Style Shayari: दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए स्टाइल मारने वाली शायरी “Style Marne Wali Shayari” लेकर आए हैं । इन शायरियों के द्वारा आप अपनी “Personality” को एक नया रूप दे सकते हो तथा इन शायरियों के द्वारा आप अपनी #Personality को दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हो।
और अपने फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर भी लगा सकते है। और अपने स्टाइल को और भी स्टाइलिश बना सकते है तो दोस्तों इन शायरी को पढ़े और शेयर करे धन्यवाद।
Style Shayari
नजरे #झुका कर बात कर_पगली, जितने “कपड़े” है तेरे पास उतने तो मै रोज_लफड़े मे फाड़ देता हु…!!
#हजारों 😎चेहरों में उसकी ‘झलक’ मिली मुझको … पर… दिल भी जिद पे #अड़ा था कि अगर वो नहीं ,तो उसके जैसा_भी नहीं
Style Shayari |
हमें #शायर समझ के यूँ नजर👀 अंदाज मत करिये,#नजर हम फेर ले तो “हुस्न” का #बाजार गिर जायेगा।
#ग़लतफहमी में है बेटा की_तेरा _राज़ है,आ के 😊देख ले यहाँ कौन किसका_बाप है !!
बाहर तेज #बारिश कि फुहार है, तेरे_दिल में भी कई राज़ है। तेरा ये जो 😊अंदाज़ है, लगता है आज प्यार💖 की रात है।
देखो हमें एक नजर👀 हम भी सब के बाप है ,जो उलझा हम से वो #शमशान ⚰️में राख है
Shayari Style |
जरुरत है कुछ नए 😡नफरत करने वालो की…पुराने वाले चाहने लगे है मुझे….!!
हमको आज़माने की ज़ुर्रत नहीं किसी की,हम खुद अपनी तक़दीर लिखते है,#खुदा की लिखावट को ‘बदलना’ तो हमारी फ़ितरत है,हार_को_जीत में बदल कर हाथो की #लकीर बदलते है।
#बाप के सामने #अय्याशी और हमारे #सामने _बदमाशी,#बेटा _भूल कर भी #मत करियो !!
ठहर सके जो लबों पे हमारे,हँसी के सिवा है मजाल किसकी।
#शेर खुद अपनी ताकत से “राजा” कहलाता है, जंगल मे ‘चुनाव’ नही होते.
#लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को #खुदा नहीं मिलता,‘शायद’ उन लोगों को “दोस्त” कोई तुम_सा नहीं मिलता।
बहुत तकल्लुफ उठाए हमने,अब जरा तुम उठाओखुब आगे-पीछे घूमया हमें चलोअब तुम मनाओ!!!
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते।
#कमाल तेरे नखरे, “कमाल” का तेरा स्टाइल है; बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में “मोबाइल” है!,
#जिसे निभा ना सकूँ #ऐसा नहीं करता,#_बाते अपनी #औकात से ज्यादा #_नहीं करता,#तमन्ना रखता हुँ #__आसमान छू _लेने कि,लेकिन #औरों को #-गिराने का #इरादा नहीं करता !!
माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते हैं,मगर हम भी “सूरज” जेसे हैं… लोग हमे #देखकर अपना सर झुकाते हैं…
लड़की “पटानी” और #दुश्मनों को धूल चटानी अब तो #आदत हो गयी है हमारी हम #जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में “जिन्दगी” बीताते हैं
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं..
Style Shayari In Hindi
लाइफ में ”Problems# आना is part_of_life,लेकिन उससे लड़ना is art #of life 😉
हमारा #Style और #Attitude हीकुछ अलग हैंअगर बराबरी करने लगोगे तो बिक जाओगे
दुनिया की कोई परवाह नहीं है मुझे,बस हर कदम पर साथ चाहिए तेरा मुझे।
मैं #राजा नहीं हूँ कहीं का भी #जानता हूँ मैं पर,जिस भी “गली” से मैं गुज़रता हूँ वहाँ लोग नज़र झुका लेते हैं।
Style Shayari In Hindi |
“Busy” है अभी हम दोस्तों,लेकिन किसी से #रिश्ता नही तोड़ेगे,स्टेट्स# लिखने का हुनर है,जो हम कभी नही #छोड़ेगे
ना कर #शक मेरी मोहब्बत पर ऐ_पगली… अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी…
कुछ #लोग हमें अपना कहा करते है । सच कहूँ वो #सिर्फ कहा करते है ।
हम बदलते है, तो निज़ाम बदल जाते हैसारे मंज़र सारे अंजाम बदल जाते है,कौन_कहता है “राजपूत” फिर से पैदा नहीं होतेपैदा होते है बस नाम बदल जाते हैं ।।
प्यार, इश्क, 😘मोहब्बत सब धोखेबाजी है,अपनी_लाइफ में तो सिर्फ #Attitude ही काफी है..!
हमे सिंगल रेहने का शौक नही,हमारा “तेवर” झेल सके वो आज_तक मिली नही..!!
जनाब मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की,हम “आईना” ज़मीं पर रखकर #आसमां ‘कुचल’ दिया करते है…
हम तो आइना है दाग दिखाएंगे चेहरे के,जिसे बुरा लगे वो सामने से हट जाए..
#खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं,धुआं बनकर_पर्वतों से उड़ा करते हैं,हमें क्या रोकेंगे ये #ज़माने वाले,हम “परों” से नहीं, #हौसलों से ‘उड़ा’ करते हैं।
यह पूरी दुनिया, हमारे स्वयं के ही द्वारा बनाए गए प्रतिबिंब की एक प्रतीति है…
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
हम बुरे हैं👻👻 तभी तो जी रहे हैं ,अच्छे होते तो दुनिया हमें #जीने कहाँ देती
वक्त_वक्त की बात है आज आपका है तो “उड” लीजिये ,कल हमारा होगा तो सीधा उडा देंगे…!!
#जीता तो हर कोई ही है अपने #अंदाज़ से “ज़िन्दगी” को,पर मेरे ‘अंदाज़’ को देखकर_हैरान हो जाते हैं सभी।
कहते है हर “बात” जुबां से, हम इशारा नहीं करते,#आसमां पर चलने वाले जमीं से #गुज़ारा नहीं करतेहर हालात #बदलने की हिम्मत है हम में,वक़्त का हर फैसला हम गँवारा नहीं करते..।।
नींद तो आने को थी मगर दिल पिछले किस्से ले बैठा…. अब खुद को बेवक्त सुलाने मे कुछ तो वक्त लगेगा..
ज़िन्दगी का मतलब मेरे लिए वही है,जिसमे तेरी ख़ुशी सबसे पहले हो। 🤔🙂
Style Shayari With Image |
“माना” कि #तुम्हारा नाम सुनते ही_नशा चढ जाता हैँ,लेकिन #हम भी वो हे जिनका #नाम _सुनते ही अच्छे_अच्छोँ का _नशा उतर जाता हैँ…
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,मैं कोई “तेरा” वादा तो नहीं जो_बदल जाऊँगा,मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
“ज़िन्दगी” तू भी #अजमा ले, किसने ‘तुझे _रोका है,अंदाज़ अपना ऐसा है जिसे “देखकर..तू_क्या कोई भी भोचक्का# है !!
कोई #जान भी ले ले हराकर मुझको तो #मंज़ूर है,“धोखा” देने वालों को मैं दूसरा #मौका नहीं देता।