Yaadein Quotes: अगर किसी को हम दिल से चाहते है तो हमारे अंदर से ही एक उससे अनमोल रिस्ता बन जाता है। अगर वो व्यक्ति कही आपसे दूर चला जाता है। तो उसके साथ बिताये हुए पल हम को उसकी यादो की तरफ ले जाते है।
और उसकी बहुत याद आती है। इसी को ध्यान में रख कर हम आपके लिए लेकर आये है। Yaadein Status जो की आपको बहुत पसंद आएंगे। अगर आपको हमारी Yaad Shayari पसंद आये तो इसको अपने दोस्तों और अपनी Girlfriend के साथ जरूर से शेयर करे।
Yaadein Quotes
यूँ #चाँद भी तन्हा है, चांदनी के बगैर,मेरा दिल भी तन्हा है तेरी_याद के बगैर…
जो तूने_दिया उसे हम याद करेंगे,हर पल तेरे मिलने की #फ़रियाद करेंगे,चले_आना जब कभी ख्याल आये मेरा,हम रोज़ खुदा से पहले “तुझे” याद करेंगे।
Yaadein Quotes |
“बुरी यादों में #जीना ही नर्क के समान होता है।”
तेरे #उतारे हुए दिन पहन के अब भी मैं,तेरी महक में कई रोज #काट देता हूँ।
उसकी #यादों को किसी कोने में “छुपा” नहीं सकता,उसके चेहरे की #मुस्कान कभी भुला नहीं सकता,मेरा बस चलता तो उसकी हर याद को_भूल जाता,लेकिन_इस टूटे दिल को मैं समझा नहीं सकता।
बीत गए_वो दिन और वो रातेथम गई वो सांसे जो कभी #धड़कते थेअब बस लेकर_चल रहे हैतेरी #यादों की वो बाते ।।
Yaadein Shayari |
आधी #रात को सपना आ जाता है,फिर सोना ‘मुश्किल’ हो जाता है,खुदा की कसम यारो मैंने #प्यार नहीं किया,ये #प्यार तो अपने आप ही हो जाता है…
थोड़ा ठहर जाए तेरी_यादों का ये तूफानमैरे #दिल मैं बसे घर की छत जरा कमजोर है ।।
कभी_कभी किसी अपने की ‘इतनी’ याद आती हैं,कि #रोने के लिए रात भी कम_पड़ जाती हैं.
क़यामत_ना कर सके कुछ ऐसा #तेरी याद कर जाती है,बड़ी “मुश्किल” से सम्भले मेरे दिल को #बर्बाद कर जाती है।
जहाँ ‘भूली-बिसरी’ यादें दामन_थाम लें दिल का,वहां अजनबी बन कर #गुज़र जाना ही अच्छा है।
जुबान_पर जब भी दोस्ताें का नाम आता है,यह दिल यूं ही “मुस्कुराता” है,होती है #तसल्ली यह सोच कर हमें,कि कोई तो है, जो हर समय_याद करता है।
तेरी “यादों” को पसन्द है मेरी_आँखों की नमी,हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी_कमी।
“जो जितना करीब_होता है, उसकी यादें उतनी #बेरहम होती है II”
एक दिन_हमारे आँसू हमसे पूछ बैठे,हमें रोज़-रोज़ क्यों “बुलाते” हो,हमने कहा_हम याद तो उन्हें करते हैं,तुम क्यों चले आते हो।
“आपका वक्त चाहें कितना_भी बुरा चल रहा हो, आप अपनी #यादों के सहारे उस बुरे वक्त को_आसानी से झेल जाएंगे।”
सुना है बहुत_बारिश है तुम्हारे शहर में,ज्यादा भीगना मत..अगर धूल गई सारी_ग़लतफहमियां,तो फिर_बहुत याद आएंगे हम!!
Yaadein Quotes In Hindi |
मैं #शिकायत करूँ तो क्यों करूँ ,ये तो “किस्मत” की बात है,तेरी सोच मे_भी नहीं मैं,और तू मुझे लफ्ज़ #लफ्ज़ याद है!
खूबसूरत है “ज़िन्दगी” एक ख्वाब की तरह, जाने कब टूट जाये #कांच की तरह,मुझे न भूलना किसी_बात की तरह, अपने दिल में ही रखना “खूबसूरत” याद की तरह!
जिसकी_यादों में रात गुजर जाती है,जिसकी लिए ‘आँखें’ भर आती है,#मुश्किल है उसको ये कह पाना,तेरे बिन धड़कन भी #थम जाती है।
दिन_बीत जाते है सुहानी यादे बन करबाते रह जाती है कहानी_बन करपर प्यार तो “हमेशा” दिल के करीब रहेंगेकभी मुस्कान तो कभी #आंखो का पानी बन कर
“लोग वर्तमान से ज्यादा_यादों में ही जीना पसंद करते है, एक जो वो_जी चूका है, दूसरा जो वो ‘जीना’ चाहता है II”
हर वक़्त_तेरी यादें तड़पाती हैं मुझे,आखिर इतना क्यों ये #सताती हैं मुझे,#इश्क तो किया था तुमने भी शौंक से,तो क्यों नहीं यह “एहसास” दिलाती हैं तुझे।
दिल_टूटा यादें रह गई, वादे टूटे_यादें रह गई, रिश्ते टूटे_यादें रह गई, हम भी टूट_गए बस यादें रह गई।
मेरी “खामोशी” थी जो सबकुछ सह गयी,उसकी यादें ही अब इस_दिल में रह गयी,थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी,जो मेरी #जिंदगी की कहानी ‘अधूरी’ ही रह गयी!!
अब तो_धड़कन को भी_शिकायत हुई, है तेरी यादों से,कमबख्त, हर साँस के पहले तेरी “याद” आ जाती है
कभी “फुर्सत” मिले तो याद कर लेना,‘हम’ तो एक हिचकी से भी #खुश हो जाएंगे
#स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नहींइंटेलीजेंट हो आप तोह “बुद्धू” हम भी नहीं#दोस्ती कर के कहते हो बिजी है हमयाद करना हमसे सीखो_फ्री तो हम भी नहीं.
जरूरी_तो नहीं है कि तुझे #आँखों से ही देखें,तेरी #याद का आना भी तेरे “दीदार” से कम नहीं।
तेरी #याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह,फिर_ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा “दिन” खराब है..!!
शांत_पड़ा हू थोड़े कम अब #जज़्बात हैकोड़ीयो मे बिकते है दिल यहांबड़ा सस्ता_मोहब्बत का व्यापार है
थक_गया है दिल-ए-वहशी मेरा #फ़रियाद से भी,जी बहलता-नहीं ऐ सनम तेरी याद से भी.
सांसो का “धड़कना” और दिल का मचलनासारी रात तेरी याद मैं बस यही #चलता रहा सिलसिला
एक “अजीब” सी जंग छिड़ी है तेरी #यादों को लेकर,‘आँखे’ कहती हैं #सोने दे… दिल कहता है रोने दे..
कितना_अजीब है न प्यार का ये रिश्ता,मिलें तो लंबी बातें और “बिछड़ें” तो लंबी यादें।
दिल की “हालत” किसी को बतायी नहीं जाती,हमसे उनकी चाहत “छुपाई” नहीं जाती,बस एक_याद बची है उनके जाने के बाद,वो याद भी दिल से #मिटायी नहीं जाती।
अब_आते भी हैं आंसू, तो बहाते नहीं हैंग़म को समेट कर, वज़ह_छुपाते नहींयादें कुछ ‘इस’ तरह आती हैं तेरी की,सहन करके भी, अब ‘ग़म’ बताते नहीं
तुझे #भूलने की कोशिशें कभी #कामयाब न हो सकें,तेरी याद ”शाख-ऐ-गुलाब” है, जो हवा चली तो_महक गयी।
इस #दुनियाँ में सब कुछ बिकता है,
फिर जुदाई ही “रिश्वत” क्युँ नही लेती? मरता नहीं है
कोई_किसी से जुदा होकर_बस यादें ही हैं जो_जीने नहीं देती…
याद “रखने” के लिए आपकी कोई चीज चाहिए,आप नहीं तो आपकी_तस्वीर चाहिएआपकी #तस्वीर हमारा दिल बहला न सकेगीक्योकि वो आपकी तरह #मुस्कुरा न सकेगी
Yaadein Shayari
यूं तो #लोगो से मिलते है हमहमेशा मुस्कुराकर_मगर जबतूझसे नज़रे मिलना चाहा तबइन ‘आसुओ’ को भी हम छुपा ना सके
उसकी_याद आई है साँसों जरा #अहिस्ता चलोधड़कनों से भी #इबादत में खलल पड़ता है
#जीने को कोइ ‘बहाना’ बता दोतेरी याद में #रोज़ मरती हूँ मैं
बैठे थे अपनी_मस्ती में कि अचानक तड़प उठेआ कर तुम्हारी याद ने #अच्छा नहीं किया
रात यूँ “दिल” में तेरी खोई हुई याद आई,जैसे वीराने में चुपके से_बहार आई.
कलम_चलती है तो दिल की आवाज लिखता हूँगम और जुदाई के ‘अंदाज़-ए-बयां’ लिखता हूँरुकते नहीं हैं मेरी_आँखों से आंसूमैं ‘जब’ भी उसकी याद में अल्फाज़ लिखता हूँ
उसकी बातें बार_बार याद करके रोई,उसके लिए रब से #फ़रियाद करके रोई,उसकी ख़ुशी के लिए छोड़ दिया उसे,फिर उसकी “कमी” का एहसास करके रोई।
एक ‘तमना’ थी जो अब हसरत बन गई,कभी दोस्ती थी अब #मोहब्बत बन गई,कुछ इस तरह_शामिल हुए तुम ज़िंदगी में के..तुम को सोचते रहना मेरी “आदत” बन गई।
खुल_जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,फिर मेरी रात इसी “रौनक” में गुजर जाती हैं.
तुम्हारी याद_दिल से जाने नहीं देंगे,तुम्हारे जैसा दोस्त #खोने भी नहीं देंगे,रोज #शराफत याद कर लिया करो वर्ना,एक कान के निचे देंगे और “रोने” भी नहीं देंगे.
आपसे दूर_जाने का इरादा तो नहीं था,साथ-साथ रहने का भी #वादा तो नहीं था,तुम याद आओगे ये जानते थे हम,पर इतना_याद आओगे अंदाज़ा नहीं था।
#सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा_गालिबनोंच नोंच कर #खा️ गई तेरी याद मुझे
कुछ लोग_कहते हैं कि रिश्ते बनाना सबसे कठिन है,मैं कहता हूँ कि यादों को याद करना #सबसे कठिन है,यह जीवन का एक #हिस्सा है जिसे आप कभी ‘वापस’ नहीं पा सकते।
तुझे_याद कर लूं तो मिल जाता है सुकूनमेरे गमों का #इलाज भी कितना सस्ता हैये रस्म-ए-उल्फ़त #इजाज़त नहीं देती वरनाहम तुम्हे ऐसे भूलेंगे कि तुम “सदा” रखोगे
तुम्हारी_याद के जब ज़ख़्म_भरने लगते हैंकिसी बहाने तुम्हें #याद करने लगते हैं
जब याद_आती है आपकी तो #मुस्कुरा लेते हैंकुछ पल के लिए_गम भुला लेते हैंकैसे भीग सकती हैं आपकी_पलकेंजब आपके #हिस्से के आँसू हम बहा लेते हैं..
Yaadein Status |
हर रात रो_रो के उसे भुलाने लगे,आँसुओं में उसके ‘प्यार’ को बहाने लगे,ये दिल_भी कितना अजीब है कि,रोये हम तो वो और भी #याद आने लगे।
जब आपका_नाम ज़ुबान पर आता है,पता नही दिल क्यों #मुस्कुराता है,होती है #तसल्ली यह सोच कर हमारे दिल को,कि चलो कोई तो है अपना जो हर #वक़्त याद आता है।
#भूल न जाना अपनी वफ़ा की उन कसमों कोतोड़ न देना हमारे “प्यार” की उन रस्मों कोआप हमें #याद करो या न करो कोई बात नहींबस याद रखना साथ “बिताये” उन लम्हों को..
सिर्फ #ख्वाबो से ही नही मिलता_सुकुन सोने का,किसी की याद मे “जागने” का मजा ही कुछ और है।
जुदा_होकर भी सताने से बाज़ नहीं आते,दूर रहकर भी वो दिल_जलाने से बाज़ नहीं आते,हम तो भूलना_चाहते हैं हर एक याद उनकी,मगर वो ख्वाबों में आने से भी “बाज़” नहीं आते।
“किसी के साथ बिताये हुए_चंद पलों की यादों का हमेशा के लिए मन में “अंकित” हो जाना ही सच्चा प्यार है।”
मेरे दिल की ‘सिम्त’ न देख तू,। किसी और का ये_मुक़ाम है, यहाँ उसकी यादें मुक़ीम हैं, ये #किसी को मैने दिया नहीं,॥
आखिर_थक हार के, लौट आया मै बाज़ार सेयादो को बंद करने के “ताले” कही मिले नही
किसी के साथ_गुजारा हुआ वो हर_एक लम्हा ,अगर ‘सोचने’ बैठूं तो जिंदगी कम है “यादें”
तेरी यादें भी “बचपन” के खिलौनों सी है, तनहा_होता हूँ तो इन्हे लेकर ‘बैठ’ जाता हूँ।
बहुत_छुपा कर रखा था तेरी “मोहब्बत” का राज़ सबसे !तेरी याद आते ही ये_अश्क सब बयान कर देते हैं !!
जिसकी_यादों में रात गुजर जाती है,जिसकी लिए आँखें “भर” आती है,मुश्किल है उसको ये कह पाना,तेरे बिन_धड़कन भी थम जाती है।
कैसे “भुलाऊं” ए तुम्हारी यादें।मन मेरा तुम्हारी और भागे,दिन में सोऊ, और_रात में जागेकैसे झेलू_तुम्हारी यादें।
कुछ नहीं_बाकी बचा है तेरे जाने के बाद,तड़प उठता है मेरा “दिल” आ जाये जो तेरी याद,#मायूस हो गया हूँ मैं अपनी सूनी ज़िंदगी से,कोई तो हो जो समझे मेरे_दिल के यह जज़्बात।
Yaad Shayari |
जुदा_हुए तो कुछ यूं हुआकुछ अधूरी #बाते रह गईओर पूरे ‘अधूरी’ हम रह गए
कुछ “मतलब” के लिए ढूँढते हैंमुझको, बिन मतलब जो आएतो क्या बात है, #कत्ल कर केतो #सब ले जाएँगे दिल मेरा, कोईबातों से ले जाए_तो क्या बात है
“जीवन कितना ‘आसान’ होता अगर हम_बीती हुई यादों में #सिर्फ अच्छी यादें ही जमा कर रख सकते.
#इस बारिश के “मौसम” में अजीब सी कशिश है,न चाहते हुए भी कोई #शिद्दत से याद आता है!
तेरी ‘याद’ में ज़रा आँखें भिगो लूं,उदास रात की “तन्हाई” में सो लूं,अकेले ‘गम’ का बोझ अब सम्भलता नहीं,अगर तू मिल जाए तो तुझसे_लिपट कर रो लूं।
तुम्हारी_याद के जब ज़ख्म भरने लगते हैं,किसी बहाने तुम्हें #याद करने लगते हैं।
“इंसान बुरी यादों में_जीने का #चुनाव तब कर लेता है, जब वह #मानसिक रूप से संकीर्ण हो जाता है।”
मुझे “नींद” की इजाजत भीउनकी यादों से “लेनी” पड़ती है,जो खुद आराम से सोये हैंमुझे #करबटो में छोड़ कर।
बनकर_लब्ज मेरी किताबों में मिलना,बनकर सुगंध मेरे #गुलाबों में मिलना,जब ‘आयेगी’ तुम्हें हमारी याद,बनकर ख्वाब मेरी #आँखों में मिलना।
“जीवन की यादें अपने आप ही_बनती जाती है। हो रही ‘घटनाओं’ पर नियंत्रण करने के बजाय आप अपने चुने हुए #रास्तों पर ध्यान दें II”