Best 50+ Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes [LETEST+UPDATED]

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes -हे फ्रेंड स्वागत है, हमारा इस रोमांचक वाले पोस्ट में आपका स्वागत है, आज हम इस पोस्ट से आपको मिलेगा भेतरीन कुछ मजेदार Kuch Log Quotes, में आशा करता हूँ की आपको ये हमारी पोस्ट बहुत पसंद आयेगी। 
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes


इस पोस्ट में हम लोगो ने आपके लिए सबसे बेस्ट शायरी को खोज कर इस पोस्ट में डाला है जिसे की आपको पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी। अगर ये पोस्ट आपको पसंद आये तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। जैसे Facebook और Whatsapp पर भी किसी को भेज सकते है। 

Kisi Ke
Liye Kitna Bhi Karo Quotes

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

कुछ लोगो के लिए कुछ भी कर लो लकिन वो करंगे अपनी मन की ही।

बोहोत खुश नसीब है वह लोग
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी…
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

Kisi Ke
Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi

फरेब, धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत, इबादत से इश्क में आबाद हुए

यह भी पढ़े। 
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status In Hindi

किसी के लिए कुछ भी करो लकिन प्यार करंगे किसी गैर से। 

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karlo Status

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।  

Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Status In Hindi

Kisi Ke
Liye Kitna Bhi Karo Status In Hindi

किसी के लिए कुछ करो वो आप को कभी नहीं समझगी

किसी के लिए प्यार में कुछ भी कर लो लकिन वो प्यार किसी और से हे करेगी।

एक बड़े नाम के पीछे जो छिपा हुआ गुमनाम चेहरा है 
खिलती हुई मुस्कान के पीछे जो छिपा हुआ दर्द है ना बस ज़िन्दगी का सच वहीं तक है।
Kisi K Liye Kitna Bhi Karo Images
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है
यहाँ लोगो ने खुद पर इतने परदे दाल रखे है
किसी के दिल में क्या है नज़र आना बी मुश्किल है
मन के ख्वाब में मुलाक़ात होगी उनसे
पर यहाँ तो उसके बिना नींद आना बी मुश्किल है
हस्ती मिट जाती है आशियां बनाने में,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में,
एक पल में किसी को भुला ना देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में…
कुछ लोगों को हम कितना भी
अपना बनाने की कोशिश 
क्यों ना करले आखिर में वो
साबित कर देते हैं
कि वो गैर ही हैं
एक शिकायत है खुदा तुझसे और शिककायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए शिकायत ये हैं 
की इतने मतलब क्यों बनाए।
Kisi K Liye Kitna Bhi Karo Images

Kisi K
Liye Kitna Bhi Karo Images

कुछ लोगो को प्यार की अहमियत नहीं पता। 

Kuch Log Quotes

किसी और का हो गया अब तुम्हारा प्यार, बड़ी देर बाद मालूम हुई तुम्हे मेरे प्यार की अहमियत..

करता हु तुझसे #प्यार, करता हु तुझसे #प्यार,
लेकिन क्यों तू इतना सताता है, करता हु तेरे लिए इतना कुछ …… 
मगर पता चला की किसी के लिए कितनी भी करो वो भाऊ नही देते है.
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि… प्यार क्या होता है

कुछ लोग बहुत ही मतलबी हो गए है.

माना वक़्त ने वक़्त पर धोखा दिया फिर भी वक़्त ने वक़्त पर मौका दिया अब वक़्त हैं 
वक़्त बदलने का वक़्त के साथ वक़्त पर चलने का ! 

मै उस पंछी सा हूँ जो सागर के बीच मे उड़ तो रहा हूँ पर ना कोई किनारा है ना कोई सहारा है

Kisi Se
Umeed Na Rakho Status


Kuch Log Quotes

Kuch
Log Quotes

तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।

Kuch Log Quotes
जो पसंद ही नहीं करते आपको, भूल जाओ कभी सुधरेंगे। 
वो आज भी ताने देते हैं, वो कल भी ताने देंगे।
नसीब इतना बुरा हैं की हर किसी के लिए सब कुछ भी करता हूँ 
फिर भी वो आखिर में मुझे तूने मेरे लिए किया ही क्या हैं कहकर छोड़ देता हैं।
कितनी भी जाओ दूर मुझसे आना हैं पास तुम्हे,
अधूरी हैं ये ज़िंदगी पूरण करना हैं तुम्हे,
नही जाता सही मुझसे ये दूरियां,
इतना करता हु केयर तेरी क्यों नही समझ पति हैं तू.
कि बहुतों को ठुकराकर मैंने तुझे अपना बनाया था अफसोस हैं
मुझे इस बात का कि मैंने तुझसे दिल लगाया था

“कीमत उसे पाने वालो को पता होती है मगर अहमियत सिर्फ उसे खोने वाले को|”

यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते, सब इसलिए रोकते हैं ताकि वो आपकी औकाद जान सकें।

Heart Touching Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

Heart
Touching Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

सौ दर्द हैं महोब्बत में बस एक राहत हो तुम
नफ़रतें बहुत हैं जहाँ में बस एक चाहत हो तुम

ज़िन्दगी में कुछ लोग सागर की तरह होते हैं जो दो अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली नदियों को बिना किसी भेद भाव के एक दूसरे से मिलने का मौका देते हैं।।।

टूटे दिल को रोने की जगह नहीं मिली,
इसके दर्द की कही कोई दवा नहीं मिली,

जब बंद हो जाते हैं धोखों के कारोबार मैं बनवा लेता हूँ अपनी पीठ पर एक ख़ंजर मैं भूलना नहीं चाहता किसी बिछड़े हुए यार को!

अजीब दास्ताँ है हमारी ज़िन्दगी की जिन्हे भी हम अपना होने का मौका देते हैं हमे वही धोका दे कर चौंका देते हैं।

ख़ैर.. अब जो तुमने, तुम्हारे सच ने, मुझसे, मेरा “मैं” छीन ही लिया है तो अब तुम्हें, और इस तमाम दुनिया को “तुम” मुबारक़ हो!

Heart Touching Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes

मोहब्बत में किस मरहले में हूं ये बताओ तो जरा, उसकी बदतमीजियां भी काबिले तारीफ लगती हैं।

बहुत गम है, जिनका हमारे दर ठिकाना है। चेहरे पर मुस्कान यूहीं नही आती जनाब !! हमने मौत के करीब जाकर, जिन्दगी कि अहमियत को जाना है ।

हद से ज्यादा अच्छाई भी अक्सर बुराई की वजह बन जाया करती है

वक़्त दे रहा हूं। इसलिए अहमियत नहीं देते हो मुझे। जिस दिन वक़्त देना छोड़ दू ना। कसम से अपनी अहमियत भूल जाओगे।

कभी इश्क में रोया था, आज बेखुदी में खो गया है, कभी संजीदा था ये दिल, आज बदतमीज हो गया है।

मेरे अलावा  किसी और को  अपना महबूब  बना कर देख ले
तेरी हर धडकन तुझसे  ये खुद  कहेगी, उसकी वफा  मे कुछ और  बात थी…
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Shayari

Kisi Ke
Liye Kitna Bhi Karo Shayari

कि अगर इतने बुराई से भी दिल न भरे तुम्हारा ताे मेरा आैर करना बुराई हमनशीं हम तुम्हारे साथ हैं

सुनो… जरा अपनी नज़रों से कहो… बदतमीजियां मेरे दिल को भी आती है.. और ये जो तुम अपने इस हुस्न पर… इतरा रही हो न.. मेरा दिल तेरे हुस्न का नहीं ,तेरी मोहब्बत का आदि है..

लोग भी कमाल करते हैं, अंधेरो से डरते हैं और चाँद से प्यार करते हैं ।

तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे।

हमारी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके साथ कितना भी झगडा हो,
पर उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है!!

गलतफहमी की गाज गिरी यूं नातों पर अहमियत घटी, दूरी बढ़ी इलज़ाम लगे हालातों पर!

Kisi Se Umeed Na Rakho Status

Kisi Se
Umeed Na Rakho Status

दिल में बसने वाले बुलावे के मोहताज नहीं होते…. मुस्काते है दूर रहकर भी वो, भले मन ही मन रोते…

सब को मिली थी अपनी सच्ची मोहब्बत तो
क्यों मेरी ही मोहब्बत की मुझे वफ़ा नही मिली.
हो सकता है में नसमझ, पर असमान का तारा हु में,
समझना मत मुझे में इतना आसान, की तेरी हर ख्वाहिश के लिए टूट जायु में.

बुराई जाननी है मेरी, मुझसे पुछो। अच्छाई जाननी है, बेहतर होगा खुद ही ढूढ़ो।

ज़रा संभल कर चलना इन दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

कमल हैं ये दुनिया जब तुम सोच तेहो सभी अपना हैं,
जब तुम हर कम कर तेहो खुसी देने के लिए,
तब सभी तुम्हे वह वह बोलके प्यार करते है,
लेकिन जब तुम्हारा वक़्त बदलता हैं,
तब उन्ही लोग तुम्हारा साथ छोडके चला जाता हैं,

इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो वो आपका अपना नही होता है.

यह भी पढ़े। 

तो आपको हमारे Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment