Doctor Quotes In Hindi ( डॉक्टर शायरी स्टेटस कोट्स ) – नमस्कार दोस्तों आज जो कोट्स हम आपके लिए लेकर आये है वो है Doctor Status In Hindi जिनको पढ़ कर आपको बहुत अच्छा महसूस होगा।
डॉक्टर न केवल इंसानों के जीवन में, बल्कि हर जीव के जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हम कह सकते हैं की डॉक्टर इस धरती का दूसरा भगवान है. जिससे एक डॉक्टर की महत्ता का पता चलता है. डॉक्टर रोगों का इलाज कर लोगो को एक दूसरा जन्म देते है. कई डॉक्टर पैसा कमाने के चक्कर में कई तरह के अपराध भी कर देते है.
डॉक्टर को अपनी यथा शक्ति गरीबों की मदत करनी चाहिए. आप चाहे जितनी दौलत कमा ले. सब यहीं छूट जाता है. जो आप अपने हाथों से पुन्य करते है वही आपके साथ जाता है. दोस्तों में आपको बतादू भारत में डॉक्टरों का दिन जुलाई 1 को मनाया जाता है। यह वास्तव में भारत के महान चिकित्सक डॉ बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है।
वे पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री भी थे और उन्होंने इस क्षेत्र में कई योगदान दिए हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1882 में बिहार के पटना जिले में हुआ था। और कोलकाता में चिकित्सा शिक्षा पूर्ण की, उन्ही के याद में Doctors Day प्रतिवर्ष 1 July को मनाया जाता है जो की डॉक्टरो के प्रति एक सम्मान का दिन होता है, तो चलिए इसी Happy Doctors Day Quotes In Hindi पर प्रेरित करने वाले कुछ स्लोगन और नारों को जानते है.
Doctor Quotes In Hindi
वो #दर्द भी देते है, वो दवा भी बेचते है,सुना है हमने वो तो #डॉक्टरी के पेशे में है.
![]() |
Doctor Quotes In Hindi |
एक #डॉक्टर ही होता है जो रोते हुए आये हुए को #हँसाते हुए भेजता है.
इलाज के #उद्देश्य के लिए शरीर और ‘आत्मा’ अलग – अलग नहीं हो सकती है, वे एक और अकेले है। “बीमार” शरीर के रूप में मन को ठीक किया जाना चाहिए”।
एक #डॉक्टर को कभी – भी आपकी जाति या ‘धर्म’ से कोई मतलब नही होता, उसके लिए सभी एक #समान होते है ”
एक डॉक्टर #भगवान् तक बात पहुंचने से पहले, इंसान को ‘बचने’ पहुँच जाता है।
![]() |
Doctors Day Quotes In Hindi |
जीवन ‘केवल’ एक होता है दूसरों के लिए यह #जीवन उपयुक्त है।
संसार में #डॉक्टर ही एक ऐसा इंसान हैजिसे मरीज आस भरी “नजरों” से देखता हैजैसे वो #भगवान से दुआ कर रहा है।
इस #दुनिया मे नही पता चलता है किसी का “करैक्टर”आज भी ‘लोगो’ के लिए दुसरे खुदा है डॉक्टर
![]() |
Doctor Status In Hindi |
हर मरीज़ का “इलाज” हो सके इसलिए खुदा को #डॉक्टर का रूप लेना पड़ा।
कभी-कभी हमें अपने #जीवन से प्यार करना एक डॉक्टर ही सीखा जाता है, जब हम “बीमार” पड़ते हैं।
#डॉक्टर इस वास्तविक संसार के ‘वास्तविक’ ,हीरो होते है जो हमारे “जीवन” की रक्षा करते है ”
#मरीजों का देखकर हाल सबका ‘दिल’ कांपता हैये सिर्फ #डॉक्टर के बस की बात हैजो उन ‘मरीजो’ को संभालते है
![]() |
Dr Status In Hindi |
वे बहुत अच्छे “चिकित्सक” है जो आशा के लिए #सबसे सरल प्रेरक है।
#बिमारी का निदान अन्त नही है ,बल्कि अभ्यास की #शुरूवात है
जिस #अस्पताल में मैं डॉक्टर हूँमेरी बीबी वहीं की ‘नर्स’ हैमेरे #दिल पर क्या बीतती है जरा सोचोखुद के #बीबी को बुलाने में आता_शर्म है
तेरा नाम है या #डॉक्टर की दवा,जब भी लेता हूँ बहुत_सुकून मिलता है.
एक #डॉक्टर की मुस्कराहट उसकी #दवाओं से कहीं ज्यादा असर दिखाती है।
बुरा लगता है #डॉक्टर के सामने बीमारी का इजहार करनाउससे भी बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का ”इंतज़ार” करना
Doctor Status In Hindi
एक #डॉक्टर एक मैकेनिक नहीं है। एक कार #मैकेनिक के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है, लेकिन एक “इंसान” करता है।
आप #डॉक्टर की लिखावट और नुस्खे को पढ़ने में ‘सक्षम’ नहीं हो सकते, लेकिन आप देखेंगे कि उनके बिल_बड़े ही साफ़-सुथरा तरह से लिखे गए होते हैं।
#बीमारी अपने आप दूर होने लगती है, जब ”डॉक्टर” और अस्पताल पास में होते हैं।
एक #चिकित्सक, एक रोग वाले अंग की तुलना में ”अधिक” विचार करने के लिए बाध्य है, यहाँ तक कि पुरे #आदमी की तुलना में और अधिक है – उसे अपनी दुनिया में उस #आदमी को ही देखना चाहिए।
एक अच्छा #डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की “सलाह” देता है।
इस #दुनिया मे नही पता चलता है किसी का ‘करैक्टर’,आज भी “लोगो” के लिए दुसरे खुदा है #डॉक्टर.
जब आप एक #बिमारी का ‘इलाज’ करते है ,तो पहले मन का #इलाज करते है
इस #दुनिया में भगवान के बाद “डॉक्टर” को ही जीवन देने वाला_माना जाता है
#जीवन में कभी न कभी हम #बीमार पड़ेंगे ही, और ‘डॉक्टर’ हमें अपनी बीमारी से बाहर आने में #मदद करेगा।
बड़े से बड़े बीमारी पर भी #डॉक्टर अपने सुझबुझ से उस बीमारी को #छोटा बनाकर फिर खत्म कर देते है.
डॉक्टर की ‘पढ़ाई’ में जान निकल जाती है,और जब कमाने का वक्त आता है तो #नजर लग जाती है।
आप बहुत #अच्छा काम कर रहे है ,लोगो की “बीमारी” इलाज और उन्हे लाया #तंदुरूस्तीऔर #खुशी आपको और अधिक #सफलता की कामना है ।
एक डॉक्टर, देखने के लिए #आँख और मानव जाति में कमज़ोरी के लिए “इलाज” प्रदान करता है। वह एक है जो हमें #उम्मीद दे सकता है जब हम कष्ट में हों।
एक #डॉक्टर जिसकी खुद की जान जोखिम में है, पर वह “जोखिम” में फंसे मरीज़ को #जोखिम से निकालना ज्यादा ज़रूरी समझता है।
#मानसिक सांत्वना अधिक “चिकित्सक” का मूल्य नहीं होता है.
सेहत के #सुधार के लिए जितनी ‘दवाएं’ आवश्यक होती है उतना #विश्वास भी जरुरी हैं.
#Hospital एक ऐसी जगह है जहां कोई_जाना पसन्दनही करता, लेकिन सबको #मजबूरी में जाना पड़ता है
#जीवन जीना एक कला है जिन्हें जीने के लिए माँ_बाप के बाद एक डॉक्टर की ही #सलाह की जरूरत पड़ती है.
![]() |
Happy Doctors Day Quotes In Hindi |
एक अच्छा_डॉक्टर दवा कम, ख्याल ज्यादा रखने की #सलाह देता है।
बुरा लगता है #डॉक्टर के सामने “बीमारी” का इजहार करना,उससे भी #बुरा लगता अस्पताल में रिपोर्ट का #इंतज़ार करना।
एक अच्छा_डॉक्टर किसी मरीज के बीमारी का #इलाज करता है लेकिन वही एक महान #डॉक्टर कहलाता है जो कि किसी मरीज का #इलाज करता है और उसकी बीमारी जड़ से खत्म करता है।
मैं कॉमेडियन नहीं हूं। और मैं #बीमार नहीं हूं। दुनिया बीमार है, और मैं ‘डॉक्टर’ हूं। मैं एक झूठे मूल्यों के लिए #खोपड़ी वाला सर्जन हूं।
दोस्त, यूं ही कोई “डॉक्टर” नहीं बन जाता10 सालों के लिए इक इंसान #समाज से कट जाता है
अगर #डॉक्टर हमारे लिए ‘भगवान’ है,तो उनकी #दवाईया हमारे जीवन के लिए #संजीवनी है…
निराशा में भी #आशा की लौ जगा देते है.., असंभव को भी “संभव” बना देते है.., उनकी सेवा #भावना से, उनके महान कर्मों से.., हम इंसान उनको धरती पर #भगवान की संज्ञा देते हैं… Happy Doctor’s Day 🙏🙏
#दिल मेरा टूट गया जब उसकी उठी_डोली,डॉक्टर ने दिया है #रात में खाने को गोली.
जब हम अपनी सारी #उम्मीदें खो देते हैं तब हमारे जीवन को #स्वस्थ बनाने की जादुई शक्ति केवल “डॉक्टर” के पास ही होती है।
बड़े से बड़े #बीमारी पर भी डॉक्टर अपने #सुझबुझ सेउस #बिमारी को छोटा बनाते है फिर “खत्म” कर देते है ।
एक #डॉक्टर, पहले स्वयं का #इलाज करें और फिर दूसरों से #व्यवहार करें, जीवन योगी और मरीज वैद्य में #विश्वास न करें।
जब आप एक “बीमारी” का इलाज करते है, तो पहले मन का #इलाज करते है।
जब हम रोते है तो अपनों की ‘जरूरत’ होती है लेकिन जब दर्द से #गुजरते है तो दवा लेते है लेकिन जब पीड़ा_असहनीय हो जाता है तो हमे डॉक्टर की #आशाओ की जरूरत होती है.
उसकी #लिखाई भले ही गन्दी लगती हो पर मन उसका #साफ़ होता है ,वो डॉक्टर है साहब हर “मरीज़” को बचाना ही उसका ख़्वाब होता है।
जिस #अस्पताल में मैं डॉक्टर हूँमेरी #बीबी वहीं की नर्स हैमेरे दिल पर क्या “बीतती” है जरा सोचोखुद के बीबी को #बुलाने में आता शर्म है
डॉक्टर ही “रियल” हीरोज होते है जो हमारी #जीवन रक्षा करते हैं.
मेरे #डॉक्टर ने मुझे बताया कि जॉगिंग मेरे “जीवन” में कई साल जोड़ सकती है। मुझे लगता है कि वह सही था। मैं अब खुद को दस_साल का महसूस कर रहा हूँ।
यह भी पढ़े।
![]() |
Doctor Thought In Hindi |
#सम्मान करिए हर चिकित्सक का क्यूंकि वह “किरदार” निभाता है एक रक्षक का।
वे बहुत अच्छे_चिकित्सक हैजो #आशा के लिए सबसे सरल प्रेरक है ।
आधे से अधिक #बीमारी तो डॉक्टर के #सांत्वना से ही ठीक हो जाते है.
सच कहते है “जीवन” जीना एक कला हैकई बार मौत के #करीब से आपको#वापस लाने वाला डॉ उसकी सही ‘कीमत’ बताता है ।
भंयकर #बीमारी को भी चिकित्सक अपनी #सूझबूझ से बना कर जड़ से मिटा देते हैं.
इंसान को #चिकत्सक और भगवान से कभी भी “दुश्मनी” ना करेतो अच्छा होगा क्योंकि जब #भगवान नराज होता है तो ‘चिकत्सक’के पास भेज देता है और #चिकत्सक नराज होता हैतो #भगवान के पास भेज देता है
तो आपको हमारे Doctor Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Doctors Day Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।