Neend Shayari:- हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको नींद नहीं आती शायरी और नींद नहीं आ रही शायरी हिंदी में देने वाले है, जिनको आप किसी भी व्यक्ति हो भेज सकते है अपने बहुत से देखा होगा की आप किसी से चाट कर रहे को और आपको नींद आ रही है
तो आप उनको ये Neend Quotes In Hindi भेज सकते है और आप किसी को गुड नाईट या बाये बोलना कहते है रात में तो आप ये भी शायरी भेज सकते है और उन पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। और दोस्तों अगर रात को सोते वक़्त एक छोटा सा और प्यारा सा मैसेज अगर आप किसी को सेंड कर देते है तो आप के ज्यादा चांस हो जाते है
की आप उस इंसान को पा लोगे जिसे आपने यह मैसेज भेजा होगा। दोस्तों यह शायरियां आप अपने चाहने वाले को या अपने सोशल मीडिया के स्टेटस में भी लगा सकते है।
Neend Shayari
 |
Neend Shayari |
नींद ”खुली” है जब से दुख रही है #आंखें मेरी
जाने कोन चला है रात भर_पलकों के किनारों पर
करवट में #कत्ल नींद का इक बार_कर के देख
तू भी तो कभी मेरा #इंतज़ार कर के देख !!
तू मेरे ”हिस्से” की नींद हैं
जो मुझसे दूर_बहुत दूर रहती हैं❗
 |
Neend Shayari Funny |
कहते है #कब्र मे सुकून की ‘नींद’ आती है,
अजीब बात है की ये बात_जिंदा लोगो ने कही।
ज़रूरतों को #दरकिनार कर ख्वाहिशों के ‘पीछे’ भागते है,
दिन का #सुकून तो गवाया था, अब रातो में भी_जागते है।
यह भी पढ़े।
 |
Neend Nahi Aati Shayari |
#सुकून
तो न जाने कहाँ_खो गया है,
अब तो बस “नींद” के झरोखें आते है❗
आज फिर “नींद” को आंखो से बिछड़ते देखा
आज फिर याद कोई ”चोट” पुरानी आई!
मैंने #इश्क किया हैं या कोई #कसूर कर दिया हैं
इन ”आँखों” ने खुद से नींद को #दूर कर दिया हैं
आज फिर #नींद उड़ गई ये सोचकर
सरहद पर बहा खून मेरी #नींद के लिए था
सुबह की ”नींद” लगती है प्यारी
सुबह उठते है वो जिनके_कन्धो
पर होती है #ज़िम्मेदारी !!
अब तो ”नींद” में भी रो देती है आँखे मेरी_अक्सर,
जब तुम #ख्वाब में भी साथ छोड़ जाते हो।
नींद_आए भी तो कैसे #ख़्वाबों
का पहरा है
ख़ुद से #टूटी हुई कुछ बातों
ने इसे घेरा है !!
ये कहाँ की ”रीत” जागे कोई सोये कोई
रात सबकी है तो सबको “नींद” आनी चाहिये !!
मैं ”नींद” में ही सही जाग तो रहा था मगर,
खुली जो आँख तो “ख़्वाबों” के सिलसिले टूटे।
 |
Neend Quotes In Hindi |
”नींद” से क्या शिकवा जो आती नहीं रात_भर
कसूर तो उस ”चेहरे” का हैं जो सोने नहीं देता!
#मोहब्बत कर ली
अब रातो मे “नींद” कैसे आएगी !!
हमें भी “नींद” आ जाएगी हम भी ‘सो’ ही जाएँगे
अभी कुछ #बे-क़रारी है
“सितारो” तुम तो
सो जाओ❗
यह ”राते” भी अजीब होती है
नींद आए या ना आए पर आपकी_याद जरूर दिलाती है
गहरी ”नींद” सोने वाले #मोहब्बत कर नही सकते,
सुकून कहाँ है इतना “मोहब्बत” करने वालो को।
तड़पते है ”नींद” के लिए तो यही #दुआ निकलती है !!!
बहुत बुरी है #मोहबत, किसी ”दुश्मन” को भी ना हो…
तुम्हारे_सपने पूरे नहीं हुए,
मुझे तो ”नींद” तक नहीं आती।
तुमने ”वादा” तो किया था #ख्वाब में मिलने का
ये हमारी #बदनसीबी कि हमें ”नींद” ही नहीं आयी
नींद से क्या #शिकवा
जो_आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस ‘चेहरे’ का है,
जो सोने नही देता….
न ”करवटे” थी न बेचैनियां थी,
क्या गजब की ”नींद” थी
#मोहब्बत से पहले❗
#तुमसे पहले भी रातें हमारी ”बीतती” थी बिना नींद के ही आने से इन #आंखों को अब जागने का एक ‘मतलब’ मिल गया
सुना है आज_कल नींदो में #मुस्कुराता हु मैं,
आख़िर ”सपनो” में आके क्या कर जाती हो तुम।
हसे तो ‘हस’ लेते है,
दिल में #दर्द हो तो रो लेते है,
नींद वैसे भी कहा_आती है,
एक #ग़ालिब,
पर ”सपनो” में वो आयंगे यह #सोच कर सो लेते है।
यह “प्यार” का ही तो क़सूर है,
जो इन आँखो को #नींद
#नामंज़ूर है❗
पलकों पे ”नींद” को आ जाने दो,
सपनो को #आँखों में सज जाने दो.
प्यार भरी ‘गुज़रे’ आपकी ये रात,
ताकि कल हो सके फिर से_आप से बात .
#मूदतों बाद उसे ”ख़्वाब” में आते देखा
नींद में मर गए लेकिन_ख़्वाब
से निकले नही !!
इस ”सफ़र” में नींद ऐसी #खो गई,
हम न सोए #रात थक कर सो गई.
जबसे तुमने_इकरार किया,
अपनी ”बाहों” का प्यार दिया.
नींद मेरी #उड़ने लगी है,
#मोहब्बत परवा चढ़ने लगी है.
”नींद” भी क्या गजब_चीज हैं आये तो
सब कुछ ”भुला” देती हैं और ना आये
तो सब कुछ याद_दिला देती हैं!
सुबह की ”नींद” लगती है प्यारी
सुबह उठते है वो जिनके_कन्धो
पर होती है #ज़िम्मेदारी !!
#प्यारी सी रात मे, प्यारे से ”अन्धेरे” मे,
प्यारी सी #नींद मे, प्यारे
से सपनो मे, प्यारे से अपनो को,
प्यारी सी गुड_नाईट
आज ”सपने” में उनका आना हुआ
जिनका हमसे कोई #वास्ता नहीं
रूठ कर_बैठे थे मेरे ही बिस्तर पर
मगर दिल मनाने को बोला नहीं..
कभी ”टूटा” नहीं दिल से तेरी
याद का रिश्ता
“गुफ्तगू” हो न हो ख्याल तेरा
ही रहता है !!
आज न ‘नींद’ आई न ख्वाब आए
तुम जो #ख्यालो मे #बेहिसाब आए❗
Neend Shayari Funny
सौदा ”कुछ” ऐसा किया है तेरे #ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..
या तो ‘दोनों’ आते हैं .. या #कोई नहीं आता !!!
मुझे ”चैन” न आये, चैन न आये, चैन न आये
न जाने कहाँ “दिल” खो गया
करवट में कत्ल_नींद का इक बार कर के देख,
तू भी तो कभी मेरा #इंतज़ार कर के देख.
नींद भी #नीलाम हो जाती है
दिलो के “महफिलो” मे
जनाब, किसी को #भुलाकर सो जाना
इतना_असान नही होता❗
अगर ”नींद” आ जाये तो, सो भी लिया करो,
रातों को जागने से, मोहब्बत_लौटा नहीं करती…
”ख्व़ाब” इतनी तो मेरी नीँद नहीं #छलते थे
रात कि बात क्या_इक दौर में ये #ख़ानाबदोश
दिन #निकलते ही मेरे साथ-साथ चलते थे !!
 |
Shayari On Neend |
मत ”सोना” किसी के गोद में सर ”रखकर” जनाब,
जब वो छोङता है तो #रेशम के तकिये पर भी #नींद नही आती।
मुझे भी अब “नींद” की तलब नहीं रही
अब रातों को जागना #अच्छा लगता है
मुझे नहीं मालूम वो मेरी “किस्मत” में है या नहीं
मगर उसे #खुदा से माँगना अच्छा लगता है !!
तुम्हें ”नींद” नहीं आती तो कोई और #वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए #कसूरवार इश्क़ तो नहीं।
तेरे आने की “उम्मीद” में इधर उधर भागते है,
दिन का #चैन तो गया ही था, अब तो #रातों को भी जागते है।
तेरी याद ”नींदे” आने नहीं देती,
तेरी फिक्र जान_जाने नहीं देती.
‘सब’ सो रहे होते है इस #वक़त,
और हम लगाते है #बेवजह गश्त।
सूरत उसकी “खयालों” से क्यो जाती नहीं,
नींद है #आखों में मगर क्यों आती नहीं,
वो साथ थे तो ”मौत” का खौफ था मुझे,
अब मैं तन्हा हु तो #मौत क्यों आती नहीं।
पगली #जागना भी मंजूर है
मुझे तेरी_यादों मे.
रात भर जितना तेरे #एहसासों मे सुकून हैं
उतना उस ”नींद” मे कहाँ❓
#नींद से वास्ता टूट गया,
जब से तेरा “रास्ता” छूट गया .
सारी रात_जागकर गुज़ारता हू,
और तेरा नाम ”पुकारता” हू.
#सफलता की एक रात का “जश्न” मनाने के लिए,
बहुत सी रातों के #नींद की कुर्बानी देनी पड़ती है.
उठो ये #मंजर ए शब_ताब देखने के लिये
की नींद शर्त नहीं “ख्वाब” देखने के लिए!
हमें भी #नींद आ जाएगी हम भी_सो ही जाएँगे,
अभी कुछ #बे-क़रारी है सितारो तुम तो_सो जाओ।
मेरे ”कलम” से
लफ्ज़ खो गए_शायद
आज वो भी ‘बेवफा’ हो गए
शायद
#जरूरतों को दरकिनार कर “ख्वाहिशों” के पीछे भागते हैं
दिन का सुकून तो ”गवायाँ” था अब रातों में भी जागते हैं!
यू खाली ”पलकें” झुका देने से #नींद नहीं आती
सोते वही लोग है जिनके-पास
किसी की #याद नहीं होती !!
तुम्हें भी #नींद सी आने लगी है ”थक” गए हम भी
चलो हम आज ये #क़िस्सा अधूरा छोड़ देते हैं
वो ”आँखों” में अरमान जगा
दिया करते हैं
फिर “चुपके” से नींद चुरा
लिया करते हैं !!
तुम्हारे ”सपने” पूरे नहीं हुए….?
मुझे तो #नींद तक नहीं आती….
नहीं रही #नींद की आरज़ू अब_मुझे,
अब रातों को #जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं ”मालूम” वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे रब से माँगना_अच्छा लगता है।
कहते है #कब्र में सुकून की “नींद” होती है
अजीब_बात है की यह बात भी ”जिन्दा” लोगो ने कही
साहिल पर ”बैठे” यूँ सोचते आज_कौन
ज्यादा मजबूर हैं ये #किनारा जो चल नहीं
सकता या वो ”लहर” जो ठहर नहीं सकती!
तुम्हें_नींद नहीं आती तो कोई और ”वजह” होगी..
अब हर ऐब के लिए #कसूरवार इश्क तो नहीं..!!
 |
Neend Status |
कुछ बाते है ”मलाल” सी यह निकल क्यों नहीं जाती,
हां थक तो जाता हु मैं पर मुझे “नींद” क्यों नहीं आती।
”मिलना” तो हो जाये #ख्वाबों में भी,
पर इस कदर खुद को तड़पाना भी
#इश्क़ है
जाने_कितनी रातो की ‘नींदे’
ले गया वो
जो पल भर #मोहब्बत
जताने_आया था !!
साथ ना ”रहने” से रिश्ते #टुटा नहीं करते
वकत की धुंध से लम्हे_टुटा नहीं करते
‘लोग’ कहते हैं की मेरा सपना_टूट गया
टूटी नींद हैं सपने_टुटा नहीं करते!
रात तो ”पाबंद” है वक्त पर #लौट आती है
नींद ही #आवारा हो गयी है आज_कल
तुमसे ‘पहले’ भी रातें बीतती थी बिना_नींद के ही…
तुम्हारे आने से इन_आंखों को जागने का एक #मतलब मिल गया…
और तू?
तू मेरे #हिस्से की नींद हैं
जो मुझसे दूर… बहुत_दूर रहती हैं
कितने_आँसू
एक साथ #आंखों में आ जाते है,
नींद उड़ जाती है तब
जब उनका #ख्याल आ जाता हैं’
दोस्ती_बुरी हो तो होने उसे ”मत” दो अगर हो
गयी तो उसे खोने_मत दो और अगर #दोस्त हो
सबसे प्यारा तो उसे चैन की ”नींद” सोने मत दो!
तेरी याद ”नींदे” आने नहीं देती
तेरी फिक्र जान #जाने नहीं देती
सब_सो रहे होते है इस ‘वक़त’
और हम लगाते है #बेवजह गश्त !!
चुराकर ”नींद” आँखों से , सनम क्या #खूब सोते हो,
मेरे #ख्वाबों खयालों में, अभी_भी तुम ही होते हो,
अजब ”कानून” कुदरत का, समझ में ही_नही आता,
मुझे ‘जब’ भी जरूरत हो , तभी_तुम दूर होते हो ,
दिल के ”सागर” में लहरे उठाया ना करो_ख्वाब
बनकर ”नींद” चुराया ना करों बहुत_चोट लगती हैं
मेरे दिल को तुम_ख्वाबों में आकर यूँ #तडपाया ना करों!
लंबी_बातो से मुझे कोई ”मतलब” नहीं हैं मुझे
तो उनका जी कहना भी “कमाल” लगता हैं!
तो आपको हमारे Shayari On Neend कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है आपको इन Neend Status को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।