Best 50+ Koshish Shayari In Hindi (कोशिश शायरी हिंदी में)

Koshish Shayari: कोशिश शब्द को हमने बहुत ही शानदार तरीके से शायरी में वर्णित किया है।  यहां  पर हमने आपके लिए कोशिश शायरी का सबसे अच्छा संग्रह यहाँ उपलब्ध है, जिनको पढ़ कर काफी अच्छा लगेगा। 

और इन शायरी को अपने हिंदी वाहट्सएप्प स्टेटस के रूप में उपयोग कर सकतें है या फिर अपने दोस्तों को फेसबुक पर भी भेज सकतें हैं। और अपने प्यार और भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद कर सकतें हैं। अगर शायरी पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरूर से शेयर करे धन्यवाद। 

Koshish Shayari

तू #मिले या ना मिले ये तो और बात है,
मैं कोशिश भी ना करू, ये तो_गलत बात है !!!!
Koshish Shayari
Koshish Shayari
#कोशिश यह नही कि मै ‘संभल’ जाऊँ,
ख्वाहिश ये है कि तुम “बहक” जाओ!!
#आंधियाँ सदा चलती नहीं,
मुश्किलें_सदा रहती नहीं।
मिलेगी तुझे #मंजिल तेरी,
बस
तू ज़रा “कोशिश” तो कर।
Koshish Shayari
#कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो_कल मिलता है।
जितना #गहरा अधिक हो कुँआ,
उतना ही मीठा #जल मिलता है ।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
#जीवन से ही हल मिलता है।
Koshish Karne Walon Ki Shayari

“असफल” रह गए तो पाने की कोशिश हजार करिये, पर #कोशिश का तरीका हर बार नया ढूंढिए।”

Koshish Karne Walon Ki Shayari
Koshish Karne Walon Ki Shayari
मुझे #ढूंढने की कोशश
अब न_किया कर,
तूने रास्ता #बदला तो
मैंने_मंज़िल ही बदल ली.
Koshish Karne Walon Ki Shayari
उदास_कर देती हैं ये शामें मुझे
ऐसा लगता है जैसे कोई मुझे भूलने की #कोशिश कर रहा है
Koshish Karne Walon Ki Shayari
खुशबू_बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे #दिल में उतर जायेंगे,
#महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,…
#कोशिश भी मत करना, मुझे ‘संभालने’ की अब तुम,
बेहिसाब टूटा हुं, जी भर के_बिखर जाने दो मुझे..
#कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो “बहुत” रुलाता है.
Koshish Karne Walon Ki Shayari
हो गए “कोशिश” में अपनी काम वाले कामयाब
और नाकारा मुक़द्दर का_गिला करते रहे
#दुनिया वालों ने तो बहुत ‘कोशिश’ की हमें रुलाने की। 
मगर ऊपर वाले ने #जिम्मेदारी उठा रखी है हमें हंसाने की।
देखो_ये निकल आया है चाँद,
और निकल आये है ये #चमकते सितारे,
सो गये चरन्द_परंद और ये खूबसूरत…

हमें डुबाने की #कोशिश उन्होंने ही की जिनको तैरना हमने_सिखाया था..!

तुझे #भुलाने की कोशिश तो बहुत_की ऐ सनम,
तेरी यादें ‘गुलाब’ की साख हैं जो रोज_महकती हैं.

नाजायज़ से ‘ख्वाब’ पालकर मुकद्दर पर इल्ज़ाम क्या_लगाना जनाब, चाहतें जायज़ रखते हो तो #कोशिशों से भी इत्तेफ़ाक़ होगा.. –

Koshish Shayari  In Hindi
हमारे_मनाने की अदा इतनी हसीं होगी की….
तुम उम्र भर रूठे रहने को #कोशिश करोगी…

“मंज़िल_मजबूर हो मिलने को आपसे, आप ‘कोशिश’ इतनी शिद्दत से करिये।”

“कोशिश कर के_हारो तो कोई बात नहीं। अगर जो तुम #कोशिश भी ना करो, #भला ये भी कोई बात हुई।”

#आजकल वो हमारी बातों का मतलब ना समझते हैं ना #समझने की कोशिश करते हैं। लगता हैं जैसे हमसे जुड़ा हुआ उनका_मतलब अब पूरा हो गया हैं।

आदत_उनकी कुछ इस तरह हो गई, उनकी #बेरुखी से भी मोहब्बत हो गई…

Koshish Shayari  In Hindi
अगर_आप असफल होगें तो
शायद आप #निराश ही होगें
लेकिन
आप “कोशिश” ही नहीं करेंगे तो
आप गुनहगार होंगे 
#जख्मों का हाल मत पूछिये जनाब,
कोशिशें अब भी जारी है, इन्हें #नासूर बनाने वालों की.
#ज़िन्दगी तेरे किसी रंगों से “रंगदारी” ना हो पायी,
हर लम्हा मैंने #कोशिश की पर यारी ना हो पायी.

मेरी “कोशिशों” को खाक़ करने वाले #ख्वाहिशें तेरी भी तो होंगी ?

तुम्हें मनाने की तो हमने बहुत_कोशिश की थी पर ‘आखिर’ में हार ही गए हम।

Koshish Karne Walon Ki Shayari

Koshish Shayari  In Hindi
Koshish Shayari  In Hindi

सफल हुई_कोशिश ही जीत कहलाती है, असफल रही #कोशिश हार नहीं सीख कहलाती है।

मेरी_कोशिश तो यही है कि ये मासूम रहे
और दिल है कि #समझदार हुआ जाता है

अब_बयाँ नहीं किया जाता है हाल अपने_दिल का, हुआ कुछ और था और बयां ‘कुछ’ और हो जाता हैं

मेरी #कोशिश हमेशा ही नाकाम रही,
पहले तुझे पाने की अब तुझे_भुलाने की.
ऐसा नहीं की ‘थक’ गई हूँ,दूसरों को सहन करते-करते,,, 
कभी-कभी तो मैं खुद को भी_सहन नहीं कर पाती,,,,,!
Koshish Shayari  In Hindi
मुश्किल_नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा #हिम्मत तो कर।
ख्वाब बदलेंगे “हकीकत” में,
तू ज़रा_कोशिश तो कर।
#कोशिश कर ज्यादा कुछ नहीं सुकून तो रहेगा, हारा ही सही पर_कोशिश आखिर की थी मैंने।
नन्हीं_चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार_फिसलती है
मन का #विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर #चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी “मेहनत” बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

#जिंदगी में हम कुछ बन पायें या नहीं लेकिन एक अच्छा #इंसान बनने की कोशिश_हमेशा करनी चाहिए……

वफा-ए-तक़दीर भी ”मौज़ूद” है दोस्त… शीद्दत-ए-कोशिश का #वज़ूद तलाशकर तो देख…

Koshish Quotes
इस क़दर_लुत्फ़ बिखरने में #मिला है मुझ को
मैं ने “कोशिश” ही नहीं की कभी यकजा हो जाऊँ
मुझे ढूंढने की #कोशिश अब न किया कर,
तूने रास्ता बदला तो मैंने #मंज़िल ही बदल ली.
कितनी लम्बी_ख़ामोशी से गुज़रा हूँ,
उन से कितना कुछ कहने की_कोशिश की.

#कोशिश और हाजत में फ़र्क़ समझ_आया वो क्या चाहती है उसका तर्क समझ आया “ज़िन्दगी” फिर भी उसकी कभी हो न सकी किसे चाहूँ #किससे रहूँ सतर्क समझ आया

कभी ना #कभी वो मेरे बारे में #सोचेगी जरूर, 
कि हासिल_होने की उम्मीद ना थी फिर भी #मोहब्बत करता था…
Koshish Quotes
Koshish Quotes
करीब_आने की कोशिश तो मैं करूँ_लेकिन;
हमारे बिच कोई “फ़ासला” दिखाई तो दे !!
#कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की,
नाराज तो यहाँ कुछ लोग “भगवान” से भी हैं,
मन की #बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से #फासले हो जाते हैं।
#असफलता एक चुनौती है, ‘स्वीकार’ करो
क्या कमी रह गई, देखो और #सुधार करो
जब तक न_सफल हो, नींद चैन को #त्यागो तुम
संघर्ष का #मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय_जयकार नहीं होती
#कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

हर वो #इंसान छूट जाता है सिर्फ़ मेरी #ख़ामोशी से, जो मुझे थोड़ा सा भी बदलने की #कोशिश करता है।

ना प्यार_कम हुआ,
ना ‘प्यार’ का एहसास,
पर अब उसके_बिना,
जिंदगी #गुजारने की कोशिश कर रहे हैं.
Koshish Quotes

“कुछ हासिल करने की “कोशिश” आपकी पहली जीत होती है।”

ना कर मुझसे_बेईम्तिहा मोहब्बत तू। गर दो घुट “शराब” के बाद बेवफ़ाई करनी है।।

“उम्मीदों” का फटा पैरहन,
रोज़-रोज़_सिलना पड़ता है,
तुम से मिलने की #कोशिश में,
‘किस-किस’ से मिलना पड़ता है

“कुछ मिल जाना “किस्मत” से भी होता है, पर कुछ हासिल तो #कोशिशों से ही होता है।”

एक_दिन जब उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हे_बरामद हुए,
कुछ_ग़म के थे, कुछ नम से थे कुछ टूटे हुए थे,
बस कुछ ही सही “सलामत” मिले, जो बचपन के थे।

तो आपको हमारे Koshish Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Koshish Quotes को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment