Best 58+ Inspirational Shayari In Hindi ( मोटिवेशनल शायरी हिंदी 2021 )

Inspirational Shayari In Hindi: दोस्तों में आपको बता दू की सक्सेस का रास्ता आसान नहीं दोस्तों, इसमें मेहनत और लगन करनी पड़ती है. हार और गलतियां सबको मिलती है ज़िन्दगी में लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप थक कर बैठ जाओ. 

आपको अपना गोल हमेशा याद रखना चाहिए और हर गलती से कुछ ना कुछ सीखना चाहिए. कि यार आप अपने जिस लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं उसे कभी छोड़ना मत और यकीन मानो मेरा अगर आप उस लक्ष्य को पाने की चाह जब तक नहीं छोड़ते तब तक आप सफलता की ओर बढ़ते रहेंगे लेकिन जिस दिन आपने अपने लक्ष्य की ओर पढ़ना छोड़ दिया उस दिन निश्चिंत आपकी हार है 

तो आप बढ़ते रहिए.  हार मान जाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन अगर आप लगातार अपने लक्ष्य को पाने के लिए सज्ज है और कड़ी मेहनत कर रहे है तो अपना गोल निश्चित रूप से एक ना एक दिन पा ही लेंगे. अगर Inspirational Shayari आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे। धन्यवाद 

एक ”सूरज” था कि तारों के #घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या #शख़्स ज़माने से उठा।
Inspirational Shayari In Hindi
Inspirational Shayari In Hindi
यूं नहीं मिलती #राही को मंजिल..,
एक जुनून सा “दिल” मे जगाना होता है..,
पूछा चिड़िया से कसे बनाया #आशियाना,बोली..,
भरणी_पड़ती है उड़ान बार बार..,
तिनका तिनका_उठाना होता है. 
भूखा_पेट, खाली ‘ज़ेब’ और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत_कुछ सिखा देता हैं.
Inspirational Shayari In Hindi
जब तक आप अपनी_समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह #दूसरों को मानते है, 
तब तक आप अपनी “समस्याओं” एंव कठिनाइयों को #मिटा नहीं सकते,
Inspirational Shayari In Hindi
आज तेरे लिए_वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां_सारा है,
फिर भी तुझे #रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे “मंज़िलो” ने पुकारा है.
Inspirational Shayari
Inspirational Shayari
#हौसले भी किसी हकीम से ”कम” नहीं होते,
हर “तकलीफ़” में ताकत की दवा देते हैं।
Inspirational Shayari
सूरज हर ”शाम” को ढल ही जाता है..,
पतझड़ बसंत में #बदल ही जाता है..,
 मेरे मन मुसीबत में “हिम्मत” मत हारना..,
समय कैसा भी हो गुजर जाता है. 
Inspirational Shayari
आपके ‘सपनो’ के रास्ते में
बहुत से लोग_रोड़े अटकाएगे
मगर आपको उन-रोड़ो से लडखडाना नहीं
बल्कि उन्हें #साइड कर आगे बढ़ जाना है
Inspirational Shayari
Best Motivational Shayari
नज़र_नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स नफ़स में #बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे “पहुंचना” कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना_कमाल होता है…
Inspirational Shayari
सामने हो #मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो “सपना” न तोड़ना
कदम कदम पे मिलेगी #मुश्किल आपको, बस
सितारे ‘चुनने’ के लिए जमीन मत छोड़ना।
यह भी पढ़े।
Best Motivational Shayari
#जिंदगी में कुछ #फैसले हम खुद लेते हैं, 
और कुछ हमारी “तकदीर”! 
बस_अंतर तो सिर्फ इतना है कि,
 तकदीर के फैसले हमें #पसंद नहीं आते 
और हमारे फैसले_तकदीर पसंद नहीं करती
Best Motivational Shayari
जिन्होंने_छोड़ा है मुझे मुश्किल_अंधेरों में ,
वो भी चले आएंगे मेरे ‘सवेरों’ में।

#पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है, दर्द_बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है

Best Motivational Shayari
उठो तो_ऐसे उठो  फक्र हो बुलंदी को..,
 जो को तो ऐसे लोगों की #बंदगी  भी नाज करें. 
Best Motivational Shayari
संघर्ष में #आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया_उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये #जग हँसा है,
उसीने #इतिहास रचा है…
खोल दे #पंख मेरे, कहता है परिंदा, अभी और “उड़ान” बाकी है,
जमीं नहीं है मंजिल_मेरी, अभी पूरा #आसमान बाकी है,
लहरों की ख़ामोशी को #समंदर की बेबसी मत समझ ऐ नादाँ,
जितनी गहराई अन्दर है, बाहर उतना “तूफ़ान” बाकी है…
#जिंदगी में किसी को
कसूरवार ना #बनाओ,
अच्छे लोग “खुशियां” लाते हैं
बुरे लोग #तजुर्बा !!
सुना है आज #समंदर को खुद पे गुमान आया है,
उधर ही ले चलो कश्ती जहाँ “तूफान” आया है।
बुझी_शमा भी जल सकती है,
तूफानों से #कश्ती भी निकल सकती है,
हो के मायूस यूँ ना अपने “इरादे” बदल,
तेरी #किस्मत कभी भी बदल सकती है.
कुछ_पाने के लिए #इंतज़ार करना होगा ,
हार मिले या जीत बस “लक्ष्य” के लिए मरना होगा। 
वक़्त कब बीत जाएगा #कोशिश करते -करते ,
मंज़िलो की “राहों” से लगातार लड़ना होगा।
आंखों में ”मंजिलें” थी, गिरे और संभलते रहे..,
आंधियों में क्या “दम” था, चिराग_हवा में भी जलते रहे. 

Best Shayari Motivational

Best Motivational Shayari In Hindi
Best Motivational Shayari In Hindi
अंधेरों में “भटकने” वाला तारा हूँ,
सप्तऋषियों का #प्यारा हूँ,
अंधेरों से #लड़कर एक रोज़,
चमकने वाला_सितारा हूँ।
पानी को #बर्फ़ में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में “वक्त” लगता है,
#किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
अपने हौसलो से “किस्मत” बदलने में वक्त लगता है.
मंजिले_बहुत है और अफ़साने भी बहुत है, 
जिंदगी की राह में #इम्तिहान भी बहुत है, 
मत करो “दुःख” उसका जो कभी मिला नही,
दुनिया में ”खुश” रहने के बहाने भी बहुत है।
जो न हो अपना उसे #अपनाने की ज़िद करो,
इस “समंदर” में तूफ़ान बहुत आते हैं तो क्या हुआ,
इसके #साहिल पर घर बनाने की ‘ज़िद’ करो।
#उठो तो ऐसे उठो
कि “फ़िक्र” हो बुलंदी को..
झुको तो ऐसे_झुको,
कि #बंदगी भी नाज़ करे
हमारे #स्वप्न विशाल होने चाहिए . 
हमारी महत्त्वाकांक्षा_ऊँची होनी चाहिए. 
हमारी प्रतिबद्धता_गहरी होनी चाहिए और हमारे #प्रयत्न बड़े होने चाहिए. 
रिलायंस और #भारत के लिए यही मेरा सपना है.
Best Motivational Shayari In Hindi
”उड़ने” के लिए बना हू,
उड़ कर ‘दिखाऊंगा’
कोई लाख काटे पर,       
फिर भी #उड़ता चला जाऊँगा. 
परिंदों को #मंजिल मिलेगी यकीनन..,
यह फैले हुए उनके_पर बोलते हैं..,
अक्सर वो लोग #खामोश रहते हैं..,
जमाने में जिनके ‘हुनर’ बोलते हैं.
सफल_व्यक्ति लोगों को
सफल होते देखना चाहते है,
जबकि असफल_व्यक्ति लोगों को
#असफल होते देखना चाहते है।
#मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो “फासला” क्या है
जल को “बर्फ़” में बदलने में वक्त लगता है,
सूरज को निकलने में #वक्त लगता है,
#किस्मत को तो हम बदल नही सकते,
लेकिन अपने हौसलो से #किस्मत बदलने में वक्त लगता है।
बेहतर से “बेहतर” की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो #समंदर की तलाश करो,
टूट जाते हैं शीशे_पत्थरों की चोट से,
तोड़ से पत्थर ऐसे ‘शीशे’ की तलाश करो।
Best Motivational Shayari In Hindi
हदे ”शहर” से निकली तो गाँव गांव चली
कुछ यादे मेरे संग पाँव_पाँव चली
#सफर जो धुप का हुआ तो तजुर्बा हुआ
वो ज़िन्दगी ही क्या जो छांव_छांव चली
#चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में “माहिर” बन जाऊंगा !!
या तो मंजिल_मिल जाएगी,
या अच्छा #मुसाफ़िर बन जाऊंगा !!

जिंदगी में #रिस्क लेने से कभी डरो मत या तो जीत मिलेगी और “हार” भी गए तो सीख मिलेगी

वक्त से #लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी “तकदीर” बदल दे,
कल_क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल #वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
दीया बुझाने की #फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे “दवाब” तो डाले।
भरोसा_खुद पर रखो तो
ताकत बन जाती है,
और #दूसरों पर रखो तो
कमजोरी “बन” जाती है।
Best Shayari Motivational
मंज़िल_पाना तो बहुत दूर_की बात हैं।
गुरूर में रहोगे तो ”रास्ते” भी न देख पाओगे
#यक़ीन हो तो कोई “रास्ता” निकलता है,
हवा की ओट भी ले कर #चराग़ जलता है।
भीड़_हमेशा उस रास्ते पर चलती हैं,जो रास्ता_आसान लगता है..,
लेकिन इसका #मतलब यह नहीं कि भीड़_हमेशा सही रास्ते पर चलती है..,
अपने रास्ते ”खुद” चुनें क्योंकि आपको ”खुद” से बेहतर कोई नहीं जानता. 
मुश्किलें_दिलों के इरादों को आजमाएंगी,
आँखों के “पर्दों” को निगाहों से हटाएँगी,
गिरकर भी हम को #संभलना होगा,
ये #ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी।
ये सोच है हम #इंसानों कि एक “अकेला” क्या कर सकता है,
पर देख ज़रा उस ”सूरज” को वो अकेला ही तो चमकता है।
हौसला_कम न होगा तेरा #तूफ़ानों के सामने..,
मेहनत को “इबादत” मे बदल कर देख..,
खुद व खुद हाल होंगी #जिंदगी की मुश्किलें..,
बस #खामोशी को सवालों मे बदल कर तो देख. 
“जिंदगी” में कभी किसी अपने का ”साथ” मत छोड़ना,
जिंदगी में कभी किसी का #दिल मत तोड़ना,
बस #जिंदगी तो उसे ही कहते हैं,
जो एक पल में सारा_जहां जी लेते हैं।
लड़ाई में #कुत्ते का आकर मायने नहीं रखता, कुत्ते मं #लड़ाई का आकार मायने रखता है.
Best Shayari Motivational
Best Shayari Motivational
मुश्किलों का #पहाड़ किसी दिन कट ही जाएगा,
मुझे सर मार कर “जमीन” से मर जाना नहीं आता.
#कितना भी पकड़ लो
“फिसलता” जरूर हैं,
ये वक्त हैं #साहब,
‘बदलता’ जरूर हैं।
मत सोच की तेरा_सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालों का “इरादा” कभी अधूरा नहीं होता,
जिस #इंसान के करम अच्छे होते है,
उसके जीवन में कभी_अँधेरा नहीं होता।

यदि #जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में “छुपे” गैर और गैर में छुपे अपने का #कभी पता नहीं चलता”

वक्त से ”लड़कर” जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी “तकदीर” बदल दे,
कल_क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी #तस्वीर बदल ले।
कौन कहता हैं की #ज़िन्दगी जीने में बड़ी_मुश्किल है,
मै तो हर #गरीब को बड़ी आसानी से “जिंदगी” जीते देखा है
Best Shayari Motivational
अगर आपको ”प्यार” के कुछ शब्द सुनने है तो, 
पहले आपको ”प्यार” के कुछ शब्द_केहने भी पड़ेंगे.
बेहतर से #बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो “समंदर” कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा_पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा_शीशा तलाश करो।
जीत की “ख़ातिर” बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा #खून चाहिए,
ये_आसमां भी आ जाएगा ज़मीं पर,
बस इरादों में ‘जीत’ की गूँज चाहिए।
अगर_अब भी खून ना खौला
तो ”खून” नहीं वो पानी है
जो जवानी अपने_देश और माँ बाप के काम ना आए
बेकार वो जवानी है
#संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस “संसार” को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, #मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य_बनकर वही निकलता हैं।
तो आपको हमारे Best Shayari Motivational कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Inspirational Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment