यहाँ हमने कई सारे true love status in hindi और Sacha Pyar Ki Shayari में डाले है. सच्चा प्यार ईश्वर द्वारा दिया गया सबसे बेशकीमती उपहार हैं. अगर आपको सभी स्टेटस अच्छे लगे तो इन्हें शेयर करे और अगर आप कोई खास स्टेटस चाहते हो तो निचे कमेंट में हमे बताए.
Sacha Pyar Shayari
वादा है तेरे साथ ही जीवन बिताऊंगा.
मर के भी तुझे कभी भूल ना पाऊँगा.
वफ़ा करने से मुकर गया है दिल,
अब प्यार करने से डर गया है दिल..
अब किसी सहारे की बात मत करना
झूठे दिलासों से अब भर गया है दिल
रूठ गया वो खुदा भी हमसे ,
जब हमने अपनी हर दुआ में आपको मागा!!
सारी उम्र काटनी है आपके बाहों में.
देखते रहना है सिर्फ तेरी निगाहों में.
इश्क वो है,
जब मैं शाम होने पर मिलने का वादा करूॅ
और वो दिन भर…
सूरज के होने का अफ़सोस करे
कभी मुझसे दूर ना जाना.
सच्चा प्यार हमेशा निभाना.
Sacha Pyar Kya Hota Hai Shayari
बडी गुस्ताख है तुम्हारी याद उसे तमीज सिखा दो,
दस्तक भी नहीं देती और दिल में उतर जाती है!!
अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम
पता नहीं मेरा हक है की नहीं ,फिर भी ना जाने
क्यों तुम्हारी देखभाल करना अच्छा लगता है !!
जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है
सुनो आँखों के पास नहीं तो न सही,
कसम से दिल के बहोत पास हो तुम!!
किसी को फूलों से मोहब्बत है
तो किसी को काँटों से मोहब्बत है,
हम तो बस उनसे मोहब्बत करते हैं
जिन्हे हमसे मोहब्बत है।
Sacha Pyar Ki Shayari
कुछ इस तरह मैंने ज़िन्दगी को आसां कर लिया
किसी से माफ़ी मांग ली किसी को माफ़ कर दिया
सच्चा प्यार
मुझे उससे कोई शिकायत ही नहीं,
शायद हमारी किस्मत में उसकी चाहत ही नहीं
मेरी तकदीर को लिखकर खुदा भी मुकर गया
पूछा तो बोलै..ये मेरी लिखावट ही नहीं
जिस चीज पे तू हाथ रखे वो चीज तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
हसरत थी सच्चा प्यार पाने की
मगर चल पडी आँधियां जमाने की
मेरा गम कोई ना समझ पाया
क्युँकी मेरी आदत थी सबको हसाने की
किसी को चाहो तो इतना चाहो
कि अगर वो आपको छोड़ के जाए
तो किसी को भी न चाह पाए
अपनी मोहब्बत पे इतना भरोसा तो है मुझे,
मेरी वफायें तुझे किसी और का होने न देंगी!!
Mera Sacha Pyar Shayari
खुदा करे कि एक ऐसा दिन आ जाए, हम तुम्हारी बाहों में खो जाएँ,
सिर्फ हम हो और तुम हो, और समय वही सो जाए।
मैं लब हूँ लेकिन तुम मेरी बात हो,
मैं तब तक पूरा हूँ जब तक तुम मेरे साथ हो
ये प्यार ना जाने क्या क्या दिखता है.
हर जगह सिर्फ वो ही वो नजर आता है.
मुझे नही पता ये
प्यार क्या होता है,
मुझे तो तुझे देखना
पसंद है
सच्चा प्यार कहा किसी के नसीब में होता है.
एसा प्यार कहा इस दुनिया में
किसी को नसीब होता है.
वो इश्क ही क्या ..
जो अॉखों से बरसे ना, पन्नों पर बिखरे ना
Sacha Pyar Shayari Image
ना जो ज़ाहिर कर सके और ना हम बयां कर सके,
बस निगाहों ही निगाहों में उलझा रह गया इश्क़ हमारा…
ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है।
मेरे सच्चे प्यार की कहानी है तू.
मेरी पहली और आखरी निशानी है तू.
नहीं देख पाता किसी और की
सूरत अब इन आखो से
काश की हमने आपको
इतने गौर से न देखा होता
मेरे चुप रहने से नाराज ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हमेशा खामूश हुआ करते है
दिल हमारा बहुत ही नाज़ुक है,
ज़रा इसका ख्याल रखना,
हो कभी न जुदा हम तुमसे,
लबों पर बस इतनी ही फ़रियाद रखना।
हर दिन तुम मेरे दिमाग़ में आने वाली पहली और आख़िरी चीज़ हो।