25+ Birthday Wishes For Son In Hindi | WhatsApp Status for Son

Birthday Wishes For Son In Hindi: बेटे का जन्मदिन गया है और बेटे को बर्थडे विशेष देना चाहते है। लेकिन सही विश मिलना मुश्किल हो गया हे या फिर यही शब्द को जोरके विशेष लिखना सबकी बस की बात नहीं होती है। 

इसीलिए आप ढूंढ़ते ढूंढ़ते हमारी वेबसाइट पर गए है तो , आप बिलकुल सही जगह पर हे। हम आपको निराश नहीं करेंगे हमने इस Birthday Wishes For Son In HindiHappy Birthday Shayari For Son In Hindi, Birthday Wishes For Son In Hindi images, Birthday Messages, Quotes, Messages For Son In Hindi पोस्ट को इसीलिए 

लिखा ताकि बेटे के जन्मदिन के लिए बर्थडे विशेष आसानी से मिल जाये और आप अपनी बेटे को व्हाट्सप्प या फेसबुक पर विशेष भेजे। चाहे तोह आप ग्रेटिंग कार्ड पर भी लिख कर दे सकते है।

Birthday Wishes For Son In Hindi

मेरा प्यारा बेटा, जिस दिन से तुम मेरे जीवन में आए हो,
मैं तुम्हें एक महान व्यक्ति बनने की इच्छा रखता हूं।
मुझे यकीं है वो एक दिन जरुर पूरी होगी।
जन्मदिन की बधाई हो।


Birthday Wishes For Son In Hindi
सूरज की किरणें तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको
जन्मदिन मुबारक हो बेटे !

दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है,
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए,
खुशियों की सौगात लाए.. हैप्पी बर्थ डे बेटा

Birthday Wishes For Son In Hindi
Birthday Wishes For Son In Hindi

आज
 मेरे अच्छे बेटे का जन्मदिन है,
स्मार्ट एण्ड नोटी बोय
मेरे पास शब्द नहीं है बेटा
किंतु तुम मेरे जिवन का एक खास हिस्सा हो
भगवान तुम्हें सदा सलामत रखे 
My Son 🎂Happiest Birthday… 😘 Love you Beta



Happy Birthday Shayari For Son In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
मेरा बच्चा,
मेरे जीने का एकलौता सहारा है,
जन्मदिन मुबारक हो, बेटे
आप एक कामयाब बेटे बनोगे ये हमें यकीन है

Birthday Wishes For Son In Hindi
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा दिल भी खूबसूरत है,
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए ऊपरवाला,
तुम्हारी झोली में दुनिया भर की खुशियां भर दे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा


Birthday Wishes For Son In Hindi
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.


Birthday Wishes For Son In Hindi
Birthday Wishes For Little Boy In Hindi
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
जिंदगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।
जन्मदिन मुबारक़

Birthday Wishes For Little Boy In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beta🎂


Birthday Wishes For Son In Hindi
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा


Birthday Wishes For Son In Hindi
तुम्हारी सूरत की तरह तुम्हारा
दिल भी खूबसूरत है।
तुम फिक्रमंद हो हर किसी के लिए।
ऊपरवाला तुम्हारी झोली में
दुनिया भर की खुशियां भर दे
Very Happy Birthday Beta

Birthday Wishes For Son In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
Birthday Wishes In Hindi
मेरे प्रिय पुत्र,
हंमेशा जिवन में खुश रहो,
तुम हृष्ठपृष्ठ तंदुरस्त एवं हँसते रहो,
मेरा आशिर्वाद है बेटे
जन्मदिन की शुभकामना बेटा

Birthday Wishes In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
खुश रहो तुम्हारा जन्मदिन आया,
चंदा नई रौशनी लेकर आया,
कलियों ने हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया !
 Happy Birthday My Son
Birthday Wishes For Son In Hindi
बेटा, तुम कितने भी बड़े हो जाओ किंतु
हमारे लिये तो तुम हमेशा प्रिय एवं Smart Baby Boy 👶 ही रहोगे
भगवान तुम्हारी सारी इच्छाये पुरी करें 🙏

Birthday Wishes For Son In Hindi
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे,
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे,
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में,
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे।
हैप्पी बर्थ डे बेटा


Birthday Wishes For Son In Hindi
Happy Birthday Wishes To My Son
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें;
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे;
देता है दिल यह दुआ आपको;
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे।


Happy Birthday Wishes To My Son

Birthday Wishes For Son In Hindi
तमन्नाओं से भरी हो ज़िंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियां दे आपको आने वाला कल,
जन्मदिन की शुभकामनाएं  हैप्पी बर्थडे ।।


Birthday Wishes For Son In Hindi
सूरज की किरणे तेज दे आपको,
खिलते हुए फूल खुशबू दे आपको,
हम जो देंगे वो भी कम होगा,
देनेवाला जिंदगी की हर खुशी दे आपको..
हैप्पी बर्थ डे बेटा
Birthday Wishes For Son In Hindi

Birthday Wishes For Son In Hindi
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए🙏                

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाये बेटे


Birthday Wishes For Son In Hindi
जिंदगी के हर मोड़ पर मैं तुम्हारे साथ हूँ।
किसी मोड़ पर तुम्हारी मंजिल का सफर  थमे।
बस यही दुआ है।

जन्मिदन बहुत बहुत मुबारक हो बेटे


Birthday Wishes For Son In Hindi
दुआओं में तुम्हें रब से मांगा था मैंने,
तुम्हारी एक मुस्कान सारे ग़म काफूर कर देती है।
मेरे नन्हे राजकुमार आज का दिन तुम्हारे लिए
खुशियों की सौगात लाए।


Birthday Wishes For Son In Hindi
आपके जीवन में ऐसा शुभ दिन आता रहे बारबार,हम आपको मुबारकबाद देते रहे हर बार ! Happy Birthday My Son

Birthday Wishes For Son In Hindi

तो आपको हमारेBirthday Wishes For Son In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन  Birthday Wishes In Hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा।  आगे भी ऐसी  कोट्स के लिए हमेfollow करे हमारेinstagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment