Tension Quotes In Hindi: हेलो दोस्तों नमस्कार, आज हम बात करने वाले हैं “Tension Status in Hindi” के बारे में, इसे जरूर पढ़े.जब किसी कार्य को करते नही है या किसी कार्य को कर नहीं पाते है तो तनाव (टेंशन) होता है.
लेकिन सही समय रहती है सही कदम उठाए जाये तो इस तनाव से छुटकारा पाया जा सकता है। इस टेंशन (Stress Shayari In Hindi) को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए इस पोस्ट में कुछ कोट्स (शायरी) लिखी है
अगर ये शायरी आपको पसंद आये तो आप इन शायरी को अपने सोशल अकाउंट में Share कर सकते है जैसे (Whatsapp), Facebook एंव कई अन्य Websites पर भी शेयर कर सकते हैं|
Tension Quotes In Hindi
#टेंशन अगर ज्यादा करो तो जीवन# को बर्बाद कर देता है,लेकिन लिमिट में करो तो #लाइफ बना देता है.
Tension |
तनाव में #लिखना आसान है । ,…..खुशियां तो #संवेदनाएं भी छिपा लेती हैं । ,…..
लिखे, #कागज़ पर दर्ज करने से तुरंत #राहत मिलती हैं।
अच्छा #विनोद, मन और शरीर के लिए एक #टॉनिक है, यह व्यग्रता और #अवसाद का अच्छा प्रतिकार है.
#अमीरी ही अपने संग #टेंशन लाती है,गरीबी तो चुपचाप# सुख-शांति दे जाती है.
#तनाव एक ऐसी बीमारी है,जो इंसान से सभी सुख #छीन लेती है.
तनाव #तनाव तनाव मुझे भाता है क्योंकि मन #मस्तिष्क के घाव को बस इकलौता# यही एक मिटाता है!
Depression |
#टेंशन की इतनी आदत हो गयी है किकभी टेंशन# ना हो तो टेंशन# हो जाती है किसब कुछ इतना #अच्छा कैसे चल रहा है.
Family Quotes In Hindi
Destiny Quotes In Hindi
अब #प्यार करके सिर्फ #टेंशन मिलता है,पहले प्यार# होने पर महबूबा# मिलती थी.
अगर# किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी #कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है|
Stress |
जो सही #उम्र में ज्ञान या धनकमाने के लिए मेहनत# नहीं करते है,उनके #जीवन में ज्यादा तनाव होता हैक्योंकि वे अनुभवहीन# होते है.
खुश# इतना रहो की चाहने वाले खुश# हो जाए और जलने वाले #नाखुश।
Sad |
#जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें #तनाव,तो परिवार# से मिलने चले आना अपने #गाँव.
#ज़िन्दगी छोटी है, और ये आप पर# निर्भर है कि इसे मीठा बनाएं.
हमे कोई #खुश नहीं कर सकता जब तक हम #खुद खुश ना रहना चाहते हों।
जो #ईमानदारी से जीने का दम रखते है,वो अपने जिन्दगी में टेंशन# कम रखते है.
Tension |
#अमीरी ही अपने संग टेंशन# लाती है,गरीबी तो चुपचाप #सुख-शांति दे जाती है.
Stress Shayari In Hindi
#थोड़ा कम सोचो, थोड़ा #अधिक जियो.
वो #खामोशी में रो रहा था उसके सपनो# का महल जो टूट रहा था वो करते भी क्या देखने के #सिवा आख़िर वो अपनी क़िस्मत से जो #लड़ रहा था
कल की ज़िन्दगी# की चिंता करने का मतलब आज की #ज़िन्दगी की चिता जलना।
खुद तो #तनाव को अपनी ज़िंदगी दे गए, यहाँ पूरे शहर को #जिन्द़गी की सीख दे गए..!!
ज्यादा #टेंशन लेने से बुढ़ापा# आती है,#बुढ़ापा जब आती है तो टेंशन# और बढ़ाती है.
किसी अन्य की #मदद करें उससे मिली संतुष्टि# आपका तनाव भुला देगी।
जब भी इस देश में #चुनाव होता है हर तरफ बस #तनाव ही तनाव होता है जीतने की #ख़ातिर न जाने क्या कर जाएँ नेता वोटरों पर हर तरह का #दबाव होता है
No |
#नादानियाँ और मजाकियां जबसे गुम हुईं #तनाव ने हर इंसान पर कब्ज़ा# कर लिया
जो #आप बन सकते थे वो बनने के लिए कभी भी #बहुत देर नहीं हुई होती है.
जब जब #चुनाव आया है सीमा, धर्म, राजनीति में तब तब #तनाव आया है।
Exam |
जब #दिमाग , दिल को देता है दबाव,, तभी जिंदगी# में उत्पन्न होता है #तनाव।।
चिन्ता ऐसी #डाकिनी , काट कलेजा खाय ।वैद बेचारा क्या करे , कहाँ तक #दवा लगाय ॥
Life |
“कहानी के किस #पड़ाव पर हो?” “जहां, कहानी और #हक़ीक़त के बीच #तनाव होने लगता है।”
#वक्त तो देता रहता है जिन्दगी में #टेंशन,बुढ़ापे में #खुश वही रहता है जिसे मिलता है #पेंशन.
#ज़िंदगी में टेंशन ही टेंशन है; फिर भी इन लबों पर #मुस्कान है; क्योंकि जीना जब हर हाल में है; तो #मुस्करा के जीने में क्या नुक्सान है।
आवारगी का #समझाने की कोई ज़रुरत नहीं है और ये #खुद अपना बहाना है.
महानता# कभी न गिरने में नहीं बल्कि# हर बार गिरकर उठ जाने में है|
#टेंशन की इतनी आदत हो गयी है किकभी टेंशन ना हो तो #टेंशन हो जाती है किसब कुछ# इतना अच्छा कैसे चल रहा है.
#खुद की फिक्र की होती तो #तनाव न होता,दुसरो की फिक्र ने मेरा #सुकून छीन लिया !!
तुम्हें #जिन्दगी की राह में मिलेंगे बहुत से #हैवान जितनी ऊचाई पाओगे उतने आयेंगे तूफ़ान #आत्महत्या कर के आखिर क्या पाओगे तुम गर तनाव# से जीत गये तो हो असली भगवान।
Stress |
टेंशन# खुद को खत्म करने की बात करता है,‘माँ बहुत रोएगी’ मासूम# दिल सिर्फ यही कहता है.
#रहिमन कठिन चितान तै , #चिन्ता को चित चैत ।चिता दहति #निर्जीव को , चिन्ता जीव #समेत ॥
#छोटी सी जान है मगर आजकल# थोड़ी परेशान है..!!
#मुस्कुराओगे जो हर समय तो ये ज़िन्दगी# निखर जाएगी, तनाव में रहोगे तो #पता भी नहीं लगेगा कब ये #खूबसूरत ज़िन्दगी निकल जाएगी।
Tension |
#तनाव इंसान को ज़िंदा #लाश बना देता है।
अगर आप #समय पर अपनी गलतियों को #स्वीकार नहीं करते है तो आप एक और गलती कर बैठते है| आप अपनी #गलतियों से तभी सीख सकते है जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार# करते है|
#सुबह की चाय औऱ दिन भर का #तनाव, जिंदगी बहुत फ़ीकी सी है इन #सब के बिना!!
मेरी #बेचैनियों को बरसात की बूदों से भीगा# दो यारो। चार दिवारी में दिन #बीत जाता कोई तो हाल बता दो यारो। कास!कोई जानता कि #बेचैनियां कितना दर्द देती है…. इस दर्द की कोई दवा# हमारे लिए बता तो यारो।
#सपनो के चक्कर में जीना #भूल जाना अच्छा नहीं है.
अगर आप #समाज के डर से कुछ नहीं कर पार रहे तो आप भी #समाज का हिस्सा बन चुके हैं क्यूंकि समाज# का हर एक व्यक्ति भी समाज# के डर से कुछ नहीं कर पा रहा है।
Tension |
जो #बेवजह भी मुस्कुराते है,वही आसानी से टेंशन# को हराते है.
#अक्सर मैं ऐसे बच्चे जो मुझे अपना #साथ दे सकते हैं, के साथ हंसी-मजाक करता हूँ. जब तक एक #इंसान अपने अन्दर के बच्चे को बचाए रख सकता है तभी तक जीवन उस #अंधकारमयी छाया से दूर रह सकता है जो इंसान के माथे# पर चिंता की रेखाएं छोड़ जाती है.
#जिन्दगी में जरूरत से ज्यादा हो जायें #तनाव,तो परिवार# से मिलने चले आना अपने #गाँव.
#योग और ध्यान के जरिए तनाव# से उपजी पीड़ा से छुटकारा# पाने में मदद मिलती है, हंसना सबसे बड़ा टॉनिक है। #विशेषज्ञों का मानना है कि हंसते समय दिमाग# से निकला रसायन एडार्फिन दर्द# में कमी करता है।
Stress Quotes In Hindi
Life Tension Shayari |
# ज़िन्दगी छोटी है, और ये आप पर #निर्भर है कि इसे मीठा बनाएं.
#बारिश की दौरान सारे पक्षी आश्रय की #तलाश करते है लेकिन बाज़ #बादलों के ऊपर उडकर बारिश को ही #अवॉयड कर देते है। समस्याए कॉमन है, लेकिन आपका नजरिया #एटीट्यूड इनमे डिफरेंस पैदा करता है।
#टेंशन लेना जले कोयले को हाथ# में लेने जैसा है जिसका फायदा कुछ भी नहीं बस #नुक्सान ही #नुक्सान है।
गुस्सा# हमें उर्जा से भर देता है! गुस्से का उल्टा# अवसाद है, जब गुस्सा अन्दर की और #मुड जाता है तो वह अवसाद बन जाता है.
आपने ही अपने #अवसाद को बनाया है, यह आप को दिया नहीं गया था, इसीलिए आप इसे #तोड़ भी सकते हैं
कभी #दबाव तो कभी तनाव मे बीत रही है ये #ज़िन्दगानी किसी एक की नही है एेसी है सबकी# यही कहानी ।। हम उम्मीदों के बोझ तले #सपनों की हैं नाव लिए हर रोज निकलते है जैसे हमने कितने हैं #गुनाह किए ।।
#भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता# आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की #भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है| अपने #रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे #बेहतर और कोई नहीं जानता|
#कोई कितनी भी कोशिश# कर ले पर दिखाई नहीं देता है,किसी के #दिल पर लगे घाव और #जिन्दगी का मौजूद तनाव.
#चिंता कर कभी कुछ हल नहीं होता, बिना #मेहनत के कोई सफल नहीं होता।
चिन्ता# एक प्रकार की कायरता है और वह #जीवन को विषमय बना देती है ।
तू मेरे #नसीब में नहीं तो क्या हुआ,तू जिसके नसीब में है उसे #टेंशन मुबारक.
सपने# वो नहीं है जो हम #नींद में देखते है, सपने वो है जो हमको #नींद नहीं आने देते।
#वक्त तो देता रहता है #जिन्दगी में टेंशन,बुढ़ापे में खुश# वही रहता है जिसे मिलता है #पेंशन.
लगभग# हर एक चीज फिर से काम करने लगेगी अगर आप उसे कुछ मिनट्स के लिए #अनप्लग कर दें… आप भी.
#जिन्दगी में टेंशन ही टेंशन है,फिर भी लबों पर #मुस्कान है,क्योंकि #जीना जब हर हाल में है तोमुस्कुरा कर जीने में क्या #नुकसान है.
#तनाव एक ऐसी बीमारी है,जो इंसान से सभी सुख #छीन लेती है.
उस #दुनिया में जो आपको लगातार कुछ और बनाना# चाहती है, वही बने रहना जो आप हैं, सबसे बड़ी #उपलब्धि है.
गहरी साँस ले, #चहलकदमी करने, मुस्कुराये, #व्यायाम करें, संगीत सुने कलाकारी में हाथ #आजमाएं, या कुछ भी #रचनात्मक करें।
आप सभी जानते हो, भले ही #रिश्ता हो या रस्सी, पर दोनों के #खिन्चाव मे, तनाव का आना तो #जाहिर सी बात है!!!! तो इनमे इतना #तनाव क्यों लाए, की सब कुछ #बिखर जाए….
तुम यहाँ बस# कुछ ही वक़्त के लिए हो. #जल्दबाजी मत करो, चिंता मत करो. और ये #पक्का करो कि तुम रास्ते में आने वाले #फूलों को महकते हो.
जब तुम #पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी #दुनिया ने जश्न मनाया था| अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी #मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम #जश्न मनाओ
आपका #दिमाग अधिकतर प्रश्नों के उत्तर दे देगा यदि आप #विश्राम करना और उत्तर की प्रतीक्षा करना सीख लें.