25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi: शादी एक ऐसा दिलो का बंधन है, जो दो प्यार करने वालों को एक साथ जोड़े कर रखता है। कहते हैं माता-पिता के पवित्र रिश्ते के बाद पति-पत्नी का रिश्ता ही होता है, जो हर एक कदम पर साथ देता है।
यह रिश्ता समय के साथ – साथ और भी गहरा और मजबूत होता जाता है। विवाह के इस बंधन को जिन्होंने एक साथ 25 साल खुशी से गुजर दिए हो. उनको 25वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना तो बनता है।
तो दोस्तों हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Wishes आपके लिए लेकर आये है जो जो की आप लोगो को बहुत पसंद आएगी। और जिनको भी आप 25th Wedding Anniversary Wishes करना चाहते है उनको भी काफी पसंद आयेंगी। नीचे दी गईं 25वीं मैरिज एनिवर्सरी शायरी इन हिंदी को आप कपल्स को भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं।
25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi
#मुबारक हो आपको 25वीं सालगिरह का ये समां,दोनों के नायाब साथ को देख_जल रहा होगा ये जहां,खुशियों की बौछार हो जब आप दोनों हो संग,आप दोनों के जीवन में हो हर इंद्रधनुषी रंग।शादी की *25वीं सालगिरह* की ढेरों शुभकामनाएं!
#प्रेम का बंधन यूं ही बना रहेसाथी का “विश्वास” बना रहेहर डगर हर सफर पर #जीवन भर साथ रहोइसी कामना के साथ ‘शादी की सालगिरह मुबारक हो’
25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi |
आप_दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे;खुदा करे आप एक_दूसरे से कभी ना रूठें;यूंही एक होकर आप ये जिंदगी बितायें;आप दोनों से #खुशियाँ एक पल के लिए भी ना छूटें।शुभ शादी की 25 वीं सालगिरह मुबारक हो सालगिरह!
यह भी पढ़े।
#ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमतों काहमने खुद को सबसे_ख़ुशनसीब पायातमन्ना थी इक प्यारे से दोस्त कीखुदा खुद दोस्त बनकर चला आया“Happy Wedding Anniversary”
#महक उठे जीवन उपवनहर दिन प्रेम करे ‘अभिनन्दन’।वैवाहिक_वर्षगांठ पर दुआ हमारीकि मुस्कुराओ तुम प्रतिक्षण।।
”इस” शादी की #सालगिरह पर..आपको पुरे_दिल से बधाई देते हैं..क्योकि आप जैसे ख़ास लोग..“दुनिया” में बहुत कम होते हैं।”
आपके_चेहरे से “मुस्कुराहट” कभी दूर न हो,हर ख्वाहिश आपकी_खुदा को मंजूर हो,एक दूसरे से कभी #खफा न हों हम,शादी की #25वीं सालगिरह आपको भी मुबारक हो।
#विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,आपके जीवन में प्रेम का “सागर” यूं ही बहता रहे,दुआ है रब से सुख और ‘समृद्धि’ से जीवन भरा रहे,25 वीं शादी की_सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
“फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं”बाग में वैसे ही आप_दोनों जचते हैंसाथ में “शादी” की सालगिरह की ढ़ेरों बधाईं।।”
#दिलों के मेल से बनता है,ये शादी का_रिश्ता,सदा बना रहे ऐसा हीं आपका_रिश्ता,यही है हमारी_शुभेच्छा।शादी की सालगिरह की #लाखों बधाईयाँ
#जन्मो-जन्मो तक आपका #रिश्ता यूं ही बना रहे,खुशियां आपके ‘जीवन’ में हर दिन नए रंग भरे,दुआ है रब से आपका रिश्ता_यूं ही सलामत रहे,शादी की “सालगिरह” की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!!
इस शादी की “सालगिरह” पर दुआ है हमारी,ये सात फेरों का रिश्ता सात #जन्मो तक गहरा हो,ना कभी_आप रूठे ना कभी वो रूठे,थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो.
‘जीवन’ में बरसे उल्लासबढ़ता जाए एक_दूजे पे विश्वास।प्रेम चढ़े ऐसा परवानकि हर_पल बने प्रेम रास।।
खुदा की फुरसत में एक_पल आया होगा,जब उसने आप जैसे #प्यारे इंसान को बनाया होगा,न जाने कौनसी दुआ कबूल_हुई हमारी,जो #उसने आपको हमसे मिलाया होगा,!!हैप्पी एनिवर्सरी माय_स्वीट वाइफ!!
इस_जिंदगी में कुछ खास #दुआएं ले लो हमसे,आपकी शादी की *25वीं सालगिरह पर ये “तोहफा” ले लो हमसे,आप दोनों के जीवन में जो भर दे रंग खुशियों के,वो #प्यारी सी शुभकामनाएं ले लो हमसे।
आपकी_जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार ‘प्यार’ बहे;हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको “शादी” की सालगिरह की शुभकामनाएं।
#मुबारक हो आपको ये नया संसार,खुशियां भरी हों “जिंदगी” में बेशुमार,दुख-दर्द का साया कभी न आए आप पर,दिल से बस यही #दुआ निकलती है बार-बार।शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो हबी!
25th Anniversary Quotes In Hindi
25th Anniversary Quotes In Hindi |
”आपकी” जोड़ी युही सलामत रहे;जिन्दगी में #बेशुमार प्यार रहे;जीवन का हर दिन आप “ख़ुशी” से मनाये;आपको #शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।”
आज का खास_दिन मुबारक हो आपको,प्यारे प्यारे ख्वाब ‘मुबारक’ हो आपको,#जिंदगी के साथ जो आयी है “खुशियाँ” खूब सारी,वो “खुशियों” कि बहार मुबारक हो आपको…
आपकी जोड़ी की “रौनक” सलामत रहे,आपका घर में #खुशियों से आबाद रहे,ना आए जिंदगी में कोई गम,मुबारक हो आपको_शादी की सालगिरह.
जिंदगी_का हर पल संतुष्टि दे आपको;दिन का हर लम्हा “ख़ुशी” दे आपको;जहाँ ‘गम’ की हवा_छू के भी न गुजरे;खुदा वो ”जिंदगी” दे आपको।शादी की सालगिरह_मुबारक हो।हैप्पी 25th मैरिज एनिवर्सरी
फूल जैसे ‘सबसे’ खूबसूरत लगते हैं बाग में,वैसे ही आप_दोनों जचते हैं साथ में,शादी की “सालगिरह” की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
#फलक से फूल गिरे बनकर खुशियाँरंगीन हसीन हो तुम्हारी_दुनियाछाए_हर पल मौज बहारबनी रहे दोनों के ‘बीच’ प्रीत अपार“शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”
आपकी जोड़ी_सलामत रहे,जीवन में बेशुमार ‘प्यार’ बहे,हर_दिन आप ख़ुशी से मनाये,आपको शादी की #सालगिरह की शुभकामनाएं।
#काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,पवित्र रिश्तो की “पहचान” आपकी जोड़ी हो,रूठे को #मनाने वाला नाम हो आप,शादी की ‘सालगिरह’ की शुभकामनाएं।
ज़िंदगी की कुछ_खास दुआएँ ले लो हमसेजन्मदिन पर कुछ नजराने ले_लो हमसेभर दे #रंग जो तेरे जीवन के पलो में,आज वो हसी “मुबारक” बाद ले लो हमसे…
“दिलों” के मेल से बनता है,ये शादी का_रिश्ता,सदा बना रहे ऐसा हीं आपका_रिश्ता,यही है हमारी शुभेच्छा।शादी की #सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।”
आप_दोनों साथ रहो हजारों साल, साल के #दिन हो हजार…Happy Silver Jubilee!
तेरे_माथे की बिंदिया चमकती रहेहाथो की मेहंदी #महकती रहेतेरे जोड़े की रौनक सलामत रहेतेरे चूड़ी हमेशा खनकती रहे
#आपकी ये प्यारी सी जोड़ी उस ‘खुदा’ की देन है,जिसे प्यार व ‘समर्पण’ के भाव से #दोनों ने सींचा है,आप दोनों के_सिर से कभी न उतरे #प्यार का ये बुखार,आप दोनों को हर कदम पर मिले #खुशियां बेशुमार।शादी की 25वीं सालगिरह मुबारक हो मम्मी-पापा!
#फूल जैसे सबसे “खूबसूरत” लगते हैं बाग में,वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,शादी की #सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
“आसमान” का चांद तेरी बांहों में हो,तू जो चाहे तेरी_राहों में हो,हर वह_ख्वाब पूरा हो जो #तेरी_आंखों में हो,#खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो।हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।
First Wedding Anniversary Wishes For Wife In Hindi |
“चांद सितारों की तरह”चमकता_दमकता रहे आपका जीवन,खुशियों से भर जाए #आपका जीवन,शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।”
लोग_पूछते हैं दुनिया की #सबसे बड़ी खुशी क्या है,होले से चेहरा मां-पापा का मेरे सामने आ जाता है!कह देती हूं मैं भी कि कभी देख लेना उन्हें मुस्कुराते हुए,फीका_जिनके सामने हर कीमती नगीना हो जाता है!कहने को बहुत कुछ है पर ये #अल्फाज़ कम है,कहूंगी बस इतना कि_बिन आपके अधूरे हम हैं!
आप “दोनों” की प्यार जोड़ी #ऊपर वाले की देन है,उसे प्यार और #समपर्ण से आपने सींचा है,कभी न उतरे आप दोनों से “प्यार” का बुखार,बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…!!सालगिरह मुबारक!!
“आपके” जीवन में प्यार की #बरसात होती रहे,ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,दोनों मिलकर #जीवन की गाड़ी यूं ही_चलाते रहे,शादी की सालगिरह मुबारक हो।”
#खुदा की फुरसत में एक ‘पल’ आया होगाजब उसने आप जैसे प्यारे “इंसान” को बनाया होगान जाने_कौनसी दुआ कबूल हुई हमारीजो उसने आपको हमसे #मिलाया होगा
#ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ,आपका रिश्ता “प्यार” का छुए नया आकाश,आगामी जीवन भी रहे सुखमय,घर में हो #खुशियों का सदा वास,महके जीवन का हर पल, जैसे हर “दिन” हो त्यौहार।सालगिरह की शुभकामनायें
तू मेरा #हमसफ़र मेरा दिलदार है,तुम्हारे सिवा किसी से ना #प्यार हैजनम-जनम तू मेरा ही बने,बस खुदा से यही दरकार है
फूल बनकर_मुस्कुराना है जिंदगीमुस्कुरा के गम भुलाना है जिंदगीजीत के कोई_खुश हुआ तो क्या हुआहार कर भी खुशियाँ मनाना है #ज़िन्दगी।#सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
न कभी #मुस्कुराहट आपके चेहरे से दूर हो,आप की हर ख़्वाहिश खुदा को ”मंजूर” हो,कभी #खफा न हों आप एक-दूसरे से,आपको शादी की #सालगिरह मुबारक हो।
“फूल” जैसे सबसे #खूबसूरत लगते हैं बाग में,वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,शादी की #सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।”
#यही दुआ है आप दोनों खुश रहें,शादी की “सालगिराह” की शुभकामनाएं,आपका प्यार_यूंही बढ़ता रहे,हर दिन नए-नए सपने दिखाए..*हैप्पी एनिवर्सरी*
आपने एक_दूसरे की ज़िन्दगी कोकितनी ख़ूबसूरती से सवारा है,शादी की #सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है..सालगिरह_मुबारक !
“जिंदगी” की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिएमुझे बस एक_चीज चाहिए,वो तुम्हारी प्यारी-सी मुस्कान
#मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,खुशियों से भरी रहे आपकी_जिंदगी,गम का साया कभी आप पर न आए,दुआ है यह हमारी_आप सदा यूँ ही मुस्कुराएं …सालगिरह मुबारक!!
आपकी_जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी_बनाई,हर दिल दे रहा बधाई…. साथ रहे आप_दोनों हमेशाशादी की #सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi |
इस_जीवन में तुम हमेशा रहना मेरे संग,तुम्हारे बिना फीके_लगते हैं सारे रंग,आपके चेहरे पर हमेशा रहे #मुस्कुराहट,जीवन के इस डगर में न आए कोई_रुकावट।हैप्पी सिल्वर एनिवर्सरी लव!
फूल जैसे सबसे #खूबसूरत लगते हैं बाग मेंवैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ मेंशादी की सालगिरह की #ढ़ेरों शुभकामनाएं
मेरी_पत्नी मेरी जान हो तुम,मेरा प्यार अभिमान हो तुमतुम्हारे बिना_अधूरा हूं मैं,क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो तुमअपनी शादी की #सालगिरह मुबारक हो…
तुमने #जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,मैंने पुकारा है तुम्हें “अक्सर” उस नाम से
आप_दोनो हमारे अजीज हैं,जो खुशियों में रंग भरते हैं,आपकी जोड़ी हमेशा “सलामत” रहे,ऊपर_वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
आप_दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,खुदा करे आप एक #दूसरे से कभी न रूठे,यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,आप-दोनों से खुशियों के एक_पल भी न छूटे।
“हर” दिन हर पल आपके साथ हो,जीवन की हर एक_बात आपके साथ हो,प्यार का हर #लम्हा आपके साथ हो,आपको शादी की #सालगिरह की शुभकामनाएं।”
“फूल” खिलते रहे ज़िन्दगी की राह मेंहंसी चमकती रहे आपकी_निगाह मेंकदम_कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपकोदिल देता है यही दुआ बार_बार आपकोहैप्पी एनिवर्सरी”
#भगवान आप दोनों को “हमेशा” खुश रखे।आप_दोनों को मेरी तरफ से शादी की #सालगिरह मुबारक हो।
आपकी_जोड़ी रब ने हैकुछ ऐसी बनाईसाथ रहे आप_दोनों हमेशा,हर दिल दे रहा बधाई…शादी की #सालगिरह ‘मुबारक’ हो…
तो आपको हमारे 25th Marriage Anniversary Wishes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन 25th Anniversary Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।