Health Quotes In Hindi – दोस्तों भगवान ने हमे एक अच्छा शरीर दिया. पर अब इस शरीर को हमे बचाना हैं. मित्रो कहा जाता है की स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन होता है, एक आम और प्रसिद्ध कहावत है।
अच्छा स्वास्थ्य रोगों से मुक्त होने के आलावा किसी व्यक्ति की मानसिक, शारीरिक और सामाजिक ख़ुशहाली को व्यक्त करता है| याने एक निरोगी काया इंसान को हर प्रकार का सुख दे सकती है.
Health Quotes In Hindi
“स्वास्थ्य” सबसे बड़ा उपहार है, “संतोष” सबसे बड़ा धन है, “वफ़ादारी” सबसे बड़ा सम्बन्ध है।
जिस “मनुष्य” के पास अच्छा “स्वास्थ्य” नहीं हैं, तो समझो उसके पास सब_कुछ होते हुए भी कुछ नहीं हैं।
“बीमारी” के वक्त ही व्यक्ति ‘स्वास्थ’ की कीमत को समझता हैं और जैसे ही ठीक होता हैं फिर सब_कुछ भूल जाता है.
आपके #विचार आपके जीवन का #निर्माण करते हैं. यहाँ संग्रह किये गए “महान” विचारकों के हज़ारों प्रेरक कथन आपके “जीवन” में एक सकारात्मक_बदलाव ला सकते हैं.
एक “बीमार” शरीर मनुष्य के मन को #बीमार बनाता है।
“स्वास्थ्य” के बिना जीवन ‘जीवन’ नहीं है।यह सिर्फ एक “आलस्य” और दुःख की,अवस्था ही “मृत्यु” का प्रतिबिंब होता है।
Shayari On Health In Hindi |
बहुत सारा “धन: कमाइए, लेकिन अपने_स्वास्थ्य को गंवाकर नहीं.
जिसका अपनी #जीभ पर “नियन्त्रण” ना हो उसका ‘स्वास्थ्य’ बुरा हीं रहता है.
आपका “स्वास्थ्य” आपकी सबसे बड़ी #सम्पति है, इसका अहसास तब होता है जब #हम इसे खो देते हैं।
#शिक्षित व्यक्ति #स्वास्थ के प्रति जागरूक होता हैंऔर यही उसकी #सफ़लता का भी ‘मुख्य’ कारण होता हैं।
Health Status In Hindi |
जो #लोग यह सोच लेते हैं कि,उनके पास #कसरत करने का “समय” नहीं है,उन्हें देर_सबेर बीमार पड़ने की #आदत हो जाती हैं।।
जिस “मनुष्य” के पास ‘स्वास्थ्य’ नहीं तो समझो उसके #पास सब कुछ होने पर भी कुछ नहीं.
वे लोग जो “मनोरंजन” के लिये समय नहीं निकाल सकते, जल्दी हो चाहे_देर से, बीमारी के लिये समय_निकाल ही लेते हैं।
अच्छा_मजाक आत्मा का “स्वास्थ्य” है, चिंता उसका विष
“स्वास्थ्य” को ही सबसे बड़ा धन माना गया है, “स्वास्थ्य” ठीक रहेगा तब ही हम सुख_सुविधा का आनंद ले सकते हैं
Good Health Wishes Quotes In Hindi
#सफाई से रहना अच्छे “स्वस्थ” की निशानी है.
स्मोकिंग #छोड़ना दुनिया का सबसे #आसान काम है. मुझे पता है क्योंकि_मैंने ये #हज़ारों बार किया है. ||
अच्छा #स्वास्थ्य आतंरिक शक्ति, शांत मन और जीवन मे #आत्मविश्वाश लाता हैं, जो की बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।।
साधारण_जीवन और एक ‘स्वस्थ’ जीवन व्यतीत करने में काफी अंतर होता है।
“स्वास्थ्य” के बिना जीवन, जीवन नहीं है. यह सिर्फ एक ‘आलस्य’ और दुःख की अवस्था है, #मृत्यु का प्रतिबिंब है.
अपार “धन” वाले लोग हमेशा “खुश” रहते है ऐसा मानना गलत है।
अच्छा “स्वास्थ्य” आतंरिक शक्ति, शांत मनऔर ‘आत्मविश्वाश’ लाता हैं, जो की बहुत_मत्वपूर्ण है
Importance Of Health In Hindi |
#संतोष सबसे बड़ा धन है और “स्वास्थ्य” सर्वोत्तम उपहार है।
“आरोग्य” रहना हमारा जन्म सिद्ध_अधिकार है।स्वस्थ के बिना जीवन_जीवन नहीं होता हैं।बल्कि दुःख और “आलस्य” की अवस्था होती है।
अगर आपको “जिन्दा” रहना है तो आपको अपने “शरीर” की देखभाल करनी पड़ेगी।
यदि आपके पास “स्वास्थ्य” है, तो यह आपकी सच्ची_दौलत है.
जिसके पास “स्वास्थ्य” है, उसके पास आशा है तथा जिसके पास “आशा” है, उसके पास सब कुछ है।
स्वस्थ शरीर में #भगवान का वास होता है और “अस्वस्थ” शरीर में होता है वास शैतान का.
जो लोग अच्छे #स्वास्थ्य का आनंद लेता है,वही ‘अमीर’ समृद्ध वाला इंसान होता है,भले ही वह इंसान यह “बात” न जनता हो।
जिसका यह दावा है कि वह #आध्यात्मिक चेतना के शिखर पर है मगर उसका “स्वास्थ्य” अक्सर खराब रहता है तो इसका अर्थ है कि मामला कहीं “गड़बड़” है।
#अमीर होने के लिये कभी_भी अपने स्वास्थ्य को “दाँव” पर मत लगाइये। क्योंकि यह सत्य है कि “स्वास्थ्य” दौलतों की दौलत है।
‘स्वास्थ्य’ एक बड़ा शब्द है। यह केवल “शरीर” को ही नहीं बल्कि मन और आत्मा_दोनों को गले लगता है।
यदि “धन” चला गया तो कुछ नहीं गया, और यदि “स्वास्थ्य” चला गया तो बहुत_कुछ चला गया.
केवल एक “स्वस्थ” व्यक्ति ही अपना #इतिहास रचने के लिए, सबसे ज्यादा #सक्षम होता हैं।
#स्वस्थ काया दुनिया के सभी “धन” से ज्यादा अच्छी होती हैं .
#जीवन में सबसे “महत्वपूर्ण” चीजें हैं‘स्वास्थ्य’ ‘परिवार’ ‘दोस्त’ औरइन पर खर्च करने वाला समय।और मैं इन #चीज़ो के लिए आभारी हूँ।
अपने #शरीर को स्वस्थ रखना एक कर्तव्य है, #अन्यथा हम हमारे मन को साफ और “मजबूत” रखने के लिए सक्षम नहीं हो पाएंगें।
30 साल की “उम्र” हो जाने पर जो लोग अपने #Health के प्रति जागरूक नहीं होते हैं, कुछ ‘सालों’ के बाद अक्सर कई #बीमारियाँ उनके शरीर में “घर” बना लेती हैं.
यदि #बदलनी हैं जिन्दगी की “किस्मत”, तो स्वस्थ शरीर के लिए “चुकावो” कीमत.
अच्छे “स्वास्थ्य” में शरीर रखना एक #कर्तव्य है … अन्यथा हम हमारे मन को #मजबूत और साफ रखने के लिए “सक्षम” नहीं हो पाएंगे . ||
#समय और स्वास्थ्य दो #अनमोल संपत्ति हैंजिनकी वैल्यू हमतब “समझते” हैं जब_वो नहीं रहती।
जो अच्छे “स्वास्थ्य” का आनंद लेता है, वही “अमीर” और समृद्ध होता है. यह बात हर कोई नहीं #जानता..
‘बीमारियों’ की कड़वाहट से मनुष्य “स्वास्थ” का महत्व जान लेता है।
जीने का “महत्व” तब मालूम होता है,आप #बीमार होकर “बिस्तर” में होते है।
“आरोग्य” रहना हमारा जन्म सिद्ध #अधिकार है।
पहले #रखोगें आप अपने #शरीर का ध्यान,तभी फिर कर सकोगें #अच्छे सारे काम।
Good Health Wishes Quotes In Hindi |
उसका सबसे “अच्छा” साथी, #मासूमियत और स्वास्थ्य; और उसका सबसे अच्छा_धन, धन की अज्ञानता।
जब आप #धन खोते है, तो सिर्फ आप #धन ही खोते है, लेकिन जब आप अपना #स्वास्थ्य खो देते है, आप सब_कुछ खो देते है
बिना सेहत के #जीवन जीवन नहीं है; बस “पीड़ा” की एक स्थिति है- #मौत की छवि है.
अगर आप अपने “शरीर” की देखभाल नहीं करते हैं, तो आप #जिन्दा कहाँ रहेंगे।
जिस #मनुष्य के पास अच्छा “स्वास्थ्य” नहीं हैं, तो समझो उसके पास सब कुछ होते हुए भी “कुछ” नहीं हैं।
अपने शरीर को “स्वस्थ” रखना हमारा कर्तव्य है, अन्यथा हम अपने #दिमाग को मजबूत और #स्पष्ट नहीं रख पाएंगे। –
हमारा “स्वास्थ्य” हमारी सबसे बड़ी_दौलत है, इसका “अहसास” हमे तब होता है जब हमइसको खो देते हैं।
जब तक #रुग्णता का सामना नहीं करना पड़ता; तब तक “स्वास्थ्य” का महत्व समझ में नहीं आता है।
जो व्यक्ति अपने घर के “भोजन” के अलावा और कुछ #बाहर का नहीं खाता हैं, वह निश्चित रूप से अपने “स्वास्थ्य” को लेकर गंभीर होता हैं।
स्वस्थ्य #सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, #वफ़ादारी सबसे बड़ा “सम्बन्ध” है.
वे लोग जो “व्यायाम” के लिए समय नहीं निकाल सकते , जल्दी हो चाहे देर से, “बीमारी” के लिए समय निकल ही लेते हैं.
#अमीर बनने के लिए कभी अपने “स्वास्थ” को जोखिम में नयी डालना चाहिए, इसके लिए यह #सच्चाई है की स्वास्थ्य ही धन का धन है।” – रिचर्ड बेकर
#स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हैं और “स्वस्थ” मस्तिष्क जिसके पास है वहीं “बुद्धिमान” हैं जो बुद्धिमान है वहीं सुखी और समृद्धि हैं.
वहीं #व्यक्ति स्वस्थ है जो शारीरिक और मानसिक रूप से #स्वस्थ हैं, क्योंकि “नकारात्मक” विचार भी एक गंभीर बीमारी हैं जिसका इलाज किसी “डॉक्टर” के पास नहीं हैं. गलत और #नकारात्मक विचार कई प्रकार के #बीमारियों को जन्म देते हैं.