Truck Shayari: भारत में आधिकांश तौर पर माल ढोने के लिये सबसे ज्यादा ट्रकों का इस्तेमाल होता है और इन ट्रकों को चलाने वाले इनके मालिक अपने ट्रकों को बहुत ही प्यार से सजाते हैं। ट्रक ड्राईवर का अपना एक अलग अंदाज होता है! ड्राइवर अपने ट्रकों पर खूब अच्छी अच्छी शायरी लिखवाते हैं।
और हम सफर के दौरान सड़क पर चलने वाले ट्रक, मिनी ट्रक, टेम्पो आदि के पीछे शायरियां लिखी हुई देखते है। ट्रकों पर की गई शायरी के कुछ शेर तो बहुत ही गहरी बात कह जाते हैं, वहीं कुछ शेर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं। हमने यहां पर भारतीय ट्रकों की शेरो-शायरी को संकलित करा है।
ट्रक पर लगभग हर पार्ट पर अलग प्रकार की शायरी लिखी जाती है तो दोस्तो आज हम इस लेख में ट्रक ड्राईवर शायरी लेकर आयें है जिन्हें आप अपनी गाड़ी पर लिखवा सकते है! और समाज में जागरूकता का संदेश भी दे जाती है।
हमने यहां पर बहुत अच्छी शायरी ड्राइवरों के लिए हिंदी में ट्रक शायरी लिखी है, जिन्हें वो अपने ट्रक या गाड़ी पर लिखवा सकते हैं। और जैसे स्कूल के समय हम लिखते थे कवि इस कविता के माध्यम से क्या कहना चाहता है, आज हम लिखेंगे इस कविता के माध्यम से ट्रक वाला क्या कहना चाहता है।
Truck Shayari
Truck Shayari |
“गड्डी जांदी आ ”छलांगा” मारदीजदों याद आवे_सोहने यार दी..!”
तुमको आगे “निकलना” है तो निकल जाओ,पीछा हम भी किसी का ”किया” नहीं करते।
नींद ”चुराती” है होश उड़ाती है,फलनवा की बेटी #सपनवा में आती है।
उधार लेकर #खरीदी है किसी से जिक्र न करखूब कमा कर देगी, ज़रा सी “फ़िक्र” न कर
Truck Status |
सीख ले “ड्राईवरी” फूटे तेरे करम!!खाना मिलेगा कभी-कभी #सोना अगले जनम!!
लटक मत, पटक दूँगी।
न किसी के #हाथ-पैर तोड़े न अपने तुड़वायें,कृपया गाड़ी धीरे और ”लिमिट” में चलायें।
Gadi Par Likhne Wali Shayari |
यह नीम का ”पेड़”, चन्दन से कम नहींहमारा राजस्थान “लन्दन” से कम नहीं
#वाहन चलाते समय, सौंदर्य_दर्शन न करेंवर्ना देव #दर्शन हो सकते हैं।
हमें तो #डीजल ने लूटा, टायरो में कहाँ दम था!हमें जहाँ भेजा गया वहाँ का “भाड़ा” कम था .
जरा ”कम” पी मेरी रानी बहुत महंगा है #ईराक का पानी।
धीरे_चलोगे तो बार-बार मिलोगे,तेज़ चलोगे तो “हरिद्वार” मिलोगे।
Truck Driver Shayari |
ये #ईंधन इसके लिए किसी महबूबा से कम नहीं, ये #Truck किसी राजा की सवारी से कम नहीं ।
उगते हुए #सुरज को हर कोई सलाम करता हैउस ड्राइवर के लिए आज तक किसी ने ”अच्छा” नहीं कियाजो दिन_रात काम करता है ।।
रेशमी सलवार चप्पल #BATA कीछींक मारती जाये गाड़ी #TATA की
#शिकारी है हम, शिकार करने निकले,नजरें मिलाओगे तब भी, “चुराओगे” तब भी !!!!
”दम” है तो पास कर वरना #बरदास कर।
पलट कर देख ले जालिम_तमन्ना हम भी रखते है,अगर तुम 70 पर चलते हो तो 80 पर हम भी चलते है.
हमारी #मोहब्बत की दुनिया का बस_इतना सा फ़साना होगा,,भागेंगे हम तुम्हें पैदल लेकर और ”ट्रक” में सारा ज़माना होगा।।
”मालिक” का पैसा, ड्राइवर का पसीनाचलती है सड़क पर, ”बन” कर हसीना
Truck Shayari In Hindi
“13 के फूल 17 की माला, बुरी_नजर वाले तेरा मुंह काला।”
गाड़ी_चलाते हुए आपकी एक गलती यामराज को ”अच्छी” लग सकती है।
नीयत तेरी_अच्छी है तो, किस्मत तेरी दासी हैकर्म तेरे अच्छे हैं तो घर में #मथुरा काशी है
”पंजाब” की आन है ट्रक ।पंजाब की शान है ‘ट्रक’ ।सिर्फ मर्द ही #ट्रक चलाते है ।
चलती है ”गाड़ी” और उड़ती हैं धूलजलते हैं #दुश्मन, खिलते हैं फूल
ये ”इंधन” इसके लिए किसी #महबूबा से कम नहीं है, ये ट्रक किसी राजा की #सवारी से कम नहीं है।
Truck Shayari In Hindi |
भूत_प्रेत और मासूम बीवी मन का #वहम है,ऐसा कुछ नहीं होता।
हल्की से ‘इशारे’ की जरूरत होगी, दिल की कश्ती को #किनारे की जरूरत होगी, हम हर उस मोड़ पर ”मिलेंगे” जहां आपको सहारे की जरूरत होगी।
ऐ #बुलबुल शोर मत कर आज_ग़म की रात है,आयेंगे तेरे #शहर में बस दो-चार दिन की बात है।
जरा ‘कम’ पी मेरी रानीबड़ा महँगा है #ईराक का पानी
”कीचड़” में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा,ड्राइवर से ”शादी” करोगी तो रोना पड़ेगा।
ढाई_लाख का लोन लेकर #खेल ये खेला हैयारों #नजर ना लगाना, ये ‘गरीब’ का ठेला है
गाड़ी_चलाते वक़्त मत करो मस्ती,क्योंकि जिन्दगी नहीं है इतनी ”सस्ती”
भूत-प्रेत और “मासूम” बीवी मन का वहम है,मनुष्य के जीवन में #ऐसा कुछ नहीं होता है.
‘हंस’ मत पगलीप्यार हो #जायेगा
#बनाके चलना दूरी ।वरना #मौत को मिल जाएगी मंजूरी ।
#सावधानी हटी,सब्जी पूड़ी_बंटी।
”बेखुदी” की जिंदगी हम जिया नहीं करते,जाम दूसरों से #छीन कर हम पिया नहीं करते,तुमको आगे निकलना है तो ”निकल” जाओ,‘पीछा’ हम भी किसी का किया नहीं करते।
#खूब पियो दवाई ।ट्रक चलाना है ‘भाई’ ।दारू की ‘दुकान’ खूल चुकी ।गटकलो फिर घूमाना #स्टीरींग भाई ।
”चलती” है गाड़ी, उड़ती है धूलजलते है दुश्मन #खिलते है फूल
”कसूर” क्या है हे खुद मेरा जो तूने मुझे “ड्राइवर” बनाया ।बहुत काम किया लेकिन आज_तक कभी भर पेट न खाया ।।
मैं #खूबसूरत हूँ मुझे ‘नजर’ न लगाना,जिंदगी भर साथ #दूंगी पीकर मत चलाना।
रंग बिरंगी ”चुनरी” से सजाकर, खूब खुद पर इतराते ये #ट्रक, जोर-जोर से गाने बजाकर, खुद की ”धुन” पर मस्ताते ये ट्रक, हाईवे के ढाबे पर “सुस्ताते” ये ट्रक, कितनो के सपनो को #मंज़िल तक पहुँचाते ये ट्रक।
ऐ ”मालिक” क्यों बनाया गाड़ी बनाने वाले को,घर से बेघर कर दिया गाडी_चलाने वाले को.
Track Shayari |
बुरी नजर वाले तेरे_बच्चे जीयेबड़े ‘होकर’ तेरा खून पीयें
धीरे-धीरे ”चलेंगे” तो बार-बार मिलेंगेनहीं तो सीधा #हरिद्वार में मिलेंगे।
बुल-बुल इतना #शोर मत कर आज_गम की रात है!!!!आयेंगे तेरे #शहर में बस दो चार ‘दिन’ की बात है!!!!!!
एक ”ड्राइवर” की प्रेमिका सच मुच महान हैजो हर वक्त उसका “इंतजार” करती है।वरना तो ऐसी #बेवफाएं बहुत मिल जाएंगीजो अपने पति को छोड़ पड़ोसी से #प्यार करती है।
बुरी_नज़र वाले ‘ऑपरेशन’ करवाले
कृपया_हार्न न बजाऐंसाहब ने पहले से ही #सबकी बजा रखी है
मियाँ वो ”ट्रक” बहुत शिद्दत से हमने इसलिए देखा, हमारे शह्र की “मिट्टी” को छू कर आ रहा था वो।