Lawyer Quotes In Hindi: इस अर्टिकल में वकील शायरी, वकालत शायरी और कानून शायरी दिए हुए हैं. जो आपको जरूर पसंद आयेंगे. वकील और डॉक्टर दोनों ही हमें मुसीबत से बचाते है. अधिवक्ता, वकील, एडवोकेट वे कानून के पेशेवर जानकार होते है
जो किसी न्यायिक मुकदमे में कोर्ट में अपने अपने पक्ष के बचाव में दलीले देते हैं. नियम और कानून हर व्यक्ति को न्याय दिलाने की कोशिश करता है. समाज में समानता लाने का कार्य करता है. वकील उस जज की तरह अपने कार्यकाल में कई निर्दोषों को सजा तथा कई बार दोषियों को भी बरी करवा देता हैं. आज हम वकील सुविचारमें दार्शनिकों के कुछ थोट्स यहाँ पढ़ेगे.
Lawyer Quotes In Hindi
Lawyer Quotes In Hindi |
#Mood बदलना, जैसे बच्चों के खेल_खेला नहीं करते है। वकील है ज़नाब, परिस्थितियों के साथ “फ़ितरत” बदल लिया करते है|😈
हे ”भगवान” हमे दूर रखो अधिवक्ता से इन तीन_बलाओं से,अधिवक्ता से, हकीमों से और #हसीनों की निगाहें से..!!
एक वकील एक ऐसा_भद्र पुरुष होता है जो आपकी जागीर को #दुश्मन से मुक्त कराता है और ”अपने” पास रख लेता हैं.
जब तक #भुगतान न कर दिया जाए, वकील की राय का कोई_मूल्य नही होता हैं.
Advocate Quotes In Hindi |
हम भी हुआ_करते थे वकील#इश्क़ वालो के कभी ,उनसे ”नज़र” क्या मिलीआज खुद #कटघरे मै है।
प्यार व्यार की #उम्मीद हमसे मत रखना ज़नाब, क्योंकि प्यार हम बिना “सौदेबाज़ी” के करते है, और “नशा-ऐ-वक़ालत” हमें चढ़ता जा रहा है।
क़ानून ही ”देश” का दिल होता है, हमारे यहाँ #शरीफ ही कातिल होता है..,….🔥
Advocate Attitude Status |
हम ”वकील” होते तब कुछ बात बनती..#मोहब्बत कितनी हैं उनसे, ना ही ”सबुत” दे पाये और ना ही कोई गवाह ला पाये…इसलिये हमारी #मोहब्बत सच्ची होते हुये भी #मुक्कमल ना हो पाये” ….
#कबिरा इस संसार मेंसबसे सुखी_वकील,जीत गये तो #फ़ीस मिलेहार गये तो अपील.
या रब्बा मुझे_बचाये रखना इन तीन बलाओं से #डॉक्टरों से, वकीलों से और #हसीनाओं की अदाओं से
झूठ की #पैरवी करने वाले वकील,वक्त के सामने तुम्हें भी “हिसाब” देना होगा
#मन तो कर रहा हैं ”वकील” बन जाऊऔर कर दू #तुम पर एक मुकदमा .कम-से-कम हर #तारीख परतुम्हारे #दीदार तो होते।
सबूत ”हजार” थे तुझे मुजरिम करार करने के पर ये #दिल तो तेरा वफादार वकील निकला
खुदा #महफूज रखे आपको इन ‘तीन’ बलाओं से,वकीलों से, हकीमों से और #हसीनों की निगाहों से.
#बनने दो एक दफामोहब्बत का ”वकील”फिर_देख तेरेजाली इश्क़_खैर नहीं।
मुकदमे के #विरोधी पक्षों के वकील कतरनी के दो भागों की #तरह होते है उनके बीच में जो आ जाता है उसको काट_डालते है, परन्तु एक दुसरे को नहीं.
आपके ”दिल” में मुझे उम्र कैद मिले, थक जाएसारे अधिवक्ता भी मुझे_जमानत ना दिला पायें
एक सच्चा #वकील वह है जो ”सत्य” और सेवा को प्रथम स्थान देता हैं, तथा #व्यवसायिक पारिश्रमिक को गौण #स्थान प्रदान करता हैं.
तुम्हारे_दिल में मुझे उम्र #कैद मिले,थक जाए सारे_वकील, पर मुझे #जमानत न मिले.
उठानी हैं तो ”आवाज़” उठाईये तलवार नहीं,अरे आप वकील हैं साहब_बदमाश नहीं।
पढ रहा हूँ मै #इश्क की किताब,अगर बन गया “वकील” ?तो #बेवफा-ओ की खैर नही।
एक बेस्ट #Advocate बनने के लिए सारी “ख़ुशियों” को छोड़कर,कानून की किताबों से ”Friendship” करनी पड़ती है
अदालत-ए-इश्क़ में ख़ुद को #lawyer कर दिया ख़ुद ही को ”मुज़रिम,गवाह और साबित ”liar” कर दिया !!
#मुकदमा हम पे बेशक चला दो,शर्त ये हैं कि ”वकील” मेरा दिल होगा।
जो इन्सान सरकार की #धज्जियाँ उड़ाता है,वो जेल में ही “फड़फड़ाता” नजर आता है
शायर और #वकील, ऐसे दर्ज़ी ठहरे । अल्फ़ाज़ों की कैंची से, #ख़ामोशी का धागा काट दें ।।
Advocate Quotes In Hindi
किसी ”मोहब्बत” वाले वकील से #ताल्लुक है क्या?मुझे अपना #महबूब अपने नाम करवाना हैं।
तू थानेदार, तू कानून, तू ही अदालत है, क्या बताऊं गुनेहगार दिल का कैसा हालत है, बस भागता फिरता हूं मैं तेरे सवालों से, क्या करू , तेरी चाहत में भी, तेरी वकालत है ।
है कोई ”वकील” इस जहान में,जो हारा हुआ इश्क-जीता दे मुझको।
लोकपाल के बाद , हमें #किसानो के अधिकार के लिए लड़ना होगा , एक ऐसा ”क़ानून” लाना होगा जो सुनिश्चित करे कि भूमि_अधिग्रहण से पहले ग्राम सभाओं की अनुमति लेना #अनिवार्य होगा . ||
जज भी तुम हो, #अपील भी तुम हो, दलील भी तुम हो, ”अधिवक्ता” भी तुम हो,#मोहब्बत का जुर्म हमने किया है अब फैसला तेरे #हाथों में जो चाहों वो कर दो..
काश मैं भी एक_वकील होता,तो इश्क़ की #अदालत में टूटे दिल की ”पैरवी” तो करता।
हम ”वकीलों” की शख्सियत का अंदाजा तुम क्या #लगाओगे गालिब,जब हम शमशान से ”गुजरते” हैं तो मुर्दे भी उठकर पूछ लेते हैंवकील साहब, नमस्तेहमारा केस_निपट गया है या अभी चल रहा हैं।
#गज़ब की ठनी है दिल्ली में, ख़ाकी और काली_कोट के बीच में…!! समझ नहीं आ रहा फर्क, एक #संरक्षक और एक गलीच में…!!
क़ानून की ”पवित्रता” तभी तक बनी रह सकती है जब तक की वो लोगों की #इच्छा की अभिव्यक्ति करे. |
Lawyer Status For Whatsapp |
नज़र-ए-हिक़ारत से “वक़ीलों” को न देखो तुम वही होंगे #तुम्हारे साथ जब दुनिया नहीं होगी
जिन “वकीलों” पर न्याय दिलाने की #जिम्मेदारी है,उनके लिए ये समाज और देश तहे दिल से आभारी है.
सबूत_हजार थे पर सजा उनको हम देते कैसे,जब हमारा ही दिल उनका #वकील निकल गया.
#मुकदमा हम पे ”मोहोब्बत” का चला दो,शर्त ये है कि #वकील हमारा सरकारी हो।
मैं अपनी वफ़ा की #दलीले देता रहा,उस मोहब्बत के #वकील ने मेरी एक ना सुनी।
मनुष्य अपनी सबसे_अछ्छे रूप में सभी जीवों में सबसे ”उदार” होता है, लेकिन यदि क़ानून और न्याय ना हों तो वो सबसे_खराब बन जाता है.
काश मैं #वकील होता?तुम इश्क़ का #मुकदमा कर देता।
झूठ की पैरवी करने वाले “Advocate” शाहबटाइम के सामने तुम्हें भी #हिसाब देना होगा
क़ानून ही ”देश” का दिल होता है, और अक्सरकभी-कभी शरीफ लोग ही “कातिल” हुआ करते है
”जज” भी तुम हो, #अपील भी तुम हो,दलील भी तुम हो, #वकील भी तुम हो,इश्क़ का_जुर्म हमने किया हैअब ‘फैसला’ जो चाहो तुम दे दो.
एक अच्छा_वकील वो होता है,जो ”जीतने” के लिए नहीं,इंसाफ के #लिए लड़ता है.
गुनाह-मत करो ”जिन्दगी” है बड़ी,अच्छी नही_लगती हाथो में हथकड़ी.
न्याय का #प्रबंध सरकार का सबसे #मजबूत स्तम्भ है . |
इंसान_अजीब है, हजार रूपये के लिए ”लड़” लेते है,और दो हजार ले जाकर #अधिवक्ता को देते है ||
यदि बोलने की #स्वतंत्रता छीन ली जाये तो शायद ”गूंगे” और मौन हम उसी तरह संचालित होंगे जैसे #भेड़ को बलि के लिए ले जाया जा रहा हो
वकालत-हम क्या करतेजब फैसला #कातिल को ही सुनना था,हमारे दिल का ”कत्ल” भी किया,और ”सजा” भी हमे मिली.
यह बिल्कुल #असंभव है कि प्रकृति के नियमों से ऊपर_उठा जाए . जो ऐतिहासिक #परिस्थितियों में बदल सकता है वह #महज वो रूप है जिसमे ये नियम खुद को ”क्रियान्वित” करते हैं .
अगर घर का कोई भी सदस्य #अधिवक्ता हो, तो कोई हमे छू भीनहीं सकता, अगर कोई_वकील आपके खिलाफ मुकदमादर्ज कर ”आना”, फिर तेरे साथ कोई भी ”नजर” नही आयेगा
#क़ानून ही देश का दिल होता है,हमारे यहाँ शरीफ ही “कातिल” होता है.
जब तक आप ”सामाजिक” स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते , क़ानून आपको जो भी #स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी ”काम” की नहीं
हम से ”उलझने” की कोशिश कभी मत करना #ज़नाब, हम वकील भी है और शायर भी, #ज़ख्म दिए बिना ही जान ले लिया करते है।
हमारी #राजनीतिक व्यवस्था का आधार लोगों का अपनी_सरकार के संविधान को #बदलने का अधिकार है . |
Lawyer Shayari |
एक सच्चे ”वकील” का कार्य हैं दोनों पक्षों के मध्य एकता #स्थापित करना जिन्हें पृथक कर दिया गया हैं।
#जिंदगी नही बदलती किसी की ”झूठी” दलील से,जिसकी हिफ़ाजत_खुदा करे, उसे डर क्या वकील से।
अगर कोई अच्छा_वकील है तो हमे ”बता” दो,हमे भी #मोहब्बत का हारा हुआ केस_जिता दे..प्रकृति का यही_नियम है,जब आप ”किसी” को बड़ी #शिद्दत से चाहते है,तो पूरी कायनात उससे #मिलाने की साज़िश करती है.
तो आपको हमारे Lawyer Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Lawyer Status For Whatsapp को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।
Nice