Trust
Shayari In Hindi
Trust |
#यकीनन मोहब्बत की शुरुआत, #नजरों से ही होती है।
आपको #लोगों पर विश्वास और #भरोसा करना पड़ता है नहीं तो ज़िन्दगी #असम्भव हो जाती है।
#लोगों के पास बहुत कुछ है,मगर मुश्किल# यही है कि,भरोसे# पे शक है और,अपने शक पे #भरोसा है।
#दुनिया को नफरत का #यकीन नहीं दिलाना पङता,मगर लोग #मोहब्बत का सबूत ज़रूर मॉगते हैं…
Shayari |
जिसकी #गलतियों से भी मैंने रिश्ता# निभाया हैउसने बार बार मुझे #फालतू होने का एहसास# दिलाया है
अच्छा हे की रिश्तो का #कब्रिस्तान नहीं होता, वरना जमीन# कम पड़ जाती|
मालिक पर #भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश# न कर,जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे, रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश# न कर ।
#यकीन था हमें उन पर,तोड़ दिया उन्हों ने #भरोसा हस कर,उन्हों ने #सोचा भी नहीं,क्या गुज़रेगी# इस दिल पर।।
Broken |
यह #चमत्कार केवल #विश्वास ही कर सकता हैं,जो पत्थर को भी #भगवान कर सकता हैं.
किसी पर भी आँख मूंदकर #Trust कर लेना मूर्खता होती है.
#विश्वास करने वाले से ज्यादाबेवकूफ विश्वास# तोड़ने वाला होता हैक्योंकि वह अपने #छोटे से स्वार्थ के लिएएक प्यारे #इंसान को खो देता है!
Trust |
सवालों की #गुंजाइश उस रिश्ते में होती है जिस रिश्ते मैं #विश्वास की कमी होती है
#भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,#भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत# बन जाती हैं।
विश्वास# वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई #दुनिया में रोशनी लायी जा सकती है
#विश्वास करने से ज्यादा मुश्किल# ये जानना होता है कीकिस पर #विश्वास किया जाए और किस पर नहीं
चाहत #हमारी वो समझ नहीं पायें,आँखों में छिपी बातें वो #पढ़ नहीं पायें,मालूम# है उन्हें वो जान है हमारीपर हम पर वो #भरोसा कर नहीं पायें.
यूं ही #बेवजह बयां ना कर हर किसी सेअपने दिल# की बात…,ख़ामोश# रह कर देख अपने चाहने वालों की #भीड़ मेंकि आखिर# तुझे समझता कौन है…!
#Trust ना हो तो इस #दुनिया का चल हीं पाना हीं असम्भव# हो जायेगा.
Shayari |
रोता वही है जिसने #महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को..वरना #मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो #कोई भी नही रूला सकता..
#नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीदमत रखो क्योंकि अच्छाई# का बदलाइंसान# नहीं रब देता हे
#यकीन है मुझ पर तोबेपनाह #इश्क कर,वफाए मेरी #जवाब देगीतू #सवाल तो कर
रख #भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है फरिश्तेपंछीअो के पास कहॉ होते है #नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते
ना #छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,रखना थोड़ा #भरोसा हम पर,हम निभायेंगे# दोस्ती का रिश्ता इस कदरकि भुलाने पर भी न भुला# पाओगे जिन्दगी भर.
जिस #कत से लहरें पैरों को छूती हैं…यकीन# नहीं होता इन्होने भी #कश्तीयाॅ ङुबाई होंगी…
तुम #पूछ लेना सुबह से, न #यकीन हो तो शाम सेये दिल #धड़कता है तेरे ही नाम से.
यह है #दुनिया का सच, यहाँ मिट्टी# में मिलाने के लिए,लोग #कन्धों पर उठा लेते हैं..!!
#तकलीफ तो ये है मेरा,यकीन तुम पे था #किस्मत पे नहीं.
मुझे तो #इश्क वो करना है जो मुकम्मल हो #मुमकिन है ये तभी अगर मुझे #मोहब्बत खुद से हो
खुद हार जाते है #इरादा टूट जाता है, जब किसी का #भरोसा टूट जाता है। बनाने# वाले का हुनर बरसो का हो भले, हाथ से छूटा तो #खिलौना टूट जाता है।
अगर कोई आप पर आँखें बंद कर #भरोसा करता हैतो आप उसका #भरोसा तोड़कर उसे ये महसूस मत करवाओ की वो अँधा है
यू ही तो लोग तुम्हें #बदनाम नहीं करते होंगे ,शोहरत# तो औरों ने भी कमाई….पर सब यू एलान# नहीं करते होंगे।।
जो आप पर #आंखे बंद करके विश्वास# करता हो,उसको कभी भी #धोखे में मत रखों!
मुझ पर #Trust करो, मैं अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. तुम्हारे सिवा# किसी के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता.
किसी ने #पूछा क्या चीज़ आँख #बंद करके करते होमैंने #मुस्कुराकर जवाब दिया अपनों पर #विश्वास
Bharosa |
हो अगर लफ्ज़ो में #नजाकत तोनजरें भी #घायल होती हैं।
जब आप किसी भी #व्यक्ति पर Trust करना बंद# कर देते हैं, तब आप इसका अर्थ होता है कि आप बहुत ज्यादा #नकारात्मक हो चुके हैं. और ऐसे नजरिये के साथ #जीवन नहीं जिया जा सकता है.
जो श्रद्धा# धर्म के लिए है वही #विश्वास मानवीय सम्बन्धों के लिए है। ये #शुरूआती बिंदु है, ऐसी नीव जिस पर और अधिक #निर्माण किया जा सकता है। जहाँ विश्वास है ,वहाँ #प्रेम फल-फूल सकता है।
किसी को उस #औरत पर कभी भी #भरोसा नहीं करना चाहिए जो अपनी सही #उम्र बता दे। जो औरत ये बता सकती है वो कुछ भी #बता सकती है।