75+ Best Farmer Quotes In Hindi (किसान पर शायरी )

Farmer Quotes In Hindi – हेलो फ्रेंड्स। आज हम इस पोस्ट में लेकर आये है किसान पर शायरी। किसान जिसे हम अन्नदाता भी कहते है वह हमारी प्रकृति से भी सीधा सम्बन्ध रखता है।

किसान को यदि धरती का भगवान कहा जाय तो यह अतिश्योक्ति नही होगी क्युकी किसान ही इस धरती पर ऐसा इन्सान है जो धरती से अन्न उपजाता है। भारतीय किसान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं लेकिन औद्योगिक क्रांति के बाद विकास की अंधी दौड़ में आज का किसान समय के साथ कही न कही पिछड़ गया है | और उनकी आर्थिक स्थिति आज भी उतनी अच्छी नही हैं जितनी होनी चाहिए. 

तो चलिए धरती के इस अन्नदाता किसान के दर्द या उसके भावनाओ को व्यक्त करना चाहते हैं तो हम शायरी या किसी कविता का सहारा लेते हुए किसान पर कहे गये अनमोल विचार शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी इन Farmer Quotes Shayari Status Anmol Vichar को शेयर कर सकते है 

किसान के लिए और किसान होने पर गर्व होने पर इन कोट्स को अपने Whatsapp, Facebook पर Status लगा सकते है या फिर इन्हें सोशल मीडिया Instagram, Twitter पर शेयर कर सकते है तो चलिए किसान पर कहे गये इन Farmer Proud Status In Hindi को जानते है

Farmer
Quotes In Hindi

Farmer Quotes In Hindi

Farmer
Quotes In Hindi

सफल #किसान है, उन्नतशील #किसान

जब कोई #किसान या जवान मरता है,
तो समझना पूरा हिन्दुस्तान# मरता है.
Quotes On Farmers In Hindi

Khet Ki
Shayari In Hindi

देता# रहा तुझको #अनाज, चुका कर खून #पसीने का ब्याज।।

यह भी पढ़े। 
Indian Farmer Quotes In Hindi

Quotes
On Farmers In Hindi

उन #घरो में जहाँ, मिट्टी के #घड़े रहते हैं,
कद में #छोटे हो, मगर लोग# बड़े रहते हैं…
Inspirational Quotes For Farmers In Hindi

घमंड ही नहीं #गुरुर है अपने किसान# होने का।

Kisan Quotes In Hindi

Indian
Farmer Quotes In Hindi

ये #सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा, सियासत अपनी चालों से कब तक #किसान को छलता रहेगा.

Kisan Quotes In Hindi

माना #गरीब हूं मैं बेटा किसान का मैं ही बनूंगा गौरव# भारत महान का!!

Farmer Status In Hindi

Inspirational
Quotes For Farmers In Hindi

ग़रीब# के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो #भगवान खुद बिक जाते हैं #बाजारों में.
जो घर बैठी #माँ को माँ पुकारे वो इंसान है।……
जो घर बैठी माँ से पहले देश की माटी को #माँ पुकारे, वो मेरा हिंदूस्तान है।…..
जो इस माटी का #कर्ज चुकाए बिना कोई लोभ…..
वो इस #माटी कि असल संतान मेरे देश का #किसान है।
कट गए है #हाथ जो उगाते है देश लिए #अनाज. बढ गई है जनसंख्या, कम हो गए है #किसान
अब तो बस #चारो तरफ दिखते है होटलें और मकान ही #मकान , कहा से लाए खेत
और #खलिहाल.. “क्या करेंगा अब मेरे #देश का किसान!”

#जमीन जल चुकी है आसमान बाकीहै, सूखे कुएँ तुम्हारा# इम्तहान बाकी है.. वो जो खेतोंकी मेढ़ों पर उदास# बैठे हैं, उनकी आखों में अब तक ईमान बाकी है #बादलों बरस जाना समय पर इस बार किसी का मकान# गिरवी तोकिसी का लगान बाकी है

हम #आराम से बैठ कर भी रोज़ कुछ अलग खाने की गुज़ारिश# करते है और किसान जो अपनी मेहनत से पूरे देश# को खिला रहा है वो दो सूखी रोटियों में दिन का #गुज़ारा करता है।

Respect Farmers Quotes In Hindi

ये चार #फ़िल्मी सितारे नहीं ये लाखों #किसान हमारी #शान है।

Respect Farmers Quotes In Hindi

Kisan
Quotes In Hindi

#समंदर की लहरें मेरे क़दमों में यूं दम तोड़ देती हैं जैसे #मर जाता है किसी के क़दमों में अपने घर को बचाने की #गुहार लगाता किसान – 

इस किसान# प्रधान देश में किसान बस एक नौकर# है और एक सेवक नेता #प्रधान है।

टूटा फूटा #घर मेरा, बस दो वक़्त की #रोटी है साहब,,, हम बुरे #हालातों से लडने वाले Eकिसान, ज़िन्दगी हमारी बहुत #छोटी है…..!!!!!!!!

चीर देता है #धरती सूखता नहीं उसका पसीना, आराम के लिए किसान# को मिलता नहीं महीना।

ये #सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक #कृषक को छलता रहेगा।

#भोले-भाले किसानों को ईश्वर# अपने खुले दीदार का #दर्शन देता है.

जब #भोजन की थाली सामने आ जाए,  तो भोजन के समय ईश्वर# को नहीं उस महान किसान को धन्यवाद देना,

Motivational Quotes For Farmers In Hindi
क्यों ना #सजा दी पेड़ काटने वाले शैतान# को,
खुदा तूने #सजा दे दी सीधे-साधे किसान# को।

Motivational
Quotes For Farmers In Hindi

Motivational Quotes For Farmers In Hindi

Farmer
Status In Hindi

छत #टपकती हैं उसके कच्चे #मकान की,
फिर भी “बारिश” हो जाये, तमन्ना# हैं किसान की.

#जलोस में,मदहोश है ये लोग, खलोस में, ये लोग हर रोज इंसान #इंसाफ को याद करे bahut, लेकिन किसान कि मौत पे नहीं होता #soog?

#घटाएँ उठती हैं बरसात होने लगती है,
जब आँख भर के फ़लक को #किसान देखता है।।
किस लोभ से #किसान आज भी, लेते नही विश्राम हैं,
घनघोर वर्षा में भी करते #निरंतर काम हैं
 #किसानो की मदद करे, देश के #विकास में योगदान करे

चीर# के जमीन को, मैं उम्मीद बोता हूँ… | मैं #किसान हूँ, चैन से कहाँ सोता हूँ… ||

Farmer Attitude Shayari In Hindi

कभी ज़िया करो #किसान कि जिंदगी… लोग महलों में रह कर भी ख़ुद को #परेशान कहते है।

Farmer Attitude Shayari In Hindi

Respect
Farmers Quotes In Hindi

आजकल #शहर के लोगों को इंसान कम कुत्ते ज्यादा #प्यारे लगने लगे है।

किसान# का सम्पूर्ण जीवन प्रकृति से #स्थायी सहयोग है.

बढ़ रही है #कीमतें किसान की उगाई हुई सब्ज़ियों की, पर ना जाने कैसे #किसान आज भी गरीब का #गरीब ही है।

किसान# की आह जो दिल से निकाली जाएगी,
क्या समझते हो कि #ख़ाली जाएगी।
किसान# की आह जो दिल से निकाली जाएगी
क्या समझते हो कि #ख़ाली जाएगी

#देश की प्रगति है तब तक अधूरी, किसान के #विकास के बिना न होगी पूरी

Kisan Diwas Quotes In Hindi

तन के कपड़े# भी फट जाते है, तब कहीं एक फसल# लहलहाती है। और लोग कहते है #किसान के जिस्म से पसीने की बदबू आती है।

Farmer Proud Status In Hindi

#बिना गाँव और बिना किसान किसी भी #देश का संपूर्ण होना संभव नहीं है।

इस #धरती पर अगर किसी को #सीना तानकर चलने का #अधिकार हो, तो वह धरती# से धन-धान्य पैदा करने वाले #किसान को ही है.

उन #घरो में जहाँ, मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर #लोग बड़े रहते हैं।
ऐ #ख़ुदा बस एक ख़्वाब सच्चा दे दे,
अबकी बरस मानसून #अच्छा दे दे…
#किसान खेत में मरता है और किसान# का बेटा फ़ौज में।
नेता देश# में ऐश करता है ,और उसका बेटा #विदेशमे।
मैं #किसान हूँ मुझे भरोसा हैं अपने #जूनूनपर,
निगाहे लगी हुई है आकाश के #मानसून पर…
Farmer Proud Status In Hindi

Motivational
Quotes For Farmers In Hindi

आज फिर #अखबार की खबर पढ़ दिल भर गया, एक किसान #मौसम की मार से मर गया।

Farmer Son Status In Hindi

Farmer
Attitude Shayari In Hindi

एक बार #आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं, #पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी #बंजर हैं.

ना कड़ी #धुप की फ़िक्र है उसे, ना घनघोर वर्षा की,
उसे तो सिर्फ दो वक्त की #रोटी की फ़िक्र है,
लेकिन वो भी उसके #नसीब में नहीं है।

क्या #तुम्हें पता है #किसान कैसे जीता हैं, दुःख# दर्द के आँसू वो #हँसकर पीता हैं.

फूल #खिला दे शाखों पर, पेड़ों को फल दे #मालिक,
धरती जितनी प्यासी# हैं उतना तो जल देमालिक.
मर रहा #सीमा पर जवान और खेतों में किसान,
कैसे #कह दूँ इस द:खी मन से कि मेरा #भारत महान।

#किसानो का विकास है, देश का #विकास

Farmer Son Status In Hindi

मर# रहा सीमा पर जवान# और खेतों में #किसान,

Kisan Shayari
In Hindi

Khet Ki Shayari In Hindi

Kisan
Diwas Quotes In Hindi

आओ हम #शुरुआत करे, किसानो का #आभार करे

ऐश करने के लिए #जुआ तो सब खेलते है, पर दो वक्त की रोटी के लिए #किसान इस मिट्ठी के साथ जुआ #खेलता है, और हर बार इस #खेल में हार जाता है

#मुफ्त की कोई चीज, बाजार में नहीं मिलती,
किसान के मरने की खबर, कभी #अखबार में नहीं मिलती|
#किसान का जीवन सबसे आदर्श जीवन होता हैं
जिसमे परिश्रम, त्याग और #संतोष होता हैं…
जो #किसान अपने बच्चों को बड़े शहर# भेजता है,
वो उन की #खुशियों को दिल पर पत्थर# रखकर बेचता हैं.

मेरी नींद को #तकलीफ ना मंदिर की घण्टी से ना मस्जिद के अजान से है … मेरी नींद को तकलीफ #बॉर्डर पर कटते हुए सिपाहियों के सिरों से और खेत मे मरते हुए #किसान से है 🙏🇮🇳 Respect 🙏🤝

Khet Ki Shayari In Hindi

किसान# के क़दम धुप में जले हैं, उसके कंधे झुके #क़र्ज़ के तले है।

Khet Ki Shayari In Hindi

Farmer
Proud Status In Hindi

खाना #खाते वक्त ये दुआ जरूर करना दोस्तों !
जिसके #खेतों से मेरा खाना आया हैं उसके बच्चे# कभी भी भूखे न सोये…

अजीब# कहानी है ये किसान की ज़िन्दगी की वो पूरे #देश को खिला रहा है पर उसके खुद के पास खाने को दो #वक़्त की रोटी नहीं है।

वो अभी भी फटे हुए #कपडे पहनता है, और दिन रात मेहनत करता है,
तभी तो तुम #समारोह में नए कपडे पहनकर# बड़े शान के साथ ठहलते# हो
कृष्ण# सारे संसार के लिए किल्ली के #समान है, 
क्योंकि वह अन्य सभी का भार #वहन कर रहा है.

तुम हो तभी तो हम है #जिस्म बिना जान कहां #किसानों बिना अनाज कहां हर दर्द इनके #दफन हो जाते हैं जब अनाज बनकर #खेतों में लहलहाते हैं

इस दुनिया को #खिलाने वाला बाप है मेरा, और मुझे अपने पिता के #किसान होने पर गर्व है।

Inspirational Quotes For Farmers In Hindi

Farmer
Son Status In Hindi

हरी कर दे #झाड़ियाँ, फल दे पेड़ो को ईश्वर,
प्यासी वसुंधरा की प्यास बुझा #जल दे मालिक.
कहाँ #छुपा के रख दूँ मैं अपने हिस्से की #शराफ़त,
जिधर भी देखता हूँ उधर #बेईमान खड़े हैं,
क्या खूब #तरक्की कर रहा हैं अब #देश देखिये,
खेतो में बिल्डर और सड़को पर #किसान खड़े हैं.

ना #कड़ी धुप की फ़िक्र है उसे, ना घनघोर# वर्षा की, उसे तो सिर्फ दो वक्त की #रोटी की फ़िक्र है, लेकिन वो भी उसकेनसीब में नहीं है

अपनी #फसलों को आधी दाम में भी, बेचकर वो किसान# खुश रहता हैं,
क्योंकि उसे अपनी #कमाई से ज़्यादा, दूसरों का पेट भरने# में मजा आता है|

हमें अपने पूरे #जीवन में कभी-कभी डॉक्टर, वकील, इंजिनियर# की जरूरत पड़ती हैं परन्तु हर दिन तीन टाइम हमें #किसान की जरूरत पड़ती हैं.

इस #धरती परअगर किसी को #सीना तानकर चलने का #अधिकार हो,
तो वह धरती# से धन-धान्य पैदा करने वाले #किसान को ही है.
Inspirational Quotes For Farmers In Hindi

खेतों# को जब पानी की जरूरत होती है,तो आसमान# बरसता है या तो आँखें।

एक #कहावत हैं – “उत्तम करे कृषि, मध्यम करे व्यापार और सबसे छोटे करे नौकरी” ऐसा इसलिए कहा गया है क्योकि #कृषि करने वाले लोग प्रकृति के सबसे करीब# होते हैं और जो प्रकृति के करीब होवह तो #ईश्वर के करीब होता हैं.

#मिट्टी में सोना उपजाता, कहलाता जो #अन्न का दाता|  धूप, ठण्ड हो चाहे बारिश, जिसको कोई #रोक ना पाता, वहीं तो एक #सच्चा किसान कहलाता|

#किसानो से अब कहाँवो #मुलाकात करते हैं, बस ऱोज नये #ख्वाबोकी बात करते हैं, पैर हों जिनके मिट्टी में, दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं, सर्दी , गर्मी या फिर #बारिश, सब कुछ ही वे सहते हैं, आसमान पर नज़र हमेशा, वे #आंधी तूफ़ां सब सहते हैं, खेतों में हरियाली# आये, दिन और रात लगे रहते हैं, मेहनत कर वे अन्न# उगाते, पेट सभी का भरते हैं, वो है मसीहा मेहनत# का, उसको किसान हम कहते हैं। 

यह भी पढ़े। 
तो आपको हमारे Farmer Quotes In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Kisan Quotes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमे Follow करे हमारे Instagram पर और Quotes को Share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment