Badalte Rishte Shayari: दोस्तों रिश्ते मनुष्य जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण होते है मनुष्य जीवन में रिश्ते एक दूसरे पर बहुत ही विश्वास और जीवन में एक बहुत ही खास रिश्ते बनाने का विश्वास दिलाते है की प्यार और भरोसे का दूसरा नाम ही रिश्ता हैं, चाहे रिश्ता कोई भी हो जैसे परिवार, समाज, दोस्त आदि,
अगर इन सभी रिश्तों में प्यार और भरोसा नहीं है तो फिर रिश्ता रिश्ता नहीं रह जाता। अच्छे और सच्चे रिश्ते हमारे हर सुख दुःख में साथ देते हैं चाहे हालात कैसे भी हो। आज इस पोस्ट में हम आपको रिश्ता शायरी और रिश्ते स्टेटस के माध्यम से सच्चे रिश्तों का एहसास करवाने जा रहे हैं, दोस्तों ये जो रिश्तों की डोर होती हैं वो वक़्त के साथ साथ कभी बहुत नाज़ुक होती है और कभी कभी चट्टान सी मजबूत हो जाती हैं।
मनुष्य के जीवन में रिश्ते बहुत से होते है भाई बहिन, पति पत्नी, माँ बाप, दोस्त, gf bf, सभी तरह के रिश्ते होते है और आज हम आपके साथ इन्ही प्यार भरे रिश्तों पर Sad Rishte Shayari | Rishte ki Shayari आपके साथ शेयर करने जा रहे है।
Badalte Rishte Shayari
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,एक न मिटने वाल एहसास रहे।कहने को छोटी से हैं ये जिन्दगी,लम्बी हो जाए अगर अपनों का साथ रहे।
Badalte Rishte Shayari |
#बदलकर अदा, अज़ीज़ बन कर आए हो,बैठो, नज़रों में क्या_अब्र भर कर लाए हो।
कुछ रिश्ते ”ज़िन्दगी” में सैलाब लाते हैकुछ रिश्ते ज़िन्दगी में बदलाव लाते हैपर कुछ रिश्ते “ज़िन्दगी” में एक ठहराव लाते है।
तेरी ”मोहब्बत” की तलब थी इस लिएहाथ फैला दिए वरना_हमने तो कभअपनी ज़िंदगी की दुआ भी नही माँगी।
जिंदगी में आपकी “एहमियत” हम आपको बतानहीं सकते। दिल में ‘आपकी’ जगह हम आपकोदिखा नहीं सकते कुछ रिश्ते_बेहद अनमोल होते हैं।इससे #ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।
नज़र से #नज़र मिलाकर तुम नज़र लगा गए,ये कैसी लगी ”नज़र” की हम हर नज़र में आ गए.
Sad Rishte Shayari |
#रिश्ता वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए ,रिश्ता वो है जिसे दिल से_निभाया जाए।
बदलते ‘रिश्ते’ और बदलते लोग बहुत देखे हैंताउम्र काश कोई_ठहर कर भी देखता
यूँ तो मर_चुकी है अब मेरी आत्मा भीजो अब आँसुओं से “भिगोया” तो पनप जाऊंगा मैंडायरी के पन्नो पर लिखना अब मुश्किल हैखुद एक #ग़ज़ल बन के उतर जाऊंगा मैं
बदलते_लोग, बदलते रिश्तेऔर बदलता मौसम,चाहे ”दिखाई” ना देमगर महसूस जरूर होते हैं.
रिश्ता_दिल से निभाना चाहिए, लफ्जो से नहीं,“नाराजगी” शब्दों में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
सफल #रिश्तों को बनाने के लिए सिर्फ ‘यकीन’ करना सीखो,शक तो सारी_दुनिया करती है।
बदलते लोग, ”बदलते” रिश्ते और बदलता मौसम,चाहे दिखाई ना दे मगर “महसूस” जरूर होते है..
दुश्मनी_लाख सही ख़त्म ना कीजियेरिश्ता दिल मिले या ना मिले पर हाथ मिलते रहिये
मुलाकात ‘जरूरी’ है अगर रिश्ते निभाने हो वरनालगाकर भूल जानेसे_पौधा भी सुख जाता है
बड़ी #छोटी सी है ये जिंदगी,इसमें कैसे ”शिकवे” कैसे गिले,कुछ रिश्ते ‘पुराने’ रफ़ू किए,कुछ #ताल्लुक़ मैंने नए सिले।
सख़्त ”हाथों” से भी छूट जाती हैं कभी #उंगलियाँ,रिश्ते ज़ोर से नहीं “तमीज़” से थामे जाते हैं..
#क़िस्मत रूठ गयी , दिल के तार टूट गए,आप जो हमे_कह गए,सपने भी सारे टूट गए,बाकी रहे #ख़ज़ाने मैं दोआँशु ,याद आप कीआयी , तो वो भी लौट गए
‘दुनिया’ के दो असंभव काममां की ममता और “पिता” की क्षमताका पता लगा पाना
पल ”पल” के रिश्ते का वादा है आपसे #अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैआपसे ना सोचना की ”भूल” गए हम आपको जिंदगी भर चाहेंगे ये #वादा है आपसे
बड़े ”अनमोल” हे ये खून के रिश्ते इनको तू बेकार न कर,मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई घर के “आँगन” में दीवार न कर।
एक ”मिनट” भी नहीं लगता है रिश्तों को उजाड़ने मेंऔर सारी #ज़िन्दगी बीत जाती है एक ‘रिश्ते’ को बनाने में।
तलाशी_लेकर मेरे हाथों की क्या पा लोगे तुम बोलो,बस चंद लकीरों में छिपे ”अधूरे” से कुछ किस्से हैं..
ये कैसी #जुदाई है आँख मेरी भर आई हैसावन की हर एक “बरसती” बूंद में तेरी ही परछाईं हैइस हसीन ‘मौसम’ में फिर क्यों ये जुदाई है
Badalte Rishte Quotes |
”मीलो” के फासले भीक्या खूब होते है,यकीन_मानो दूर के रिश्तेदिल के क़रीब होते है।
मैने भी #बदल दिया है#जि़न्दगी का उसूलअब जो याद करेगा‘सिर्फ’ वही याद रहेगा…
आ कोई रंग_सजा लु तुमसेकोई गीत #गुनगुनाऊ तुमसेमौसम हैं मिलने ‘मिलाने’ काजुदाई सही ना जाए हमसे
तुम्हारे #साथ यह मौसम फरिश्ते जैसा हैतुम्हारे बाद यह “मौसम” बहुत सताएगा
लोग #शतरंज का खेल समझ बैठे हैं ज़िन्दगी को,बाज़ी जीतने की ”खातिर” बैठे हैं रिश्ते खोने को।
एक #मिनट लगता हैं,रिश्तों का “मजाक” उड़ाने में।और सारी ‘उम्र’ बीत जाती हैंएक रिश्ते को बनाने में।
ताउम्र_साथ निभाने की वोकसमे दो पल में #टूट जाती है,मोहब्बत से बने_इन रिश्तों मेंआखिर ‘कमी’ कहाँ रह जाती है।
मेरी #जेब में ज़रा सी ‘छेद’ क्या हो गई,पैसों से ज़्यादा तो रिश्ते भी #औकात दिखाने लग गई।
क्यों है ये ”रिश्ते” धूप की तरह,लगते हसीन है पर है “झूठ” की तरह।
जो ”रिश्ते” टूट जाते हैंवो दुबारा जुड़ा नहीं करते,जैसे ‘मुरझाए’ हुए फूलदुबारा खिला नहीं करते।
वो “रिश्ते” बहुत कमजोर होते हैंजो किसी #दूसरों की बातों में आ के ‘तोड़’ दिए जाते हैं
#धोखेबाज नही हूं साहब,बस उन ”लोगो” का साथ छोड़ दिया,जिसे रिश्तों से ज्यादा_खुद पर घमण्ड था।
#मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें “तनहा” ना कर दे ग़ालिब,रिश्ते फुर्सत के नहीं, #तवज्जो के मोहताज़ होते हैं।
ना कोई ”किसी” के पास होता है ना कोई #किसी के दूर होता हैप्यार खुद चलकर आता है जब_कोई किसी का नसीब होता है
#तन्हा था दुनिया की भीड़ में,सोचा कोई नहीं मेरी #तकदीर मैं,एक ”दिन” आप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया ,तो लगा कुछ तो खास था हाथो की लकीर मैं
Sad Rishte Shayari
पसंद ”बदलने” से लोग अच्छे मिलेंगे ऐसा तय नहीं है,कई बार वो बदलते_लोगों में से ही एक होता है।
बड़ी ”छोटी” सी है ये जिंदगी,इसमें कैसे “शिकवे” कैसे गिले,कुछ रिश्ते पुराने_रफ़ू किए,कुछ ताल्लुक़ मैंने नए सिले।
हाथ ”उठते” नहीं दुआओं के लिए,बदल लेते लोग #खुदा अपनी सुविधाओं के लिए।
#करीब इतना रहो की रिश्तों में प्यार रहे दूर भी इतना रहे की आने का ”इंतजार” रहेरखो उम्मीद रिश्तो के “दरमियान” इतनी की टूट जाये #उम्मीद मगर रिश्ते बरक़रार रहे
हम आपके_प्यार में कुछ कर नजायें बन के रूह #बिछड़ ना जायेंभूलना ‘मुमकिन’ नहीं है आपकोमरने से पहले कही मर ना जायें..
तेरे ”बदलने” का दुःख नहीं मुझकोमैं तो अपने #यकीन पर शर्मिंदा हूँ..!!
हम भी ”बदल” गए वक्त की मार से,तुझे तो ‘ठुकराया’ है अपनों ने #प्यार से।
Sache Rishte Shayari |
कौन_कहता है की आदमी अपनी #किस्मत खुद लिखता है…अगर ये सच है तो “किस्मत” में दर्द कौन लिखता है ?
#दुनिया का सबसे अच्छा ”रिश्ता” वही होता हैजिसमे एक हल्की सी #मुस्कुराहट और एक छोटी सी माफीसे रिश्ता पहले_जैसा हो जाता है
#मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते_सच्चे होते हैं,जो देखें तोल कर रिश्ते, #अक्ल के कच्चे होते हैं।जो पैसे ‘पास’ हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे_कच्चे होते हैं..।।
जिसे ”छोड़ा” ना जा सके उसे #नजरअंदाज कर दिया जाता है,बदलते लोगों का ”जमाना” है, कोई भी हो,होने पर ज़ोर दिया जाता है।
जिन ”रिश्तों” में सोच समझकर बोलना पड़ेतब समझ जाना_चाहिए किवो रिश्ता अब #नाम का रह गया है!
बहुत #समाजदार हो गए है लोगरिश्ते ”शरफ” वही तक रखते हैजहां तक जरूरत होती है
नींद अपनी “भुला” के सुलाया हमको आंसू अपने गिरा के हंसाया हमको_दर्द कभी ना देना उन #हस्तियों को खुदा ने माँ बाप बनाया जिनको
जीते है हम ”आपने” हिसाब से ना कोई फिकर करता हूंसारे रिश्ते #निभाते हूं दिल सेना किसी का ”नुक़सान” ना किसी का फायदा देखता हूं
#नसीब में कुछ रिश्ते अधूरा ही लिखा होता हैलेकिन उनकी यादें बहुत “खूबसूरत” होती है
बहुत ”बोलने” के बादबहुत खामोश हो जाते हैं,कुछ रिश्ते_ऐसे होते हैंजो बिन ”मौत” के मर जाते हैं।
कुछ रिश्ते इस जहाँ में #ख़ास होते है हवा के रुख से जिनके ”एहसास” होते है ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है #दोस्तों दूर रह कर भी वो दिल के कितने पास होते है
#खुद नहीं जानती वो कितनी_प्यारी हैं ,जान है हमारी पर #जान से प्यारी हैं,दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़तावो कल भी #हमारी थी और आज भी हमारी है.
“करीब” रहो इतना कि रिश्तों में प्यार रहे,दूर भी रहो ‘इतना’ कि आने का इतज़ार रहे,रखो उम्मीद रिश्तों के #दरमिया इतनी, किटूट जाये ‘उम्मीद’ मगर रिश्ते बरकरार रहें।
#छुपे-छुपे से रेहते हैं ‘सरेआम’ नही होते,कुछ रिशते सिर्फ अहसास हैं, उनके_नाम नही होते।
Rishte Sad Shayari |
सारी ”ज़िन्दगी” रखा रिश्तों का भरम,कोई अपने सिवा_अपना ना मिला।
जब किसी ”रिश्ते” कीबुनियाद ‘माफी’ ही रह जाये,तो बेहतर है उसेपूर्ण #विराम दे दिया जाए।
#मशहूर होना पर मगरूर न होना,‘कामयाबी’ के नशे में चूर न होना।मिल जाए सारी “कायनात” आपको”मगर” इसके लिए कभी ‘अपनों’ से दूर न होना।
रिश्तों की #मासूमियत को समझना ”अनोखी” कला है,इस मासूमियत को न #समझ पाने वाले के लिए रिश्ता एक बला हैजिसने इस “मासूमियत” को समझ-बूझ लिया,वह हर पल प्रेम के पलने में पला है..।।।
जब रिश्ते_दिल से बनते हैं, तो वो कभीखत्म नहीं होते पर “दिमाग” से बनाये गएरिश्तों की उम्र, ज्यादा #लम्बी नहीं होती।
कुछ रिश्ते_ऊपर बनते है कुछ रिश्ते ‘लोग’ बनाते हैवो लोग बहुत_ख़ास होते है जो बिना रिश्ते रिश्ता निभाते है
तुझसे_बेहतर मैंने पत्थर को जाना,तू बदलता रहा और वो #खुदा बन गया।
कोई तुमसे “रूठ” जाए तो उसे फौरन मना लो,अगर ज़िद शुरू हो गई तो “दूरियाँ” और “वक्त” जीत जाते हैं।
ख़ुशी के #आंसू रुकने न देना,ग़म के आंसू_बहने न देना।ये ज़िंदगी ना जाने कब रुक जाएगी,मगर ये प्यारा-सा #रिश्ता कभी टूटने न देना।
मतलब के ”रिश्ते” का खूब मतलब #समझाया मुझको,अपना मतलब पूरा_करने के लिए अपनाया मुझको।
अभी #गुमनाम हूँ, तो रिश्ता ‘तोड़’ लिया है मुझसे,ग़र कल को #मशहूर हो गया तो कोई रिश्ता_मत निकाल लेना।
अपने “गमों” की तू नुमाइश ना कर,अपने नसीब की यूँ #आजमाइश ना कर,जो तेरा हैं वो “ख़ुद” तेरे दर पर चल के आएगारोज उसे पाने की #ख्वाहिश ना कर।
तो आपको हमारे Sache Rishte Shayari कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है आपको इन Rishte Sad Shayari को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।