Best 40+ Responsibility Quotes in Hindi (जिम्मेदारी पर विचार)

Responsibility
Quotes In Hindi

Responsibility Quotes In Hindi

Responsibility
Quotes In Hindi

हमें अपने आप को नहीं, अपने #उत्तरदायित्वों को गंभीरता से लेना चाहिए.

प्रत्येक #व्यक्ति को अपने आचरण का परिणाम #धैर्यपूर्वक सहना चाहिए.

Quotes About Life In Hindi

Jimmedari
Quotes In Hindi

अब हम उन्हें क्या बताए कि किस दौर से #गुजर रहे हैं, 
बस मंजिल की तलाश में यहां वहाँ #भटक रहे हैं।।
यह भी पढ़े। 
Sad Responsibility Quotes
बड़ा वेतन और छोटी #जिम्मेदारी शायद ही कभी एक साथ पाए जाते हैं. ||
Quotes On Responsibility In Hindi

मनुष्य# की सेवा मनुष्य का प्रथम #कर्तव्य है.

Quotes On Responsibility In Hindi

Quotes
About Life In Hindi

जो लोग दूसरों को #आज़ादी देने से इनकार करते हैं 
वह खुद भी इसके #योग्य नहीं हैं. |
Family Responsibility Quotes In Hindi
कर्म सदैव# भले ही सुख न ला सके, 
पर कर्म के बिना #सुख नहीं मिलता.

अच्छे कामों की #सिद्धि में बड़ी देर लगती है, पर बुरे कामों की सिद्धि# में यह बात नहीं होती.

उस #कर्तव्य का पालन करो जो तुम्हारे #निकटतम हो.

इमारती# होती जा रही है जिंदगी, जड़वत मंजिलों# का बोझ ढो रही है।।।

जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं 
उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं.

जिम्मेदार# जब होता हूँ तो कोई देखता नहीं करता हूँ जिद्द ख्वाहिश की तो लोग #लापरवाह कहते हैं मुझे |

Family Responsibility Quotes In Hindi

Sad
Responsibility Quotes

प्रत्येक अच्छा कार्य पहले असंभव होता है.

Husband Responsibility Quotes In Hindi
“आप अपनी #असफलताओं के लिए भी उतने ही जिम्मेदार है, 
जितना कि अपनी #सफलताओं के लिए।

कोई किसी को #जिम्मेदारी सौंप सकता है लेकिन विवेक# नहीं दे सकता.

आपको व्यक्तिगत# जिम्मेदारी लेनी होगी. आप परिस्थितियां# नहीं बदल सकते , मौसम , #हवाओं का रुख नहीं बदल सकते , लेकिन आप अपने आप को #बदल सकते हैं.

आप आज टाल-मटोल करके कल की #ज़िम्मेदारियों से भाग नहीं सकते. ||

किसी बड़े #पैमाने पर सफलता के लिए जिम्मेदारी लेना जरूरी है.अंतिम #समीक्षा में, एक गुण जो सभी सफल मनुष्यों में होता है, वो है जिम्मेदारी लेने की क्षमता.

Responsibility Status In Hindi

Husband Responsibility Quotes In Hindi

Quotes
On Responsibility In Hindi

कर्म वह #दर्पण है, जिसमें हमारा प्रतिबिम्ब# दिखाता है.

Responsibility Status In Hindi
आँखों से नींदे उड़ने लगी है, 
शायद अब #ज़िम्मेदारियाँ बढ़ने लगी है !!!!

उस #काम का करना अच्छा नहीं, जिसे करके पीछे पछताना पड़े और जिसका फल रोते-बिलखते #भोगना पड़े. उसी काम# को करना ठीक है, जिसे करके पीछे पछताना न पड़े और जिसका फल #मनुष्य प्रसन्नचित होकर ग्रहण करे.

कर्तव्य# कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता. कर्तव्य पालन ही चित्त की #शांति का मूल मन्त्र है.

प्रत्येक# व्यक्ति को अपने आचरण का परिणाम #धैर्यपूर्वक सहना चाहिए. ||

आजादी# और ताकत अपने साथ ज़िम्मेदारी# लाती हैं.

Responsibility Status In Hindi

Family
Responsibility Quotes In Hindi

ये मैं जानता हूँ की तू #डरा नहीं है। 
बस एक जिम्मेदारी है, 
जिसके बोझ तले तू #दबा है।
Responsibility Shayari In Hindi
बढ़ती उम्र #पकते बालों का इतना सा फ़साना है 
#जिम्मेदारियों का बोझ है उठा के चलते जाना है

चंद लोग जिन्हें #मालूम हैं “शब्दों” के मायने, “गृहस्थी” का बोझ लिए #खड़ा है हर वो शक्स।

होश का पानी छिडको #मदहोशी की आँखों पर , अपनो से मत उलझो तुम #गैरो की बातो पर II

रीत निभाई भी न जाए #ठुकराना मर्यादा में नहीं बीच मझधार में फंसी नाव प्रत्यक्ष# लहर के चलते बढ़ नहीं सकती पीछे पानी ही पानी

#कर्तव्य कभी आग और पानी की #परवाह नहीं करता।

कर्तव्य# कभी आग और पानी की प्रवाह नहीं करता. कर्तव्य# पालन ही चित्त की शांति का मूल मन्त्र है.

Responsibility Shayari In Hindi

Responsibility
Shayari In Hindi

कर्तव्य# कोई ऐसी वस्तु नहीं, 
जिसको नाप-जोखकर देखा जाए।
Responsibility Status For Whatsapp

Responsibility
Status For Whatsapp

रैंक आपको #विशेषाधिकार या शक्ति नहीं देती . 
ये आपके ऊपर 3जिम्मेदारी डालती है .
जो आप नहीं समझते , यदि उसकी #प्रशंशा करते हैं तो बुरा करते हैं, 
लेकिन अगर निंदा# करते हैं तो और भी बुरा करते हैं। || 

जो भी काम# आप करने के लिए चुनते हैं उसका आनन्द लीजिये.हर #व्यवसाय, रिश्ता, घर …ये आपकी जिम्मेदारी# है कि या तो आप इन सब से प्यार# करें या बदल दें. Chuck Palahniuk

किसी व्यक्ति का पद न तो उसके #विशेषाधिकार बताता है और न ही उसे सत्ता देता है बल्कि वो तो उस पर जिम्मेदारी# थोपता है.

Husband
Responsibility Quotes In Hindi

जो सब का #कार्य है, वह किसी का कार्य नही है .

एक लम्बे #समय तक, हम अपने जीवन को और अपने आप को आकार देने में लगे रहते हैं.ये #सिलसिला तब तक ख़तम नहीं होता जब तक कि हम #मर नहीं जाते और जो चुनाव हम करते हैं वो मूल रूप से सिर्फ हमारी ही जिम्मेदारी# होती है.

तो आपको हमारे Responsibility Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Responsibility Shayari In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment