Quotes On Books In Hindi
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह है
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर खामोश।।😍
मैं उस किताब का आख़िरी पन्ना था.
मैं ना होता तो कहानी ख़त्म न होती!
किताबें ज़िन्दगी का वो अस्त्र हैं जो बिना किसी को घाव दिए,
हमे जीत हासिल करने मे सहायता करते है…
अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिले,
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिले.
इस दुनियां में सबसे अधिक कष्ट अज्ञानी व्यक्ति को ही होता हैं.
यह भी पढ़े।
Zindagi Quotes In Hindi
Smile quotes in hindi
Truth of Life Quotes in Hindi
Milan Shayari
किताबों में ज्ञान रुपी वह खज़ाना है
जिससे आप अपने जीवन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. –
मैं सबके सामने घोषणा करता हूँ – पढ़ने जैसा कोई आनंद नहीं हैं
Shayari On Books In Hindi
पुस्तकें मन के लिए साबुन का कार्य करती हैं।
पढ़ना एक वार्तालाप है।
सभी पुस्तकें बात करती हैं।
लेकिन एक अच्छी पुस्तक सुनती भी है.
विचारों के युद्ध में किताबे ही,
अस्त्र होती हैं….
बुरी पुस्तकों का पढ़ना जहर पीने के समान है।
वह स्थान मंदिर हैं जहाँ पुस्तकों के रूप में
मूक किन्तु ज्ञान के देवता निवास करते हैं.
हमेशा ऐसी चीज पढ़िए जिसे पढ़ते वक़्त’
यदि आप मर भी जाएं तो लोग आपको अच्छा समझें.
Shayari Kitab
मै उसकी किताब का आखिरी पन्ना था और वो मेरी किताब का पहला
एक अच्छी किताब पढने का पता तब चलता हैं, जब आखिरी पन्ना पलटते हुए आपको लगे की आपने एक दोस्त को खो दिया।
हर इंसान अपनी जिंदगी में पढ़ता है,
बस फर्क इतना है कि आम इंसान कैरियर बनाने के लिए तो,
महान इंसान ज़िंदगी बनाने के लिए पढ़ता है।।
अधूरी शाम का अधूरा किस्सा हूँ मैं,
जो पढ़ा न गया किताब को वो हिस्सा हूँ मैं.
मानव का उपयुक्त अध्ययन पुस्तकें प्रस्तुत करती हैं.
एक पुस्तक, एक पेन, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनिया बदल सकते है.
इल्म में भी सुरूर है लेकिन
ये वो जन्नत है जिस में हूर नहीं
किताबों को दो भागों में विभक्त किया जाता हैं.
तत्कालिक पुस्तके तथा सर्वकालिक पुस्तकें.
Best Book Shayari
अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त तुरंत समझ में नहीं आते
पुस्तक एक बग़ीचा है जिसे जेब में रखा जा सकता है.
किताब एक ऐसा उपहार हैं जिसे आप बार-बार खोल सकते हैं.
वह पुस्तक, जो बंद रखी है, वह केवल कागजों के ढेर के समान है।
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
जिन पुस्तकों को दुनियां अनैतिक कहती हैं,
पुस्तकें दुनियां को उसकी शर्म नाक बाते दिखाती हैं.
यदि आप वही किताब पढ़ते है ,
जो और लोग पढ़ रहे है ,
तो यकीन मानो आप वही बनोगे,
जो वह लोग बनते है….
बिना किताबों के कमरा बिना आत्मा के शरीर के समान है.
Pustak Par Slogan In Hindi
एक अच्छी पुस्तक मे जो सबसे उत्तम होता है
वह पंक्तियों के बीच (गूढ अर्थ) छिपा होता है.
किताबें भी बिल्कुल मेरी तरह हैं
अल्फ़ाज़ से भरपूर मगर ख़ामोश
नौ रत्नों से बढ़कर, किताब अनमोल रत्न है,
जिसकी कोई कीमत नहीं है.
जिन्दगी के जज्बातों को लिखों इस कदर,
हर दूकान में तुम्हारे किताब आये नजर.
यदि कोई ऐसी बुक है जिसे तुम पढना चाहते हो,
पर वो अभी लिखी ही नहीं गयी है,
तो तुम्हे उसे ज़रूर लिखना चाहिए.
किताबें जलाने से भी बदतर अपराध हैं।
उनमें से एक उन्हें नही पढना.
वफ़ा नजर नहीं आती कहीं ज़माने में,
वफा का जिक्र किताबों में देख लेते हैं.
अच्छी पुस्तकें अपना सार राज़ एक बार में नहीं बतातीं.
तो आपको हमारे Quotes On Books In Hindi कैसे लगे। अगर यह कोट्स आपको पसंद आया है तो अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करना ना भूले। आपको इन shayari on books in hindi को पढ़कर काफी अच्छा महसूस हुआ होगा। आगे भी ऐसी कोट्स के लिए हमे follow करे हमारे instagram पर और quotes को share करे। धन्यवाद।