Best 39+ Spiritual Quotes In Hindi (आध्यात्मिक सर्वश्रेष्ठ विचार)

Spiritual Quotes In Hindi: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हु की आप लोग ठीक होंगे। और हमारी कोट्स को पढ़ कर काफी अच्छा लगता होगा। तो आज की जो कोट्स है वो है आध्यात्मिकता इसके बारे हम आपको बताते है। 

भारत एक परंपराओं का देश है और इस वजह से यहां भगवान और गुरुओं का विशेष महत्व माना जाता है। देशभर में रहने वाले कई लोग गुरुओं और उनके वचनों पर विश्वास करते हैं, ऐसे ही आध्यात्म ही भगवान तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता है एवं आध्यात्मिकता से ही ईश्वर की शक्ति का एहसास किया जा सकता है। 

इसके साथ ही आध्यात्मिकता से मन एकाग्रचित एवं शांत रहता है और यह हमारे अंदर जीने की इच्छा जाग्रत करता है। जिनसे उन्हें ज़िंदगी में हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती है। और जिनके माध्यम से आपको अपने जीवन के लक्ष्यों को पाने में मद्द मिलेगी। इस वजह से देशभर के लोग आध्यात्म के साथ जुड़े हुए हैं। 

Adhyatmik
Quotes In Hindi

Spiritual Quotes In Hindi

जैसे #मोमबत्ती बिना आग के नहीं #जल सकती। मनुष्य भी आध्यात्मिक# जीवन के बिना नहीं जी सकता।

Spiritual Quotes In Hindi

Adhyatmik
Quotes In Hindi

जो लोग #बोधपूर्वक जीते हैं उन्हें #मौत का कोई डर# नहीं होता।

Adhyatmik Quotes In Hindi
#कर्म तेरे अच्छे है तो किस्मत# तेरी दासी हैं,
नियत तेरी #अच्छी है तो घर में मथुरा# और काशी हैं.
यह भी पढ़े।

Adhyatmik Quotes In Hindi
कषाय दबाने से चले जाएँ, ऐसे नहीं है वे ‘ज्ञान’ से जाते हैं।
Adhyatmik Quotes In Hindi
ईश्वर तो कण-कण में है,
फिर भी इंसान इन्हें मंदिरों,
मस्जिदों, चर्च और गुरूद्वारों में ढूँढता हैं।
Spiritual Thoughts In Hindi

Spiritual Thoughts In Hindi

बुरा वक्त कभी भी बता कर नहीं आता,
मगर सिखा समझा कर बहुत कुछ जाता हैं.
Spiritual Thoughts In Hindi

किसी को नुकसान पहुंचाना भी पाप है और किसी को कमजोर बनाना भी पाप है.

Spiritual Thoughts In Hindi
आत्मा को निरंतर साफ करते रहें,
दुनिया को निरंतर माफ़ करते रहें,
परमात्मा को निरंतर याद करते रहें…
Spiritual Shayari In Hindi

Spiritual
Shayari In Hindi

जिस पर रहती है कृपा भगवान की,
उसे चिंता नहीं रहती है किसी बात की.

जो मन इर्षा एवं द्वेष से मुक्त हो जाता है उस मन में ईश्वर का घर होता है।

हमारा #भाग्य हमारे हीं उन कर्मों का #फल है, जिन कर्मों को हमने #अतीत में किया है. उसी तरह हम आज जो #कर्म कर रहे हैं, वो हमारे आने वाले कल को #निर्धारित करेंगे.

जब कल का दिन देखा ही नहीं
तो आज का दिन क्यों खोयें
जिस घड़ी में हंस सकते हैं
उस घड़ी में कल के लिए क्यों रोयें
Spiritual Shayari In Hindi

जिसको भगवान् अच्छा लगता हैं, भगवान् को वो अच्छा लगता है।

कुरान भी अच्छी लगाती है मुझे, गीता का ज्ञान भी मेरा है… मुझ पर बरसती है मेहरबानियाँ बहुत, अल्लाह मेरा है और भगवान् भी मेरा है।”

कोई भी #महान व्यक्ति अवसरों की #कमी के बारे में शिकायत# नहीं करता…!!

Spiritual Quotes With Images In Hindi

Spiritual
Quotes With Images In Hindi

अधूरा ज्ञान, ज्ञान देने वाले और ज्ञान लेने वाले दोनों को नुकसान पहुंचाता है.

उपदेश वाणी से नहीं आचरण से प्रस्तुत किया जाता है

Spiritual
Status In Hindi

Spiritual Quotes With Images In Hindi
#प्रभु से यह मत कहो कि #समस्या विकट है,
बल्कि समस्या# से कह दो कि प्रभु मेरे #निकट हैं.

जो बदलता है वो आगे बढ़ता है।

आप #सफलता तब तक नहीं प्राप्त# कर सकते जबतक आप में #असफल होने का साहस न हो…!!

#सफलता हमारा परिचय दुनिया# को करवाती है और असफलता# हमें दुनिया# का परिचय करवाती है|

#जिंदगी की लम्बाई नहीं बल्कि #गहराई मायने रखती है…!!

कुरआन भी अच्छी लगती है मुझे,
गीता का ज्ञान भी मेरा है,
मुझ पर बरसती है मेहरबानियां बहुत,
अल्लाह मेरा हैं और भगवान भी मेरा हैं।
Spiritual Status In Hindi

Spiritual
Status In Hindi

#जिसके पास जितना काम ज्ञान होगा वो अपने #ज्ञान के प्रति उतना ही जिद्दी होगा।

#अगर आप सही हो तो कुछ भी #साबित करने की,
कोशिश# मत करो, सब सही बने रहों,
गवाही वक्त #खुद दे देगा।
शब्द मुफ्त में मिलते हैं
आप जैसा उपयोग करेंगे
वैसी कीमत चुकानी पड़ेगी
#उम्र और ज़िंदगी में फर्क बस इतना है जो #गुरु बिन बीती वो उम्र,
जो गुरु के साथ #बीती वो ज़िंदगी…
प्रभु से यह मत कहो कि समस्या विकट है
बल्कि समस्या से कह दो कि मेरे प्रभु मेरे निकट हैं…

ईश्वर कभी भी आपकी संपत्ति को आधार नहीं मानता ईश्वर केवल आपके कर्मों और कुकर्मों के आधार पर आपको फल देता है।

Spiritual Status In Hindi

लोभ का अर्थ क्या है? दूसरों का छीन लेना।

मन चंचल और सफेद कपड़े की भांति होता है, इसे जिस रंग में डुबाओगे इस पर वही रंग चढ़ जाएगा।

कौन कहता है कि मैं भगवान की विशेष सुरक्षा के अंदर नहीं हूँ।

हर #छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का #हिस्सा होता है।

एक भगवान हीं होते हैं, जो हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते हैं. बाकि लोग तो हमारे जीवन में आते जाते रहते हैं

हर #जीव हर जंतु पर दया कीजिए फिर चाहे उस #जीव या जंतु ने आप को कितना ही हानि पहुँचाने का #प्रयास किया है।

Good Spiritual Thoughts In Hindi

Good
Spiritual Thoughts In Hindi

ईश्वर में आस्था हैं,
तो उलझनों में भी रास्ता है.

दूसरों से #नफरत करना, इर्षा करना बहुत आसान है, परन्तु #प्रेम करना, सदभाव रखना #मुश्किल। अच्छी चीज़ो को पाना बहुत #मुश्किल होता है, परन्तु बुराई आसानी से #प्राप्त हो जाती है।

मनुष्य जब अपने मार्ग का अनुसरण करता है, तो वह स्वयं में सुधार करता है; अगर वह शांत हो जाय, और कोई निर्णय लेने से पहले सुधार का इंतज़ार करे, तो वह कभी नहीं रहेगा।

आपका मस्तिष्क भागने की कोशिश करता रहता है और उस अस्तर पर जाने का प्रयास नहीं कर रहा है जहाँ गुरु ले जाना चाहते हैं, तुमको उठाना चाहते हैं। – श्री श्री रविशंकर

तो आपको हमारे Trust Shayari In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Trust Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment