। मैं सफल नहीं हो सकता, लेकिन मैं बोल_सकता हूँ कि मेरे पास ‘‘ईमानदारी’’ है।

ख़ुद को एक #ईमानदार इंसान बनाइये, फिर आप इस बारे में_निश्चित हो सकेंगे कि इस दुनिया में एक #बदमाश कम हुआ !!

Honest Shayari In Hindi

आप अपनी आत्मा से कभी ”झूठ” नहीं बोल सकते।

जीवन के हर क्षेत्र में #सफल होने के लिए
‘‘ईमानदारी’’ और सत्यनिश्ठा बहुत ही #आवष्यक हैं!
और सबसे अच्छी_बात ये हैं कि इन दोनाें गुणों को
कोई भी व्यक्ति अपने अंदर #विकसित कर सकता है!

आपके विचार आपके #जीवन का निर्माण करते हैं. यहाँ संग्रह किये गए महान_विचारकों के हज़ारों प्रेरक कथन आपके जीवन में एक #सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

Honest Shayari In Hindi

कला सौंदर्य के लिए वह है, जो ‘‘ईमानदारी’’ के लिए सम्मान है.

किसी भी व्यक्ति को बहुत अधिक #ईमानदार नहीं होना चहिये। क्यूंकि_सीधे पेड़ सबसे पहले काटे जाते हैं और #ईमानदार व्यक्ति सबसे पहले धोखा खाते हैं।

अपने से दो गुना_तीन गुना भार को भी एक #चींटी उठा लेता है,
गर इंसान के #हौसला हिम्मत विश्वास में हो ‘‘ईमानदारी’’,
तो वो इंसान अपने “मुकाम” को पा लेता है।।
Honest Status In Hindi
#ईमानदार मनुष्य ईश्वर की ”सर्वोत्तम” रचना है.
जो अच्छे हैं उनके साथ_अच्छा व्यवहार करो, और
जो अच्छे नहीं हैं उनके साथ भी अच्छा #व्यवहार करो.
इस तरह से #अच्छाई प्राप्त होती है.
उनके साथ ”ईमानदार” रहो जो ईमानदार हैं ,और
उनके साथ भी #ईमानदार रहो जो…

‘‘ईमानदारी’’ वैभव का मुँह नहीं देखती, वह तो मेहनत के पालने पर #किलकारियाँ मारती है और संतोष पिता की तरह है उसे ”देखकर” तृप्त हुआ करता है. रांगेय राघव

तो आपको हमारे Honest Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Honest Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment