Best 40+ NEW Trust Shayari In Hindi ( विश्वास पर शायरी )

Trust Shayari In Hindi: दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं की हर किसी इंसान की रिश्तो को लेकर अपनी अपनी अहमियत होती हैं दोस्तों आज भी ये दुनिया यकीन (भरोषा) पर टिकी हुई है यकीन हमारे जीवन का वो हिस्सा हैं 

जिसके बदौलत आज हम इस दुनिया में टीके हुए हैं. और इन रिश्तो को निभाने के लिए विश्वास बहुत जरुरी चीज़ है क्युकी अगर रिश्तो में विश्वास नहीं हैं तो समझ लो की वो रिश्ता रिश्ता नहीं कहलाता। जैसे की लोग मोहब्बत में यकीन का टूटना सबसे अधिक दर्द भरा होता हैं. इसमें इंसान इसमें पूरी तरह टूट के बिखर जाता हैं. 

क्युकि प्यार, यकीन (Trust) के खम्भे पर पर टिका हुआ होता हैं और जब यह भरोसे का खम्भा गिरता हैं तो मोहब्बत की सारी बुनयादे गिर जाती है, अगर आप किसी भी रिश्ते को मजबूत करना चाहते है तो किसी भी रिश्ते मे आप पर किया हुए विश्वास को कभी न तोड़े । यहाँ पर ट्रस्ट मतलब विश्वास के ऊपर कुछ हिंदी विश्वास शायरी दी गयी हैं। जो की आपको बेहद पसंद आएगा. 

Trust
Shayari In Hindi

Trust Shayari In Hindi

Trust
Shayari In Hindi

#यकीनन मोहब्बत की शुरुआत, #नजरों से ही होती है।

आपको #लोगों पर विश्वास और #भरोसा करना पड़ता है नहीं तो ज़िन्दगी #असम्भव हो जाती है।

यह भी पढ़े। 
Shayari On Trust In Hindi
#लोगों  के पास बहुत कुछ है,
मगर मुश्किल# यही है कि,
भरोसे# पे शक है और,
अपने शक पे #भरोसा है।
Shayari On Trust In Hindi
#दुनिया को नफरत का #यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग #मोहब्बत का सबूत ज़रूर मॉगते हैं…
Shayari On Trust In Hindi

Shayari
On Trust In Hindi

जिसकी #गलतियों से भी मैंने रिश्ता# निभाया है
उसने बार बार मुझे #फालतू होने का एहसास# दिलाया है
Broken Trust Shayari In Hindi

अच्छा हे की रिश्तो का #कब्रिस्तान नहीं होता, वरना जमीन# कम पड़ जाती|

Broken Trust Shayari In Hindi

सभी से #प्रेम करो , कुछ पर #भरोसा करो, किसी के #साथ गलत मत करो।

Broken Trust Shayari In Hindi

मालिक पर #भरोसा रख अपने गमों की नुमाइश# न कर,जो तेरा है वो चल के आएगा तेरे दर पे, रोज़ उसे पाने की ख़्वाहिश# न कर ।

Broken Trust Shayari In Hindi
#यकीन था हमें उन पर,
तोड़ दिया उन्हों ने #भरोसा हस कर,
उन्हों ने #सोचा भी नहीं,
क्या गुज़रेगी# इस दिल पर।।
Trust Shayari

Broken
Trust Shayari In Hindi

यह #चमत्कार केवल #विश्वास ही कर सकता हैं,
जो पत्थर को भी #भगवान कर सकता हैं.
Trust Shayari

किसी पर भी आँख मूंदकर #Trust कर लेना मूर्खता होती है.

Trust Shayari
#विश्वास करने वाले से ज्यादा
बेवकूफ विश्वास# तोड़ने वाला होता है
क्योंकि वह अपने #छोटे से स्वार्थ के लिए
एक प्यारे #इंसान को खो देता है!
Shayari On Trust In Hindi

Trust
Shayari

सवालों की #गुंजाइश उस रिश्ते में होती है जिस रिश्ते मैं #विश्वास की कमी होती है

Shayari On Trust In Hindi
#भरोसा दूसरों पर रखो तो गम दे जाती हैं,
#भरोसा ख़ुद पर रखो तो ताकत# बन जाती हैं।

विश्वास# वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई #दुनिया में रोशनी लायी जा सकती है

#विश्वास करने से ज्यादा मुश्किल# ये जानना होता है की
किस पर #विश्वास किया जाए और किस पर नहीं
चाहत #हमारी वो समझ नहीं पायें,
आँखों में छिपी बातें वो #पढ़ नहीं पायें,
मालूम# है उन्हें वो जान है हमारी
पर हम पर वो #भरोसा कर नहीं पायें.
यूं ही #बेवजह बयां ना कर हर किसी से
अपने दिल# की बात…,
ख़ामोश# रह कर देख अपने चाहने वालों की #भीड़ में 
कि आखिर# तुझे समझता कौन है…!
Shayari On Trust In Hindi

#Trust ना हो तो इस #दुनिया का चल हीं पाना हीं असम्भव# हो जायेगा.

Bharosa Nahi Shayari

Shayari
On Trust In Hindi

रोता वही है जिसने #महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को..
वरना #मतलब के रिश्तें रखने वाले को तो #कोई भी नही रूला सकता..
#नेकी करते वक्त बदले में कोई उम्मीद
मत रखो क्योंकि अच्छाई# का बदला
इंसान# नहीं रब देता हे
#यकीन है मुझ पर तो 
बेपनाह #इश्क कर,
वफाए मेरी #जवाब देगी 
तू #सवाल तो कर
रख #भरोसा खुद पर क्यो ढूॅढता है फरिश्ते
पंछीअो के पास कहॉ होते है #नक्शे फिर भी ढूॅढ लेते है रास्ते
ना #छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा #भरोसा हम पर,
हम निभायेंगे# दोस्ती का रिश्ता इस कदर
कि भुलाने पर भी न भुला# पाओगे जिन्दगी भर.
Bharosa Nahi Shayari
जिस #कत से लहरें पैरों को छूती हैं…
यकीन# नहीं होता इन्होने भी #कश्तीयाॅ ङुबाई होंगी…
तुम #पूछ लेना सुबह से, न #यकीन हो तो शाम से
ये दिल #धड़कता है  तेरे ही नाम से.
यह है #दुनिया का सच, यहाँ मिट्टी# में मिलाने के लिए, 
लोग #कन्धों पर उठा लेते हैं..!!
#तकलीफ तो ये है मेरा,
यकीन तुम पे था #किस्मत पे नहीं.

मुझे तो #इश्क वो करना है जो मुकम्मल हो #मुमकिन है ये तभी अगर मुझे #मोहब्बत खुद से हो

Bharosa Nahi Shayari

खुद हार जाते है #इरादा टूट जाता है, जब किसी का #भरोसा टूट जाता है। बनाने# वाले का हुनर बरसो का हो भले, हाथ से छूटा तो #खिलौना टूट जाता है।

Bharosa Shayari
अगर कोई आप पर आँखें बंद कर #भरोसा करता है
तो आप उसका #भरोसा तोड़कर उसे ये महसूस मत करवाओ की वो अँधा है
यू ही तो लोग तुम्हें #बदनाम नहीं करते होंगे , 
शोहरत# तो औरों ने भी कमाई…. 
पर सब यू एलान# नहीं करते होंगे।।
जो आप पर #आंखे बंद करके विश्वास# करता हो,
उसको कभी भी #धोखे में मत रखों!

मुझ पर #Trust करो, मैं अब भी तुमसे बहुत प्यार करता हूँ. तुम्हारे सिवा# किसी के बारे में मैं सोच भी नहीं सकता.

किसी ने #पूछा क्या चीज़ आँख #बंद करके करते हो
मैंने #मुस्कुराकर जवाब दिया अपनों पर #विश्वास
Bharosa Shayari

Bharosa
Nahi Shayari

हो अगर लफ्ज़ो में #नजाकत तो 
नजरें भी #घायल होती हैं।

जब आप किसी भी #व्यक्ति पर Trust करना बंद# कर देते हैं, तब आप इसका अर्थ होता है कि आप बहुत ज्यादा #नकारात्मक हो चुके हैं. और ऐसे नजरिये के साथ #जीवन नहीं जिया जा सकता है.

जो श्रद्धा# धर्म के लिए है वही #विश्वास मानवीय सम्बन्धों के लिए है। ये #शुरूआती बिंदु है, ऐसी नीव जिस पर और अधिक #निर्माण किया जा सकता है।  जहाँ विश्वास है ,वहाँ #प्रेम फल-फूल सकता है।

किसी को उस #औरत पर कभी भी #भरोसा नहीं करना चाहिए जो अपनी सही #उम्र बता दे। जो औरत ये बता सकती है वो कुछ भी #बता सकती है।
तो आपको हमारे Trust Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Trust Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment