Best 27+ Meditation Quotes In Hindi (ध्यान और विचारों सर्वश्रेष्ठ कोट्स)

Meditation Quotes In Hindi: नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग आशा करता हूँ की आप लोग ठीक होंगे आज जो हमने आपके लिए इस पोस्ट में जो कोट्स लिखे है वो Meditation यानि ध्यान। 

यदि आप किसी कार्य को करने के लिए ध्यान लगाते है तो आप को उस कार्य को करने का मन नहीं करता। यदि आपका मन साफ नहीं है या आपको किसी प्रकार की टेंशन है तो आपका उस कार्य को करने में मन नहीं लगेगा। 

इसी समस्या को ध्यान में रखते हुऐ कुछ महान विद्वानों जैसे गौतम बुद्ध जैसे आदि विद्वानों ने अपने ग्रंथो में लिखा है की सुबह सुबह ध्यान लगाने मन को शांति और कठिन कार्य करने की छमता मिलती है। और इसी को मोटिवेट करने के लिए हमने आपके लिए कुछ शायरी लिखी है जो की आपको बहुत पसंद आयेंगी। 

Meditation Quotes In Hindi

Meditation Status

Quotes On
Meditation In Hindi

तुम जीवन में तभी अर्थ पा सकते हो जब तुम इसे निर्मित करते हो।

जिस व्यक्ति ने अपने आप को वश में कर लिया। उसकी जीत को कोई भी हार में नहीं बदल सकते है। 

#ध्यान का अर्थ है पूरी तरह से बोध में #स्थित होना। पूरी तरह से मुक्त होने का यह #अकेला मार्ग है।

#जूनून जैसी कोई आग नहीं है, #मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है, नफरत जैसा कोई #दरिंदा नहीं है, लालच जैसी कोई #धार नहीं है.

यह भी पढ़े।

Meditation Thoughts In Hindi

Meditation
Status

शांति हमारे अंदर से ही आती है.. इसे बाहर ढूढ़ने की कोशिश ना करे। 

हर सुबह हम पुनः जन्म लेते हैं. हम आज के दिन क्या करते हैं यही सबसे अधिक मायने रखता है.

तीन #चीजें ज्यादा देर तक नहीं छुप सकतीं, #चंद्रमा, #सूर्य और #सत्य.

जो #अनिश्चितता से बचने की कोशिश करते हैं, वो #संभावनाओं से भी चूक जाते हैं।

#प्रार्थना और ध्यान इंसान# के लिए बहुत जरूरी हैं, #प्रार्थना में भगवान# आपकी बात सुनते हैं, और ध्यान में आप #भगवान की बात सुनते हैं।

जब तक आपने  नहीं कि है, सिद्धांत बेकार है। कोशिश करने के बाद, सिद्धांत ज़ाहिर है।

Dhyan Quotes In Hindi

Dhyan Quotes
In Hindi

हम नकारात्मक बातो से जितना दूर रहेंगे, हम उतना ही खुशी के नजदीक रहेंगे।  

#अतीत पे ध्यान मत दो, #भविष्य के बारे में मत सोचो, अपने मन को #वर्तमान क्षण पे केन्द्रित करो.

अपने जीवन को संगीतपूर्ण बनाओ ताकि काव्य का जन्म हो सकें, और फिर सौंदर्य ही सौंदर्य है, सौंदर्य ही परमात्मा का स्वरूप है।

जब आप #हंस रहे होते हैं, तो #ईश्वर की ईबादत कर रहे होते हैं। और जब आप किसी को #हँसा रहे होते हैं, तो ईश्वर आपके लिए #ईबादत कर रहा होता है।

#योग एक धर्म नहीं है। यह एक #विज्ञान है, सलामती का #विज्ञान, यौवन का #विज्ञान, मन, शरीर और आत्मा को #एकीकृत करने का विज्ञान है।

#किसी के साथ किसी भी #प्रतियोगिता की कोई ज़रूरत नहीं है. तुम जैसे हो अच्छे हो. अपने आप को #स्वीकार करो।

Dhyan Quotes In Hindi

अपने अहंकार को एक ढीले-ढाले वस्त्र की तरह पहनें.

#शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए योग और #ध्यान अपनाये।

मैं संसार के साथ मतभेद नहीं करता; बल्कि ये संसार है जो मेरे साथ मतभेद करती है.

जीवन में एक दिन को अक्लबन्दी से जीना कहीं अच्छा है बजाय एक हजार साल तक बिना ध्यान के साधना करने के..

अगर आप सही में #सच देखना चाहते हैं तो आप ना #सहमती और ना असहमति# में राय रखिये।

एक #भिक्षुक जिस किसी भी चीज के पीछे अपने #सोच-विचार से लगा रहता है, वही उसकी #जागरूकता का झुकाव बन जाता है.

Quotes On Meditation In Hindi

Quotes On
Meditation In Hindi

 सभी #कष्टों का उपचार योग और स्वस्थ #जीवन शैली में निहित है

ध्यान अपने अस्तित्व की खूबसूरती दुनिया को जानने का एक तरीका है।

कच्ची मिट्टी का मटका यह तन रूह भरा है पानी कोण बहाने टूटे मटका दास जी बूंद बूंद बह है जानी।

यदि एक पवित्र मन के साथ कोई व्यक्ति बोलता या काम करता है, तो कभी न जाने वाली परछाई की तरह ख़ुशी उसका पीछा करती है। 

अपने मोक्ष के लिए खुद ही प्रयत्न करें. दूसरों पर कायम ना रहे.

आपका सबसे बड़ा शत्रु तुम्हे उतना नुक्सान नहीं पहुंचा सकता जितना कि आपके खुद के बेपरवाह विचार. लेकिन एक बार काबू कर लिया जाए तो कोई आपकी इतनी मदद भी नहीं कर सकता, तुम्हारे माता-पिता भी नहीं.

यह भी पढ़े।

तो आपको हमारे Meditation Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Meditation Thoughts In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment