【Top 25+ Majburi Quotes】| Majboori Quotes In Hindi 2020

Majburi Quotes :  ज़िन्दगी में कभी कभी ऐसे पल भी आते हैं जब इन्सान बहुत ज्यादा मजबूर हो जाता है, वह चाहकर भी अपने मन से कार्य नहीं कर पाता, और वो बहुत मजबूर हो जाता है 
उस कार्य को करने के लिए जिसके लिए उसका दिल करता हो। बस इसी filling के लिए हम लेकर आये है।  बेहतरीनऔर चुनिंदा शायरी का संग्रह जो की मजबूरी शब्द को बहुत ही शानदार तरीके से वर्णित करता है !!

यहाँ आप हर तरह की शायरी को पढ़ सकते है और अपने चाहने वालो को शेयर कर सकते है !! इस पेज में आपको कुछ इस तरह की शायरी मिलेंगी Majburi Quotes, Majburi Quotes In Hindi, Majboori Quotes In Hindi, Majburi Status Hindi, Majburi Status In Hindi, Majboori Quotes को आप आसानी से कॉपी कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, Majburi par shayari कायह संकलन आपको केसा लगा, कमेंट्स में ज़रूर लिखे

Majburi Quotes

कोई मजबूरी होगी जो वफा कर ना सके..
मेरे मेहबूब को ना शामिल करो बेवफाओ में..!!


Majburi Quotes

मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम ले


ज़ख्म सब भर गए बस एक चुभन बाकी है,
हाथ में तेरे भी पत्थर था हजारो की तरह,
पास रहकर भी कभी एक नहीं हो सके,
कितने मजबूर हैं दरिया के किनारों की तरह।


Majburi Quotes
Majburi Quotes

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह  पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नै समझते हमारी खामोशी को,…

Majburi Quotes

बोझ उठाना शौक़ कहाँ है मजबूरी का सौदा हैरहते रहते स्टेशन पर लोग क़ुली हो जाते हैं


Majburi Quotes

मजबूरियॉ ओढ़ के निकलता हूंघर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी हैबारिशों में भीगनें का।

Majburi Quotes In Hindi   

Majburi Quotes In Hindi

खामोशी समझदारी भी है और मजबूरी भी
कहीं नज़दीकियां बढ़ाती है और कहीं दूरी भी…!!


Majburi Quotes In Hindi

क्या गिला करें तेरी मजबूरियों का हम,
तू भी इंसान है कोई खुदा तो नहीं,
मेरा वक़्त जो होता मेरे मुनासिब,
मजबूरिओं को बेच कर तेरा दिल खरीद लेता।


Majburi Quotes In Hindi

कोई मजबूरी होगी जो वो याद नहीं करते,
सम्भल जा दिल तुझे तो रोने का बहाना चाहिए।


Majburi Quotes In Hindi
Majburi Quotes In Hindi         

किसी की अच्छाई काइतना भी फायदा मत उठाओ,
कि वो बुरा बनने के लियेमजबूर बन जाये.

Majburi Status Hindi

Majburi Status Hindi

एक मजबूर का तन बिकता है मन बिकता हैइन दुकानों में शराफ़त का चलन बिकता है


Majburi Status Hindi

मैं मजबूरियां ओढ़ कर निकलता हूँ घर से आज कल,
वरना शौक तो आज भी है बारिशों में भीगने का।


Majburi Status Hindi
Majburi Status Hindi

मजबूरी में जब जुदा होता है,ज़रूरी नहीं के वो बेवफा होता है,दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,अकेले में आपसे भी ज्यादा रोता है।


Majburi Status Hindi

जितनी हिरनी की दूरी है ख़ुद अपनी कस्तूरी से,
उतनी ही दूरी देखी है इच्छा की मजबूरी से,


Majburi Status Hindi

कभी गम तो कभी ख़ुशी देखी,
हमने अक्सर मजबूरी और बेकसी देखी,
उनकी नाराज़गी को हम क्या समझें,
हमने तो खुद अपनी तकदीर की बेबसी देखी

Majburi Status In Hindi

Majburi Status In Hindi

बहाना कोई तो ज़िंदगी देकि जीने के लिए मजबूर हो जाऊँ


Majburi Status In Hindi

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो,
वरना मजबूरी का नाम लेकर बेवफाई तो सभी करते है


Majburi Status In Hindi

तुम बेवफा नहीं ये तो धड़कने भी कहती हैं,
अपनी मजबूरी का एक पैगाम तो भेज देते।


Majburi Status In Hindi
Majburi Status In Hindi

हर इन्सान यहा बिकता है कितना सस्ता या कितना महंगा ये उसकी मज़बूरी तय करती है!!


Majburi Status In Hindi

फिर यूँ हुआ कि जब भीजरुरत पड़ी मुझे,
हर शख्स इत्तफाक सेमजबूर हो गया।

Majboori Quotes

Majboori Quotes

आप दिल से यूँ पुकारा ना करो,
हमको यूँ प्यार से इशारा ना करो,
हम दूर हैं आपसे ये मजबूरी है हमारी,
आप तन्हाइयों मे यूँ रुलाया ना करो


Majboori Quotes

नाकाम हैं असर से दुआएँ दुआ से हममजबूर हैं कि लड़ नहीं सकते ख़ुदा से हम

Majboori Quotes

मै क्या किसी को रास्ता दिखाऊंगामै तो खुद भटक रहा हूँ मंजिल की तलाश में


Majboori Quotes
Majboori Quotes

रिश्ते बंधे हो अगर दिल की डोरी से
तो दूर नही होते किसी मजबूरी से…!!


Majboori Quotes

शायद इसी को कहते हैं मजबूरीहयात,
रुक सी गयी है उम्रगुरेजन तेरे बगैर।


Majboori Quotes

चाँद की चांदनी आँखों में उतर आयी,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई

तो आपको हमारे Majburi Quotes कैसेलगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन Majboori Quotes In Hindi कोपढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा।  आगेभी ऐसी  कोट्सके लिए हमे follow करे हमारे instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।

Leave a Comment