Ladki Patane Ki Shayari – हेल्लो फ्रेंड्स, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है लड़की पटाने वाली शायरी, जो की आपको बहुत पसंद और अच्छी लगेगी है. यदि आप किसी लड़की को पसंद करते हो या किसी लड़की को आप अपनी शायरी से पटाना चाहते हो तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है एक से बढ़कर एक दिल को छु जानी वाली लड़की शायरी जो की आपको और आपकी Futuer गर्लफ्रेंड को बहुत पसंद आयेगी
दोस्तों ये सभी शायरी इतनी अच्छी है की इनको पढ़ने वाली लड़की का दिल आपकी तरफ आकर्षित हो जायेगा और वो आपकी शायरी पर पूरी तरह से फिदा भी हो जाएगी. हो सकता है
की अलगी बार जब वो आपसे मिले तो वो खुद आपको कहेगी की क्या मस्त शायरी भेजते हो. दोस्तों यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो इससे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और whatsapp पर भी जरुर शेयर करे.
Ladki Patane Ki Shayari
 |
Ladki Patane Ki Shayari |
आप जब सामने से #गुजर जाते है अरमान ‘दिल’ के उभर जाते है
#देख कर आपकी प्यारी_सूरत सहमे हुए #फूल भी निखर जाते है
लोग नये साल में बहुत कुछ नया मांगेंगे.
पर मुझे वही तुम्हारा पुराना साथ चाहिए।
तुम्हारे एक लम्हे पर मेरे हक़ नही
न जाने तुम मेरे हर लम्हे मे शामिल हो
पिछले #महीने मिली थी तुम अब #बड़ी अपनी लगती हो
मैडम #गुस्सा ना करो तो एक बात कहूं… मुझे आपका #पति बनने का मौका दो
यह भी पढ़े।
 |
Ladki Patane Wali Shayari |
उगता हुआ सूरज दुवा दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हजार खुशियाँ से आपको.
कल फुर्सत न मिली तो क्या होगा
इतनी मोहलत ना मिली तो क्या होगा
रोज़ कहते हो कल मिलेंगे – कल मिलेंगे
कल मेरी आँखें ना खुली तो क्या होगा.
वो मुस्कुरा रहे है हमे तनहा छोड़ कर,
किये हुए सारे वादों को तोड़ कर.
#उनके शिव कही दिल लगता भी नहीं,
#अब क्या करेंगे हम अपने_टूटे हुए “दिल” को जोड़ कर
सप्ने बरे बत्तमिज मेरे
नहीं बैठता करके चुप..
में तो हो गया तेरी दीवाना
देख के तेरी परी सि रूप।
हमें वो #ज़ख्म दो जाना जो सारी #उम्र ना भर पायें
जो जल्दी #भर के मिट जाएं वो ‘ज़ख्म’ अच्छे नहीं लगते
एक #लहर सी उठ रही मन में मेरे, क्या दिल यह मेरा #बेक़रार है,
क्या यह सिर्फ मेरे #दिल की पुकार है या शायद इसी का नाम #प्यार है..!!
#दुनिया में रहने के लिए_दो ही जगह #अच्छी है ,
किसी के #दिल में या किसी की #दुआ मे .
दिल तो हमारे_नसीब नही,
बस ‘दुआ’ मे याद रखना !
Ladki
Patane Wali Shayari
ये चाँद चमकना छोड़ दे,
तेरी चांदनी मुझे सताती ही,
तेरे जैसा ही था उसका चेहरा,
तुझे देख के वो याद आती है…
ख़ामोश रात में सितारे नई होते,
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते,
हम कभी ना करते याद आपको,
अगर आप इतने प्यारे ना होते
मत #मुस्कुराओ इतना की ‘फूलो’ को #खबर लग जाये,
हम करे आपकी #तारीफ और आपको #नजर लग जाये,
खुदा करे बहुत #लंबी हो आपकी जिंदगी,
और उस_पर भी हमारी ‘उम्र’ लग जाये.
पहले जब तुम याद आते थे
तो होठों पर मुस्कान आ जाती थी
अब जब तुम याद आते हो तो
आंसू आ जाते है
किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की,
उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए,
बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास,
कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए
सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाए
ज़िंदगी भी तुझ पर कुर्बान कर जाए
तुम रोया करोगे हमें याद करके
हम तेरे दामन मैं इतना प्यार भर जाए
पहलु खामोश रात के सितारे न होते,
रगीन नज़ारे इन रूखी आँखों मै न होते
न करते #हम भी “परवाह” , इतने अगर आप_प्यारे न होते
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते है,
#दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर #वक़्त तेरे_मिलने का ‘इंतज़ार’ किया करते है…
तेरे पीछे है कितने दीवाने , कोई नए तो कोई पुराने |
अभी #नादान हु गोरी जरा #घायल बना कर देखो |
मुझे किसी से “मोहब्बत” नहीं सिवा तेरे,
मुझे किसी की #जरुरत नहीं सिवा तेरे,
मेरी नजर को थी #तलाश जिसकी बरसो से,
किसी के पास वो सूरत नहीं सिवा तेरे,
जो मेरे #दिल और मेरी #जिंदगी से खेल सके,
किसी को इतनी #इज़ाज़त नहीं सिवा तेरे।
 |
Ladki Patane Ki Shayari Image |
*Life* जितनी *Hard* होगी
आप उतने ही *Strong*बनोगे
आप जितने *Strong* बनोगे
*Life* उतनी ही *Easy* लगेगी
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
#जाने कब कौन “ज़िंदगी” का हिस्सा बन जाता है |
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है ||
क्यूँ मुश्किलों में साथ देते हैं #दोस्त
क्यूँ गम को बाँट लेते हैं #दोस्त
न #रिश्ता खून का न ‘रिवाज’ से बंधा है
फिर भी #ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त ”
बेवजह जाने क्यों उसने दूरी कर दी ,
बिछड़ के मोहब्बत ही अधूरी कर दी ,
मेरी #किस्मत में ‘गम’ है तो क्या हुआ …
खुदा ने उसकी #ख्वाइश तो पूरी कर दी .
हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की,
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की…
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की..
आसमा मिला #जमीन को मेरी आधे आधे पूरे है हम…
#तेरे नाम पे मेरे_जिंदेगी लिखदी मेरे हम दम।
काफी दिनों से कोई नया जख्म नहीं मिला;
पता तो करो.. “अपने” हैं कहां ?
छुपके_छुपके पहले वो जिंदगी में आते है,
मीठी-मीठी बातों से “दिल” में उतर जाते है,
बच के रहना इन #हुसन वालों से यारों,
इन की #आग में कई आशिक जल जाते है.
सपना कभी साकार नहीं होता
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता
सब कुछ होजाता है इस दुन्या में मगर
दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता…
तुम याद करोया भुल जाओ
ये मर्जी है तुम्हारी..
तुम याद थे, याद हो
और याद रखेंगे ये ” मर्जी” हमारी
 |
Ladki Ko Khush Karne Ki Shayari |
#तुम्हारे चाँद से ‘चेहरे’ पे ग़म अच्छे नहीं लगते
हमें #कह दो चले जाओ जो हम #अच्छे नहीं लगते
देखि जो सूरत आपकी
ये दिल बिचारा मचल गया
रखना हिफाजत से अपनी अदाओं को
आपकी अदा पर ये दिल घायल हो गया
तो आपको हमारे Ladki Patane Ki Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Ladki Patane Ki Shayari Image को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।