Best 51+ Depression Quotes In Hindi (डिप्रेशन से लड़ने के कथन)

Depression Quotes In Hindi: डिप्रेशन एक ऐसी चीज है जो आज के समय में बहुत से लोगों में दिखाई देता है| य़ह एक ऐसी चीज है जो अंदर ही अंदर आदमी को परेशान करता रहता है| और गंभीर चिकित्सा बीमारी है जो नकारात्मक रूप से आपको कैसा महसूस करती है, 

आपके सोचने के तरीके और आपके कार्य करने के तरीके को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। अगर आप किसी चीज़ में सफल नहीं हो पाया रहे हैं तो शांति रखिए और अपनी सफ़लता का इन्तजार करिये| यह विभिन्न प्रकार की भावनात्मक और शारीरिक समस्याएं पैदा कर सकता है और किसी व्यक्ति की कार्य और घर पर कार्य करने की क्षमता को कम कर सकता है। 

खुद को शांत रखे और अपनी सफ़लता का अंत तक इन्तजार करते रहे| दोस्तों आज का य़ह Article हम उन परेशान व्यक्तियों के लिए लाए हैं जो depression में अपनी सफ़लता के लिए अग्रसर नहीं हो पा रहे हैं| तो आइए दोस्तों Best 51+ Motivational Quotes For Depression In Hindi को पढ़ते हैं और अपने आप Motivate करते हैं- अगर कोट्स (शायरी) पसंद  दोस्तों के साथ जरूर Share करे धन्यवाद।  

Depression Quotes In Hindi

जब तक वो हो नहीं जाता तब तक वो असम्भव लगता है।

Depression Quotes In Hindi

Depression Quotes In Hindi

एक बार आप #उम्मीद का चुनाव कर लें, फिर कुछ भी #संभव है.

जब कोई नहीं था…ख़ुद ने ही ख़ुद को #सहलाया… 
बस यूं समझ लो…अंधेरों ने ही #उजियारा फैलाया…
Love Depression Quotes In Hindi

खैरियत और #कैफियत पूछना बेहद ज़रूरी है।

यह भी पढ़े। 
Matlabi Dost
Past Quotes In Hindi
Tension Quotes In Hindi
Discipline Quotes In Hindi

Love Depression Quotes In Hindi

Love Depression Quotes In Hindi

भीड़ में अकेला रहा तू शोर में #खामोश रहा तू खुशियों में गम छुपाता रहा तू यूं जिंदगी# से कैसे हार गया तू 

Love Depression Quotes In Hindi
ये जिंदगी है साहब !!!
उलझेगी नहीं तो सुलझेगी कैसे?
बिखरेगी नहीं तो निखरेगी कैसे??
Depression Shayari In Hindi
वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,
लोग मरकर भी जिया करते हैं.
Depression Shayari In Hindi

Depression Shayari In Hindi

लगता है सोकर ही #काटनी होगी तन्हाई, नहीं तो डिप्रेशन# आ जाएगा… 😔😔😔

Depression Shayari In Hindi

~ अधूरे प्यार का स्वाद, जैसे डिप्रेशन ~

Stress Quotes In Hindi

Stress Quotes In Hindi

#रोशनी की कद्र हमेशा अँधेरे# में ही पता चलती है|

Stress Quotes In Hindi
आज के #दौर में जीना – मरना सब है #निर्धारित है 
फिर भी हम क्यों है डिप्रेशन# के शिकारी 
Stress Quotes In Hindi

Frustrated Quotes In Hindi

 चिन्ता एक प्रकार की कायरता है और वह जीवन को विषमय बना देती है ।

Frustrated Quotes In Hindi
मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है
Frustrated Quotes In Hindi
इतना भी ना #चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी #बेरंग , बोझिल, और गुमनाम# हो जाए..
Frustrated Quotes In Hindi

Depression Quotes Images Hindi

इन सुर्ख़ #आँखों का सबब कोई कैसे जान पायेगा,
 जब इन्हे #भिगोने वाला ही बेखबर है..
Depression Quotes Images Hindi

खुद को बेहतर बनाने के लिए आपको तनाव से तो बाहर निकलना ही पड़ेगा।

Depression Quotes Images Hindi

Depression Quotes Images Hindi

Depressed Quotes Life In Hindi

तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता हैं।

Depressed Quotes Life In Hindi

दर्द के #फूल भी खिलते है बिखर जाते है ज़ख्म कैसे भी हो #कुछ रोज में भर जाते है

Depressed Quotes Life In Hindi

खुदको# खो चुकी हूँ, अब उसे पा भी लिया तो फायदा# क्या वो तो मैं रही ही नहीं, जिसका वो सब कुछ था ।।

Depression Quotes About Life In Hindi

Depression Quotes About Life In
Hindi

आजकल सब #छोड़कर जा रहे हैं हमें, ऐ ज़िन्दगी, तुझे भी #इजाज़त है…

Depression Shayari In Hindi

Depression Quotes About Life In Hindi

ख़ुशी #महसूस करते थे उसके होने में शायद। गम तो थे छिपे# हुए किसी कोने में शायद।।

ये मायने# नहीं रखता कि आप जीतते हैं या हारते हैं, मायने ये रखता है कि आप #गेम कैसे खेलते हैं.

ये मेरे #लाइफ की फिलॉस्फी रही है कि #निडरता के साथ सामना करने पर कठिनाइयाँ# गायब हो जाती हैं…
वक्त के साथ अगर इंसान अपने #डिप्रेशन से उभर नहीं पाता हैं 
तो उसकी जिंदगी नर्ग से भी बत्तर# होने लगती हैं।
जब आप #किसी बात को जरूरत से ज्यादा #महत्व देने लगते हैं, 
तब हीं Depression आप पर आक्रमण करता है

जब एक #दरवाजा बंद होता है, दूसरा खुल जाता है. लेकिन अक्सर हम उस बंद #दरवाजे को इतने अफ़सोस के साथ देखते हैं कि जो #दरवाजा खुला है उसे देख नहीं पाते..

Depression Quotes About Life In Hindi

Motivational Quotes For
Depression In Hindi

ख़ुद से ख़ुद को #संभालना सीखिए , क्योंकि कोई नहीं दिखेगा# जब ज़रूरत पड़ेगी।

Motivational Quotes For Depression In Hindi

चाहे आप कितने हीं गम्भीर Depression में क्यों ना हों, लेकिन तब भी आपको काम करना चाहिए.

कोई भी #परफेक्ट नहीं है इसीलिए पेंसिलों# में इरेज़र लगे होते हैं…

यदि आप जानबूझ कर जितना आप हो सकते हैं उससे कम होने का प्लान करते हैं तो मैं आपको चेतावनी देता हूँ कि आप अपनी बाकी की ज़िन्दगी नाखुश रहेंगे।

अभी की पीढी की सबसे बड़ी खोज य़ह हैं कि अगर इंसान अपना एटिट्यूड बदल दे तो वह अपनी लाइफ बदल सकता है|

केवल चिंता करने से समस्या दूर नहीं होती है, समस्या को खत्म करने के लिए ढंग से कोशिश करनी होती है

किसी चीज की चिंता करना ठीक बात हैं, लेकिन जरुरत से ज्यादा उसके बारे में सोचना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं।

Motivational Quotes For Depression In Hindi

जो आप चाहते हैं उसे पाना ख़ुशी नहीं है। ये उन चीजों को सराहना है जो आपके पास हैं।

Depression Status In Hindi

Depression Status In Hindi

“डिप्रेशन” #इंसान से है ना कि इंसान “डिप्रेशन” है… इसलिए इसको खुद पर कभी #हावी न होने दे… बस मस्त रहे, व्यस्त रहे, मुस्कुराहते# रहे, स्वस्थ रहे…! 😊😊😊

रोना भी जरूरी होता है और कई बार अकेले रो लेने से हीं Depression खत्म हो जाता है.

अगर आप अपनी #यादाश्त की परीक्षा लेना चाहते हैं तो आज ये याद करने की #कोशिश करिए कि लगभग एक साल पहले आप किस #चीज को लेकर चिंतित थे.

जो आप नहीं कर सकते उसे आप जो कर सकते हैं उसमे बाधा मत बनने दीजिये…

एक बार आप अपनी उम्मीदों को चुन ले, फिर कुछ भी सम्भव है|

Depression या परेशानी कितनी हीं बड़ी क्यों ना हो आत्महत्या के बारे में नहीं सोचना चाहिए. इससे अच्छा है, आप पुराने लोगों, पुराने माहौल से दूर होकर नई दुनिया बसा लें.

अपने आप को जितना हो सके व्यस्थ रखे इससे आप डिप्रेशन के शिकार कभी नहीं होंगे।

Depression Status In Hindi

निद्रा भी एक ऐसी #प्यारी वस्तु है जो घोर दुःख के समय भी मनुष्य# को यही सुख देती है

Motivational Quotes For
Depression In Hindi

Depressed Life Quotes In Hindi

Depressed Life Quotes In Hindi

हमारी चिंताए को हमें कर्म की तरफ ले जाना चाहिए ना की अवसाद की और. कारेन होरने

आप जब तक दब्बू रहेंगे, तब तक आपके Depression में जाने का खतरा बना रहेगा.

आप सालों से #खुद की निंदा कर रहे हैं, और इसने #काम नहीं किया। खुद की सराहना करने की #कोशिश करिए और देखिये क्या होता है।

अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।

वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।

जब जिम्मेदारियों का भार कंधे पर आने लगता हैं, 
तो एक गलती होने पर ही इंसान डिप्रेशन में पड़ने लगता हैं।

मेरे #जनरेशन की सबसे बड़ी खोज यह है कि एक इंसान अपना #ऐटीट्यूड बदलकर अपनी लाइफ बदल# सकता है.

Depression Shayari

डिप्रेशन से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता हैं की आप खुद पर भरोसा करने लग जाये।

ये मेरे लाइफ की #फिलॉस्फी रही है कि निडरता के साथ सामना करने पर #कठिनाइयाँ गायब हो जाती हैं।

Depression Shayari

Depression Shayari

लड़ना# छोड़ने से इनकार करने वाले #इन्सान के लिए जीत हमेशा संभव# होती है

याद रखिये, आपकी #अनुमति के बिना कोई भी आपको हीन नहीं #महसूस करा सकता।

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो.
#डिप्रेशन में हूं तो क्या जीना चाहता हूं अब ! 
उसी की आंख का आंसू #पीना चाहता हूं अब ! 
भले ही लाख #साजिश हो जमाने की मिटाने में ! 
मगर मैं खुद को उसमें यू #सीना चाहता हूं अब!

जो आप हो सकते हैं वो होने में कभी भी बहुत देर नहीं हुई होती है।

#दुनिया में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी #मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन #अच्छा है यह हमें देखना है।

इतना आसान नहीं है,
अपने ढंग से जिंदगी जी पाना,
अपनों को भी खटकने लगते है
जब अपने लिए जीने लगते हैं

दुखी रहिये। या #खुद को मोटिवेट करिए। जो कुछ भी करना है, ये #हमेशा आपका #चुनाव होगा।

Depression Shayari

महानता# कभी गिरने में नहीं, बल्कि हर बार #गिरकर उठ जाने में है.

यदि #आपको एक घंटे के लिए ख़ुशी चाहिए, #नींद लीजिये। यदि आपको एक दिन के लिए ख़ुशी चाहिए, फिशिंग# पे जाइए। यदि आपको एक साल के लिए #ख़ुशी चाहिए, #विरासत में सम्पत्ति पाइए। यदि आप जीवन भर के लिए #ख़ुशी चाहते हैं तो, किसी की #मदद करिए।

तो आपको हमारे Depression Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Depression Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment